*साइकिल से बागेश्वर धाम छतरपुर मध्य प्रदेश जाने पर स्थानीय नागरिकों द्वारा दोनों तीर्थ यात्रियों का भव्य स्वागत किया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला निवासी दो नवयुवकों के साइकिल से बागेश्वर धाम छतरपुर मध्य प्रदेश जाने पर स्थानीय नागरिकों द्वारा दोनों तीर्थ यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। नगर के मोहल्ला ठठेरीटोला टोला निवासी कुलदीप कश्यप एवं रिंकू कश्यप ने लहरपुर से 400 किलोमीटर दूर बाबा बागेश्वर नाथ धाम साइकिल से जाने पर दोनों तीर्थ यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया ।
उसके उपरांत भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने नाचते गाते अबीर गुलाल उड़ाते हुए नगर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों एवं बालाजी मंदिर तक एक यात्रा निकाली जिसमें जय श्री राम के नारों से वातावरण गुंजायमान हो रहा था, स्थानीय विश्वा तिराहा गेट पर श्रद्धालु नागरिकों द्वारा दोनों तीर्थयात्रियों को माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। तीर्थ यात्री कुलदीप कश्यप ने बताया कि, बाबा बागेश्वर धाम की महिमा सुनकर उनके मन में साइकिल से बाबा धाम जाने का विचार आया ।
जिस पर उनके सहयोगी रिंकू कश्यप ने भी साइकिल से चलने पर अपनी सहमति जताई,ू कुलदीप कश्यप ने बताया कि, उनकी यात्रा 15 दिन की है प्रतिदिन उनके द्वारा ,35 से 40 किलोमीटर यात्रा की जाएगी। और बाबा धाम पहुंचकर बाबा जी के दर्शन कर वह वापस अन्य साधनों से लहरपुर आएंगे। तीर्थ यात्रियों के स्वागत में प्रमुख रुप से श्री नारायण, राकेश कुमार, शिवम टंडन, सभासद विजय कश्यप, लच्छन नगर प्रधान विवेक शुक्ला एवं स्थानीय लोगों ने उसका स्वागत कर उत्साहवर्धन किया।
May 21 2023, 16:35