*माइनर नहर में सिल्ट सफाई के नाम खानापूर्ति*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र से शारदा नहर खीरी ब्रांच से निकलने वाली लहरपुर माइनर व दारा नगर माइनर नहर में सिल्ट सफाई के नाम खानापूर्ति कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली गई। ज्ञातव्य है कि तहसील क्षेत्र से निकलने वाली शारदा नहर खीरी ब्रांच से लहरपुर व दारानगर माइनर में ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से सिर्फ खानापूर्ति करके नहर की साफ-सफाई करा दी गई।
ग्रामीणों के अनुसार लहरपुर माइनर व दारानगर माइनर में सिर्फ हल्की-फुल्की सफाई करके खानापूर्ति की गई जबकि नहर में अभी भी झाड़ जंगल लगी हुई है और सफाई का जो कार्य किए गए हैं उसकी मिट्टी अभी तक डाउलो पर पड़ी हुई जिसकी अभी तक दरेसी भी नहीं की गई है स्क्रेपिंग के द्वारा जो मिट्टी निकली है उसको भी अभी तक सही नहीं किया गया है।
ज्ञातव्य है कि इस समय किसानों को अपनी फसल सींचने के लिए पानी की आवश्यकता है परंतु लहरपुर माइनर व दारानगर माइनर में पानी नहीं आ रहा है जिसके चलते ग्राम रवांसी, बसैया, सुलतानपुर हरप्रसाद, अहिरन पुरवा, मोहद्दीनपुर, गुलरी पुरवा, पेशवा,चिन्हारी, गदापुर, रघुनाथपुर, नेवादा शेखूपुर, तारनपुर, दोस्त पुर टकेला,बनवासी, लच्छन नगर, मातन पुरवा, फरीदपुर कुटी, दारानगर आदि गांवों के किसान पानी न मिल पाने के कारण अपनी गन्ने, पशु चारा एवं पिपरमिंट की फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं, सिंचाई ना हो पाने से किसान परेशान हैं और किसान अपनी फसल को निजी संसाधनों से सींचने को मजबूर हैं, दिलचस्प बात यह है कि जब पानी की आवश्यकता नहीं होती है तब नहर को पूरी क्षमता से चलाया जाता है।
May 21 2023, 16:36