*गंगा दशहरा पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की लगाई डुबकी,आधा दर्जन से अधिक गंगा में डूबे लोग, दो की मौत*
फर्रुखाबाद l गंगा दशहरा पर पांचाल घाट और शमशाबाद के ढाई घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने जहां आस्था की डुबकी लगाकर दान दिया l वही आधा दर्जन से अधिक लोग गंगा में डूब गए ,जिससे दो युवकों की गंगा में डूबने से मौत हो गई है l पांचाल घाट और ढाई घाट पर आने जाने श्रद्धालुओं के वाहनों से कई घंटे तक जाम लगा रहा l जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी l
पांचाल घाट पर गंगा नहाने वाले लाखों श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही आधा दर्जन युवक गंगा में डूब गए गोताखोरों की मदद से चार युवकों को गंगा से बाहर निकाल लिया गया l दो युवकों की गंगा में डूबने से मौत हो गई l
गोताखोर गंगा में तलाश कर रहे हैं l 8 युवको के डूबने से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है,
पुलिस के घाट पर मुस्तैदी के बाद भी आधा दर्जन युवक गंगा में डूबे गए जबकि पुलिस ने डेढ़ दर्जन सुरक्षा व्यवस्था में नाव व पीएसी जबानो को गंगा मे डूबने बालो को बचाने के लिए लगाया गया था l युवकों के गंगा में डूबने से परिजनों मे कोहराम मच गया है l
थाना शमशाबाद क्षेत्र के क्षेत्र के ढाई घाट गंगा तट पर गंगा में डूब कर डी फार्मा के छात्र की मौत हो गई है l ढाई घाट पर दोस्त रजत उर्फ बॉबी पुत्र प्रेमचंद निवासी नगला गोदाम अभिषेक, आदित्य, योगेश, अंशुल, प्रवेश आदि के साथ गंगा स्नान करने आया था l
नहाते समय छात्र को गहरे पानी में जाता देखकर साथियों ने चीख-पुकार करते रहे l
आनन-फानन घटना की सूचना थाना शमशाबाद पुलिस को दी गई l सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद युवक रजत को गंगा से बाहर निकाल कर पुलिस आनन-फानन में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद लेकर पहुंची तो यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने छात्र जे रजत को मृत घोषित कर दिया
छात्र की मौत की सूचना पर भाई समेत परिवार में कोहराम मच गया l गंगा दशहरा पर गंगा में डुबकी लगाई और पूजा अर्चना के बाद दान किया l
गंगा दशहरा को लेकर गंगातट के साथ ही साथ शहर के कई स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रूप में भंडारे का स्वाद चखा l गंगा नहाने आने वाले हजारों श्रद्धालु जाम में फंसने से कई घंटे तक गंगा स्नान करने के लिए गंगा तट पर आने के लिए वाहनों को छोड़कर आस्था की डुबकी लगाई l
May 30 2023, 19:20