रोहतास में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी-पानी ने दी गर्मी से राहत
रोहतास : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को हुई तेज आंधी के साथ बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। जिससे जिलेवासियों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली है। मौसम में हुए अचानक बदलाव के कारण पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। जिससे दिनभर बारिश की संभावना भी बनी रही तथा किसान मौसम में हुए बदलाव से काफी खुश नजर आए।
बता दें कि जिले में इन दिनों भीषण गर्मी की मार से लोग काफी त्रस्त थे तथा अधिकतम पारा 44 डिग्री तक जा पहुंचा था। वहीं कड़कड़ाती धूप एवं लू की चपेटों से लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा था। ऐसे में मौसम की करवट से लोगों ने राहत भरी सांस ली है तथा मौसम में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है।
हालांकि इस दौरान जिले के सुदूरवर्ती इलाकों जैसे नौहट्टा, रोहतास आदि से हल्की-फुल्की ओलावृष्टि की भी सूचना प्राप्त हुई है तथा तेज आंधियों में कई पेड़ भी उखड़ गए हैं। जिसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जबकि मिली जानकारी के अनुसार धनसा एवं लूका इलाके में वज्रपात हुई है। जिससे मवेशियों के मौत की अपुष्ट सूचना प्राप्त हुई है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
May 25 2023, 19:33