रोहतास के पहला प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का हुआ शुभारंभ, डीडीसी ने किया उद्घाटन
रोहतास : जिले के नासरीगंज प्रखण्ड परिसर स्थित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का विधिवत उदघाटन उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी शेखर आनन्द ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उक्त इकाई की शुरुआत हो गई है जो क्षेत्र के लिए सुखद कार्य है। उक्त प्रसंस्करण के शुभारंभ का उद्देश्य पूरे जिले को प्लास्टिक मुक्त करना है। इस उद्देश्य को सफल बनाने को ले सभी लोग प्रखण्ड प्रशासन का सहयोग करें। इससे पूर्व डीडीसी ने पूरे इकाई का भ्रमण किया।
इस अवसर पर बीडीओ ने डीडीसी का भव्य स्वागत किया। अपने सम्बोधन ने बीडीओ ने कहा कि उक्त इकाई के शुभारंभ होने से पूरे प्रखण्ड परिसर को प्लास्टिक फ्री जोन बनाया जायेगा जिससे वातारण भी शुद्ध होगा और सरकार को राजस्व भी प्राप्त होंगें। ये पूरे रोहतास जिले का पहला प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई है। जो हम सभी के लिए गौरव की बात है।
प्रखण्ड समन्यवयक चेतन आनन्द ने बताया कि 16 लाख की लागत से बनी उक्त इकाई में मशीनों के द्वारा चार पंचायतो में संचालित डब्लूपीए से एकत्र प्लास्टिक को रिसाइक्लिंग करने का कार्य किया जायेगा। रीसाइक्लिंग की जा सकेगी।
मौके पर प्रखण्ड प्रमुख योगेश कुमार, उप प्रमुख संतोष कुमार, सीओ अमित कुमार, मुखिया सुजीत कुमार उर्फ टिंकू, पूर्व बीडीसी राजकुमार, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ०अमरेंद्र कुमार, मुखिया शशि कुमार, कृष्णा सिंह, वकील यादव, बबन कुमार सिंह, प्रिंस मौर्या, निखिल आनंद, मुखिया प्रतिनिधि पंकज साह, बीडीसी अलबेला पासवान समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
May 24 2023, 16:57