सदर अस्पताल में पड़ा है अज्ञात युवक का शव, अबतक पुलिस को भी नही मिला कोई सुराग
औरंगाबाद : सदर अस्पताल में बुधवार को सुबह से एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। शाम हो गई है लेकिन अब तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यह शव मंगलवार को देर रात सदर अस्पताल लाया गया था लेकिन शव को किसने यहां लाया, कैसे और कहां से यहां आया, इसका पता किसी को नहीं है।
बताया जाता है कि सदर अस्पताल में बाउंड्री के पास बेहोशी की हालत में पड़े एक 30 वर्षीय युवक को जब चिकित्सकों ने इलाज के लिए नब्ज टटोली तो पता चला कि वह मृत है। इसके बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में शव स्थल पर रख दिया गया। आज बुधवार को पूरा दिन बीत गया। हजारों लोग इलाज कराने और भर्ती मरीजों की तीमारदारी में दिनभर आते गए और देखते गए, लेकिन फिर भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
मामले को लेकर औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची। मामले की जांच-पड़ताल भी की लेकिन अबतक कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका है। स्थानीय थाना से लेकर पास-पड़ोस के जिलों के थानों से भी दर्ज मिसिंग के केसेस से भी कोई सुराग फिलहाल नही मिल पा रहा है। हद तो यह है कि सदर अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार तैयार किए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर न तो कहीं किसी चोट और न ही कहीं कोई जख्म, न ही मारपीट और न ही किसी नशीले पदार्थ का जिक्र किया गया है। नॉर्मल हालात में युवक का मौत दर्शाया गया है।
हालांकि यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि लू के कारण भी युवक की मौत हुई होगी, लेकिन चिकित्सकों के अनुसार इसका भी कहीं कोई जिक्र नहीं है। इधर नगर थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
May 24 2023, 17:59