*आधार बनाने का सेंटर बंद हो जाने से बच्चों और अभिभावकों को भारी परेशानी*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर संचालित आधार बनाने का सेंटर बंद हो जाने से बच्चों और अभिभावकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में केंद्र बंद होने के कारण अभिभावक और बच्चे निराश होकर लौट रहे हैं । ज्ञातव्य है कि छात्रों का नामांकन कराने और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु बच्चों को आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।
बच्चों को परेशानी न उठानी पड़े इसलिए ब्लॉक संसाधन केंद्र पर छात्रों और 14 वर्ष की आयु के बच्चों का आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई है जिससे बच्चों का नामांकन कराने तथा डीवीटी के माध्यम से छात्रों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में छात्रों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। परंतु सरकार द्वारा ग्रीष्म अवकाश घोषित कर दिए जाने के कारण ब्लॉक संसाधन केंद्र पर स्थित आधार कार्ड बनाने का केंद्र भी बंद कर दिया गया है।
दिलचस्प बात यह है कि अवकाश में भी ब्लॉक संसाधन केंद्र बराबर खुल रहा है, ब्लॉक संसाधन केंद्र खुला होने के कारण दूरदराज क्षेत्रों से बच्चे और अभिभावक आधार बनवाने के लिए केंद्र पर आ रहे हैं परंतु आधार केंद्र बंद होने के कारण निराश होकर लौट रहे हैं, आधार केंद्र पर एक नोटिस चस्पा कर दी गई है कि आधार केंद्र अवकाश के कारण बंद रहेगा। इस संबंध में दूरदराज से आए अभिभावक रामलाल, मनमोहन, श्याम सुंदर, आबिद अली आदि ने बताया कि आधार बनवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और काफी समय भी लगता है।
यदि इस समय आधार पंजीकृत हो जाए तो विद्यालय खुलने के समय उन्हें आधार भी मिल जाएगा और नामांकन भी सही समय पर हो जाएगा,यदि ग्रीष्म अवकाश के बाद आधार बनगें तो उसे प्राप्त करने में ही एक महीना लग जाएगा इससे बच्चों के प्रवेश में भी देरी होगी और बच्चे की पढ़ाई और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी समय पर नहीं प्राप्त हो सकेगा। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर संचालित आधार केंद्र के बंद होने पर जब खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी से बात करने का प्रयास किया गया तो हमेशा की तरह उनका फोन नहीं उठा।
May 25 2023, 18:51