भाकियू ने की एसडीएम को हटाए जाने की मांग, विकास भवन परिसर में दिया धरना
फर्रुखाबाद । भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने अमृतपुर एसडीएम को हटाए जाने की मांग को लेकर विकास भवन परिसर में चौपाल लगा दी है l उन्होंने कहा कि जब तक एसडीएम का स्थानांतरण नहीं हो जाएगा किसानों का आंदोलन इसी तरह जारी रहेगाl उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी कामचोर नहीं है लेकिन एसडीएम अमृतपुर किसान मजदूर व आम जनता को नाजायज परेशान करते हैं ।
![]()
151 107 16 की जमानत में पंद्रह सौ रुपए तथा 15 कुंटल भूषा गाय के नाम पर लेते हैं ना देने पर मुलजिम को जेल भेज देते हैं जिससे लोगों को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ता है और किसी भी किसान का काम नहीं करते हैं जिससे भारतीय किसान यूनियन भानू गुट कई बार आवाज उठा चुका है किंतु एसडीएम मनमानी करने में लगे हैं उनको तत्काल वहां से हटाया जाए । इसी प्रकार खुशियां अमृतपुर द्वारा गाय के नाम पर 151 107 16 जैसी साधारण जमानत में उसे 250 रुपए की रसीद कट रही है उस पर तत्काल रोक लगाई जाए । विकास खंड कमालगंज के खंड विकास अधिकारी द्वारा किसानों का कोई काम नहीं किया जाता है । ग्राम प्रधान के कहने से चकरोड पर मिट्टी नहीं डलबाई गई है । गांव में सब कार्य अधूरे पड़े हैं प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं होती है तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है ।










May 29 2023, 15:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k