*लोकसभा चुनाव 2024 मैं सपा का परचम लहराने को लेकर बैठक संपन्न*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम बिलरिया में बुधवार को समाजवादी पार्टी की बूथ कमेटी व सेक्टर प्रभारियों की एक बैठक मोहम्मद हनीफ के आवास पर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 मैं सपा का परचम लहराने को लेकर संपन्न।
बैठक में सभा कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत और लगन के साथ दमखम दिखाने और कार्य करने की जिम्मेदारी बताई गई। लोक सभा धौराहरा के प्रभारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री रामहेत भारती, जिला अध्यक्ष छत्रपाल यादव, पूर्व एमएलसी आनंद भदौरिया, विधानसभा अध्यक्ष फुरकान खान, जिला उपाध्यक्ष विजय वर्मा, जिला सचिव रामप्रकाश यादव, विधानसभा उपाध्यक्ष कनौजी लाल वर्मा, विधानसभा महासचिव मंगू लाल गुप्ता, सहित भारी संख्या में बूथ अध्यक्ष व सेक्टर प्रभारियों ने बैठक में प्रतिभाग किया।
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा ने कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी की विचारधाराओं और कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने आवाहन किया। बैठक में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और संकल्प लिया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव में सपा का परचम लहराएंगे।
बैठक में आगामी 9 या 10 जून को नैमिष धाम में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता शिविर को सफल बनाने रणनीति तय की गई जिस के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव होंगे। इस कार्यक्रम में 45 सौ कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रशिक्षण देंगे।
May 24 2023, 19:03