Rohtas

May 26 2023, 16:24

शिक्षा विभाग ने नौहट्टा के बीईओ पर कि बड़ी कार्रवाई, बीइओ से बनाया प्रधानाध्यापक

रोहतास। जिले के नौहट्टा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर शिक्षा विभाग ने प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए छतौना समस्तीपुर राजकीय मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर अगले आदेश तक स्थापित किया है।

इसकी जानकारी शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर दिया है। बताते चलें कि गौरी शंकर सिंह नौहट्टा प्रखंड में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे।वही विभाग ने 2 महीना पूर्व रोहतास प्रखंड के भी प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी बनाया था।

बताते चलें कि नौहट्टा में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शिक्षक धीरेंद्र तिवारी को बेरहमी से पिटाई के मामला के बाद मामला जोरों पर था। जिसको लेकर पंचायती राज मंत्री बिहार सरकार मुरारी प्रसाद गौतम ने शिक्षक से मिलकर आश्वासन देते हुए न्याय का भरोसा दिलाया था ।

वही शिक्षा विभाग की हुई बड़ी कार्रवाई को लेकर नौहट्टा प्रखंड के लोगों एवं शिक्षकों में हर्ष है।

Rohtas

May 25 2023, 19:33

पंचायत उपचुनाव : रोहतास के पडुरी पंचायत मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, कुल 48.85 प्रतिशत हुई वोटिंग

रोहतास : जिले के नासरीगंज प्रखण्ड के पडूरी पंचायत के सभी 14 बूथों पर मुखिया पद के लिए चुनाव गुरुवार को पूरे प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण से सम्पन्न हुआ। सुबह सात बजे से पंचायतों के सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। महिला, पुरुष व वृद्ध सभी कतारबद्ध हो अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर बाद बूथों पर एक्का दुक्का मतदाता ही दिखे। सभी बूथों पर ईवीएम से चुनाव ससमय शुरू हो गया। 

पंचायत में मतदान को ले सुबह से ही प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखी। बूथों पर एसडीएम उपेंद्र पाल, चुनाव पर्वेक्षक सह राजकर संयुक्त आयुक्त भभुआ प्रभात कुमार, एसडीपीओ शशि भूषण सिंह, डीसीएलआर सह पीजीआरओ अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार दलबल के साथ निरीक्षण करते दिखे। दोपहर बाद वर्षा होने के बावजूद चुनाव कार्य निरन्तर जारी रहा। मतदाता अपने मताधिकार को ले कतारबद्ध रहे। 

बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी जफर इमाम ने बताया कि सभी बूथों पर कुल मिलाकर 48.85 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरुष का 53.17 व महिला 44.17 प्रतिशत मतदान हुआ। वही पडुरी पंचायत में कुल मतदाता 7742, जिसमें पुरुष 2145 और महिला 1637 ने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल मिलाकर 3782 मतदाताओं ने मतदान किया। 

इवीएम को सुरक्षित रूप से प्रखण्ड परिसर स्थित बीआरजीएफ में बने वज्र गृह में रखा गया और आगामी 27 मई को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

May 25 2023, 18:51

रोहतास में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी-पानी ने दी गर्मी से राहत

रोहतास : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को हुई तेज आंधी के साथ बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। जिससे जिलेवासियों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली है। मौसम में हुए अचानक बदलाव के कारण पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। जिससे दिनभर बारिश की संभावना भी बनी रही तथा किसान मौसम में हुए बदलाव से काफी खुश नजर आए। 

बता दें कि जिले में इन दिनों भीषण गर्मी की मार से लोग काफी त्रस्त थे तथा अधिकतम पारा 44 डिग्री तक जा पहुंचा था। वहीं कड़कड़ाती धूप एवं लू की चपेटों से लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा था। ऐसे में मौसम की करवट से लोगों ने राहत भरी सांस ली है तथा मौसम में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। 

हालांकि इस दौरान जिले के सुदूरवर्ती इलाकों जैसे नौहट्टा, रोहतास आदि से हल्की-फुल्की ओलावृष्टि की भी सूचना प्राप्त हुई है तथा तेज आंधियों में कई पेड़ भी उखड़ गए हैं। जिसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जबकि मिली जानकारी के अनुसार धनसा एवं लूका इलाके में वज्रपात हुई है। जिससे मवेशियों के मौत की अपुष्ट सूचना प्राप्त हुई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

May 25 2023, 17:39

नई शिक्षक नियमावली के विरोध में शिक्षकों ने किया पैदल मार्च, सरकार के विरोध में लगाए नारे

रोहतास : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले गुरुवार को शिक्षकों ने नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 के विरोध में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय फजलगंज से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च किया। 

इस दौरान संघ से जुड़े शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हाथ में बैनर - झंडा लिए बिना शर्त नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने का पुरजोर समर्थन किया तथा सरकार के विरोध में बिहार सरकार की मनमानी नहीं चलेगी नहीं चलेगी, वादा - निभाना होगा, चाचा भतीजे की सरकार वापस जाओ वापस जाओ आदि नारे लगाए गए। 

इसके बाद प्रदर्शन धरना में तब्दील हो गया। जिसकी अध्यक्षता जिला महासचिव जगन्नाथ सिंह व संचालन भाई बब्लू ने किया। 

धरने को संबोधित करते हुए महासचिव ने कहा कि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ सीधे तौर पर वादाखिलाफी करते हुए विश्वासघात किया है। 

भाई बब्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री अगर समय रहते हुए इस शिक्षक विरोधी नीति को वापस नहीं लेते हैं तो बिहार के सभी कोटि के शिक्षक अब एक मंच पर आ रहे हैं और आंदोलन छेड़ेंगे। सरकार को बिना शर्त नियोजित शिक्षक को राज्यकर्मी का दर्जा देना होगा। 

कहा कि बिहार सरकार ने नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा न देकर नई नियमावली लाकर विश्वासघात किया है। पूर्व की नियमावली के अनुसार नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति देनी थी। बिहार सरकार ने कूड़ेदान में डालकर धोखा करते हुए अचानक नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली जारी कर दिया है। इसे बिहार के नियोजित शिक्षक किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे। 

मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, मीडिया प्रभारी विजय कुमार,अमित कुमार त्रिपाठी, ओम प्रकाश सिंह, मोहम्मद कामरान, अनिल कुमार, राजेश कुमार सिंह, संतोष कुमार राय, अनिल कुमार त्रिपाठी, संजय कुमार, रामनाथ सिंह, बैजनाथ सिंह, दिनेश कुमार सिंह, अनिल कुमार, विश्वजीत कुमार, संतोष ठाकुर, अजीत तिवारी, उदय पाल, अनिल कुमार वर्मा, अमरेंद्र कुमार सुमन, जगनारायण, संतोष कुमार, विकास कुमार रंजन, अनिल कुमार, नीतीश कुमार, अनुज प्रसाद सिंह सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

May 24 2023, 18:33

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, कहा- नए भवन का उद्घाटन पीएम करने जा रहे हैं तो नीतीश कुमार का विरोध अनावश्यक

रोहतास : बिहार के रोहतास में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान रालोजद नेता जितेंद्र कुमार उर्फ रिंकू सोनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया। 

बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक के उपरांत उपेंद्र कुशवाहा ने एक सवाल पर कहा कि विपक्षी पार्टियों के नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर बेवजह का विरोध जताया जा रहा है।

दरअसल जिले के डेहरी स्थित कुशवाहा भवन में पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। 

इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन का विभिन्न विपक्षी दल द्वारा किया जा रहा विरोध पूरी तरह से बेतुका है। जब बिहार विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने खुद किया, उन्होंने महामहिम राज्यपाल से इसका उद्घाटन क्यो नहीं करवाया। 

उन्होंने कहा कि अब जबकी संसद के नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री करने जा रहे हैं तो नीतीश कुमार सहित तमाम विपक्षी दल को दिक्कत हो रही है यह अनावश्यक विरोध को जनता समझ रही है।

वहीं उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक जनता दल के द्वारा संगठन की मजबूती के लिए बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया है इसका मकसद बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों को जोड़ना है ताकि गली मोहल्ले से लेकर गाँव व टोले तक राष्ट्रीय लोक जनता दल की पहचान बने और लोग जुड़े सके।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

May 24 2023, 16:57

सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने चलाया वाहन जांच अभियान, 1.25 लाख रुपए राजस्व की हुई प्राप्ति

रोहतास : जिले में सड़क सुरक्षा को देखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू के नेतृत्व में बुधवार को सघन जांच अभियान चलाया गया। 

सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों से बड़े पैमाने पर जुर्माना वसूला गया तथा कई वाहन चालकों को कड़ी फटकार भी लगाई गई। 

जांच अभियान के संदर्भ में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू सिंह ने बताया कि जिले में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग की ओर से लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिससे लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके। 

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान दर्जनों दुपहिया व चार पहिया वाहनों को पकड़कर उनके कागजात आदि की जांच कराई गई। 

वहीं बिना हेलमेट, प्रदुषण, फीटनेस, अधुरे कागजात, सीटबेल्ट एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना राशि भी वसूल किया गया। 

डीटीओ ने बताया कि इस दौरान कुल 28 वाहनों से एक लाख 25 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है। हालांकि चेकिंग अभियान को देखकर कुछ वाहन चालक इधर उधर भागते हुए भी देखे गए। 

डीटीओ ने कहा कि यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने एवं सड़क जाम की स्थिति को देखते हुए आगे भी यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। 

वाहन जांच के दौरान एएसआई संदीप कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

May 23 2023, 19:35

रोहतास के पहला प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का हुआ शुभारंभ, डीडीसी ने किया उद्घाटन

रोहतास : जिले के नासरीगंज प्रखण्ड परिसर स्थित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का विधिवत उदघाटन उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी शेखर आनन्द ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उक्त इकाई की शुरुआत हो गई है जो क्षेत्र के लिए सुखद कार्य है। उक्त प्रसंस्करण के शुभारंभ का उद्देश्य पूरे जिले को प्लास्टिक मुक्त करना है। इस उद्देश्य को सफल बनाने को ले सभी लोग प्रखण्ड प्रशासन का सहयोग करें। इससे पूर्व डीडीसी ने पूरे इकाई का भ्रमण किया।

इस अवसर पर बीडीओ ने डीडीसी का भव्य स्वागत किया। अपने सम्बोधन ने बीडीओ ने कहा कि उक्त इकाई के शुभारंभ होने से पूरे प्रखण्ड परिसर को प्लास्टिक फ्री जोन बनाया जायेगा जिससे वातारण भी शुद्ध होगा और सरकार को राजस्व भी प्राप्त होंगें। ये पूरे रोहतास जिले का पहला प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई है। जो हम सभी के लिए गौरव की बात है।

प्रखण्ड समन्यवयक चेतन आनन्द ने बताया कि 16 लाख की लागत से बनी उक्त इकाई में मशीनों के द्वारा चार पंचायतो में संचालित डब्लूपीए से एकत्र प्लास्टिक को रिसाइक्लिंग करने का कार्य किया जायेगा। रीसाइक्लिंग की जा सकेगी।

मौके पर प्रखण्ड प्रमुख योगेश कुमार, उप प्रमुख संतोष कुमार, सीओ अमित कुमार, मुखिया सुजीत कुमार उर्फ टिंकू, पूर्व बीडीसी राजकुमार, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ०अमरेंद्र कुमार, मुखिया शशि कुमार, कृष्णा सिंह, वकील यादव, बबन कुमार सिंह, प्रिंस मौर्या, निखिल आनंद, मुखिया प्रतिनिधि पंकज साह, बीडीसी अलबेला पासवान समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

May 23 2023, 19:11

कार की चपेट में आने से फेरीवाले की मौत, आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क पर शव को रख घंटों किया जाम

रोहतास : बिक्रमगंज-सासाराम मुख्य पथ पर मंगलवार को लगभग 3 बजे के आसपास जरलाही मठिया मुख्य गेट के समीप तेज रफ्तार से आ रही ब्रेजा कार ने ले ली फेरीवाले की जान , आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने मुख्य सड़क पर शव को रख घंटों जाम किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिक्रमगंज से सासाराम की ओर तेज रफ्तार से जा रही ब्रेजा कार ने एक फेरी वाले की जान ले ली।

घटना के बारे में बताया जाता है कि फेरीवाला अपनी साइकिल से मुख्य सड़क जैसे ही पार कर रहा था तो उसी समय बिक्रमगंज की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ब्रेजा कार ने साइकिल सवार में जोरदार टक्कर मार दी।

सूत्रों के हवाले बताया गया कि ब्रेजा कार ने फेरीवाले के शरीर को मुख्य सड़क पर घसीटते हुए 100 मीटर की दूरी पर ले गया और चालक वाहन को लेकर भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों ने गाड़ी को पकड़ने का प्रयास किया , लेकिन सफल नहीं हो पाए। स्थानीय लोगों ने घटित घटना के बारे में स्थानीय थाना को सूचना दी।

सूचना मिलते ही बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच जायजा लेते हुए शव को कब्जे में ले लिया।

आपको बताते चले कि घटनास्थल पर दावथ थानाध्यक्ष संजीव कुमार व संझौली थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह भी घटनास्थल पहुंच जायजा लेने के लिए पहुंचे हुए थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

May 23 2023, 17:46

अतिक्रमण हटाने गई टीम से भिड़ी महिला, कैंची से आत्महत्या करने का किया प्रयास

रोहतास। जिले में हाई कोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम के सामने बड़ा ही अजीबोगरीब स्थिति उस वक्त उत्पन्न हो गई जब अतिक्रमण हटाने का विरोध करने के दौरान एक महिला प्रशासन की टीम से भीड़ गई और कैंची से आत्महत्या करने का प्रयास करने लगी। तभी अतिक्रमण अभियान का नेतृत्व कर रही डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी ने खुद जान पर खेलकर उक्त महिला के हाथों से कैंची छीन लिया और महिला की जान बचाई। इस दौरान मौके पर मौजूद महिला जवानों ने किसी तरह फिर उस महिला को काबू में किया तब जाकर कार्यवाही को अंजाम दिया जा सका। दरअसल डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम डालमियानगर के रक्षा वीर मंदिर के समीप हाई कोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी तभी अतिक्रमणकारी चंद्र किशोर राम की पत्नी के द्वारा कैंची से आत्महत्या का प्रयास किया गया। वही प्रयाग बीघा में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम को अतिक्रमणकारियों ने रिवाल्वर निकालने की धमकी दी तथा टीम के साथ गाली गलौज तक की गई। जिसके बाद भी प्रशासन की टीम कार्यवाही में डटी रही और दोनों जगहों को अतिक्रमण मुक्त कराया।

डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर डालमियानगर के प्रयाग बीघा तथा रक्षा वीर मंदिर के समीप दो घरों को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। उच्च न्यायालय में प्रयाग बीघा के रविंद्र सिंह के द्वारा गांव के एक व्यक्ति के सड़क के बगल में लगभग 10 डिसमिल भूमि का अतिक्रमण करने का मामला चल रहा था। वहीं रक्षा वीर मंदिर के समीप देवराज राम एवं उसके परिजनों के द्वारा ईट मिट्टी का मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया था जिसमें न्यायालय के निर्देश पर कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि पहले सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस के माध्यम से सूचना दी गई थी बावजूद उन्होंने अतिक्रमण को नहीं हटाया यहां तक की अतिक्रमणकारियों के द्वारा बांड भी लिखकर प्रशासन को दी गई थी बावजूद विरोध किया गया और अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ दोनों जगहों पर विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि प्रयाग बीघा में सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में जहां 5 सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है वही रक्षा वीर मंदिर के समीप एक महिला पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Rohtas

May 23 2023, 15:54

भाजपा जिला कार्यसमिति की हुई बैठक, कार्यक्रम को लेकर कई बिंदुओं पर हुई विस्तार से चर्चा

रोहतास : डेहरी में भारतीय जनता पार्टी की रोहतास जिला इकाई द्वारा मंगलवार को जिला कार्यसमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई।जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी एवं संचालन जिला महामंत्री प्यारेलाल ओझा ने किया।

बैठक के दौरान शाहाबाद क्षेत्रीय प्रभारी, प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी के मुख्य आतिथ्य में पार्टी के आगामी एक माह तक चलने वाले कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

बताया गया कि जिले के सभी मंडलों में इस माह के 23, 24 एवं 25 तारीख को कार्यसमिति की बैठक करानी है एवं एक माह के कार्यक्रम को मंडल स्तर पर सफल बनाने के लिए सुनियोजित विचार करना है।

इस दौरान मंडल कार्यसमिति बैठक के लिए सभी मंडलों के मंडल प्रभारी एवं एक माह तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रम के जिला प्रभारियों के नाम की घोषणा की गयी।

मौके पर प्रदेश मंत्री अजय यादव, जिलाप्रभारी जीतेंद्र पांडेय, विधान पार्षद संतोष सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भोला, पूर्व विधायक ई. सत्यनारायण सिंह यादव, पूर्व विधायक शिवेश राम, ज़िला महामंत्री विजय सिंह, ज़िला महामंत्री अशोक साह, ज़िला उपाध्यक्ष पंकज सिंह, अरुण पाण्डे, विवेक सिंह, मंगलानंद पाठक, प्रमोद कुशवाहा, ज़िला प्रवक्ता प्रो. कन्हैया सिंह, प्रकाश गोस्वामी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉक्टर सचिन, विकाश सिंह, पुष्पा चौहान, दीपक पटवा, राकेश सिन्हा, हरेराम चंद्रवंशी, आशुतोष सिंह, शशिभुषण रॉय, आनंद पांडेय, संजय गुप्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी