सिविल सर्जन ने नवजात शिशु को दो बूंद जिन्दगी की पीला कर पोलियो अभियान का किया शुभारंभ
रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के ग्रामीण क्षेत्र स्थित तेतरी आंगनबाड़ी केंद्र से रविवार को सिविल सर्जन डॉक्टर केएन तिवारी ने पोलियो अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सीएस ने एक नवजात शिशु को दो बूंद जिंदगी की पिलाया तथा अपने संबोधन में कहा कि पोलियो अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरे अभियान की समीक्षा प्रत्येक दिन संध्या में की जाएगी एवं डब्लयू एच ओ और यूनिसेफ के मॉनिटरिंग फीडबैक के आधार पर सुधारात्मक कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञात हो कि आठ महीने बाद पोलियो अभियान हो रहा है। इसलिए विशेष ध्यान शहरी मलिन बस्तियों, ईंट भट्टा, घुमंतू बंजारा तथा उच्च जोखिम समूह पर देना है साथ ट्रांजिट टीम की निगरानी भी सभी पदाधिकारी अवश्य करें।
वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मी शीत श्रृंखला पर विशेष ध्यान देंगे। खसरा - रुबेला उन्मूलन हेतु घर घर भ्रमण के दौरान आवश्यक रूप से पोलियो कर्मी द्वारा ये भी मालूम करना है कि किसी बच्चे को बुखार के साथ शरीर में लाल दना यदि हुआ हो तो उनकी सूची बनाकर प्रतिवेदन जमा करेंगे।
इस दौरान यूनिसेफ के एस एम सी असजद इकबाल सागर ने कहा कि अभियान की जागरूकता हेतु बैनर पोस्टर उपलब्ध कराया गया है। जिसका समुचित उपयोग किया जाय। बहुत से नए घर बने है शहरी क्षेत्रों में उन सभी घरों में आवश्यक रूप से टीम को विजिट करने हेतु प्रशिक्षित किया गया है।
मौके पर डब्लयू एचओ के एसएमओ आफाक आमिर, वीसीसीएम् यूएनडीपी मोहम्मद हाशिम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार, बीएचएम प्रवीण कुमार, बिसिएम ममता कुमारी, यूनिसेफ के बीएम्सी उमा शंकर एवं अन्य टीका कर्मी आशा, सेविका, एएनएम उपस्थित रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
May 28 2023, 18:28