*मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- नगर के प्रसिद्ध भुलिया बाबा मंदिर प्रांगण में शनिवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना के साथ किया गया। उसके उपरांत महा आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा, श्री हनुमान जी की आरती में प्रतिभाग किया जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुनील वर्मा, पूर्व विधायक महेंद्र यादव, नगर पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी ,वीरेंद्र पुरी,कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी, अखिलेंद्रयादव ,उमेश मेहरोत्रा, नरेश मेहरोत्रा, दिनेश पटेल, अरुण सिंह आचार्य, पंकज शुक्ला, निर्मल पांडे, एडवोकेट जवाहरलाल मिश्रा, प्रमोद बाजपेयी, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
इसी क्रम में शनिवार को पक्के तालाब तीर्थ पर भी भंडारे का आयोजन हुआ। बता दें कि आगामी 23 मई मंगलवार को पक्के तालाब तीर्थ पर पूर्व विधायक सुनील वर्मा के द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा भंडारे की तैयारियों को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक सुनील वर्मा तथा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल के द्वारा साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने बताया कि तृतीय मंगलवार 23 मई को कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह हनुमान जी के भजन कीर्तन व हनुमान जी की आरती से होगा इसके उपरांत 11:00 से भंडारा प्रभु की इच्छा तक चलेगा।
May 21 2023, 16:34