*गंगा के कटान से गौ सदन की 20 एकड़ भूमि जलमग्न*
फर्रुखाबाद l कटरी धर्मपुर मजरा पंखियान की ग्राम प्रधान शहनाज ने सोमवार को दर्जनों ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है l
![]()
जिसमे गंगा के हो रहे कटान को रोकने के लिए ठोकर और बांध बनवाए जाने की मांग की है l प्रधान ने एसडीएम को बताया कि वि०ख० बढ़पुर की ग्राम पंचायत कटरी धर्मपुर मजरा पंखियान की मढ़या जो गंगा के किनारे बसा हुआ है जिसकी आबादी लगभग 3,000 है और गाँव में गंगा का कटान जारी है जिससे गंगा गाँव से मात्र 5 मीटर की दूरी पर कटान कर रही है।
गाँव आधे से ज्यादा कट चुका है l गौ सदन की लगभग 20 एकड़ भूमि गंगाजी में समा चुकी है। गाँव के लोग बहुत ही डरे व भयभीत हैं l यदि तत्काल प्रभाव से हमारे गाँव में गंगा के बहाव को रोकने के लिये बांध या ठोकर न बनी तो समस्त ग्रामीणों की भूमि व घर गंगा में समा जायेंगे जिससे समस्त ग्रामीण बेघर व बेसहारा हो जायेंगे। इसलिए गाँव को गंगा के कटान से बचाने के लिये अतिशीघ्र अस्थाई बांध व ठोकर बनाने के लिये सिचाई विभाग व जल निगम को आदेशित करने की मांग की है l
इस मौके पर अतीक,ग्राम प्रधान व समस्त ग्रामवासी आदिल', जागिर खा ,शहनाज प्रधान मौजूद रहे l












May 29 2023, 18:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k