*सरकारी अस्पताल से मरीजों को निजी अस्पतालों में ले जाने की शिकायत पर एसीएमओ ने मारा छापा, दो पैथोलॉजी, दो हॉस्पिटल सील*
फर्रुखाबाद ।डिप्टी सीएम के निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य महकमा में आया सुधार शनिवार की देर शाम एसीएमओ रंजन गौतम ने छापेमारी कर दो पैथोलॉजी दो हॉस्पिटल के ओटी व एक x-ray सेंटर अस्थाई रूप से ताला लगवाकर सील कर चाबियां ले ली है । उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम के दौरे के दौरान लोहिया अस्पताल में भर्ती मरीज को निजी अस्पतालों में ले जाने शिकायत की मिली थी ।
एसीएमओ ने बताया कि 20 के करीब हॉस्पिटल चिन्हित किए हैं जहां व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं है और बिना डॉक्टर के ओटी चला रहे हैं । शनिवार शाम एसीएमओ ने आवास विकास स्थित हॉस्पिटलों में छापेमारी की गई । एसीएमओ ने लोहिया अस्पताल के सामने स्थित रामा एक्सरे को सील किया है । एसीएमओ ने माधव मैक्स हॉस्पिटल में चल रही अवैध पैथलाजी को सील किया गया है lलोहिया के सामने स्थित लीला हॉस्पिटल व दुर्गेश यादव के हॉस्पिटल के चेंबर व ओटी को सील किया गया है ।
शरण हॉस्पिटल पहुंचे मेडिकल वायों बेस्ट के सही निस्तारण न होने पर जताई नाराजगी, 72 घंटे में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं l छापेमारी के दौरान एपेक्स हॉस्पिटल बंद मिलने पर नोटिस जारी करने की बात कही है। एसीएमओ ने बताया की अभी हॉस्पिटल व पैथलाजी को अस्थाई तौर पर सील किया गया। सभी से 24-48 घंटे में रजिस्ट्रेशन व अधिकृत संबधी प्रपत्र तलब किए जाएंगे व खामियों के संबध में भी नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा । जबाब संतोषजनक न मिलने पर अपंजीकृत हॉस्पिटल व पैथलाजी को स्थाई रूप से सील कर संचालकों पर इंडियन मेडिकल काउंसलेट की धारा 15/2 व 15/3 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
Jun 04 2023, 15:00