सिविल सर्जन ने नवजात शिशु को दो बूंद जिन्दगी की पीला कर पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के ग्रामीण क्षेत्र स्थित तेतरी आंगनबाड़ी केंद्र से रविवार को सिविल सर्जन डॉक्टर केएन तिवारी ने पोलियो अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सीएस ने एक नवजात शिशु को दो बूंद जिंदगी की पिलाया तथा अपने संबोधन में कहा कि पोलियो अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरे अभियान की समीक्षा प्रत्येक दिन संध्या में की जाएगी एवं डब्लयू एच ओ और यूनिसेफ के मॉनिटरिंग फीडबैक के आधार पर सुधारात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

ज्ञात हो कि आठ महीने बाद पोलियो अभियान हो रहा है। इसलिए विशेष ध्यान शहरी मलिन बस्तियों, ईंट भट्टा, घुमंतू बंजारा तथा उच्च जोखिम समूह पर देना है साथ ट्रांजिट टीम की निगरानी भी सभी पदाधिकारी अवश्य करें। 

वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मी शीत श्रृंखला पर विशेष ध्यान देंगे। खसरा - रुबेला उन्मूलन हेतु घर घर भ्रमण के दौरान आवश्यक रूप से पोलियो कर्मी द्वारा ये भी मालूम करना है कि किसी बच्चे को बुखार के साथ शरीर में लाल दना यदि हुआ हो तो उनकी सूची बनाकर प्रतिवेदन जमा करेंगे। 

इस दौरान यूनिसेफ के एस एम सी असजद इकबाल सागर ने कहा कि अभियान की जागरूकता हेतु बैनर पोस्टर उपलब्ध कराया गया है। जिसका समुचित उपयोग किया जाय। बहुत से नए घर बने है शहरी क्षेत्रों में उन सभी घरों में आवश्यक रूप से टीम को विजिट करने हेतु प्रशिक्षित किया गया है। 

मौके पर डब्लयू एचओ के एसएमओ आफाक आमिर, वीसीसीएम् यूएनडीपी मोहम्मद हाशिम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार, बीएचएम प्रवीण कुमार, बिसिएम ममता कुमारी, यूनिसेफ के बीएम्सी उमा शंकर एवं अन्य टीका कर्मी आशा, सेविका, एएनएम उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

नगर निगम में आयुक्त और मेयर पार्षदों के बीच विवाद दुर्भाग्यपूर्ण : एनसीपी जिलाध्यक्ष

रोहतास : नगर निगम सासाराम में आयुक्त और पार्षदों के बीच विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है। एक ईमानदार आईएएस ऑफिसर द्वारा अगर बैठक की वीडियोग्राफी कराई जाती है तो यह बहुत ही अच्छी बात है। इससे नगर निगम के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की गतिविधियां जनता की नजर में रहेगी। उक्त बातें एनसीपी जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने रविवार को एक प्रेस बयान जारी करते हुए कही। 

उन्होंने कहा कि अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की आवाज अगर जनता तक पहुंचे तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। बैठक में वीडियो कैमरा को हटाने हेतु हंगामा करना बहुत ही गलत बात है। सासाराम शहर की जनता सबकुछ समझ रही है यह हंगामा क्यों किया जा रहा है। 

आशुतोष सिंह ने कहा कि बरसात नजदीक है और अब तक न तो मुख्य नाले की सफाई हुई और न हीं गलियों में नालियों की। ऐसे में नगर निगम के पदाधिकारी और मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद तथा सभी पार्षदों को मिलजुल कर शहर के विकास के लिए काम करना चाहिए। लेकिन नए बोर्ड के गठन के बाद से अब तक कोई भी काम नहीं हुआ है और शहर की जनता पेयजल, गंदगी, जलजमाव, नली-गली, रोड सड़क समेत तमाम असुविधाओं से परेशान है। 

एनसीपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में हुए घोटालों में सासाराम नगर परिषद के कई अधिकारी और अध्यक्ष जेल जा चुके हैं। इसलिए नए ईमानदार आईएएस अधिकारी सरकारी राशि की चोरी पर लगाम लगाए हुए है। जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि अपना स्वार्थ छोड़ पूरे सासाराम नगर निगम क्षेत्र का विकास करने के लिए सोचे और नगर निगम क्षेत्र की सभी समस्या दूर करें।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रोहतास: जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़िया बालू घाट के समीप एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृत युवक डिहरी नगर थाना अंतर्गत तार बांग्ला मोहल्ला निवासी विश्वकर्मा चौधरी का 27 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार चौधरी बताया जाता है।

 घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृत चंदन कुमार चौधरी बढ़िया बालू घाट पर पोकलेन मशीन के चालक का काम करता था। मृतक बालू घाट पर काम करने के लिए गया था लेकिन शनिवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में जमीन पर पड़ा हुआ देखा गया। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में युवक को डेहरी अनुमंडल अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया। 

जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि चंदन कुमार के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। उनका आरोप है कि घाट संचालक के द्वारा ही चंदन की हत्या की गई है। वही चंदन की मृत्यु बालू घाट पर बालू लोडिंग के समय बालू से दबकर होने की बात बताई जा रही है।

वहीं चंदन की मौत के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा डेहरी-तिलौथू मुख्य मार्ग को जाम कर बवाल काटा गया।

 हंगामा कर रहे लोग घाट संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। 

घटना की सूचना के बाद डेहरी अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी एवं इंद्रपुरी थाना की पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाया और परिजनों को घाट संचालक पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया। वहीं पुलिस ने मृतक की डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।

रोहतास: नगर आयुक्त कार्यालय में पार्षदों ने की तालाबंदी, मुख्य द्वार को बंद कर नगर प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे

रोहतास: नगर निगम सासाराम में शनिवार को आयोजित बैठक के दौरान नगर आयुक्त एवं नगर निगम के जनप्रतिनिधियों के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला। दरअसल नगर निगम के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच बीते कई दिनों से विवाद चल रहा है। 

जिसके कारण शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है तथा विकास कार्य भी अवरुद्ध हो गए हैं। बता दें कि शनिवार को नगर निगम के सभागार में नगर आयुक्त एवं जनप्रतिनिधियों के बीच एक बैठक चल रही थी। इसी दौरान प्रशासनिक कैमरे को देख मेयर सहित सभी पार्षद भड़क उठे तथा बैठक का बहिष्कार करने लगे। 

इस दौरान कैमरे को लेकर नगर आयुक्त तथा नगर निगम के जनप्रतिनिधियों के बीच जमकर हंगामा भी हुआ। जिसके बाद सभी जनप्रतिनिधि सभागार से बाहर निकल गए और कुछ देर तक हो हल्ला के पश्चात नगर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। 

मामला यहीं नहीं थमा नगर निगम के सामने जीटी रोड पर मेयर, उपमेयर एवं पार्षद निगम कार्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर बैठ गए। वहीं हो-हल्ला को देखते हुए नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल नगर निगम से निकल पड़े। जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने नगर आयुक्त के कार्यालय में तालाबंदी कर दी। 

इधर सूचना पाकर एसडीएम मनोज कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार राय तथा नगर थानाध्यक्ष भी अपने दल बल के साथ पहुंच गए तथा आक्रोशित जनप्रतिनिधियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जाने लगा। लेकिन आक्रोशित जनप्रतिनिधि नगर निगम के पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

 जनप्रतिनिधियों का आरोप था कि नगर निगम के पदाधिकारी जनता के टैक्स के पैसों का अपने ऐसो आराम में खर्च कर रहे हैं तथा शहर के विकास कार्यों को भी बाधित किया जा रहा है।

इस संदर्भ में नगर निगम की मेयर काजल कुमारी का आरोप है कि बिना संपुष्टि के बैठक की वीडियोग्राफी कराना उचित नहीं है।

जबकि नगर आयुक्त यत्येंद्र कुमार पाल ने बताया कि सभी तरह के बैठक में प्रशासनिक कैमरा लगा रहता है यह कोई नई बात नहीं है।

गौरतलब हो कि बिहार में मॉनसून के दस्तक देने में लगभग 1 महीने से भी कम समय बचा हुआ है तथा शहर की दुर्दशा किसी से छिपी हुई नहीं है। ऐसे में नगर आयुक्त और पार्षदों के बीच विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है। क्योंकि बरसात नजदीक है और अब तक न तो मुख्य नाले की सफाई हुई है और न हीं गलियों में नालियों की।

 शहर की जनता पेयजल गंदगी समेत तमाम असुविधाओं से परेशान है लेकिन अधिकारी और जनप्रतिनिधि आपस में कमीशन के लिए खींचातानी कर रहे हैं जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है।

रोहतास: जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, खरीफ योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी

रोहतास: कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण व आत्मा रोहतास के तत्वावधान में शनिवार को जिलास्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल में प्रभारी जिलाधिकारी शेखर आनंद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया तथा अपने संबोधन में जिले के सभी प्रखंड व पंचायत प्रसार कर्मियों को कई दिशा निर्देश जारी किए।

 समय से खरीफ बीज वितरण एवं पीएम किसान के लाभुकों का ईकेवाईसी करने का निर्देश देते हुए प्रभारी डीएम ने कहा कि कॉम्फेड से सम्बंधित सर्वे का कार्य ससमय पूर्ण करें। जिससे खरीफ मौसम 2023 की विभागीय योजनाओं का लाभ योग्य किसानों को प्राप्त हो सकें तथा पीएम किसान के लाभुकों को भी अगामी किस्त मिल सकें। उन्होंने निर्देश दिया कि अगामी दिनों में प्रखंडस्तरीय खरीफ कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए कृषकों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाय ताकि उनकी तकनीकी ज्ञान का सम्बर्द्धन किया जा सकें।

वहीं जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा द्वारा खरीफ उत्पादन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई एवं प्रखंडवार खरीफ योजनाओं का लक्ष्यवार विखण्डन करते हुए सभी प्रखंडों के कृषि पदाधिकारियों व प्रसार कर्मियों को बताया गया। 

राज्यस्तर से आये नोडल पदाधिकारी जय प्रकाश नारायण द्वारा कार्यशाला के माध्यम से विभागीय निर्धारित खरीफ मौसम 2023 के लिए कृषि विभाग कि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा निदेश दिया गया कि बदलते जलवायु परिवर्तन में खाद्य सुरक्षा हेतु श्री अन्न को प्रोत्साहित किया जाए। हरी खाद अन्तर्गत वितरण ढांचा बीज की शत प्रतिशत बुआई कराई जाए। 

जबकि वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र बिक्रमगंज एवं अन्य कृषि वैज्ञानिकों द्वारा खरीफ मौसम में उगाये जाने वाली फसलो की वैज्ञानिक विधि से खेती की जानकारी दी गई। आत्मा योजना के कार्यक्रमों की विधिवत जानकारी आत्मा के उप परियोजना निदेशक रोहतास द्वारा दिया गया।

 साथ हीं सहायक निदेशक पौधा संरक्षण द्वारा आगामी खरीफ में पौधा संरक्षण योजनाओं एवं सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण द्वारा सामुहिक यंत्र बैंक का लाभ आत्मा आधारित समूहों के माध्यम से प्राप्त करने की जानकारी दी गई।

 इस दौरान कृषि एवं कृषि से सम्बद्ध विभाग यथा पशुपालन, मत्स्य, भूमि संरक्षण, पौधा संरक्षण, मिट्टी जाँच प्रयोगशाला, कृषि यंत्रिकरण के योजनाओं की जानकारी जिलास्तरीय कर्मशाला के माध्यम से दी गई। 

मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्र विक्रमगंज से डा रतन, जिला विकास प्रबन्धक सुनील कुमार, उप परियोजना निदेशक आत्मा सौरभ कुमार, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण संतोष कुमार, अकरम अंसारी, संभावना कुमारी, मधुरेन्द्र कुमार सिंह, डा० रामाकान्त, प्रतिमा कुमारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी सहित जिले के सभी किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक उपस्थित रहे।

शिक्षा विभाग ने नौहट्टा के बीईओ पर कि बड़ी कार्रवाई, बीइओ से बनाया प्रधानाध्यापक

रोहतास। जिले के नौहट्टा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर शिक्षा विभाग ने प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए छतौना समस्तीपुर राजकीय मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर अगले आदेश तक स्थापित किया है।

इसकी जानकारी शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर दिया है। बताते चलें कि गौरी शंकर सिंह नौहट्टा प्रखंड में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे।वही विभाग ने 2 महीना पूर्व रोहतास प्रखंड के भी प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी बनाया था।

बताते चलें कि नौहट्टा में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शिक्षक धीरेंद्र तिवारी को बेरहमी से पिटाई के मामला के बाद मामला जोरों पर था। जिसको लेकर पंचायती राज मंत्री बिहार सरकार मुरारी प्रसाद गौतम ने शिक्षक से मिलकर आश्वासन देते हुए न्याय का भरोसा दिलाया था ।

वही शिक्षा विभाग की हुई बड़ी कार्रवाई को लेकर नौहट्टा प्रखंड के लोगों एवं शिक्षकों में हर्ष है।

पंचायत उपचुनाव : रोहतास के पडुरी पंचायत मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, कुल 48.85 प्रतिशत हुई वोटिंग

रोहतास : जिले के नासरीगंज प्रखण्ड के पडूरी पंचायत के सभी 14 बूथों पर मुखिया पद के लिए चुनाव गुरुवार को पूरे प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण से सम्पन्न हुआ। सुबह सात बजे से पंचायतों के सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। महिला, पुरुष व वृद्ध सभी कतारबद्ध हो अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर बाद बूथों पर एक्का दुक्का मतदाता ही दिखे। सभी बूथों पर ईवीएम से चुनाव ससमय शुरू हो गया। 

पंचायत में मतदान को ले सुबह से ही प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखी। बूथों पर एसडीएम उपेंद्र पाल, चुनाव पर्वेक्षक सह राजकर संयुक्त आयुक्त भभुआ प्रभात कुमार, एसडीपीओ शशि भूषण सिंह, डीसीएलआर सह पीजीआरओ अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार दलबल के साथ निरीक्षण करते दिखे। दोपहर बाद वर्षा होने के बावजूद चुनाव कार्य निरन्तर जारी रहा। मतदाता अपने मताधिकार को ले कतारबद्ध रहे। 

बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी जफर इमाम ने बताया कि सभी बूथों पर कुल मिलाकर 48.85 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरुष का 53.17 व महिला 44.17 प्रतिशत मतदान हुआ। वही पडुरी पंचायत में कुल मतदाता 7742, जिसमें पुरुष 2145 और महिला 1637 ने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल मिलाकर 3782 मतदाताओं ने मतदान किया। 

इवीएम को सुरक्षित रूप से प्रखण्ड परिसर स्थित बीआरजीएफ में बने वज्र गृह में रखा गया और आगामी 27 मई को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी-पानी ने दी गर्मी से राहत

रोहतास : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को हुई तेज आंधी के साथ बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। जिससे जिलेवासियों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली है। मौसम में हुए अचानक बदलाव के कारण पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। जिससे दिनभर बारिश की संभावना भी बनी रही तथा किसान मौसम में हुए बदलाव से काफी खुश नजर आए। 

बता दें कि जिले में इन दिनों भीषण गर्मी की मार से लोग काफी त्रस्त थे तथा अधिकतम पारा 44 डिग्री तक जा पहुंचा था। वहीं कड़कड़ाती धूप एवं लू की चपेटों से लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा था। ऐसे में मौसम की करवट से लोगों ने राहत भरी सांस ली है तथा मौसम में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। 

हालांकि इस दौरान जिले के सुदूरवर्ती इलाकों जैसे नौहट्टा, रोहतास आदि से हल्की-फुल्की ओलावृष्टि की भी सूचना प्राप्त हुई है तथा तेज आंधियों में कई पेड़ भी उखड़ गए हैं। जिसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जबकि मिली जानकारी के अनुसार धनसा एवं लूका इलाके में वज्रपात हुई है। जिससे मवेशियों के मौत की अपुष्ट सूचना प्राप्त हुई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

नई शिक्षक नियमावली के विरोध में शिक्षकों ने किया पैदल मार्च, सरकार के विरोध में लगाए नारे

रोहतास : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले गुरुवार को शिक्षकों ने नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 के विरोध में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय फजलगंज से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च किया। 

इस दौरान संघ से जुड़े शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हाथ में बैनर - झंडा लिए बिना शर्त नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने का पुरजोर समर्थन किया तथा सरकार के विरोध में बिहार सरकार की मनमानी नहीं चलेगी नहीं चलेगी, वादा - निभाना होगा, चाचा भतीजे की सरकार वापस जाओ वापस जाओ आदि नारे लगाए गए। 

इसके बाद प्रदर्शन धरना में तब्दील हो गया। जिसकी अध्यक्षता जिला महासचिव जगन्नाथ सिंह व संचालन भाई बब्लू ने किया। 

धरने को संबोधित करते हुए महासचिव ने कहा कि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ सीधे तौर पर वादाखिलाफी करते हुए विश्वासघात किया है। 

भाई बब्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री अगर समय रहते हुए इस शिक्षक विरोधी नीति को वापस नहीं लेते हैं तो बिहार के सभी कोटि के शिक्षक अब एक मंच पर आ रहे हैं और आंदोलन छेड़ेंगे। सरकार को बिना शर्त नियोजित शिक्षक को राज्यकर्मी का दर्जा देना होगा। 

कहा कि बिहार सरकार ने नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा न देकर नई नियमावली लाकर विश्वासघात किया है। पूर्व की नियमावली के अनुसार नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति देनी थी। बिहार सरकार ने कूड़ेदान में डालकर धोखा करते हुए अचानक नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली जारी कर दिया है। इसे बिहार के नियोजित शिक्षक किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे। 

मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, मीडिया प्रभारी विजय कुमार,अमित कुमार त्रिपाठी, ओम प्रकाश सिंह, मोहम्मद कामरान, अनिल कुमार, राजेश कुमार सिंह, संतोष कुमार राय, अनिल कुमार त्रिपाठी, संजय कुमार, रामनाथ सिंह, बैजनाथ सिंह, दिनेश कुमार सिंह, अनिल कुमार, विश्वजीत कुमार, संतोष ठाकुर, अजीत तिवारी, उदय पाल, अनिल कुमार वर्मा, अमरेंद्र कुमार सुमन, जगनारायण, संतोष कुमार, विकास कुमार रंजन, अनिल कुमार, नीतीश कुमार, अनुज प्रसाद सिंह सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, कहा- नए भवन का उद्घाटन पीएम करने जा रहे हैं तो नीतीश कुमार का विरोध अनावश्यक

रोहतास : बिहार के रोहतास में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान रालोजद नेता जितेंद्र कुमार उर्फ रिंकू सोनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया। 

बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक के उपरांत उपेंद्र कुशवाहा ने एक सवाल पर कहा कि विपक्षी पार्टियों के नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर बेवजह का विरोध जताया जा रहा है।

दरअसल जिले के डेहरी स्थित कुशवाहा भवन में पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। 

इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन का विभिन्न विपक्षी दल द्वारा किया जा रहा विरोध पूरी तरह से बेतुका है। जब बिहार विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने खुद किया, उन्होंने महामहिम राज्यपाल से इसका उद्घाटन क्यो नहीं करवाया। 

उन्होंने कहा कि अब जबकी संसद के नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री करने जा रहे हैं तो नीतीश कुमार सहित तमाम विपक्षी दल को दिक्कत हो रही है यह अनावश्यक विरोध को जनता समझ रही है।

वहीं उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक जनता दल के द्वारा संगठन की मजबूती के लिए बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया है इसका मकसद बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों को जोड़ना है ताकि गली मोहल्ले से लेकर गाँव व टोले तक राष्ट्रीय लोक जनता दल की पहचान बने और लोग जुड़े सके।

रोहतास से दिवाकर तिवारी