संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
रोहतास: जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़िया बालू घाट के समीप एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृत युवक डिहरी नगर थाना अंतर्गत तार बांग्ला मोहल्ला निवासी विश्वकर्मा चौधरी का 27 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार चौधरी बताया जाता है।
घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृत चंदन कुमार चौधरी बढ़िया बालू घाट पर पोकलेन मशीन के चालक का काम करता था। मृतक बालू घाट पर काम करने के लिए गया था लेकिन शनिवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में जमीन पर पड़ा हुआ देखा गया। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में युवक को डेहरी अनुमंडल अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया।
जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि चंदन कुमार के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। उनका आरोप है कि घाट संचालक के द्वारा ही चंदन की हत्या की गई है। वही चंदन की मृत्यु बालू घाट पर बालू लोडिंग के समय बालू से दबकर होने की बात बताई जा रही है।
वहीं चंदन की मौत के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा डेहरी-तिलौथू मुख्य मार्ग को जाम कर बवाल काटा गया।
हंगामा कर रहे लोग घाट संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।
घटना की सूचना के बाद डेहरी अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी एवं इंद्रपुरी थाना की पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाया और परिजनों को घाट संचालक पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया। वहीं पुलिस ने मृतक की डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।
May 28 2023, 17:50