गिरिडीह: जंगल में विस्फोटक पदार्थ हुआ ब्लास्ट 2 महिलाएं हुई घायल


Image 2Image 3Image 4Image 5

गिरिडीह : जिले में बगोदर थाना क्षेत्र के जंगल में लावारिस हालत में पड़े विस्फोटक पदार्थ से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं।उक्त जानलेवा विस्फोटक पदार्थ से उसे खेलना उसे महंगा पड़ गया। विस्फोटक ब्लास्ट हो गया और उक्त महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं।जबकि एक अन्य महिला को मामूली रूप से हुई चोटे आई। 

स्थानीय परिजनों की मदद से प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को बोकारो के बीजीएच अस्पताल रेफर कर भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर बताया जाता है कि एक महिला के लिए ज्वलनशील पदार्थ को छूना महंगा पड़ गया। ब्लास्ट होने के कारण महिला के दोनों हाथ बुरी तरह जल गए।  

मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम बुदिया देवी है, जो बगोदर के मुण्डरो पंचायत अंतर्गत बिहारो गांव की रहने वाली है। इस धमाके में एक अन्य महिला भी मामूली रूप से चोटिल हो गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला जानवर चराने के लिए जीरा पहाड़ की तरफ जंगल गई थी। इसी दौरान उनकी नजर एक ज्वलनशील पदार्थ पर पडी और वह उसे उठा लिया।साथ ही उक्त विस्फोटक पदार्थ को पत्थर से तोड़ने लगी। इसी दौरान पदार्थ ब्लास्ट हो गयाऔर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं घायल महिला की स्थिति को देखते हुए उनके साथ गई अन्य महिलाओं ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दिया। जिसके बाद उनके परिजन घायल बुंदिया देवी को इलाज के लिए बगोदर सीएससी केंद्र लाए। 

जहां पूर्व जिप सदस्य और भाकपा माले के प्रखंड सचिव पवन महतो मौके पर पहुंचे और घायल महिला का हालचाल जाना। लोगों की माने तो शिकारियों के द्वारा जंगली इलाके में जंगली सूअर का शिकार करने के लिए विस्फोटक लगाकर रखा जाता हैं।हालांकि यह किस तरह का विस्फोटक था इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। लेकिन ये तो जरूर है कि वह कोई शक्तिशाली विस्फोटक नही था अन्यथा उक्त महिला की हालत और भी नाजुक हो सकती थी।

गिरीडीह: छड़ निर्माण में ब्रांड पायरेसी का मामला आया सामने,भारी मात्रा में उत्पाद जब्त

Image 2Image 3Image 4Image 5

गिरिडीह:गिरिडीह में छड़ टीएमटी सरिया की डुप्लीकेसी का मामला सामने आया है।डुप्लीकेसी का आरोप एक छड़ फैक्ट्री ने दूसरी छड़ फैक्ट्री पर लगाया है। निजी जांच एजेंसी के साथ मिलकर पुलिस ने छापेमारी की।जिसमें छापेमारी में भारी स्टॉक पाया गया।

टीएमटी सरिया के एक ब्रांड को लेकर पायरेसी का आरोप लगाया गया है।यहां शैलपुत्री आयरन एंड स्टील लिमिटेड ने उनके उत्पाद का डुप्लीकेसी कर और थोड़ा नाम बदल कर बाजार में उत्पादित छड़ को बेचने का आरोप रिसकॉन स्टील के मालिकों पर लगाया है। 

इस शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी में शैलपुत्री स्टील के उत्पादित छड़ सुपर नेक्स्ट से मिलते जुलते ब्रांड का छड़ एचएम सुपर नेक्स्ट का भारी स्टॉक रिसकॉन स्टील के फैक्ट्री में मिला।यह पूरी कार्रवाई आईपी लीगल एजेंसी के साथ मिलकर मुफ्फसिल पुलिस ने की है।

 

बताया जाता है कि शैलपुत्री स्टील के निदेशक राकेश कुमार को यह शिकायत मिल रही थी कि उनके उत्पाद से मिलता जुलता उत्पाद बाजार में बिक रहा है।राकेश ने अपने स्तर से पड़ताल की तो यह सूचना सही मिली।राकेश ने एक लीगल नोटिस रिसकॉन स्टील को भेजा कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर राकेश ने आईपी लीगल नाम की निजी जांच एजेंसी का सहयोग लिया। उस जांच एजेंसी के सीनियर ऑफिसर तोतन चक्रवर्ती मुफ्फसिल थाना इलाके के मोहनपुर में अवस्थित रिसकॉन स्टील पहुंचे।यहां पर खुद को ग्राहक बताते हुए छड़ खरीदने की बात कही। जिसके बाद उन्हें उक्त फैक्ट्री में छड़ दिखाया गया। यहां पर बड़ा स्टॉक देखने के बाद मुफ्फसिल पुलिस का सहयोग लेते हुए छापेमारी की गई। पुलिस ने भी देखा कि शैलपुत्री स्टील के उत्पाद सुपर नेक्स्ट से मिलते जुलते ब्रांड के छड़ एचएम सुपर नेक्स्ट का भारी स्टॉक यहां पर है। जिसके बाद पूरी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई।इधर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल सिंह ने कहा कि मोहनपुर स्थित छड़ फैक्ट्री में छापामारी में भारी मात्रा में टीएमटी सरिया छड़ बरामद किए गए हैं,जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पर्यावरण एवं प्रदूषण समिति की बैठक में चेयरमैन ईचागढ़ विधायक हुई शामिल

Image 2Image 3Image 4Image 5

गिरिडीह: नया परिसदन भवन में शुक्रवार को पर्यावरण एवं प्रदूषण समिति की बैठक आहूत हुई। जो देर शाम तक जारी रहा। बैठक में समिति के चेयरमैन इचागढ़ की विधायक सविता महतो, सदस्य रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी, सिसई विधायक जिगा सूसारन होरो, जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा समेत सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में मुख्य रूप से प्रदूषण समस्या, नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत कचरा का निबटारा, एनएच चौड़ीकरण, फैक्ट्रियों के द्वारा फैलाए जा प्रदूषण पर रोक,पानी पोलूशन,आर्यों रोड भवन निर्माण सहित कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान विभागों की ओर से समस्याओं का जिक्र करते हुए उसके समाधान के हेतु वैकल्पिक पहल निकाले गए।

गिरीडीह: सुहागिन महिलाओं ने की वट सावित्री की पूजा

Image 2Image 3Image 4Image 5

गिरिडीह:अपने पति की लंबी आयु एवं कुशलता के लिए सुहागिनों द्वारा किया जाने वाला वट सावित्री पूजा आज जिले भर के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में विधि विधानपूर्वक एवं मान्यताओं के साथ किया गया।

भारतीय संस्कृति में यह व्रत आदर्श नारीत्व का प्रतीक है।अखंड सौभाग्य की मंगल कामना के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रखंड में वट सावित्री पूजा की।

शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आज अहले सुबह से ही वटवृक्ष के पास व विभिन्न गांव में स्थित वटवृक्ष के समीप प्रातः काल से ही सुहागिन महिलाओं की भीड़ लगने लगी।सुहागिनों ने सावित्री सत्यवान,यमराज की पूजा कर सावित्री की तरह ही अपने पति के दीर्घायु होने की कामना की व यमराज से प्रार्थना की कि वे महिलाओं के अखंड सौभाग्य को लंबे समय तक बरकरार रखें।

पतियों की लंबी आयु की कामना के साथ सुहागिनों ने अनंत लंबी डोर से वट वृक्ष को बांधा और वट वृक्ष की परिक्रमा की।इसरी बाजार में पुरोहित शंभूनाथ शर्मा, नवल किशोर पांडेय,अवध किशोर पांडेय, जामतारा में मनोज पांडेय,बिरेन्द्र पांडेय,धनेश्वर पांडेय,मंटू पांडेय आदि के सानिध्य में महिलाओं ने पूजा अर्चना की।वट सावित्री पूजा की यह मान्यता है कि वट वृक्ष के नीचे बैठकर पूजन,व्रत-कथा आदि सुनने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

वट वृक्ष जहां अपनी विशालता के लिए प्रसिद्ध है,वहीं यह दीर्घायु और अमरत्व का भी प्रतीक है।भगवान बुद्ध को इसी वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था।पति की दीर्घायु के लिए इसे पूजना इस व्रत का अंग है।महिलाएं व्रत,पूजन, कथा-कर्म के साथ-साथ वट वृक्ष को कच्चा सूत से परिक्रमा कर लपेटती हैं।पूजन बाद सावित्री-सत्यवान की कथा संस्मरण करने के विधान के कारण ही यह 'वट-सावित्री' के नाम से प्रसिद्ध हुआ।सावित्री,भारतीय संस्कृति में ऐतिहासिक चरित्र मानी जाती हैं।कहते हैं पति की मृत्यु के बाद सती सावित्री ने घोर तपस्या के उपरांत यमराज से पति का जीवन वापस लौटाया था।

गिरीडीह:/डुमरी बीईईओ ने 15 विद्यालयों को भेजा स्पष्टीकरण पत्र


गिरिडीह:जिले में डुमरी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी डुमरी जयकुमार तिवारी ने आज वैसे स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को स्पष्टीकरण का पत्र भेजा है, जिसने अभी तक ई- विद्यावाहिनी में चाइल्ड मेंडेटरी फिल्ड पूर्ण नहीं किया है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

जिन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को स्पष्टीकरण पत्र भेजा गया है, उनमें पीएनडी जैन विद्यालय इसरी, अलबुरहान

अकेडमी,विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल,गुरुकृपा पब्लिक स्कूल,बिनोद बिहारी मेमोरियल स्कूल,बिरसा विद्यालय इसरी,ग्रामीण जनता हाई स्कूल कुलगो,मदरसा नुरुल कुरान,ओसियन पब्लिक स्कूल,ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल,डीभीसी जूनियर अकाडमी,एमएलएस हाई स्कूल निमियाघाट,मानव विकास विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु निकेतन,आरपी प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल गुलीडांडी शामिल हैं।

बीईईओ ने पत्र में लिखा है कि उपरोक्त विद्यालयों का चाइल्ड मेंडटरी फिल्ड डाटा कार्य असंतोषजनक है।जिसे 24 घंटे के अंदर पूर्ण

किया जाये अन्यथा विद्यालयों की मान्यता रद्द करने के लिए विभाग को पत्र लिखा जाएगा।

गिरीडीह: पारसनाथ रेलवे स्टेशन के निकट संदेहास्पद स्थिति में मिला शव

गिरिडीह:पारसनाथ रेलवे स्टेशन के आईडब्लू कार्यालय के बगल में जिले के चैनपुर पंचायत के तुईयो निवासी सुखदेव सिंह उर्फ खैंटा 36 वर्ष का शव संदेहास्पद स्थिति में 18 मई की रात पाया गया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

जिसके बाद मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई।वहीं परिजन आनन फानन में शव को अपने घर ले गए।स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की अद्यतन स्थिति की जानकारी लिया।मृतक के नाक और मुंह में गंभीर चोट के निशान देख कर ग्रामीण चर्चा कर रहे थे कि शायद किसी के द्वारा हत्या कर शव फेंक दिया गया हो।

जानकारी मिलते ही अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो,आजसू की डुमरी विधान सभा प्रभारी यशोदा देवी, पूर्व मुखिया रामप्रसाद महतो, मुखिया प्रतिनिधि संतोष महतो, डुमरी प्रखंड सांसद प्रतिनिधि दुलारचंद महतो आदि ने मृतक के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

जिसके बाद डुमरी अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि ने एसडीपीओ डुमरी को फोन के माध्यम से इसकी सूचना दिया।पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी। साथ ही आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु आज गिरिडीह लाया गया।साथ ही पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जूट गयी है।

खसरा व रुबेला से बचाव व रोकथाम को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक

गिरिडीह:खसरा एवं रूबेला संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को लेकर एमआर अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर टीकाकरण अभियान जारी है। इसी के निमित्त आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त द्वारा प्रखंडवार एमआर वैक्सीनेशन अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि गिरिडीह जिला एमआर वैक्सीनेशन अभियान में अब तक 92% प्रगति सुनिश्चित कर चुका है। 

Image 2Image 3Image 4Image 5

इस संबंध में उपायुक्त ने जल्द से जल्द शत-प्रतिशत एमआर वैक्सीनेशन अभियान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त में सभी अधिकारियों व कर्मियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य संपादित करने कांग्रेस दिया। उन्होंने बताया कि एक राष्ट्रव्यापी अभियान के अन्तर्गत खसरा तथा रूबैला के प्रति सुरक्षा प्रदान करने के लिए खसरा-रुबैला (एमआर) का एक टीका स्कूलों तथा आउटरीच सत्रों में आरम्भ किया गया है। इस एम.आर. टीके को बाद में नियमित टीकाकरण में शामिल कर लिया जाएगा। यह महत्वपूर्ण है कि इस अभियान के अन्तर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों को यह टीका लगाया जा रहा है, भले ही पहले उन्हें एम आर / एमएमआर का टीका दिया जा चुका हो। मूल कारण खसरा रोग के सफाये तथा रुबैला को नियंत्रित करने के लिए 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को यह टीका दिया जाना अत्यावश्यक है। 

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोई भी बच्चा छूटे नहीं इसे सभी अधिकारियों को सुनिश्चित करना है। उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एमआर वैक्सीनेशन से संबंधित कार्यों को संपादित करेंगे। इसके अलावा उपायुक्त ने सिविल सर्जन एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी को एमआर वैक्सीनेशन का नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को एमआर वैक्सीनेशन अभियान में अपनी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि अत्यधिक संख्या में बच्चों को एमआर वैक्सीनेशन से लाभान्वित किया जाए। 

जानकारी दी गई कि खसरा एक जानलेवा रोग है जोकि वायरस द्वारा फैलता है। बच्चों में खसरे के कारण विकलांगता तथा असमय मृत्यु हो सकती है। 

बताया गया कि रुबैला एक संक्रामक रोग है जो वायरस द्वारा फैलता है। इसके लक्षण खसरा रोग जैसे होते हैं यह लड़के या लड़की दोनों को संक्रमित कर सकता है। यदि कोई महिला गर्भावस्था के शुरुआती चरण में इससे संक्रमित हो जाए तो कंजेनिटल रुबैला सिंड्रोम (सीआरएस) हो सकता है जोकि उसके भ्रूण तथा नवजात शिशु के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

 इस अभियान के दौरान यह टीका 9 माह से 15 वर्ष तक की उम्र के सभी बच्चों को जरूर लगवाया जाना चाहिए। इसे सभी स्कूलों, सामुदायिक सत्रों,आँगनवाड़ी केन्द्रों और सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगाया जाएगा। यदि किसी बच्चे को एमआर / एमएमआर का टीका पहले से लगाया जा चुका हो तो उसे भी यह टीका लगवाएँ। खसरा-रुबैला का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है एवं इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं होते है। बच्चों को यह टीका एक प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी द्वारा लगाया जाएगा। इस सामूहिक अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कृपया अपने 9 माह से 15 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को खसरा-रुबैला टीकाकरण हेतु अभियान स्थल पर अवश्य लेकर आएं।

गिरिडीह:माले की पहल पर नगर निगम दे रहा टैंकर से पानी,यह नही है परमानेंट इलाज: राजेश सिन्हा


Image 2Image 3Image 4Image 5

      

गिरिडीह:- भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने आज गिरिडीह के वार्ड नं 20,21 व 22 में भ्रमण किया। हरेक जगह पानी की कमी देखी गई।कहा,वार्ड 22 के 6 नंबर में माले के आंदोलन के बाद लगातार दो टैंकर पानी मिल रहा था। किंतु एक जगह की जानबूझ कर उपेक्षा की गई।तब जा कर श्री सिन्हा को फोन कर बुलाया गया।सिन्हा सुबह सात बजे वार्ड 22 में पहुंचे, महिला पुरुष बच्चे सभी पतले पाईप से पानी भर थे।

यह देखकर,उन्होंने नगर निगम को फोन किया, जल्द से जल्द एक टैंकर पानी नगरनिगम भेजा गया। जिससे वहां के निवासियों को राहत मिली।सिन्हा ने कहा प्रत्येक दिन पानी देने की आवश्यकता है,नगरनिगम की ओर से कहा गया समय पर टैंकर से पानी पंहुचा देंगे।

   

ज्ञात हो कि बाकी वार्ड और 22 वार्ड के लिए नगरनिगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन भी किया गया था। जिसके बाद डीसी को भी आवेदन दिया गया। डीसी ने नगरनिगम से पहल करने को निर्देश दिया।इस बीच लगातार मुहल्ले वाले ने श्री सिन्हा से संपर्क जारी रखा।

श्री सिन्हा ने कहा कि तीन सौ घरों को पानी मिलना तय है, थोड़ा देर सवेर हो रहा है माले का आंदोलन खाली नही जाता है,हाल ही में नगर आयुक्त ने भी टीम के साथ इलाके में जा कर कहा है कि एक सप्ताह में होगा कार्य,लेकिन कार्य नही होने से वहा की जनता परेशान है। कहा कि माले संबंधित अधिकारियों को पुनः अवगत कराएगा।

इधर टैंकर से पानी आने पर सब से ज्यादा महिलाए और बुजुर्गो ने राहत की सांस ली है,वहीं मुहल्ले वाले भी रिलेक्स दिखे।

मौके पर मो इम्तियाज, मुरसीद,रिंकू,सैफ,कलाम,सलमान,इम्तियाज,शनवाज,आजाद,मनीर,कमर, कलाम और दर्जनों मोहल्ला वासी सभी ने माले के कार्यों की सराहना की।

धनबाद: पत्रकार प्रवीर कुमार महतो को बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी, रांची रेफर


Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद: बलियापुर के पत्रकार प्रवीर कुमार महतो को बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है.

 गोली कमर के ऊपर बाएं हिस्से पर लगी है. बलियापुर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया है.

धनबाद से उसे रांची रेफर कर दिया गया है.बताया जाता है कि बलियापुर बाजार से अपने घर रघुनाथपुर जा रहे थे. तभी बलियापुर थाना क्षेत्र के रखितपुर के सामने अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. जिससे वह अपने बाइक से गिर पड़े.

 इसकी सूचना पर बलियापुर थाना प्रभारी पंकज कुमार वर्मा घटनास्थल पहुंचे. गंभीर स्थिति में उन्हें बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें धनबाद अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस घटना से पत्रकार समेत लोगों में रोष व्याप्त है सभी अपराधियों को अविलंब गिरफ्तारी करने का मांग कर रहे हैं।

चतरा पुलिस ने डाक पार्सल वाहन से अवैध शराब का 955 बोतल किया जब्त , वाहन चालक उपचालक फरार

Image 2Image 3Image 4Image 5

चतरा : चतरा पुलिस कप्तान को मिले गुप्ता सूचना पर करवाई में अंतराजीय शराब का वाहन जप्त किया गया। आज पीकअप वैन डाक पार्सल में अवैध अंग्रेजी शराब लोड कर चतरा तरफ से जोरी होते हुए बिहार ले जाया जा रहा है।

 पुलिस कप्तान राकेश रंजन के आदेश पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, सदर थाना चतरा मनोहर करमाली के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया तथा त्वरित कार्रवाई करने हेतू प्रातःकाल गस्ती में प्रस्थानित पदाधिकारी पु०अ०नि० प्रकाश सेठ को सशस्त्र बल के साथ संघरी घाटी में चेकिंग लगाया ।

 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताए की उक्त डाक पार्सल पीकअप वैन को आते देख रूकने का ईशारा किया गया तो उसका चालक काफी तेजी से गाड़ी भगाने लगा । उसका पीछा किया गया तथा भगाने के क्रम में उक्त वाहन के चालक अपनी वाहन को तेजी से चलाकर भुईयाडीह से पहले पुल के समीप पलटी कर दिया ।

उसके बाद उसका चालक जंगल झाड़ का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो गया।

 तत्पश्चात् घटनास्थल पर पहुँचकर उक्त पीकअप वैन वाहन को जप्त किया गया जिसमें 955 बोतल अबैध शराब पाया गया.