*अंतर राज्य चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 5 लाख के आभूषण भी किए बरामद*
फर्रुखाबाद l पुलिस मुठभेड़ में अंतर राज्य चोरी करने वाली गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है l उनके कब्जे से पांच लाख रुपए कीमत के जेवरात भी बरामद किए हैं l
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में वह अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में चोरी और लूट के अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में उ0नि0 अशोक कुमार एसओजी उ0 नि0 जगदीश भाटी सर्विस लांस टीम, व उ0 नि0 दीपक त्रिवेदी, कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुलिस मुठभेड़ में डकैती की योजना बनाते हुऐ 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया दर्शन वर्मा पुत्र रामबाबू वर्मा गंजडुंडवारा, विशाल कुमार पुत्र रामसनेही गंजडुंडवारा ,अमर कुमार पुत्र हरिराम ,रितेश बाबू पुत्र बृजेश कुमार ,आकाश कुमार पुत्र सत्यप्रकाश ,मोहित दिवाकर पुत्र रामनिवास गंजडुंडवारा कासगंज, के रहने वाले हैं।
जिनके पास से एक सोने का हार, 2 जोड़ी झाले, अंगूठी सोने का, 02 देसी तमंचा एक कारतूस 315 बोर एक टॉर्च ₹950 नगद बरामद किए इनके ऊपर पहले से ही मुकदमे चल रहे हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी एसओजी, गजराज सिंह, पुष्पेंद्र , अमरनाथ शर्मा, सचिन कुमार ,कोतवाली पुलिस उ0नि0 दीपक कुमार त्रिवेदी कोतवाली फर्रुखाबाद, अनिल शर्मा ,सर्विस लांस टीम जगदीश भाटी ,करन यादव, अनुराग कुमार, अजय सिंह ,सभी पुलिस बल मौजूद रहाl
May 31 2023, 16:25