*स्कूल की खाली पड़ी भूमि पर ग्रामीण कर रहे कब्जा, ग्राम प्रधान ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*
फर्रुखाबाद l विकासखंड कमालगंज की ग्राम पंचायत कीरतपुर में प्राथमिक पाठशाला निर्मित है। पाठशाला के चारों ओर पाठशाला की भूमि व खेल मैदान के लिए खाली पड़ा है। ग्राम प्रधान ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर कब्जा करने के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है l
जिसकी गाटा संख्या-226, 227. 378 कुल रकवा 0.9050 है। जिसे गांव के ही मुन्नू कटियार पुत्र अमृतलाल व सहयोगी पाठशाला की भूमि पर भी जबरिया कब्जा करने की फिराक में है। ग्राम प्रधान अजय कटिहार ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को बताया कि मुन्नू सिंह व उनके सहयोगी जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली मजदूरों के साथ सम्बन्धित भूमि पर आ गये और जबरिया भूमि की निहास भर दी l जब विरोध किया तो सभी लोग पीड़ित के साथ गाली गलौज व लड़ाई झगड़ा करने को अमादा हो गये।
सरकारी भूमि को खाली करने के लिए कई बार सम्बन्धित व्यक्तियों से कहा परन्तु वह नहीं मान रहे है। ऐसी स्थिति में मजबूरन होकर यह प्रार्थना पत्र दिया है l प्राथमिक विद्यालय की सरकारी भूमि को लोगों से खाली कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए l थानाध्यक्ष को दबंग व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है l
May 30 2023, 19:18