*भूटान की राजधानी थिंपू व पैरों में 21 वे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में फर्रुखाबाद के नव साहित्यकारों को मिली भागीदारी*
फर्रुखाबाद । अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन 4 से 12 जून 2023 से 9 दिवसीय 21 वा सम्मेलन भूटान की राजधानी थिंपू और पैरों में होने जा रहा है, इस सम्मेलन में जहां संपूर्ण भारत से 103 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं । वहीं फर्रुखाबाद जिले के 9 प्रतिनिधियों को भूटान जाने के लिए स्वीकृति मिली है । अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन की यात्रा से पूर्व सम्मेलन के संरक्षक इतिहासकार जनपद के गौरव डॉ रामकृष्ण राजपूत ने अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि भूटान की राजधानी थिंपू और पैरों में आयोजित इस सम्मेलन में हिंदी की प्रतिष्ठा स्थापित करने के लिए भारत में हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित करने तथा संयुक्त राष्ट्र में कामकाज की भाषा के रूप में अंग्रेजी फ्रेंच के साथ-साथ हिंदी को भी मान्यता देने की मांग की जाएगी ।
इस सम्मेलन में भारत से 103 तथा फर्रुखाबाद से 9 लोगों की भागीदारी रहेगी, जिसमें डॉक्टर रामकरण राजपूत डॉक्टर श्याम निर्मोही तीन तीन, जवाहर सिंह गंगवार, रत्ना सिंह की एक एक पुस्तक का विमोचन किया जाएगा । भूटान के नायक पदम संभव गुरु रिनपोचे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मैं डॉक्टर रामकृष्ण राजपूत को सम्मानित किया जाएगा । इस दौरान जवाहर सिंह गंगवार डॉ रत्ना सिंह सपने पटेल ढाणी गंगवार सहित अन्य साहित्यकारों इतिहासकारों को भी सम्मानित किया जाएगा।
इन्हीं दिनों में विश्व के एकमात्र कार्बन रही देश भूटान के पर्यटन स्थलों की प्राकृतिक नैसर्गिक सुंदरता के दर्शन किए जाएंगे प्रेस वार्ता की अध्यक्षता कृष्ण गुप्ता द्वारा की गई । इस मौके पर पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत हरिनंदन सिंह यादव द प्लेस पटेल ढाणी गंगवार राजीव बाजपेई सुधा सिंह सिंघाना राजपूत रविंद्र भदौरिया अनिल वर्मा शेखर बिपिन बिहारी सक्सेना प्रताप सिंह यादव मोहन लाल गौड़ ,सुशील मिश्रा अनुराग अजीत अग्निहोत्री आदि पत्रकार उपस्थित रहे ।
Jun 04 2023, 15:13