*भूटान की राजधानी थिंपू व पैरों में 21 वे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में फर्रुखाबाद के नव साहित्यकारों को मिली भागीदारी*

फर्रुखाबाद । अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन 4 से 12 जून 2023 से 9 दिवसीय 21 वा सम्मेलन भूटान की राजधानी थिंपू और पैरों में होने जा रहा है, इस सम्मेलन में जहां संपूर्ण भारत से 103 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं । वहीं फर्रुखाबाद जिले के 9 प्रतिनिधियों को भूटान जाने के लिए स्वीकृति मिली है । अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन की यात्रा से पूर्व सम्मेलन के संरक्षक इतिहासकार जनपद के गौरव डॉ रामकृष्ण राजपूत ने अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि भूटान की राजधानी थिंपू और पैरों में आयोजित इस सम्मेलन में हिंदी की प्रतिष्ठा स्थापित करने के लिए भारत में हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित करने तथा संयुक्त राष्ट्र में कामकाज की भाषा के रूप में अंग्रेजी फ्रेंच के साथ-साथ हिंदी को भी मान्यता देने की मांग की जाएगी ।

इस सम्मेलन में भारत से 103 तथा फर्रुखाबाद से 9 लोगों की भागीदारी रहेगी, जिसमें डॉक्टर रामकरण राजपूत डॉक्टर श्याम निर्मोही तीन तीन, जवाहर सिंह गंगवार, रत्ना सिंह की एक एक पुस्तक का विमोचन किया जाएगा । भूटान के नायक पदम संभव गुरु रिनपोचे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मैं डॉक्टर रामकृष्ण राजपूत को सम्मानित किया जाएगा । इस दौरान जवाहर सिंह गंगवार डॉ रत्ना सिंह सपने पटेल ढाणी गंगवार सहित अन्य साहित्यकारों इतिहासकारों को भी सम्मानित किया जाएगा।

इन्हीं दिनों में विश्व के एकमात्र कार्बन रही देश भूटान के पर्यटन स्थलों की प्राकृतिक नैसर्गिक सुंदरता के दर्शन किए जाएंगे प्रेस वार्ता की अध्यक्षता कृष्ण गुप्ता द्वारा की गई । इस मौके पर पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत हरिनंदन सिंह यादव द प्लेस पटेल ढाणी गंगवार राजीव बाजपेई सुधा सिंह सिंघाना राजपूत रविंद्र भदौरिया अनिल वर्मा शेखर बिपिन बिहारी सक्सेना प्रताप सिंह यादव मोहन लाल गौड़ ,सुशील मिश्रा अनुराग अजीत अग्निहोत्री आदि पत्रकार उपस्थित रहे ।

*सरकारी अस्पताल से मरीजों को निजी अस्पतालों में ले जाने की शिकायत पर एसीएमओ ने मारा छापा, दो पैथोलॉजी, दो हॉस्पिटल सील*


फर्रुखाबाद ।डिप्टी सीएम के निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य महकमा में आया सुधार शनिवार की देर शाम एसीएमओ रंजन गौतम ने छापेमारी कर दो पैथोलॉजी दो हॉस्पिटल के ओटी व एक x-ray सेंटर अस्थाई रूप से ताला लगवाकर सील कर चाबियां ले ली है । उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम के दौरे के दौरान लोहिया अस्पताल में भर्ती मरीज को निजी अस्पतालों में ले जाने शिकायत की मिली थी ।

एसीएमओ ने बताया कि 20 के करीब हॉस्पिटल चिन्हित किए हैं जहां व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं है और बिना डॉक्टर के ओटी चला रहे हैं । शनिवार शाम एसीएमओ ने आवास विकास स्थित हॉस्पिटलों में छापेमारी की गई । एसीएमओ ने लोहिया अस्पताल के सामने स्थित रामा एक्सरे को सील किया है । एसीएमओ ने माधव मैक्स हॉस्पिटल में चल रही अवैध पैथलाजी को सील किया गया है lलोहिया के सामने स्थित लीला हॉस्पिटल व दुर्गेश यादव के हॉस्पिटल के चेंबर व ओटी को सील किया गया है ।

शरण हॉस्पिटल पहुंचे मेडिकल वायों बेस्ट के सही निस्तारण न होने पर जताई नाराजगी, 72 घंटे में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं l छापेमारी के दौरान एपेक्स हॉस्पिटल बंद मिलने पर नोटिस जारी करने की बात कही है। एसीएमओ ने बताया की अभी हॉस्पिटल व पैथलाजी को अस्थाई तौर पर सील किया गया। सभी से 24-48 घंटे में रजिस्ट्रेशन व अधिकृत संबधी प्रपत्र तलब किए जाएंगे व खामियों के संबध में भी नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा । जबाब संतोषजनक न मिलने पर अपंजीकृत हॉस्पिटल व पैथलाजी को स्थाई रूप से सील कर संचालकों पर इंडियन मेडिकल काउंसलेट की धारा 15/2 व 15/3 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

*जब खेल-खेल में मासूम बच्चे ने एक सांप को मुंह के अंदर चबा लिया, यह नजारा देखकर परिजन घबरा गए, जानिये फिर क्या हुआ*


फर्रुखाबाद। खेल- खेल में तीन वर्षीय मासूम बच्चे ने सांप को मुंह में रखकर चबा लिया जिससे सांप की मौत हो गई। यह नजारा देखकर परिजन घबरा गए और उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया । यहां पर जाको राखे साइयां मार सके ना कोई बड़ी कहावत चरितार्थ हो रही है, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया है और वह स्वस्थ्य है।

कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम मदनापुर में एक 3 वर्षीय मासूम बच्चे ने जहरीले कीड़े को मुंह में रखकर चबा लिया जिससे कीड़े की मौत हो गई । घबड़ाए परिजनों आनन फानन में मासूम बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजन मरे हुए सांप को भी लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद मासूम बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है।

ग्राम मदनापुर निवासी दिनेश सिंह का 3 साल का पुत्र अच्छे सिंह खेल खेल में सांप के बच्चे को मुंह में रख कर चबलाने लगा,परिजनों ने जब मासूम के हाथ में मरे सांप को देखा तो हड़कंप मच गया जब मासूम बच्चे की भी तबियत बिगड़ने लगी तो दादी सुनीता देवी अन्य परिजनों के साथ मासूम को जिला अस्पताल लेकर पहुंची l

ईएमओ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मासूम को स्वस्थ होने पर घर भेज दिया।

*फर्रूखाबाद के थानो में मारपीट, एससी एसटी और फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन कब्जा की रिपोर्ट दर्ज*


फर्रुखाबाद- पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा देश पर के निर्देश पर जनपद भर के थानों में अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना कादरीगेट अभियुक्तगण विमलेश पत्नी रामू निवासी गिहार लकूला थाना कादरीगेट द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना मऊदरवाजा अभियुक्त जय सिंह उर्फ बांदिया निवासी नूरपुर थाना मऊदरवाजा के कब्जे से 04 चोरी के फोन नाजायज बरामद होने के सम्बन्ध में उ0नि0 सूर्यप्रकाश उपाध्याय थाना मऊदरवाजा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।.

थाना अमृतपुर अभियुक्तगण शिशुपाल पुत्र रामस्वरूप निवासी रतनपुर पमारान थाना अमृतपुर द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में संदीप सक्सेना पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम रतनपुर पमारान थाना अमृतपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अभियुक्तगण रणछोड़ पुत्र श्रीपाल निवासी उधरनपुर लीलापुर थाना अमृतपुर द्वारा धोखाधडी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का फर्जी बैनामा करा देने के सम्बन्ध में सुभाष पुत्र स्व0 आशाराम निवासी ग्राम दलेलगंज थाना अमृतपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस अधीक्षक के आदेश से पर कोतवाली फतेहगढ़ में अभियुक्तगण रामपाल श्रीवास्तव पुत्र अज्ञात निवासी रेलवे काॅलोनी थाना फतेहगढ द्वारा जाति सूचक गाली गलौज कर मारपीट करने मोबाइल फोन छीन लेने के सम्बन्ध में नेत्रपाल सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी रेलवे कॉलोनी थाना फतेहगढ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अभियुक्तगण कृपाशंकर पाल पुत्र महाराम पाल निवासी मोहल्ला हाथीखाना थाना फतेहगढ द्वारा जाति सूचक गाली गलौज कर मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना मेरापुर अभियुक् अन्नू पुत्र यादराम निवासी ग्राम उनासी थाना मेरापुर द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

थाना शमसाबाद अभियुक्त राजवीर पुत्र रामसनेही निवासी खुढनाखार थाना शमसाबाद द्वारा एकरॉय होकर गाली गलौज करते हुये मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में वेदराम पुत्र बालकराम निवासी खुढनाखार थाना शमसाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई।

*फर्रुखाबाद के तहसील अमृतपुर में 45 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराई, 3 का मौके पर हुआ निस्तारण*


फर्रुखाबाद- तहसील अमृतपुर में संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने 45 फरियादियों की शिकायतें सुनी और जिसमें से 3 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें भूमि संबंधित आई हैं।

राजेपुर निवासी भूपेंद्र सिंह ने किसान सम्मान निधि की हुसैनपुर हड़ाई निवासी रमेश ने सरकारी आवास तोड़कर जमीन बेच देने के संबंध में सवासी निवासी रामतीर्थ ने आवास दिलाए जाने के लिए भुवनपुर निवासी सुरेश ने चक मार्ग पर कब्जा कर लेने संबंध मे आदि शिकायतें आई I मुख्य विकास अधिकारी ने आई हुई शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंप दी। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर जवाब देने के लिए कहा।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी पदम सिंह तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता पूर्ति निरीक्षक नेहा गुप्ता एडीओ पंचायत अजीत पाठक एडीओ कृषि अमित दिवाकर थाना अध्यक्ष अमृतपुर संत प्रकाश पटेल थाना अध्यक्ष राजेपुर समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

*सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 7 जून से, अब डायरिया से होगी नौनिहालों की रक्षा*


फर्रुखाबाद- दस्त से होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 7 जून यानि बुधवार से शुरू होगा। यह अभियान 22 जून तक चलेगाl इस दौरान जिन घरों में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे होंगे। उन घरों में ओआरएस और जिंक की गोलियां बांटी जाएंगी। इसी को लेकर शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों का उन्मुखीकरण किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि डायरिया से होने वाली शिशु मृत्यु एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से प्रदेश में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जाता है। पखवाड़ा के दौरान मुख्य गतिविधियों के तौर पर जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं पर डायरिया के केस का उपचार, ओआरएस- जिंक केन्द्रों की स्थापना तथा पांच वर्ष से छोटे बच्चों के घरों में ओआरएस के पैकेट का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा साफ़ सफाई से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जागरूकता लाना भी इस पखवाड़ा का अभिन्न अंग है। बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि इसके लिए आशा अपने क्षेत्र के सभी पांच वर्ष से छोटे बच्चों के माता पिता को डायरिया के रोकथाम की जानकारी देंगी।

डॉ सिंह ने बताया कि डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय, सिविल अस्पताल लिंजीगंज, सभी सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर, नगरीय स्वास्थ्य पर ओ0आर0एस0 एवं ज़िंक कोर्नर स्थापित किए जाएगेशहरी क्षेत्रों व सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल टीमें गठित की जायेंगीष घुमंतू परिवार व अन्य असेवित समाज के बच्चों हेतु ओ0आर0एस0 के उपयोग के प्रति बढ़ावा देने के लिए ओ0आर0एस0 कोर्नर की स्थापना की जाएगी।

डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय पुरुष में पोषण पुनर्वास केंद्र के डॉ विवेक सक्सेना का कहना है कि बच्चे को लगातार पतले मोशन और उल्टी होना दस्त या डायरिया कहलाता है | डायरिया वायरल व बैक्टीरियल संक्रमण के कारण तो होता ही है परंतु सबसे सामान्य कारण है प्रदूषित पानी, खान-पान मेँ गड़बड़ी और आंत मेँ संक्रमण।

डॉ विवेक ने बताया कि डायरिया मेँ शरीर मेँ पानी की कमी हो जाती है जिसे डीहाईड्रेशन कहते हैं। इससे शरीर मेँ कमजोरी आ जाती है और अगर समय पर इलाज न मिले तो पीड़ित की मृत्यु भी हो सकती है। डायरिया के ये लक्षण अगर किसी बच्चे में दिखाई दें तो उसे तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाना चाहिए –

पानी जैसा लगातार मल का होना

बार बार उल्टी होना

अत्यधिक प्यास का लगना

पानी न पी पाना

बुखार हो

मल में खून आ रहा हो

बच्चों की मृत्यु दर में कमी लाना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का मुख्य लक्ष्यहै। बच्चों में डायरिया का प्रकोप प्रदेश में पांच वर्ष तक के बच्चों में होने वाली मृत्यु का मुख्य कारण रहा है। 5 वर्ष से कम आयु के 5 से 7% बच्चों की मृत्यु दस्त के कारण होती है,दस्त रोग मृत्यु के प्रमुख कारणों में में से एक है। एसआरएस,2020 के आकड़ों के अनुसार प्रदेश में बाल मृत्यु दर 43/1000 जीवित जन्म है। इस दौरान डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह, डीएमसी अनुराग दीक्षित, चाई से शबाब हुसैन रिजवी सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

*चौपाल में ग्राम वासियों ने पानी भरे होने की सीडीओ से की शिकायत*


फर्रुखाबाद l मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत श्रृंगीरामपुर विकासखंड कमालगंज में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।

आयोजित ग्राम चौपाल में योगेन्द्र कुमार पाठक उपायुक्त-स्वतः रोजगार, आलोक आर्य खंड विकास अधिकारी कमालगंज, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम सचिव ग्राम प्रधान, ब्लॉक मिशन मैनेजर, आंगनवाड़ी कार्यकत्रि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। चौपाल में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित व्यक्तिगत शौचालयों की समीक्षा करने पर कुछ ग्रामवासियों द्वारा शौंचालयों की मांग की गई। ग्राम सचिव व ब्लॉक कोर्डिनेटर-स्वच्छ भारत मिशन को निर्देशित किया गया कि ग्राम में सर्वे कर पात्र व्यक्तियों का आवेदन कराना सुनिश्चित कराकर अवगत कराएं।

ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का कोई लाभार्थी नहीं है, कुछ ग्राम वासियों द्वारा आवास की मांग की गई, शासन द्वारा आवास की नई सूची बनवाए जाने पर सूची में नाम शामिल करने के निर्देश दिए।

ग्राम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 11 समूह संचालित है, ग्राम के समूह द्वारा पशु पालन, सिलाई कढ़ाई आदि कार्य किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत में 112 इंडिया मार्का हैंडपंप लगे हैं, जिनमें से 4 हैंडपंप खराब बताए गए, जिन्हें नियमानुसार ठीक कराने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2022-23 में कराए गए कार्यों को पढ़कर ग्राम वासियों को सुनाया गया ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि यह कार्य कराए गए हैं।

कुछ ग्राम वासियों द्वारा घर के सामने पानी भरे होने की शिकायत की जिसके संबंध में ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया कि जिन स्थानों पर पानी भरा हुआ है वहां पर सोक पिट का निर्माण कराकर पानी की समस्या का निस्तारण कराना सुनिश्चित कराएं साथ ही सफाई कर्मी को नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिए गए।

ग्राम पंचायत में 2 प्राथमिक विद्यालय तथा 1 कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं।

ग्राम पंचायत में 4 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं, चौपाल में उपस्थित महिलाओं द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत के मजरे राम नगर, अस्थल एवं मिनी नगला में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषण आहार वितरित नहीं किया जा रहा है, जिसके संबंध में उपस्थित सहायिका द्वारा बताया गया की 3 मजरों की महिलाओं का रजिस्ट्रेशन पोषण एप पर नहीं किया गया है, जिस कारण से पोषण वितरण नहीं हो रहा है। रजिस्ट्रेशन न कराने का कारण पूछने पर बताया गया कि जिले स्तर से मना किया गया था।

ग्राम पंचायत में कुछ ग्राम वासियों द्वारा पेंशन के सम्बंध में शिकायत की गई, जिसके लिए ग्राम सचिव को आवेदन कराने के निर्देश दिए गए।

*ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर में दिए जाएं विद्युत कनेक्शन डीएम*


फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर में विद्युत कनेक्शन दिया जाना है।

ऐसे परिवार जो विद्युत का प्रयोग कर रहे है परंतु कनेक्शन नहीं लिया हुआ है उन परिवारों का विद्युत सखी सर्वे कर अपना पूरा सहयोग प्रदान करें और उनको जागरूक कर विद्युत कनेक्शन कराने हेतु प्रेरित करें।

यदि विद्युत सखी द्वारा सर्वे कर विद्युत कनेक्शन कराया जाता है तो उनको प्रति कनेक्शन ₹100 की प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जाएगा। बैठक में विद्युत सखी द्वारा बताया गया कि विद्युत बिल जमा करने में मीटर रीडर सहयोग नहीं करते है, स्वम विद्युत बिल जमा कर लेते है।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत बिल विद्युत सखी के माध्यम से ही जमा कराया जाए और इस कार्य में जो मीटर रीडर सहयोग ना करे तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए। सर्वे के दौरान विद्युत सखी को असुविधा ना हो इसके लिए पुलिस विभाग को पूरा सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डी सी एन आर एल एम, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग, एवं अन्य सभी विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी व बीसी सखी उपस्थित रहे।

*आज से मई माह के पोषाहार का उठान प्रारंभ*


अमृतपुर / फर्रुखाबाद ।विकासखंड राजेपुर के सीडीपीओ कार्यालय से 3 मई 2023 से पोषाहार का उठान प्रारंभ हो रहा है जिसकी जानकारी भंडारण सहायक अस्तित्व द्विवेदी s.m.s. के माध्यम से स्वयं सहायता समूह को दी गई।

जिसमें कहा गया कि मई 2023 के पोषाहार का वितरण 3 मई 2023 से होगा सभी समूह कार्यालय पहुंचकर पोषाहार का उठान कर ले। अब देखना होगा कि क्या आंगनवाड़ी का राशन केंद्र तक पहुंचेगा या खुले बाजार में बिकने जाएगा l

*पंचायत सदस्य के फोटो खींचने पर बवाल,प्रधान पति व ससुर ने की मारपीट, घटना देख एडीओ जान बचाकर भागे*


अमृतपुर/फर्रुखाबाद |थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर पमारान की प्रधान कीर्ति कुशवाहा के खिलाफ ग्राम पंचायत सदस्य संदीप सक्सेना ने तहसील दिवस पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर फर्जी समिति गठन मानक विहीन कार्य करने की शिकायत की थी जिसकी जांच सहायक विकास अधिकारी कृषि अमित कुमार दिवाकर द्वारा की जा रही है l

शुक्रवार को जांच अधिकारी अमित दिवाकर सचिव मनीष यादव पंचायत कार्यालय पहुंचे वहां पर पहले से मौजूद लेखपाल विमल कुमार किसान सम्मान निधि के बारे में जानकारी दे रहे थे l जांच करते समय पंचायत सदस्य संदीप सक्सेना ने मोबाइल से फोटो खींचनी चाहिए जिस पर जांच से बौखलाए प्रधान पति रोहित व ससुर शिशुपाल सिंह ने पंचायत सदस्य संदीप सक्सेना के साथ मारपीट करने लगे बचाव करने आए पूर्व प्रधान बुद्ध देव शिवाजी राव के साथ भी मारपीट होते देख एडीओ कृषि सचिव मनीष कुमार वहां से भाग निकले।

पंचायत सदस्य संदीप कुमार सक्सेना ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की l पुलिस ने पूर्व प्रधान ब ग्राम पंचायत सदस्य को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया मारपीट की सूचना मिलते ही प्रधान कीर्ति कुशवाहा पति ब ससुर के साथ थाने पहुंची थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल ने कहा कि प्रधान तो घर पर थी पति से प्रार्थना पत्र सच्चाई के आधार पर दे दे तो कार्रवाई करेंगे l

इस पर नाराज प्रधान अपने परिजनों के साथ थाने से बगैर तहरीर दिए चली गई थानाध्यक्ष ने कहा कि सच्चाई के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी l