गाली गलौज की शिकायत करने गए व्यक्ति को मारी गोली, पिता और पुत्र बंदूक सहित पुलिस हिरासत में, एक फरार
फर्रुखाबाद । थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गैसिंगपुर में बीती रात मनोज कुमार पुत्र यदुनाथ सिंह निवासी गैसिंगपुर थाना मोहम्मदाबाद को गांव के ही रामप्रताप पुत्र विश्वनाथ ने गाली गलौज की जिसकी शिकायत मनोज कुमार अपने लड़कों के साथ रामप्रताप के घर करने गया तो रामप्रताप और उसके दोनों बेटे सत्यम व शिवम तीनों व्यक्तियों ने मिलकर मनोज कुमार को गोलीमार कर घायल कर दिया।
जिसकी सूचना परिवार के ही एक व्यक्ति ने 112 नंबर पर दी lघटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की मौके पर रामप्रताप और पुत्र शिवम को बंदूक सहित हिरासत में ले लिया है । सत्यम मौके से फरार हो गया। मृतक के पुत्र अभय सिंह का कहना है कि रामप्रताप और उनके दोनों पुत्र शराब पीकर आए दिन गाली गलौज किया करते थे जिस कारण मनोज के परिवारी जन मनोज से परेशान रहते थे बीती रात शिकायत करने जब मनोज उनके घर गया तो रामप्रताप ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर मनोज के गोली मार दी।
जिससे मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया और सीएचसी लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर बिधिक करवाई शुरू कर दी गई है और पंचायतनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए उप निरीक्षक संजय कुमार मौर्य को पुलिस फोर्स के साथ भेजा गया है। घटना को लेकर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।
May 29 2023, 14:28