इंडो-नेपाल डांस इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में एक्टिविटी जोन के विश्वजीत ने जीता स्वर्ण तो पलक ने पाया रजत

 बेतिया : प्रतिभा सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं होती अगर सही दिशा और लगन हो तो छोटे शहर के छात्र-छात्रा भी अपने प्रतिभा का डंका देश- विदेश में जाकर बजाते हैं. ऐसा ही कर दिखाया एक्टिविटी जोन नरकटियागंज के नृत्य प्रशिक्षक विश्वजीत ने स्वर्ण पदक और संस्था की छात्रा पलक प्रियदर्शिनी ने जीता रजत पदक. 

क्लब के अध्यक्ष नगर के प्रमुख समाजसेवी वर्मा प्रसाद ने बताया कि इस संस्था के अनेक छात्र- छात्राओं राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय खेलों और नृत्य प्रतियोगिता में अनेक पदक प्राप्त कर नगर का मान बढ़ाया है. 

इसी क्रम में संस्था के नृत्य प्रशिक्षक विश्वजीत कुमार ने स्वर्ण पदक और छात्रा पलक प्रियदर्शनी ने रजत पदक काठमांडू में हुए इंडो-नेपाल डांस स्पोर्ट्स इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2023 में जीत कर नगर का नाम रौशन किया है. 

     

संस्था के सचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय नाचघर जमाल, नेपाल में डांस स्पोर्ट्स काउंसिल नेपाल में आयोजित होने वाले इस इंडो- नेपाल स्पोर्ट्स इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2023 में भारत के बिहार,गुजरात,पंजाब,राज्स्थान,महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और चेन्नई के अलावा इटली,नेपाल और चीन के 250 प्रतिभागी सम्मिलित हुए. 

इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि घनश्याम गिरि ,मेयर चन्द्रगिरी नगर निगम (नेपाल),बलविंदर सिंह जोगाल, अध्यक्ष डांस काउंसिल ऑफ इंडिया,सुनील कारकी,अध्यक्ष नेपाल रोवर बास्केटबाल एशोसियेशन, किशोर थापा मगर,अध्यक्ष डांस स्पोर्ट्स ऑफ नेपाल ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. 

     

संस्था के उपाध्यक्ष खेल निदेशक सुनील वर्मा,उपसचिव दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, बबलू कुमार तिवारी,प्रो0 अतुल कुमार,सुदिष्ट कुमार,चंदन कुमार,सुमित कुमार गुप्ता,आदि ने उनके इस सफलता के लिए बधाई दीं.

अग्नि पीड़ितों के बीच सहायता राशि का चैक वितरण किया गया

प्रत्येक पीड़ित परिवार के मुखिया को क्रमशः 19-19 हजार रूपया का चैक जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के कर कमलों द्वारा पीड़ित परिवार के सदस्य को प्रदान किया गया

बेतिया,मधुबनी प्रखंड अंतर्गत खोतहवा पंचायत के देवीपुर योगी टोला में पिछले सप्ताह भीषण अग्नि कांड हुयी थी। जिसके सन्दर्भ में बताया गया कि अनेकों घर जलकर राख हो गये।

इसमें रहने वाले परिवार बेघर हो गये। अग्नि पीड़ितों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता, सरकारी योजना के उपलक्ष्य में प्रत्येक पीड़ित परिवार के मुखिया को क्रमशः 19-19 हजार रूपया का चैक जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के कर कमलों द्वारा पीड़ित परिवार के सदस्य को प्रदान किया गया। और जिलाधिकारी द्वारा अन्य सभी दी जा सकने वाली सहायता का आश्वासन दिया गया।

इस वितरण समारोह में उपस्थित अनुमंडलाधिकारी, बगहा डॉ. अनुपमा, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत, अनिल कुमार राय, जिला आपदा प्रभारी, विपिन कुमार राय, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, अनंत कुमार द्वारा भी पीड़ितों को चैक वितरित किया गया।

इस वितरण समारोह में जनप्रतिनिधियों में वाल्मीकिनगर विधायक, इस क्षेत्र के प्रमुख, मुखिया, बीडीओ एवं सीओ आदि द्वारा भी अग्निपीड़ितों के परिवार को चैक प्रदान की गयी। अग्नि पीड़ितों द्वारा अपनी-अपनी आर्थिक, सामाजिक मानसिक नुकसान से जिलाधिकारी महोदय को रू-ब-रू किया गया एवं तुरंत सहायता की मांग की गयी। बताया गया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अग्नि पीड़ितों के भोजन की व्यवस्था वैकल्पिक व्यवस्था होने तक की जायेगी।

चौतरवा में नवगठित जदयू जिला कोर कमेटी की बैठक हुईं संपन्न

बगहा, 8जून। प्रखंड बगहा एक के चौतरवा चौक स्थित कोट माई स्थान परिसर में गुरुवार को नवगठित जदयू जिला कमेटी की बैठक एमएलसी सह जिला अध्यक्ष भीष्म साहनी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वाल्मीकिनगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी रोबिन सिन्हा व बाल्मीकि नगर विधानसभा प्रभारी मदन पटेल मुख्य अतिथि रहे। बैठक की संचालन विजय पांडेय के द्वारा किया गया।

इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में विचार विमर्श हुआ। साथ ही केंद्र सरकार के गलत नीति के विरोध में 15 तारीख को महागठबंधन के साथ बैठक कर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। उक्त आशय की जानकारी जदयू के मीडिया प्रभारी मुन्ना सिंह ने दी है।

आगे बताया है कि बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी के संगठन को बूथ स्तर व पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक एवं जिला स्तर तक काफी मजबूती के साथ कार्यकर्ता अपने-अपने जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे।और आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे। वही वाल्मीकि नगर विधायक रिंकू सिंह ने संगठन पर मजबूती से जोर देने की बात कहते हुए 15 जून 23 को महागठबंधन के साथ धरना में सबका सहयोग करने को कहा है।

बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय प्रभारी रोहित सिन्हा ने भी संगठन पर मजबूती से काम करने का जोड़ दिए। साथ ही कहा कि सारे मतभेदों को मिटा कर मुख्यमंत्री को आगामी चुनाव 24 में पूर्ण बहुमत से जिताने का काम करने का काम करें। इस बैठक में दयाशंकर सिंह, सूरज साहनी,सुरेंद्र बैठा,

ओमप्रकाश शाही,मुन्ना सिंह, पलक भारती,प्रेम शीला गुप्ता,आरती देवी,माला देवी, महेश्वर काजी,प्रेम सिंह,हीरालाल ठाकुर,राजेश्वर राव,जितेंद्र जयसवाल,रविंद्र पटेल,दूधनाथ कुशवाहा,विभव राय,मुरारी पटेल, जितेंद्र बिंद,अमजद अली,मोहम्मद कलाम,संजय मिश्र,विष्णु साहनी,बबलू कुमार,विनोद कुशवाहा,पप्पू व पलक भारती समेत तमाम जदयू के नेतागण उपस्थित रहे।

घरेलू सामानों के ले जाने - आने प्रतिबंध पर व्यवसायियों ने एसएसबी के अधिकारी के साथ की बैठक।

वाल्मीकि नगर, 8जून।वाल्मीकि नगर स्थित टंकी बाजार के व्यवसायियों ने गुरुवार की सुबह अपने-अपने दुकानों को बंद कर भारत-नेपाल सीमा के गंडक बराज पर स्थित एसएसबी के मुख्यालय में एसएसबी के अधिकारी के साथ एक बैठक की, जिसमें टंकी बाजार के व्यवसायी , वाल्मीकि नगर पंचायत के उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता, समाजसेवी अजय कुमार झा एवं सुमन कुमार के शीर्ष नेतृत्व में व्यवसायियों के शीशमंडल ने एसएसबी के इंस्पेक्टर अमृत पॉल के साथ बैठकर व्यवसाय से जुड़े अपनी समस्याओं को रखा।

व्यवसायियों का कहना हैं कि नेपाल के नागरिकों के द्वारा ही वाल्मीकि नगर के व्यवसायियों का व्यापार चलता है, अगर नेपाल के ग्राहक वाल्मीकि नगर आकर खरीदारी नहीं करें, तो यहां के व्यापारियों का व्यापार ठप हो जाएगा। नेपाली ग्राहकों के द्वारा ले जा रहे रोजमर्रा के घरेलू सामान को एसएसबी के द्वारा बंद कर दिया गया है, जिस कारण वाल्मीकि नगर के व्यापार ठप हो चली है।। 

व्यवसायियों का कहना है कि जिस तरह से और भी हमारे देश के सीमा से लगने वाले भारत-नेपाल बॉर्डर पर आम जनता के रोजमर्रा के घरेलू सामान के लिए जैसी सुविधाएं बहाल होती है,वैसे ही सुविधाएं हमारे भी वाल्मीकि नगर बॉर्डर पर बहाल किया जाय। वही इस बैठक में गंडक बराज एसएसबी के सीमा चौकी के इंस्पेक्टर अमृत पॉल ने कहा कि रोजमर्रा के खाने-पीने की घरेलू सामान पर कोई प्रतिबंध नहीं है। 5 से 10 किलो तक की रोजमर्रा के घरेलू सामान को कोई भी ले जा सकता है।

अगर व्यापार के दृष्टिकोण से कोई भी नागरिक सामान ले जा रहा है,तो उस पर प्रतिबंध रहेगी। उसके लिए कस्टम कार्यालय के निर्देश पर कमर्शियल वस्तु को ले जाने पर रोक लगाई गई है। जो व्यापार के दृष्टिकोण से नेपाल ग्राहक को एवं भारतीय ग्राहकों के द्वारा ले जाया जा रहा था। उन्होंने व्यवसायियों को आगे बताया कि हमारा कार्य सीमा पर किसी भी प्रकार के वस्तुओं का जांच करना है। किसी भी सामान को कितना क्वांटिटी में ले जाना है। वह कस्टम विभाग तय करेगी। 

उन्होंने अपने संबोधन में पत्रकारों एवं व्यवसायियों को कहा कि दोनों देशों के बीच वर्षों से चला आ रहा बेटी रोटी का संबंध है। इसकी गरिमा बनानी हमारी और आपकी भी जिम्मेवारी है।

हमारे अपने देश की भी गरिमा बनी रहे। और उसके साथ ही सामने बॉर्डर पार हमारा पड़ोसी मुल्क नेपाल भी है। उससे हमारे संबंध अच्छे बने रहे। उनके साथ हमारा तालमेल रिश्ता अच्छा बना रहे और बेहतर बने।इधर व्यवसाईयो के नेतृत्व कर रहे उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता, अजय झा एवं सुमन कुमार ने वाल्मीकि नगर स्थित कस्टम विभाग के इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रियदर्शी से मिलकर रोजमर्रा के घरेलू सामान को ले जाने हेतू बातें की।

वहीं कस्टम विभाग के इंस्पेक्टर ने कहा कि 5 से 10 किलो तक के रोजमर्रा के घरेलू सामान पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेंगी। व्यापार के दृष्टिकोण से ज्यादा क्वांटिटी में सामान ले जाने पर कस्टम का कागज करवाना पड़ेगा।

अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट 

बगहा में बाढ़ ग्रस्त इलाकों को लेकर बीडीओ और सीओ ने जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक।

बगहा,8जून।बाढ़ पूर्व- बाढ़ ग्रस्त इलाकों में सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त कर ली जाय ताकि बाढ़ के दिनों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। जिन बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में सड़क एवं पुल पुलिया जर्जर हैं,

उन्हें अविलंब दुरुस्त करा दिया जाये, ताकि पानी निकासी को लेकर कोई परेशानी नहीं हो। उक्त बातें प्रखंड बगहा एक कुमार प्रशांत ने जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक बैठक में कही। अंचल प्रशासन से बाढ़ पूर्व तैयारियों के बाबत जानकारी ली। बगहा-1 अंचलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए शरण स्थली का चयन कर लिया गया है। 

साथ ही साथ शरणस्थल पर समुदाय की किचेन की भी व्यवस्था की गई है। वहां पेयजल शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। ताकि बाढ़ के समय में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

 वही इस अवसर पर बाढ़ ग्रस्त इलाकों के जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ के समय में क्षेत्र में होने वाली समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया सिसवा बसंतपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रभा देवी ने बताया कि सिसवा बसंतपुर के धर्मकता के पुलिया ध्वस्त है। जिस कारण बरसात के दिनों में पानी निकासी की समस्या उत्पन्न होती है एवं क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। साथ ही साथ हरदीनदवा आदि क्षेत्रों में मसान का पानी प्रवेश कर जाता है जिससे क्षेत्र में बाढ़ एवं कटाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है । ऐसे में बीडीओ ने इस मामले में संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र ही व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया, ताकि बाढ़ के दिनों में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

 इस अवसर पर राज पदाधिकारी विजय कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजकुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण ,प्रमुख चंद्रावती देवी, उप प्रमुख जय वर्धन मिश्रा ,पंचायत समिति सदस्य हीरालाल ठाकुर,पारस बैठा, नीना पति देवी सहित प्रखंड के प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

भाजपा महिला विधायक पर रंगदारी मांगने का लगा आरोप, कॉलेज कर्मियों ने थाना पर किया घेराव वा प्रदर्शन

बेतिया : जिले के नरकटियागंज स्थित टीपी वर्मा कॉलेज के कर्मियों ने भाजपा महिला विधायक,रश्मि वर्मा पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है,टीपी वर्मा कॉलेज प्रशासन और विधायकआमने सामनेआ गए हैं, दोनों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर पुलिस से शिकायत की है। 

एक तरफ टीपी वर्मा कॉलेज के कर्मियों में विधायक पर कॉलेज में चल रहे परीक्षा में हस्तक्षेप काआरोप लगाते हुए कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों ने शिकारपुर थाने में घेराव करते हुए आवेदन दिया है, वहीं विधायक, रश्मि वर्मा ने भी फोन पर पुलिस से शिकायत की है। 

इधर कॉलेज प्रशासन का कहना है कि स्थानीय विधायक,कॉलेज में बी एड का मूल्यांकन की परीक्षा चल रही थी, इसी बीच विधायक रश्मि वर्मा प्राचार्य के अनुपस्थिति में उनके कक्ष में घुस गई,कॉलेज के कर्मियों के साथ गलत व्यवहार करने लगी,साथ ही धमकी दी कि सभी की नौकरी खा जाएंगे,साथ हीअपने प्रतिनिधि के माध्यम से विधायक ने रंगदारी की मांग भी की। विगत वर्ष भी इनके द्वारा कई बार रंगदारी की मांग की गई थी,जिसके कारण कॉलेज के सभी शिक्षक,कर्मी परेशान रहते थे। 

दूसरी और विधायक का कहना है कि कॉलेज की परीक्षा में छात्र-छात्राओं से ₹2000 वसूल किया जा रहा था,इसी की शिकायत मिलने पर मैं कॉलेज में इसकी पुष्टि हेतु गई थी,तभी सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी बिफर गए,साथ ही थाने में जाकर घेराव करके मेरे विरुद्ध आवेदन दिया है।

इस घटना के संबंध में,प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाअध्यक्ष, नवनीत कुमार ने संवाददाता को बताया कि कॉलेज कर्मियों के द्वाराआवेदन प्राप्त हुआ है,पुलिस जांच में जुट गई है।

देश की लाइफ लाइन कही जाने वाले रेलवे का 'यात्री सुविधा केंद्र' शहर की एक उपयोगी उपलब्धि : गरिमा

बेतिया: नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने गुरुवार को शहर के जनता सिनेमा चौक पर पूर्व मध्य रेल द्वारा खोले गए यात्री सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया। रेलवे के स्थानीय वाणिज्य पर्यवेक्षक महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में उद्घाटन के बाग महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आज अपने विकासशील देश की लाइफ लाइन कही जाने वाली रेलवे सेवा का 'यात्री सुविधा केंद्र' अपने जिला मुख्यालय के शहर की एक उपयोगी उपलब्धि है। रेल प्रशासन की ओर से पीपी मोड़ में खोले गए इस साधारण और आरक्षित रेल टिकट की सरकारी दर पर बुकिंग हो सकेगी। इस सुविधा के शुरू हो जाने से यात्रियों को बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी।

वाणीज्य पर्यवेक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि यात्री टिकट सुविधा केंद्र खुलने से यात्रियों को टिकट लेने मे बहुत आसानी होगी और रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर भीड़ भी कम होगी।वही कार्यक्रम का संचालन कर रहे रेलवे के डीसीआई आशीष रंजन ने कहा कि रेल यात्रा के लिए इच्छुक लोगों को साधारण मतलब अनारक्षित से लेकर देशभर में कही की यात्रा के लिए आरक्षित टिकट की सुविधा होगी। 

केंद्र के संचालक ऋषिका मोटानी ने कहा कि शहर वासियों के साथ जिलाभर के लोगों के लिए आज से एक बड़ी सुविधा मिली है। हमारे यात्री टिकट सुविधा केंद्र से खरीदी गई वेटिंग टिकट भी देशभर की सभी ट्रेनों मे मान्य होगी। यहां से सभी प्रकार के यात्री पेसेंजर को टिकट से संबंधित सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। 

मौके पर उत्तम मोटानी, गोकुल मोटानी, अनुराग कुमार, इंद्रजीत पटेल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

अनियंत्रित बोलेरो ने 7 छात्राओं सहित एक मजदूर को रौंदा, आधा दर्जन छात्राएं बेतिया गवर्मेंट हॉस्पिटल रेफर

लौरिया : मेलाग्राउंड में स्थित एक कोचिंग में पढ़ने के लिए साइकिल से जा रही छात्राओं को बोलेरो गाड़ी ने पीछे से धक्का मार दिया, जिसमें 7 लड़कियां सहित एक मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को आनन फानन में लौरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राहगीरों के सहयोग से पुलिस ले गई। घटना आज मंगलवार के सुबह सवा 5 बजे एनएच 727 के बेतिया लौरिया मार्ग में स्थित हीरो बाइक एजेंसी के पास की है। 

स्थानीय चिकत्सकों ने छात्राओं की स्थिति गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद आधा दर्जन छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए बेतिया भेज दिया और एक छात्रा और एक मजदूर के मामूली चोट लगी हुई थी जिसका उपचार करके उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। इधर बोलेरो चालक की राहगीरों ने धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने गाड़ी को जप्त कर थाना लाई है और चालक का भी जांच करा रही है कि कहीं यह शराब के नशे में तो गाड़ी नहीं चला रहा था। बोलरो चालक की पहचान बगहा जिला के चौतरवा थानाक्षेत्र के कोलहुआ चौतरवा गांव निवासी जौआद मियां के रूप में हुई है, जो चालक के साथ साथ गाड़ी मालिक भी है।

क्या है मामला

विदित हो कि मंगलवार को सुबह में समय करीब सवा पांच बजे पराउटोला बसवरिया गांव की कक्षा 9 वीं की छात्राएं अपने घर से लौरिया मेला ग्राउंड में कोचिंग में पढ़ने जा रही थी।इसी बीच लौरिया बेतिया मुख्य सड़क के हीरो बाइक एजेंसी के सामने बेतिया की ओर से आ रही बोलरो ने उन्हें पीछे से रौंदते हुए भागने लगा ,जिसे कुछ ही दूरी पर आसपास के लोगों ने पकड़ लिया। छात्राएं सड़क पर बाएं साइड से ही साइकिल से जा रही थी , वहीं बोलेरो चालक अपने साइड से न जाकर गलत साइड में जाकर रौंदा।

सभी लड़कियां साइकिल के साथ सड़क पर यात्र तत्र गिरी पड़ी थीं। किसी का माथा फूटा था, तो किसी का हाथ पैर आदि में काफी चोट लगी थी। जिन छात्राओं को विशेष चोट लगी है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेतिया गवर्मेंट हॉस्पिटल रेफर किया गया है, उनमें ममता कुमारी, पूजा, अंजली, अंतिमा, संध्या,छोटी कुमारी है। सभी छात्राएं बसवरिया गांव की हैं और उनकी उम्र करीब 15 वर्ष है। इधर इसी गांव की निर्मला और लौरिया नवका गांव का मजदूर बृजेश पटेल को प्राथमिक उपचार के बाद लौरिया से ही डिस्चार्ज कर दिया गया।

विदित हो कि बोलेरो चौतारवा थाना क्षेत्र के इनारबारवा गांव से सुगौली थाना के भेड़िहरवा गांव में बारात ले कर गया था और वापस घर जा रहा था। लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि बोलेरो सहित चालक को थाना में रखा गया है। अभी घायल के परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं मिला है। अभी वे इलाज कराने बेतिया गए हुए हैं। आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने पीएमईजीपी,पीएमएफएमई, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना सहित स्टार्टअप के अन्य योजनाओं की समीक्षा की, दिए कई निर्देश

बेतिया : जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा आज कार्यालय प्रकोष्ठ में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा-पीएमईजीपी, पीएमएफएमई, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना सहित स्टार्टअप से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गयी। इस समीक्षा बैठक में विकास आयुक्त, अनिल कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द, अनिल कुमार सहित अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला खादी पदाधिकारी, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

समीक्षा के क्रम में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा बताया गया कि पीएमईजीपी योजनान्तर्गत कुल लक्ष्य 388 के विरूद्ध 400 आवेदन विभिन्न बैंकों में अग्रसारित किए गए तथा बैंकों द्वारा 42 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं, जबकि 112 आवेदन बैंकों द्वारा विभिन्न कारणों से लौटा दिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा महाप्रबंधक को निर्देश दिया गया कि लक्ष्य के विरूद्ध कम से कम तीन गुणा आवेदन माह जून के अंत तक कराना सुनिश्चित करें ताकि बैंक जुलाई माह के अंत तक शत-प्रतिशत स्वीकृति कर पाएं।

पीएमएफएमई समीक्षा के क्रम में महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि कुल लक्ष्य 264 के विरूद्ध 488 आवेदन बैंकों को अ्रगसारित किए गए हैं जिसमें से 12 आवेदन बैंकों द्वारा स्वीकृत किए गए हैं जबकि 104 आवेदन विभिन्न बैंकों द्वारा रद्द कर दिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा इस योजना में भी ज्यादा से ंज्यादा आवेदन सृजन हेतु महाप्रबंधक को निर्देशित किया गया तथा बैंकों को माह जुलाई के अंत तक शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देशित किया गया।

महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत वितीय वर्ष 2021-22 में चयनित सभी लाभार्थियों को प्रथम किस्त का भुगतान किया जा चुका है तथा कुल-596 में से 525 लाभुकों को द्वितीय किस्त जबकि 140 लाभुकों को तृतीय किस्त प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि अद्यतन निर्देश के आलोक में इकाई चालू होने के उपरांत ही तृतीय किस्त का भुगतान होना है। विद्युत कनेक्शन के अभाव में तृतीय किस्त के भुगतान में विलंब हो रही है।

जिलाधिकारी द्वारा विद्युत कनेक्शन में आ रही कठिनाईयों को दूर करने हेतु महाप्रबंधक को निर्देशित किया गया।

सात निश्चय पार्ट 01 एवं 02 अत्यंत महत्वपूर्ण, तत्परतापूर्वक करायें क्रियान्वयन : जिलाधिकारी

बेतिया : जिलाधिकारी द्वारा सात निश्चय पार्ट 01 एवं 02 सहित जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित कार्य प्रगति से समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि सात निश्चय पार्ट-01 एवं पार्ट-02, जल-जीवन-हरियाली अभियान बेहद ही महत्वपूर्ण हैं। इसके क्रियान्वयन में संबंधित अधिकारी तत्परता दिखायें। क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, कोताही होने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। 

जिलाधिकारी द्वारा बारी-बारी से हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली-नालियां, शौचालय निर्माण, बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम से संबंधित कार्य प्रगति की गहन समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि हर घर नल का जल योजना के तहत जिन स्थलों पर किन्ही कारणों से ननफंक्शनल योजनाओं को तुरंत ठीक कराते हुए फंक्शनल कराया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि इस योजना के तहत लाभुकों को हर हाल में पेयजल उपलब्ध कराया जाना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। घर तक पक्की गली-नालियां योजना अंतर्गत अपूर्ण योजनाओं को त्व्रित गति से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। प्राक्कलन के अनुरूप गुणवतापूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन होना चाहिए। गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर तुरंत जांच करायी जायेगी और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

हर खेत तक सिंचाई योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह सरकार की अत्यंत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए किसानों को लाभान्वित किया जाय। बेहतर तरीके से योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाय ताकि यह एक मॉडल के रूप में सामने आए।

जल-जीवन-हरियाली अभियान की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 439 सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं यथा-तालाबों, पोखरों, आहरों, पईनों को चिन्हित करते हुए अतिक्रमणमुक्त करा लिया गया है। 1080 तालाबों, पोखरों, आहरों एवं पईनों का जीर्णोद्धार कराया गया है। 1032 सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्वार सहित 1778 सार्वजनिक कुओं, चापाकलों, नलकूपों के किनारे सोख्ता रिचार्ज, अन्य जल संचयन संरचनाओं का निर्माण कराया गया है। छोटी-छोटी नदियों/नालों में एवं पहाड़ी क्षेत्रों के चेक डैम एवं जल संचयन के अन्य संरचनाओं के निर्माण के तहत 85 कार्यों को पूर्ण करा लिया गया है। नये जल स्रोतों का सृजन एवं अधिशेष नदी जल क्षेत्र से जल की कमी वाले 532 क्षेत्रों में जल ले जाया गया है।

364 भवनों की छतों पर वर्षा जल संचयन संरचना का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण के तहत कार्य किए जा रहे हैं। वैकल्पिक फसलों, टपकन सिंचाई, जैविक खेती एवं अन्य नयी तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत हेतु भी कार्य किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। जल और हरियाली के बिना जीवन की कल्पना करना बेमानी है। जलवायु परिवर्तन के संकट से निपटने के लिए यह कारगर साबित हो रहा है। जल-जीवन-हरियाली के तहत जिले को मिले लक्ष्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लिया जाय।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता, राजकुमार सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रवीन प्रणव, विशेष कार्य पदाधिकारी, सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।