डीएमएफटी प्रबंध शासकीय निकाय समिति की बैठक सम्पन्न


Image 2Image 3

डीएमएफटी प्रबंध शासकीय निकाय की बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में डीएमएफटी मद से ज़िला के स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनवाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण एवं खनन प्रभावित क्षेत्रों में अन्य आधारभूत जन सुविधाओं के लिए चयनित व प्रस्तावित योजनाओं के सन्दर्भ में गहन विचार विमर्श किया गया। 

बैठक में उपायुक्त के अलावे उपविकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, सिविल सर्जन, समाज कल्याण अधिकारी, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, जिला परिषद, पेयजल आपूर्ति, लघु सिंचाई, भवन प्रमंडल सहित अन्य विभागों के अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

उपायुक्त ने कहा डीएमएफटी मद से खनन प्रभावित इलाकों में लोगों की सुविधाओं के चयनित योजनाओं एवं ख़ासकर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, समाज एवं बाल कल्याण से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में संबंधित विभागीय अधिकारी स्वयं रुचि लें समय समय पर योजना स्थल पर जा कर कार्यों की गुणवाता को परखें एवं फीडबैक से ज़िला प्रशासन तक पहुंचाएं।

 उन्होंने निर्माण कार्य से संबंधित एजेंसी/अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों से कहा कार्य की गुणवत्ता एवं समय योजना पूर्ण करने में कोताही बरतने वाले संवेदकों पर कारवाई करें। साथ ही कार्यपालक अभियंताओं को यह भी कहा योजना प्राकल्लन औचित्यपूर्ण हो एवं डीएमएफटी मद से चयनित योजना व विभागीय योजना से डूप्लीकेसी न हो यह हर हाल में सुनिश्चित कराएं। 

इसके अलावा अभियंत्रण विभागों को खासकर भूमि विवादों के कारण योजना क्रियान्वयन एवं पूर्ण करने में आ रही अड़चनों को तुरंत स्थानीय अंचल व पुलिस प्रशासन से समन्वय बना कर मामले का समाधान निकालने के लिए पहल करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने हजारीबाग शहर में प्रस्तावित पुस्तकालय निर्माण कार्य में हो रही अनावश्यक विलम्ब पर नाराज़गी जताई एवं जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता को माह जून के अंत तक पुस्तकालय निर्माण कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम दिया।

   इसके अलावा बैठक में कई स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों पर पेयजल समस्या समाधान के लिए डीएमडीटी मद से डीप बोरिंग के प्रस्तावों की मंजूरी दी गई। स्वास्थ्य केंद्रों उपकेंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए मेडिकल उपकरण, संसाधन, स्टॉफ-नर्स क्वॉर्टर, भवन का जीर्णोधार, पेवर्स ब्लॉक, अप्रोच रोड़, मानव संसाधन के लिए नियुक्ति/ भुगतान आदि के प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की गई।

ताइक्वांडो खिलाड़ियों का दिल्ली एन.सी.टी के लिए हुआ चयन,6 से 12 जून तक दिल्ली मे चलेगा प्रतियोगिता


Image 2Image 3

हज़ारीबाग: शहर के नॉकआउट ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ियों के द्वारा 27 मई को झारखंड की राजधानी रांची में स्कूली गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा से हजारीबाग शहर का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में शहर की कुल 5 लोगो ने बाजी मारा है वही नॉकआउट ताइक्वांडो एकेडमी के 3 लोगो ने बाजी मारते हुए दिल्ली एन.सी.टी में आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 6 जून से 12 जून तक आयोजित की गई। 

जिसमे उत्कृष्ट खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जलवा दिखलाएंगे। तीन लोगो मे वनिता पारासर, सौम्या ऐकत, नरगिश जहान शामिल है।

ताइक्वांडो खिलाड़ियों का दिल्ली एन.सी.टी के लिए हुआ चयन,6 से 12 जून तक दिल्ली मे चलेगा प्रतियोगिता

Image 2Image 3

हज़ारीबाग: शहर के नॉकआउट ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ियों के द्वारा 27 मई को झारखंड की राजधानी रांची में स्कूली गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा से हजारीबाग शहर का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में शहर की कुल 5 लोगो ने बाजी मारा है वही नॉकआउट ताइक्वांडो एकेडमी के 3 लोगो ने बाजी मारते हुए दिल्ली एन.सी.टी में आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 6 जून से 12 जून तक आयोजित की गई। 

जिसमे उत्कृष्ट खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जलवा दिखलाएंगे। तीन लोगो मे वनिता पारासर, सौम्या ऐकत, नरगिश जहान शामिल है।

हजारीबाग यूथ विंग के प्रयास से 10 वर्षीय बच्चे को कराई गई रक्त उपलब्ध

Image 2Image 3

हज़ारीबाग: बदलते महीने और बदलती तारीख के साथ हर कुछ बदलता जा रहा है। लोग केवल अपने स्वार्थ को लेकर सजग नजर आ रहा है। परंतु समाज में अभी कुछ ऐसी संस्था और ऐसे व्यक्ति हैं जो दूसरों के लिए तत्पर नजर आ रहे हैं। 

हजारीबाग शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग जो कि पिछले डेढ़ वर्षो से सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही है इसी कार्य के बीच रविवार को सोशल मीडिया के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप मे चतरा जिला के सिंदवारी प्रखंड के अर्जुन यादव के सुपुत्र पीयूष कुमार 10 वर्षीय को ब्लड की अत्यंत आवश्यकता की संदेश को फॉरवर्ड किया जा रहा था।

 इस संदेश पर हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों की नजर पड़ते संबंधित रक्त की खोजबीन में जुट गए। 

संबंधित रक्तदाता उपलब्ध ना होने के उपरांत हजारीबाग यूथ विंग के कार्यकारिणी सदस्य सनी देव ने स्वयं रक्तदान कर 10 वर्षीय बच्चे की जान बचाई। 

रक्तदान के क्रम मे संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल,सदस्य विकास तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे।

मौके पर संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने यूथ विंग के कार्यकारिणी सदस्य सनी देव के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि मानवता के प्रति सदैव सजग और तीव्रता से संस्था कार्य करता है। साथ ही कहा की हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि आप का दिया हुआ रक्त किसी की जान बचा सकता है। आइए करें रक्तदान बचाएं किसी की जान।

हज़ारीबाग: माईनिंग टास्क फोर्स की मासिक बैठक सम्पन्न, दिये गये कई आवश्यक निर्देश।


Image 2Image 3

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय माईनिंग टास्क र्फोस की बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई।

 टास्क फोर्स की बैठक में बालू, पत्थर, कोयला के अवैध खनन एवं व्यापार, परिवहन की रोकथाम पर गहन समीक्षा की गई। टास्क फोर्स की बैठक में खनन अधिकारी ने जानकारी दी कि अप्रैल माह में विभिन्न विभागों द्वारा कुल 80 कारवाई करते हुए 118 अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को जब्त किया गया है। 18 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

खनन विभाग द्वारा वाहनों से 4.37 लाख रुपए एवं कार्य विभाग एवं अन्य से 195.25 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है। जबकि परिवहन विभाग द्वारा 22 वाहनों से परिवहन नियमो के उल्लंघन मामले 3,46,300 रुपए, 31 वाहनों पर तिरपाल नहीं ढक कर परिवहन मामले में 3.41 लाख एवं 5 ओवरलोड वाहनों से 1.43 लाख रूपए का दण्ड की वसूली की गई है।

बैठक में माह अप्रैल में अंचल, थाना, खनन एवं परिवहन सहित संबंधित विभागों के द्वारा एकल एवं संयुक्त स्तर पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की एवं उपायुक्त ने समन्वय बनाकर खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के ठोस, प्रभावी व निरन्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा आवश्यकतानुसार अपने सूचना तंत्र को अधिक प्रभावी बनाकर कार्रवाई की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक चौथे मनोज रतन ने टास्क फोर्स को योजनाबद्ध तरीके से कारवाई करने बल दिया और कहा आवश्कता के अनुसार पर्याप्त संख्या में फोर्स उपलब्ध कराया जाएगा। 

माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए रणनीति के तहत् जब्त किये गये वाहनों एवं दोषियों पर माईनिंग, परिवहन एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत एकसाथ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

बैठक में उपायुक्त ने इको सेसेटिव जोन एवं प्रतिबंधित क्षेत्रों पर संचालित अवैध क्रशरों को तुरंत ध्वस्त करने उनका विद्युत कनेक्शन विच्छेद करते हुए फौरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही अवैध तरीके से संचालित ईंट भट्ठों पर भी का कारवाई करने का निर्देश पुलिस व अंचलाधिकारियों को दिया। एनजीटी के गाइडलाइन के अनुरूप 10 जून के बालू उठाव पर लागू प्रतिबंध का अनुपालन अपने अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करने के लिए कारवाई करने का भी निर्देश बैठक में पुलिस व क्षेत्रीय अधिकारियों को दिया गया। 

   वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को मानक अनुरूप व्यवसाय नहीं करने वालों उद्यमों, क्रशर आदि पर प्रावधान के अनुरूप कार्रवाई करने, लाईसेंस रद्द करने जैसी कार्रवाई करने तथा दिये गये नोटिस का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। 

चक्रवाती तूफान से आवश्यक सेवाओं में आई दिक्कतों को जल्द दुरुस्त कर सेवा बहाल सहित विशेष रुप से अस्पतालों में बिजली आपूर्ति के दिए गए निर्देश

लोकल डिजास्टर से सामान्य स्थिति बहाली के मद्देनजर उपायुक्त ने थाना पुलिस एवं प्रखण्ड प्रशासन को आवश्यक सेवा प्रदाता विभागों के साथ सहयोग कर आवश्यक सेवा बहाली में मदद करने का निर्देश दिया साथ ही प्रभावित इलाकों में स्वयं जाकर स्थित को सामान्य बनाने में अपेक्षित सहयोग करने की बात कही।

हज़ारीबाग:मांडू विधायक जेपी पटेल ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मरम्मती कार्य का उद्धघाटन


Image 2Image 3

हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखंड अंतर्गत चरही पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चरही के मरम्मती कार्य जो लगभक 39 लाख का है,जिसका विधिवत उद्धघाटन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह मांडू विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री जय प्रकाश भाई पटेल जी के द्वारा किया गया।

 इस दौरान जिला परिषद सदस्य बासुदेव करमाली, मुखिया संघ के अध्यक्ष सह बहेरा पंचायत के लोकप्रिय मुखिया देवकी महतो, भाजपा चुरचू मंडल अध्यक्ष मुरारी सिंह,विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी, पूर्व उप प्रमुख चौलेश्वर महतो, चरही उप मुखिया अभिजीत सिंह,भाजपा विधायक प्रतिनिधि बिना मिश्रा, चरही पंचायत समेति सदस्य सह भाजपा मंडल अध्यक्ष आसा राय,भाजपा महामंत्री चुरचू रोहित महतो,मंटू कुमार सिंह,भोला महतो, फुलेश्वर महतो, रोशनी देवी,उप मुखिया दसरत महतो,बिनोद कुमार केशरी, गोपाल ठाकुर,मुकेश बाबा, सुरेश महतो, सुरेश राय,राम प्रवेश सिंह,वार्ड सदस्य संगीता देवी, रेखा देवी, दीपा देवी,मीना देवी,अनीता देवी,देवांति देवी,चंदा देवी,तन्नू राय,चाहत राय,लक्ष्मी देवी,अनीता देवी,गुड़िया देवी,सोनी महतो आरती देवी,सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थें।।

मन का मिलन पखवाड़ा 29 मई से 14 जून 2023 तक होगा आयोजित

Image 2Image 3

हजारीबाग जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हजारीबाग के तत्वावधान में प्रखंड स्तर पर 29 मई से 14 जून तक जागरूकता शिवरों का आयोजन किया जाएगा। 

डालसा सचिव गौरव खुराना ने बताया कि 29 मई को टाटीझरिया, 30 मई को सदर, 31 मई को कटकमसांडी, 1 जून को केरेडारी, 2 जून को पदमा व डाड़ी, 3 जून को चुरचू, 5 जून को बरही, 6 जून को बड़कागांव, 7 जून को कटकमदाग, 8 जून को दारू, 9 जून को इचाक, 10 जून को विष्णुगढ़, 12 जून को चौपारण, 13 जून को चलाकुशा एवं 14 जून को बरकट्ठा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शिविर में आम लोगों को संविधान एवं विधि द्वारा प्रदान मौलिक अधिकार, सामान्य कानूनी प्रावधान सहित सरकार के द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं को लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया आदि के बारे में लोगों जानकारी दी जाएगी। 

स्वास्थ्य, चिकित्सा, समाज कल्याण, पेंशन, राशन, बिजली, पानी, श्रम आदि विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों की शिकायतों की सुनवाई एवं समाधान कर आम लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जायेगा। शिविर में पैनल अधिवक्ता, सदस्य एल०ए०डी०सी०. मध्यस्थ एवं सदस्य, स्थायी लोक अदालत

सहित स्थानीय प्रखण्ड व अंचल स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

पैक्सों के कम्प्युटराइजेशन योजना को लेकर नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) ने आयोजित किया प्राथमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम


Image 2Image 3

भारत सरकार और नाबार्ड की महत्वाकांक्षी योजनांतर्गत सभी पैक्सों के कम्प्युटराइजेशन की योजना। “कुप्स इंडिया पोर्टल” पर 90 पैक्सों का डाटा अपलोड किया गया।

आईएआरआई गौरियाकरमा के सहयोग से एफ़पीओ कार्यशाला का आयोजन किया।

जिला विकास प्रबन्धक (डीडीएम) नाबार्ड, ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशन में नाबार्ड और सहकारिता विभाग के समन्वय में क्रमश: सभी पैक्सों का डिजिताइजेशन करके उन्हे क्रमशः बैंकों की भाँति सीबीएस प्लैटफ़ार्म पर लाने का उद्देश्य रखा गया है। योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में उपायुक्त की अध्यक्षता और सहकारिता विभाग की अगवानी में जिला स्तरीय समिति द्वारा 92 पैक्सों का चयन किया गया था। इसी कड़ी में चुने गए 92 पैक्सों का आधारभूत प्रशिक्षण क्रमशः डीडीएम नाबार्ड के द्वारा तीन बैच में आईएआरआई (IARI) गौरियाकरमा और सहकारिता कार्यालय सभा भवन में आयोजित किया गया। 

इस योजना का लक्ष्य सभी को पैक्सों को ग्रामीण आधारभू ऋण इकाई के रूप में सहकारी बैंक की कड़ी के रूप में स्थापित करते हुए उन्हे क्रेडिट प्लस अप्रोच में किसानों के लिए प्रथम सुविधादाता के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गयी है। इस वर्ष पूरे प्रदेश से 1500 और जिले से 92 पैक्सों को लाइव करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए युद्ध स्तर पर पैक्सों का डाटा “कुप्स इंडिया पोर्टल” पर डालकर उनका अप्रूवल किया जा रहा है। 

योजना के अंतर्गत डिजिताइजेशन के पायलट प्रयोग के लिए जिले से पद्मा प्रखण्ड के सुरजपुरा पैक्स सहित पूरे राज्य से 5 पैक्सों को चुना गया है।

आई तेज आंधी और बारिश से जनजीवन पर असर, उपायुक्त ने लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की


Image 2Image 3

हज़ारीबाग: उपायुक्त ने कहा है कि देर शाम आई तेज आंधी और बारिश से कई क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर बिजली के तार, पोल,पेड़ के गिरने से जनजीवन पर असर पड़ा है। अतः उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि इस हालात में लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें, जिला प्रशासन की नगर निगम, वन विभाग एवं बिजली विभाग को पूरी मुस्तैदी से रोड पर गिरे पेड़ों की डालियों,बिजली के तारों आदि को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। 

पूरी टीम समन्वय के साथ जन जीवन को सामान्य करने तथा क्षतिग्रस्त हुए बिजली के तारों का आकलन कर बिजली आपूर्ति के कवायत में जुट गईं है।

उपायुक्त ने लोगों से कहा है कि जल्द ही सभी सेवाएं बहाल कर दी जायेंगी।

हज़ारीबाग/कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक

कृषि, पशुपालन, बागवानी, आत्मा आदि विभागों की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में किसानों, पशुपालकों सहित अन्य कृषि आधारित गतिविधियों के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।

Image 2Image 3

उपायुक्त ने कहा कृषि व संलग्न क्षेत्र के माध्यम से किसानों को जोड़ कर किसानों उनको आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लाभुकों के चयन में पारदर्शिता लाने, उनको समय समय पर इन क्षेत्र के नवीनतम तकनीक के उपयोग के बारे में प्रशिक्षित कर जागरूक करने एवं योजना के लाभुकों की सतत निगरानी कर विभाग से जोड़ कर रखने को कहा। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी सुखाड़ राहत योजना की राशि भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने सहित आवश्यकता का आकलन कर विभाग से आवंटन मांग करने को कहा।

केसीसी के माध्यम से किसानों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए संबंधित बैंको के साथ समन्वय करते हुए आवेदन का निष्पादन करने एवम योजना से और किसानों को जोड़ने के लिए शिविर आयोजित करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।

पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए पशुपालन अधिकारी को पशुओं के सप्लायर को ज़िला में सही गुणवत्ता और तय मानक वाला पशु उपलब्ध कराने के लिए पहल करने का निर्देश दिया। बागवानी विभाग को मानसून से पूर्व समाहरणालय, परिसदन, सरकारी आवास आदि सरकारी भवन परिसर में अर्बन फार्मिंग योजना के तहत् फलदार, औषधीय पौधा का रोपण कराने को कहा। आत्मा को गोबरधन योजना के तहत् अपशिष्ट प्रबंधन हेतु गोबर व बायो गैस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए वर्कशॉप आदि कराने का निर्देश दिया। मोटा अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों का चयन कर उत्तम किस्म का बीज वितरण हेतु पूर्व से तैयारी कर लेने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।

साथ ही कृषि क्षेत्र में ज़िला में संभावनाओं के मद्देनजर राज्य सरकार व ज़िला प्रशासन स्तर से डीएमएफटी मद से दी गई योजना को निरंतर मॉनिटरिंग कर योजना की सफ़लता सुनिश्चित करने को कहा।