*तृतीय मंगलवार को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह भंडारों का आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) ।ज्येष्ठ माह के तृतीय मंगलवार को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया एवं लोगों को हलवा, बूंदी व शरबत का वितरण किया गया। चिलचिलाती धूप में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसाद का सेवन किया।
मुख्य कार्यक्रम पक्का तालाब तीर्थ पर आयोजित किया गया जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व भाजपा विधायक सुनील वर्मा द्वारा भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में नगर एवं दूर-दराज से आए ग्रामीणों ने भंडारे में प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। इस भंडारे में प्रमुख रूप से भाजपा सांसद राजेश वर्मा, पूर्व भाजपा विधायक सुनील वर्मा, ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा एवं भाजपा नेताओं सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पक्के तालाब तीर्थ स्थित मंदिर में सरस संगीतमय सुंदरकांड पाठ से हुआ जिसमें पूर्व विधायक सुनील वर्मा सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड का पाठ किया। नगर के खतराना चौराहे पर अतुल मेहरोत्रा राम प्रकाश गुप्ता एवं राम कैलाश रस्तोगी, पक्के तालाब तीर्थ पर पंडित गोपीनाथ दीक्षित, महावीरन मंदिर के निकट विशाल भंडारा एवं नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध बालाजी मंदिर प्रांगण में कई श्रद्धालुओं ने भंडारों का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, इसी क्रम में जंगली नाथ मंदिर, सूर्य मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भी भंडारों का आयोजन किया गया।
May 23 2023, 18:06