बिजली बिल ब्याज माफी योजना 2023 के प्रचार प्रसार को लेकर उपायुक्त ने उर्जा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
हज़ारीबाग: राज्य सरकार की महत्वपूर्ण बिजली बिल ब्याज माफी योजना 2023 के तहत एकमुश्त समाधान योजना को लेकर बिजली बिल, ब्याज माफी का लाभ आमजनों को दिलाने के लिए विद्युत प्रमंडल हजारीबाग के द्वारा सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस योजना के व्यापक प्रचार प्रसार को लेकर आज 20 मई को उपायुक्त आवासीय परिसर से उपायुक्त नैंसी सहाय ने ऊर्जा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ सभी प्रखंडों में जाकर इस योजना का लाभ लेने की अपील करेगी।
कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग ने बताया कि डी०पी०एस० की माफी का लाभ एक मुस्त जमा योजना (OTS) के तहत शहरी/ग्रामीण घरेलु (5KW) तक के उपभोक्ताओं को डी०पी०एस० माफी का लाभ 30 जून 2023 तक दिया जाएगा, प्रखंडवार विभिन्न स्थानों पर लगाए जा रहे कैंपों के माध्यम से इस योजना का लाभ उठाए।
उपायुक्त ने भी सभी विद्युत उपभोक्ताओं को अपील करते हुए कहा कि हजारीबाग जिला अन्तर्गत माह दिसम्बर 2022 तक का डी०पी०एस० की माफी का लाभ एकमुश्त जमा योजना (OTS) के माध्यम से चलाया जा रहा है। इस योजना में शहरी/ग्रामीण घरेलु (5KW) तक के उपभोक्ताओं को डी०पी०एस० माफी का लाभ 30 जुन 2023 तक दिया जाना है, जिसके लिए आगामी 31.05.2023 तक प्रखंडवार चिन्हित स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
May 21 2023, 20:41