*समर कैंप में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन*


फर्रुखाबाद । महिषी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में एक समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समर कैंप का प्रारंभ 25 जून से प्रारंभ हुआ जिसमें छात्राओं को विभिन्न कलाओं का ज्ञान कराया गया जैसे रंगोली बनाना लोक नृत्य ढोलक नृत्य बादल मनी योगा आधी समर कैंप के द्वारा छात्राओं को प्राप्त हुआ ।

कार्यक्रम समापन के दौरान सांस्कृतिक प्रभारी एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती गुलशन जहां ने कार्यक्रम के समापन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लोक नृत्य एवं तंबाकू निषेध नुक्कड़ नाटक द्वारा तंबाकू मुक्त भारत कराने का संदेश दिया l साथ ही श्रीमती दीप्ति सिंह ने सहयोग दिया l कार्यक्रम के दौरान इन छात्राओं ने भाग लिया कोमल, सकीना ,अजरा सहित अन्य छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया ।

स्वनिधि महोत्सव आज पटरी दुकानदारों को दी जाएंगी योजनाओं की जानकारियां


फर्रुखाबाद । पीएम स्वनिधि योजना के तहत एक दिवसीय स्वनिधि महोत्सव का आयोजन 01 जून 2023 को सुबह 10 बजे से क्रिश्चियन इण्टर कालेज सभागार में आयोजन किया जाएगा । स्वनिधि महोत्सव का आयोजन स्वावलंबी रेहडी पटरी वालों के जीवन स्तर को सशक्त किये जाने के लिए किया जा रहा है।

पीएम स्वनिधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं को भारत सरकार द्वारा संचालित अन्य 08 केन्द्रीयकृत योजनाए प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, रजिस्ट्रेशन अण्डर बीओसीडब्ल्यू, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से भी लाभान्वित कराये जाने के लिए महोत्सव आयोजित किया जा रहा है ।

इस दौरान समस्त पथ विक्रेताओं का महोत्सव में वेंण्डर्स के समस्त लम्बित आवेदनों (प्रथम/द्वितीय/तृतीय) को स्वीकृत कराने, स्वीकृत आवेदनों को वितरित कराये जाने व वेण्डर्स को डिजिटल एक्टिव किये जाने के लिए बैंकों के स्टाल लगाये जायेंगें l पथ विक्रेताओं व उनके परिवारी जनों की निशुल्क स्वास्थ्य जाँच किये जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी स्टाल लगाये जायेंगें। उन्होंने कहा कि समस्त पथ विके्रता अपने परिवारों के साथ अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें करके भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठायें।

*अंतर राज्य चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 5 लाख के आभूषण भी किए बरामद*


फर्रुखाबाद l पुलिस मुठभेड़ में अंतर राज्य चोरी करने वाली गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है l उनके कब्जे से पांच लाख रुपए कीमत के जेवरात भी बरामद किए हैं l

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में वह अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में चोरी और लूट के अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में उ0नि0 अशोक कुमार एसओजी उ0 नि0 जगदीश भाटी सर्विस लांस टीम, व उ0 नि0 दीपक त्रिवेदी, कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुलिस मुठभेड़ में डकैती की योजना बनाते हुऐ 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया दर्शन वर्मा पुत्र रामबाबू वर्मा गंजडुंडवारा, विशाल कुमार पुत्र रामसनेही गंजडुंडवारा ,अमर कुमार पुत्र हरिराम ,रितेश बाबू पुत्र बृजेश कुमार ,आकाश कुमार पुत्र सत्यप्रकाश ,मोहित दिवाकर पुत्र रामनिवास गंजडुंडवारा कासगंज, के रहने वाले हैं।

जिनके पास से एक सोने का हार, 2 जोड़ी झाले, अंगूठी सोने का, 02 देसी तमंचा एक कारतूस 315 बोर एक टॉर्च ₹950 नगद बरामद किए इनके ऊपर पहले से ही मुकदमे चल रहे हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी एसओजी, गजराज सिंह, पुष्पेंद्र , अमरनाथ शर्मा, सचिन कुमार ,कोतवाली पुलिस उ0नि0 दीपक कुमार त्रिवेदी कोतवाली फर्रुखाबाद, अनिल शर्मा ,सर्विस लांस टीम जगदीश भाटी ,करन यादव, अनुराग कुमार, अजय सिंह ,सभी पुलिस बल मौजूद रहाl

*गंगा दशहरा पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की लगाई डुबकी,आधा दर्जन से अधिक गंगा में डूबे लोग, दो की मौत*


फर्रुखाबाद l गंगा दशहरा पर पांचाल घाट और शमशाबाद के ढाई घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने जहां आस्था की डुबकी लगाकर दान दिया l वही आधा दर्जन से अधिक लोग गंगा में डूब गए ,जिससे दो युवकों की गंगा में डूबने से मौत हो गई है l पांचाल घाट और ढाई घाट पर आने जाने श्रद्धालुओं के वाहनों से कई घंटे तक जाम लगा रहा l जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी l

पांचाल घाट पर गंगा नहाने वाले लाखों श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही आधा दर्जन युवक गंगा में डूब गए गोताखोरों की मदद से चार युवकों को गंगा से बाहर निकाल लिया गया l दो युवकों की गंगा में डूबने से मौत हो गई l

गोताखोर गंगा में तलाश कर रहे हैं l 8 युवको के डूबने से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है,

पुलिस के घाट पर मुस्तैदी के बाद भी आधा दर्जन युवक गंगा में डूबे गए जबकि पुलिस ने डेढ़ दर्जन सुरक्षा व्यवस्था में नाव व पीएसी जबानो को गंगा मे डूबने बालो को बचाने के लिए लगाया गया था l युवकों के गंगा में डूबने से परिजनों मे कोहराम मच गया है l

थाना शमशाबाद क्षेत्र के क्षेत्र के ढाई घाट गंगा तट पर गंगा में डूब कर डी फार्मा के छात्र की मौत हो गई है l ढाई घाट पर दोस्त रजत उर्फ बॉबी पुत्र प्रेमचंद निवासी नगला गोदाम अभिषेक, आदित्य, योगेश, अंशुल, प्रवेश आदि के साथ गंगा स्नान करने आया था l

नहाते समय छात्र को गहरे पानी में जाता देखकर साथियों ने चीख-पुकार करते रहे l

आनन-फानन घटना की सूचना थाना शमशाबाद पुलिस को दी गई l सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद युवक रजत को गंगा से बाहर निकाल कर पुलिस आनन-फानन में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद लेकर पहुंची तो यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने छात्र जे रजत को मृत घोषित कर दिया

छात्र की मौत की सूचना पर भाई समेत परिवार में कोहराम मच गया l गंगा दशहरा पर गंगा में डुबकी लगाई और पूजा अर्चना के बाद दान किया l

गंगा दशहरा को लेकर गंगातट के साथ ही साथ शहर के कई स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रूप में भंडारे का स्वाद चखा l गंगा नहाने आने वाले हजारों श्रद्धालु जाम में फंसने से कई घंटे तक गंगा स्नान करने के लिए गंगा तट पर आने के लिए वाहनों को छोड़कर आस्था की डुबकी लगाई l

*स्कूल की खाली पड़ी भूमि पर ग्रामीण कर रहे कब्जा, ग्राम प्रधान ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*


फर्रुखाबाद l विकासखंड कमालगंज की ग्राम पंचायत कीरतपुर में प्राथमिक पाठशाला निर्मित है। पाठशाला के चारों ओर पाठशाला की भूमि व खेल मैदान के लिए खाली पड़ा है। ग्राम प्रधान ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर कब्जा करने के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है l

जिसकी गाटा संख्या-226, 227. 378 कुल रकवा 0.9050 है। जिसे गांव के ही मुन्नू कटियार पुत्र अमृतलाल व सहयोगी पाठशाला की भूमि पर भी जबरिया कब्जा करने की फिराक में है। ग्राम प्रधान अजय कटिहार ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को बताया कि मुन्नू सिंह व उनके सहयोगी जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली मजदूरों के साथ सम्बन्धित भूमि पर आ गये और जबरिया भूमि की निहास भर दी l जब विरोध किया तो सभी लोग पीड़ित के साथ गाली गलौज व लड़ाई झगड़ा करने को अमादा हो गये।

सरकारी भूमि को खाली करने के लिए कई बार सम्बन्धित व्यक्तियों से कहा परन्तु वह नहीं मान रहे है। ऐसी स्थिति में मजबूरन होकर यह प्रार्थना पत्र दिया है l प्राथमिक विद्यालय की सरकारी भूमि को लोगों से खाली कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए l थानाध्यक्ष को दबंग व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है l

*गंगा के कटान से गौ सदन की 20 एकड़ भूमि जलमग्न*


फर्रुखाबाद l कटरी धर्मपुर मजरा पंखियान की ग्राम प्रधान शहनाज ने सोमवार को दर्जनों ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है l

जिसमे गंगा के हो रहे कटान को रोकने के लिए ठोकर और बांध बनवाए जाने की मांग की है l प्रधान ने एसडीएम को बताया कि वि०ख० बढ़पुर की ग्राम पंचायत कटरी धर्मपुर मजरा पंखियान की मढ़या जो गंगा के किनारे बसा हुआ है जिसकी आबादी लगभग 3,000 है और गाँव में गंगा का कटान जारी है जिससे गंगा गाँव से मात्र 5 मीटर की दूरी पर कटान कर रही है।

गाँव आधे से ज्यादा कट चुका है l गौ सदन की लगभग 20 एकड़ भूमि गंगाजी में समा चुकी है। गाँव के लोग बहुत ही डरे व भयभीत हैं l यदि तत्काल प्रभाव से हमारे गाँव में गंगा के बहाव को रोकने के लिये बांध या ठोकर न बनी तो समस्त ग्रामीणों की भूमि व घर गंगा में समा जायेंगे जिससे समस्त ग्रामीण बेघर व बेसहारा हो जायेंगे। इसलिए गाँव को गंगा के कटान से बचाने के लिये अतिशीघ्र अस्थाई बांध व ठोकर बनाने के लिये सिचाई विभाग व जल निगम को आदेशित करने की मांग की है l

इस मौके पर अतीक,ग्राम प्रधान व समस्त ग्रामवासी आदिल', जागिर खा ,शहनाज प्रधान मौजूद रहे l

*एसपी से की दस्तावेज पर फर्जी लोन निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की*


फर्रुखाबाद l जनपद में श्रीराम फाइनेंस कंपनी द्वारा अपराधियों पर लगभग ₹760000 तक उचित तरीके से दस्तावेज तैयार कर के फर्जी लोन निकालकर पैसा गबन कर लिया गया ।

गाड़ियों के कागजात सत्यम दुबे द्वारा यह कह कर दिए गए कि गाड़ी मालिकों की गाड़ियां शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग में ₹20000 में लगा देंगे l फाइनेंस फील्ड ऑफिसर विपिन दादा मैनेजर सुशील कुमार कलेक्शन मैनेजर श्री राम फाइनेंस ने इंडियन ओवरसीज बैंक फर्रुखाबाद में फर्जी खाते खोले गए उसी में पैसो का वर्णन किया गया है l

आरटीओ द्वारा गाड़ी मालिकों के बिना जानकारी के डुप्लीकेट की गई पूरी तरीके से बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया l गाड़ी और गाड़ी के मालिकों के नाम सहित सूची संलग्न कर पुलिस अधीक्षक को दी है l पीड़ितो ने ऐसे लोगों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करने की मांग की है l

भाकियू ने की एसडीएम को हटाए जाने की मांग, विकास भवन परिसर में दिया धरना


फर्रुखाबाद । भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने अमृतपुर एसडीएम को हटाए जाने की मांग को लेकर विकास भवन परिसर में चौपाल लगा दी है l उन्होंने कहा कि जब तक एसडीएम का स्थानांतरण नहीं हो जाएगा किसानों का आंदोलन इसी तरह जारी रहेगाl उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी कामचोर नहीं है लेकिन एसडीएम अमृतपुर किसान मजदूर व आम जनता को नाजायज परेशान करते हैं ।

151 107 16 की जमानत में पंद्रह सौ रुपए तथा 15 कुंटल भूषा गाय के नाम पर लेते हैं ना देने पर मुलजिम को जेल भेज देते हैं जिससे लोगों को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ता है और किसी भी किसान का काम नहीं करते हैं जिससे भारतीय किसान यूनियन भानू गुट कई बार आवाज उठा चुका है किंतु एसडीएम मनमानी करने में लगे हैं उनको तत्काल वहां से हटाया जाए । इसी प्रकार खुशियां अमृतपुर द्वारा गाय के नाम पर 151 107 16 जैसी साधारण जमानत में उसे 250 रुपए की रसीद कट रही है उस पर तत्काल रोक लगाई जाए । विकास खंड कमालगंज के खंड विकास अधिकारी द्वारा किसानों का कोई काम नहीं किया जाता है । ग्राम प्रधान के कहने से चकरोड पर मिट्टी नहीं डलबाई गई है । गांव में सब कार्य अधूरे पड़े हैं प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं होती है तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है ।

गाली गलौज की शिकायत करने गए व्यक्ति को मारी गोली, पिता और पुत्र बंदूक सहित पुलिस हिरासत में, एक फरार


फर्रुखाबाद । थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गैसिंगपुर में बीती रात मनोज कुमार पुत्र यदुनाथ सिंह निवासी गैसिंगपुर थाना मोहम्मदाबाद को गांव के ही रामप्रताप पुत्र विश्वनाथ ने गाली गलौज की जिसकी शिकायत मनोज कुमार अपने लड़कों के साथ रामप्रताप के घर करने गया तो रामप्रताप और उसके दोनों बेटे सत्यम व शिवम तीनों व्यक्तियों ने मिलकर मनोज कुमार को गोलीमार कर घायल कर दिया।

जिसकी सूचना परिवार के ही एक व्यक्ति ने 112 नंबर पर दी lघटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की मौके पर रामप्रताप और पुत्र शिवम को बंदूक सहित हिरासत में ले लिया है । सत्यम मौके से फरार हो गया। मृतक के पुत्र अभय सिंह का कहना है कि रामप्रताप और उनके दोनों पुत्र शराब पीकर आए दिन गाली गलौज किया करते थे जिस कारण मनोज के परिवारी जन मनोज से परेशान रहते थे बीती रात शिकायत करने जब मनोज उनके घर गया तो रामप्रताप ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर मनोज के गोली मार दी।

जिससे मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया और सीएचसी लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर बिधिक करवाई शुरू कर दी गई है और पंचायतनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए उप निरीक्षक संजय कुमार मौर्य को पुलिस फोर्स के साथ भेजा गया है। घटना को लेकर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*गंगा नहा रही महिलाओं से अभद्रता करने पर हुई पिटाई*

l गंगा स्नान करने आई महिलाओं के साथ शोदहे के अभद्रता करने पर लोगों ने पकड कर पिटाई कर दी l

महिलाओं के साथ अभद्रता करने वाले शोहद की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ lथाना कादरी गेट पांचाल घाट पर कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्राली से महिलाएं अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान करने आई थीं l गंगा स्नान करते समय महिलाओं से शोहदा अभद्रता करने लगा तो भीड़ ने उसको पकड़कर पिटाई कर दी और पिटाई करने के बाद आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा दिया l ग्रामीणों का आक्रोश देख कर उसके साथी मौके से फरार हो गए l युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ l