Hazaribagh

Jun 01 2023, 17:22

हज़ारीबाग: उपायुक्त के निर्देश पर कटकमदाग प्रखंड में लगभग 60 एकड़ सरकारी भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

हज़ारीबग : कटकमदाग प्रखंड में भू माफियाओं द्वारा लगभग 60 एकड़ सरकारी जमीन को अवैध रूप से चारदीवारी का निर्माण कर हड़पने की मंशा पर जिला प्रशासन व प्रखंड प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर लगभग 100 महिला व पुलिस बल तथा 3 दंडाधिकारीयों की टीम ने भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन को हड़पने के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

सीओ कटकमदाग ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे से कार्रवाई प्रारंभ हुई जो शाम 4:00 बजे तक चली। 

इस व्यापक कारवाई के क्रम में मौजा दामोडीह में 6 एकड़, मौजा सिरसी में 26 एकड़ तथा खपरियावां के पंचशील में 22 अलग-अलग जगहों में 25 एकड़ 34 डिसमिल सरकारी जमीन पर निर्मित चारदीवारी को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

दंडाधिकारियों की टीम में सीओ केरेडारी राकेश तिवारी,कटकमदाग बीडीओ शालिनी खलखो, सीओ कटकमदाग शशि भूषण सिंह तथा पूरी प्रखंड प्रशासन की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

Hazaribagh

Jun 01 2023, 17:17

हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के खिलाडी दिल्ली के लिए हुए रवाना।

हजारीबाग: शहर में शिक्षा के साथ खेल के प्रति काफी सक्रियता खिलाड़ियों में देखने को मिल रही है।

इसी सक्रियता के बीच हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ी विनीत पारासर, सौम्या ऐकत, आलोक, बंटी के साथ कोच रोशन कुमार चौहान एवं संघ के सचिव हेमंत कुमार शामिल है।सभी दिल्ली एन.सी.टी मे आयोजित 68वी राष्ट्रीय स्कूली गेम प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। 

यह प्रतियोगिता 6 जून से 12 जून तक चलेगी। जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यो से सैकड़ों खिलाड़ी सम्मिलित होने वाले हैं। इस खेल में ताइक्वांडो के अलावा कई अन्य खेल के कई प्रतियोगिता आयोजित की गई है।

हजारीबाग से खिलाड़ियों को गुरुवार को युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा के बड़े भाई आनंद बस के संचालक गुंजन जैन एवं अनिकेश जैन के द्वारा सभी खिलाड़ियों को माला पहनाकर ससम्मान रांची रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया। जिसके बाद सभी खिलाड़ी रांची रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना होगे।

युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी हजारीबाग के गौरव है। दिल्ली में जीत दर्ज कर हजारीबाग का परचम लहरा कर वापस लौटे। मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि आप सब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अनेकों पदक जीतकर हजारीबाग का नाम रोशन करें आपकी जीत हजारीबाग वासियों की जीत होगी साथियों ने कहा कि अपने बड़े भाई आनंद बस के संचालक गुंजन जैन एवं अनिकेश जैन का आभार प्रकट करता हूं।

Hazaribagh

May 31 2023, 14:29

"हमें भोजन चाहिए,तंबाकू नहीं" के थीम के साथ सदर अस्पताल, रामगढ़ में विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023 का किया गया आयोजन।

रामगढ़: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत उपायुक्त, रामगढ़, स माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में सदर अस्पताल, रामगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

उपायुक्त माधवी मिश्रा के द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेकर इलाज के दौरान उन्हें फूड बास्केट उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी जिसके उपरांत आज मरीजों को उपायुक्त द्वारा पौष्टिक खाद्य सामग्री बास्केट का वितरण किया गया। 

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि 2025 तक पूरे देश को टीबी मुक्त करने के लिए बहुत जरूरी है कि इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए एवं सभी लोग इसमें अपना योगदान दें। मौके पर उपायुक्त ने इस वर्ष मनाए जा रहे विश्व तंबाकू दिवस 2023 के थीम "हमें भोजन चाहिए, तंबाकू नहीं"के बारे में सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। 

उन्होंने सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से यह भी बताया कि किस तरह तंबाकू सेवन एवं उससे जुड़ी गतिविधियां समाज एवं पर्यावरण को अपरिवर्तनीय क्षति पहुंचा रहे हैं। विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023 पर उपस्थित सभी मरीजों को किसी भी प्रकार की नशा का सेवन ना करने की अपील की।साथ ही मौके पर उपायुक्त व अन्य के द्वारा नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने हेतु हस्ताक्षर पटृ पर हस्ताक्षर कर किसी भी प्रकार का नशा न करने का संकल्प लिया गया।

इस दौरान उपायुक्त टीबी रोग को पहचानने एवं इससे जुड़ी विभिन्न भ्रांतियों के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी देते हुए रोग के उपचार का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, रोग के लक्षण को पहचाने एवं इसमें सभी कार्यालयों, निजी संस्थानों, अस्पतालों, एजेंसियों आदि के महत्व की सभी को जानकारी दी। साथ ही उपायुक्त ने देश से टीबी रोग को खत्म करने के उद्देश्य से सभी सक्षम लोगों से अपने सामर्थ्य के अनुसार मरीजों को गोद लेने एवं जो भी मदद वे मरीजों को पहुंचा सकते हैं उस दिशा में कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, एसीएमओ डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, डीएलओ डॉ सविता वर्मा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ स्वराज, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ उदय श्रीवास्तव, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक अग्रवाल, अस्पताल प्रबंधक अतिंद्र उपाध्याय, सहित अन्य उपस्थित थे।

Hazaribagh

May 31 2023, 13:01

हज़ारीबाग: उपायुक्त ने की जल जीवन मिशन में कार्यरत सभी संवेदको के साथ एक समीक्षात्मक बैठ

हजारीबाग जिले में उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यरत सभी संवेदको के साथ की गई एक समीक्षात्मक बैठक 

उक्त बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन में विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। कई संवेदको द्वारा बताया गया कि कुछ् मुखिया काम में बाधा उत्पन्न करते हैं और अपने हिसाब से काम कराना चाहते हैं जिसके कारण काम को समय से पूर्ण करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उपायुक्त के द्वारा इन समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश सभी कनीय अभियंताओ को दिया गया। उनको निर्देशित किया गया कि यदि कोई मुखिया अथवा अन्य जनप्रतिनिधि या कोई भी व्यक्ति  कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं तो उन पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए एफ आई आर दर्ज कराएं एवं समस्या को शीघ्र निपटान कराएं ताकि कार्य को ससमय पूर्ण किया जा सके। 

समस्याओं के शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी से भी सहयोग लेने के लिए निर्देशित किया गया।

उपायुक्त द्वारा अगले 15 दिनों में कार्य को गति प्रदान करने का निर्देश दिया गया। मानसून को देखते हुए देखते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में तेजी से सभी स्ट्रक्चर्स के फाउंडेशन कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया । मानसून आने वाला है मानसून के आने के कारण कार्य में धीमी गति हो जाएगी क्योंकि बोरिंग की गाड़ी विभिन्न जगहों पर जा नहीं पाएगी । सभी संवेदको को अपनी टीम को बढ़ाने एवं संसाधनों को बढ़ाने का निर्देश दिया गया  ताकि समय से कार्य को पूर्ण किया जा सके।

साथ ही निर्देशित किया गया कि अगले 2 सप्ताह के अंदर जहां भी आवश्यकता हो वहां पर बोरिंग को कंप्लीट करें एवं जलापूर्ति योजना के फाउंडेशन वर्क को अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लें।

समर एक्शन प्लान के तहत विभिन्न प्रखंडों में नलकूपों की मरम्मत के लिए चलाए जा रहे हैं गाड़ियों की संख्या उनके ड्राइवर का नंबर को पीआरडी के माध्यम से समाचार पत्रों में प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के द्वारा हर महीने संबंधित कनीय अभियंता एवं संवेदको के साथ बैठक की जाएगी और जो भी समस्याएं हैं उनको दूर करने का काम किया जाएगा।

Hazaribagh

May 29 2023, 19:40

हजारीबाग की रामनवमी के सफल व शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने सम्मान समारोह आयोजित किया


 इस अवसर पर महासमिति,सद्भावना समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

रामनवमी के दौरान सभी की भूमिका को उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सराहा

उत्कृष्ट झांकी प्रदर्शन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन समितियों को मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित

हालिया संपन्न हुए हजारीबाग की सुप्रसिद्ध रामनवमी पर्व 2023 के सफल आयोजन पर जिला प्रशासन के द्वारा आज सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम के द्वारा ज़िला प्रशासन के साथ सहयोगात्मक रूप से अपनी सेवा देने वाले तथा रामनवमी पर्व के सफल संचालन के लिए गठित महासमिति एवं सद्भावना समिति के सदस्यों को उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस सम्मान समारोह कार्यक्रम के माध्यम से उपायुक्त में अपने संबोधन में सभी अखाड़ा दलों,महासमिति के सभी सदस्यों तथा सद्भावना समिति के सभी सदस्यों को शुभकामना देते हुए कहा कि सम्मान समारोह आयोजित होने में थोड़ी बिलंब हुई, लेकिन रामनवमी पर्व के सफल संचालन में तमाम सदस्यों का पूरा सहयोग मिला,सभी ने दिन-रात एकल उद्देश्यों के साथ कार्य को अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस बार की रामनवमी में श्रद्धालुओं व आगंतुकों की भारी संख्या से पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए। एक दूसरे के बेहतर समन्वय और प्रबंधन से माहौल सौहार्दपूर्ण बना रहा।

रामनवमी पर्व के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरुप झाँकी प्रदर्शन करने वाले पूजा समिति हुए सम्मानित

जिला प्रशासन ने संपूर्ण पूजा के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए थे। उन दिशा निर्देशों के अनुरुप कई अखाड़ों ने झांकीयों की प्रदर्शनी की जिनमें प्रथम स्थान देवांगना समिति, कोर्रा, द्वितीय स्थान जय मां काली समिति, कालीबाड़ी भगत सिंह चौक एवं तृतीय स्थान श्री श्री चैती दुर्गा पुजा समिति, कुम्हार टोली,मटवारी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

 इस कार्यक्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के आलावा सहायक समाहर्ता शताब्दी मजुमदार, एनडीसी डेविड बलिहार, सदर सीओ राजेश कुमार, डीपीआरओ पंचानन उरांव,महासमिति के अध्यक्ष कुणाल यादव व सदस्य,सदभावना समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Hazaribagh

May 29 2023, 19:37

डीएमएफटी प्रबंध शासकीय निकाय समिति की बैठक सम्पन्न


डीएमएफटी प्रबंध शासकीय निकाय की बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में डीएमएफटी मद से ज़िला के स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनवाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण एवं खनन प्रभावित क्षेत्रों में अन्य आधारभूत जन सुविधाओं के लिए चयनित व प्रस्तावित योजनाओं के सन्दर्भ में गहन विचार विमर्श किया गया। 

बैठक में उपायुक्त के अलावे उपविकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, सिविल सर्जन, समाज कल्याण अधिकारी, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, जिला परिषद, पेयजल आपूर्ति, लघु सिंचाई, भवन प्रमंडल सहित अन्य विभागों के अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

उपायुक्त ने कहा डीएमएफटी मद से खनन प्रभावित इलाकों में लोगों की सुविधाओं के चयनित योजनाओं एवं ख़ासकर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, समाज एवं बाल कल्याण से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में संबंधित विभागीय अधिकारी स्वयं रुचि लें समय समय पर योजना स्थल पर जा कर कार्यों की गुणवाता को परखें एवं फीडबैक से ज़िला प्रशासन तक पहुंचाएं।

 उन्होंने निर्माण कार्य से संबंधित एजेंसी/अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों से कहा कार्य की गुणवत्ता एवं समय योजना पूर्ण करने में कोताही बरतने वाले संवेदकों पर कारवाई करें। साथ ही कार्यपालक अभियंताओं को यह भी कहा योजना प्राकल्लन औचित्यपूर्ण हो एवं डीएमएफटी मद से चयनित योजना व विभागीय योजना से डूप्लीकेसी न हो यह हर हाल में सुनिश्चित कराएं। 

इसके अलावा अभियंत्रण विभागों को खासकर भूमि विवादों के कारण योजना क्रियान्वयन एवं पूर्ण करने में आ रही अड़चनों को तुरंत स्थानीय अंचल व पुलिस प्रशासन से समन्वय बना कर मामले का समाधान निकालने के लिए पहल करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने हजारीबाग शहर में प्रस्तावित पुस्तकालय निर्माण कार्य में हो रही अनावश्यक विलम्ब पर नाराज़गी जताई एवं जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता को माह जून के अंत तक पुस्तकालय निर्माण कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम दिया।

   इसके अलावा बैठक में कई स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों पर पेयजल समस्या समाधान के लिए डीएमडीटी मद से डीप बोरिंग के प्रस्तावों की मंजूरी दी गई। स्वास्थ्य केंद्रों उपकेंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए मेडिकल उपकरण, संसाधन, स्टॉफ-नर्स क्वॉर्टर, भवन का जीर्णोधार, पेवर्स ब्लॉक, अप्रोच रोड़, मानव संसाधन के लिए नियुक्ति/ भुगतान आदि के प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की गई।

Hazaribagh

May 29 2023, 16:41

ताइक्वांडो खिलाड़ियों का दिल्ली एन.सी.टी के लिए हुआ चयन,6 से 12 जून तक दिल्ली मे चलेगा प्रतियोगिता


हज़ारीबाग: शहर के नॉकआउट ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ियों के द्वारा 27 मई को झारखंड की राजधानी रांची में स्कूली गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा से हजारीबाग शहर का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में शहर की कुल 5 लोगो ने बाजी मारा है वही नॉकआउट ताइक्वांडो एकेडमी के 3 लोगो ने बाजी मारते हुए दिल्ली एन.सी.टी में आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 6 जून से 12 जून तक आयोजित की गई। 

जिसमे उत्कृष्ट खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जलवा दिखलाएंगे। तीन लोगो मे वनिता पारासर, सौम्या ऐकत, नरगिश जहान शामिल है।

Hazaribagh

May 29 2023, 15:34

ताइक्वांडो खिलाड़ियों का दिल्ली एन.सी.टी के लिए हुआ चयन,6 से 12 जून तक दिल्ली मे चलेगा प्रतियोगिता

हज़ारीबाग: शहर के नॉकआउट ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ियों के द्वारा 27 मई को झारखंड की राजधानी रांची में स्कूली गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा से हजारीबाग शहर का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में शहर की कुल 5 लोगो ने बाजी मारा है वही नॉकआउट ताइक्वांडो एकेडमी के 3 लोगो ने बाजी मारते हुए दिल्ली एन.सी.टी में आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 6 जून से 12 जून तक आयोजित की गई। 

जिसमे उत्कृष्ट खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जलवा दिखलाएंगे। तीन लोगो मे वनिता पारासर, सौम्या ऐकत, नरगिश जहान शामिल है।

Hazaribagh

May 28 2023, 16:52

हजारीबाग यूथ विंग के प्रयास से 10 वर्षीय बच्चे को कराई गई रक्त उपलब्ध

हज़ारीबाग: बदलते महीने और बदलती तारीख के साथ हर कुछ बदलता जा रहा है। लोग केवल अपने स्वार्थ को लेकर सजग नजर आ रहा है। परंतु समाज में अभी कुछ ऐसी संस्था और ऐसे व्यक्ति हैं जो दूसरों के लिए तत्पर नजर आ रहे हैं। 

हजारीबाग शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग जो कि पिछले डेढ़ वर्षो से सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही है इसी कार्य के बीच रविवार को सोशल मीडिया के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप मे चतरा जिला के सिंदवारी प्रखंड के अर्जुन यादव के सुपुत्र पीयूष कुमार 10 वर्षीय को ब्लड की अत्यंत आवश्यकता की संदेश को फॉरवर्ड किया जा रहा था।

 इस संदेश पर हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों की नजर पड़ते संबंधित रक्त की खोजबीन में जुट गए। 

संबंधित रक्तदाता उपलब्ध ना होने के उपरांत हजारीबाग यूथ विंग के कार्यकारिणी सदस्य सनी देव ने स्वयं रक्तदान कर 10 वर्षीय बच्चे की जान बचाई। 

रक्तदान के क्रम मे संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल,सदस्य विकास तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे।

मौके पर संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने यूथ विंग के कार्यकारिणी सदस्य सनी देव के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि मानवता के प्रति सदैव सजग और तीव्रता से संस्था कार्य करता है। साथ ही कहा की हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि आप का दिया हुआ रक्त किसी की जान बचा सकता है। आइए करें रक्तदान बचाएं किसी की जान।

Hazaribagh

May 27 2023, 20:47

हज़ारीबाग: माईनिंग टास्क फोर्स की मासिक बैठक सम्पन्न, दिये गये कई आवश्यक निर्देश।


हज़ारीबाग: उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय माईनिंग टास्क र्फोस की बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई।

 टास्क फोर्स की बैठक में बालू, पत्थर, कोयला के अवैध खनन एवं व्यापार, परिवहन की रोकथाम पर गहन समीक्षा की गई। टास्क फोर्स की बैठक में खनन अधिकारी ने जानकारी दी कि अप्रैल माह में विभिन्न विभागों द्वारा कुल 80 कारवाई करते हुए 118 अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को जब्त किया गया है। 18 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

खनन विभाग द्वारा वाहनों से 4.37 लाख रुपए एवं कार्य विभाग एवं अन्य से 195.25 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है। जबकि परिवहन विभाग द्वारा 22 वाहनों से परिवहन नियमो के उल्लंघन मामले 3,46,300 रुपए, 31 वाहनों पर तिरपाल नहीं ढक कर परिवहन मामले में 3.41 लाख एवं 5 ओवरलोड वाहनों से 1.43 लाख रूपए का दण्ड की वसूली की गई है।

बैठक में माह अप्रैल में अंचल, थाना, खनन एवं परिवहन सहित संबंधित विभागों के द्वारा एकल एवं संयुक्त स्तर पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की एवं उपायुक्त ने समन्वय बनाकर खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के ठोस, प्रभावी व निरन्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा आवश्यकतानुसार अपने सूचना तंत्र को अधिक प्रभावी बनाकर कार्रवाई की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक चौथे मनोज रतन ने टास्क फोर्स को योजनाबद्ध तरीके से कारवाई करने बल दिया और कहा आवश्कता के अनुसार पर्याप्त संख्या में फोर्स उपलब्ध कराया जाएगा। 

माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए रणनीति के तहत् जब्त किये गये वाहनों एवं दोषियों पर माईनिंग, परिवहन एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत एकसाथ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

बैठक में उपायुक्त ने इको सेसेटिव जोन एवं प्रतिबंधित क्षेत्रों पर संचालित अवैध क्रशरों को तुरंत ध्वस्त करने उनका विद्युत कनेक्शन विच्छेद करते हुए फौरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही अवैध तरीके से संचालित ईंट भट्ठों पर भी का कारवाई करने का निर्देश पुलिस व अंचलाधिकारियों को दिया। एनजीटी के गाइडलाइन के अनुरूप 10 जून के बालू उठाव पर लागू प्रतिबंध का अनुपालन अपने अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करने के लिए कारवाई करने का भी निर्देश बैठक में पुलिस व क्षेत्रीय अधिकारियों को दिया गया। 

   वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को मानक अनुरूप व्यवसाय नहीं करने वालों उद्यमों, क्रशर आदि पर प्रावधान के अनुरूप कार्रवाई करने, लाईसेंस रद्द करने जैसी कार्रवाई करने तथा दिये गये नोटिस का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। 

चक्रवाती तूफान से आवश्यक सेवाओं में आई दिक्कतों को जल्द दुरुस्त कर सेवा बहाल सहित विशेष रुप से अस्पतालों में बिजली आपूर्ति के दिए गए निर्देश

लोकल डिजास्टर से सामान्य स्थिति बहाली के मद्देनजर उपायुक्त ने थाना पुलिस एवं प्रखण्ड प्रशासन को आवश्यक सेवा प्रदाता विभागों के साथ सहयोग कर आवश्यक सेवा बहाली में मदद करने का निर्देश दिया साथ ही प्रभावित इलाकों में स्वयं जाकर स्थित को सामान्य बनाने में अपेक्षित सहयोग करने की बात कही।