बिहार चुनावः अंतिम चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान शुरू, दिल्ली धमाके के बढ़ाई गई सतर्कता

#bihar  _

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। आज 20 जिलों की 122 सीटों पर शुरू चुका है। वोटिंग के लिए 45339 मतदान केंद्र बनाएं गए हैं। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पूरे राज्य में 4 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम हुए धमाके के बाद अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

बिहार में आज इन जिलों में वोटिंग

बिहार में आज गयाजी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, भागलपुर, बांका, जमुई, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में वोटिंग की जा रही है।

दिल्ली विस्फोट के बाद हो रही वोटिंग

सोमवार शाम को दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद बिहार में अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। ऐसे में बिहार पुलिस ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। डीजीपी विनय कुमार ने सभी एसपी को संवेदनशील इलाकों, मतदान केंद्रों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया है। सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह चौकन्नी हैं। डीजीपी ने बताया कि केंद्रीय बलों और राज्य पुलिस की संयुक्त टीमें गश्त बढ़ा रही हैं। सीमा क्षेत्रों और नक्सल प्रभावित इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। 

4003 बूथें अतिसंविदनशील घोषित

दूसरे चरण के मतदान के लिए 45339 मतदान केंद्र बनाएं गए हैं। इनमें से 4109 बूथों को संवेदनशील बनाया गया है। इसमें 4003 अतिसंविदनशील बूथ घोषित हैं। यहां पर चार बजे तक मतदान होगा। कटोरिया, बेलहर, चैनपुर, चेनारी, गोह, नवीनगर, कुटुंबा, औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी के (36 बूथ), बोधगया (200 बूथ), रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा, चकाई विधानसभा में बनाए गए बूथों पर शाम चार बजे मतदान होगा। वहीं बोधगया में 106 बूथों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इन बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात रहने का निर्देश दिया गया है। 

नीतीश के “नवरत्नों” की प्रतिष्ठा दांव पर

इस चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, चकाई से सुमित कुमार सिंह, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, अमरपुर से जयंत राज, छातापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू, बेतिया से रेणु देवी, धमदाहा से लेशी सिंह, हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान और चैनपुर से जमा खान शामिल हैं। वहीं नबीनगर से बाहुबली आनंद मोहन सिंह के बेटे चेतन आनंद का भी फैसला आज जनता कर रही है।

महागठबंधन के इन चेहरों की किस्मत का फैसला

वहीं, दूसरे चरण में महागठबंधन की ओर से राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कटिहार की कदवा सीट से कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, लालगंज से बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला और भाकपा (माले) विधायक दल के नेता महबूब आलम उम्मीदवार हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज, सभी दलों के दिग्गज मैदान में

#biharassemblyelectionlastdayofelectioncampaignofsecondphase

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार अभियान आज समाप्त हो जाएगा। दूसरे चरण का प्रचार शाम 5 बजे थम जाएगा। फिर 11 नवंबर को राज्य के 20 जिलों की 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों के नेता आज चुनाव प्रचार में जान झोंकने को तैयार हैं।

प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों के दिग्गज मैदान में

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सासाराम के फजलगंज स्टेडियम में एनडीए प्रत्याशी स्नेहलता के समर्थन में जनसभा करेंगे, जबकि अरवल में भी उनकी सभा होनी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर जिलों में जनसभाएं करेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चार जिलों सीतामढ़ी, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण और मधुबनी में रैलियां करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गोह और मोहनिया में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अरवल, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद और कैमूर में जनसभाएं करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी किशनगंज और पूर्णिया में दो जनसभाएं करेंगे।

इन जिलो में होने हैं मतदान

दूसरे चरण में पश्चिम और पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जिलों में मतदान होना है।

नेपाल सीमा 11 नवंबर तक सील

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में नेपाल की सीमा से लगने वाले जिले जैसे अररिया, सीतामढ़ी भी शामिल हैं। इसके चलते मतदान से पहले भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 11 नवंबर की रात तक बॉर्डर पूरी तरह सील रहेगा। इस दौरान सीमा पार आवाजाही पर रोक रहेगी। दिघलबैंक स्थित एसएसबी की 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी ने शनिवार को ग्राम समन्वय बैठक की। कंपनी कमांडर प्रिय रंजन चकमा ने सीमावर्ती ग्रामीणों से शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

बिहार में 1 बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान, गोपालगंज जिले में सर्वाधिक 46.73 फीसदी वोटिंग

#biharelection2025phase1_voting

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक बिहार में 42.31 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दोपहर एक बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग गोपालगंज और लखीसराय में, जबकि सबसे कम वोटिंग पटना और दरभंगा में हुई है। 

पटना में 37.72 प्रतिशत वोटिंग

राज्य के गोपालगंज जिले में सबसे ज्यादा 46.73 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं। इसके अलावा बेगूसराय में 46.02 प्रतिशत, भोजपुर में 41.15 प्रतिशत, बक्सर में 41.10 प्रतिशत, दरभंगा में 39.35 प्रतिशत, खगड़िया में 42.94 प्रतिशत, लखीसराय में 46.37 प्रतिशत, मधेपुरा में 44.16 प्रतिशत, मुंगेर में 41.47 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 45.41 प्रतिशत, नालंदा में 41.87 प्रतिशत, पटना में 37.72 प्रतिशत, सहरसा में 44.20 प्रतिशत, समस्तीपुर में 43.03 प्रतिशत, सहारनपुर 43.06 प्रतिशत, शेखपुरा में 41.23 प्रतिशत, सिवान में 41.20 प्रतिशत और वैशाली में 42.60 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

दरभंगा में बोगस वोटिंग करते दो गिरफ्तार

दरभंगा के गौड़ाबोराम विधानसभा इलाके से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बोगस वोट करते दो गिरफ्तार किया है। गौड़ाबौराम विधानसभा के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के लगमा गांव के 172 बूथ नंबर पर दो युवक बोगस वोटिंग के मामले में अरेस्ट किए गए। गिरफ्तार युवकों का नाम केशव कुमार और सौरभ कुमार है।

भोजपुर के अगिआंव में लोगों की मतदान से दूरी

भोजपुर जिले के अगिआंव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुसुम्ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 175 पर मतदान के दौरान बड़ा मामला सामने आया है। यहां ग्रामीणों ने मतदान प्रक्रिया का सर्वसम्मति से बहिष्कार कर दिया, जिसके चलते मतदान शुरू होने के कई घंटों बाद भी केवल तीन वोट ही पड़े। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में वर्षों से सड़क की समस्या बनी हुई है, लेकिन जनप्रतिनिधियों द्वारा आज तक कोई समाधान नहीं किया गया। विकास कार्यों के अभाव से आक्रोशित लोगों ने चुनावी प्रतिनिधियों को स्पष्ट संदेश देते हुए मतदान से दूरी बनाई। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग अपने निर्णय पर अड़े रहे।

मधेपुरा में वोट बहिष्कार

मधेपुरा के बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुरलीगंज प्रखंड के दीनापट्टी सखुआ पंचायत के तिलकोरा गांव में बूथ संख्या 92, 93, 94 पर वार्ड 11, 12 और 13 के मतदाता सड़क की समस्या को लेकर वोट बहिष्कार कर दिया है। सुबह से बहुत कम संख्या में लोग मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं। बीडीओ और सीओ लोगों को समझाने पहुंचे हैं, लेकिन लोग लिखित आश्वासन मांग कर रहे थे। इसके बाद दोनों अधिकारी वापस लौट गए।

बिहार में पहले चरण की वोटिंग आज, 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान

#biharassemblyelection2025phase1voting

बिहार में आज पहले चरण का चुनाव होना है। सुबह 7 बजे से बिहार की 121 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई।पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान होने जा रहा है। यह जिले हैं, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर।

नीतीश सरकार के इन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

भाजपा कोटे से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (सीवान), बांकीपुर से नितिन नवीन, तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, लखीसराय से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, दरभंगा के जाले से नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा, दरभंगा शहरी से राजस्व मंत्री संजय सरावगी, कुढ़नी से पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, साहेबगंज से पर्यटन मंत्री राजू कुमार, अमनौर से सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, बिहारशरीफ से पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार और बछवाड़ा से खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता चुनाव मैदान में हैं। वहीं, जद(यू) के पांच मंत्रियों में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी (सराय रंजन), नालंदा से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, बहादुरपुर से समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, कल्याणपुर से सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी और सोनबरसा से मंत्री रत्नेश सदा शामिल हैं।

पहले चरण में इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

पहले चरण में कई चर्चित उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद होगी। इनमें महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, लोकगायिका मैथिली ठाकुर, भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव, जनशक्ति जनता दल के तेज प्रताप यादव, जनता दल (यूनाइटेड) प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और भोला यादव शामिल हैं। अलीनगर सीट पर भी सबकी नजर है, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विनोद मिश्रा से है। वहीं, हाल ही में मोकामा में दुलार चंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार जद(यू) प्रत्याशी अनंत सिंह की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है।

पहले चरण में तीन करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाता

पहले चरण में कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। एक करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष, एक करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिलाएं और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।। इसके अलावा, 1, 00, 904 सर्विस वोटर भी इस चरण में वोट डालेंगे।

दीघा में सबसे अधिक मतदाता

निर्वाचन क्षेत्रों के लिहाज से दीघा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 4,57,657 मतदाता हैं, जबकि बरबीघा में सबसे कम 2,31,998 मतदाता पंजीकृत हैं। क्षेत्रफल के अनुसार बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र सबसे छोटा (16.239 वर्ग किलोमीटर) और सूर्यगढ़ा सबसे बड़ा (62.247 वर्ग किलोमीटर) है।

बिहार चुनावः पहले चरण में तेजस्वी-सम्राट की अग्निपरीक्षा, मैथिली से लेकर खेसारी की प्रतिष्ठा भी दावं पर

#biharelection2025phase1votingkey_candidates 

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान छह नवंबर को है। पहले चरण में 18 जिले के 121 सीटों पर चुनाव होना है। इस बार महागठबंधन की ओर से राजद ने 71, कांग्रेस ने 25, भाकपा माले 13, वीआईपी और सीपीआई छह-छह, सीपीएम और आईआईपी ने दो प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं एनडीए से जदयू ने 57 उतारे हैं। भाजपा के 48, लोजपा (राम) के 14 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो से दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। 

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत तेजस्वी की अग्निपरीक्षा

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले फेज की महत्ता का पता इस बात चल जाता है कि हार-जीत किसी भी गठबंधन की हो, लेकिन सत्ता इसी इलाके के राजनेताओं के हाथों में केंद्रित रहेगी, क्योंकि दोनों गठबंधनों के सूत्रधारों का प्रभाव पहले चरण की सीटों पर सबसे अधिक रहा है। पहले चरण में एनडीए के दो उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत दर्जन भर मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। वहीं इसी चरण में महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव की भी अग्निपरीक्षा होनी है।

पहले फेज में किस पार्टी से कितने प्रत्याशी मैदान में

पहले चरण की 121 सीटों पर एनडीए की ओर से जदयू ने पहले फेज में 57 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। 48 सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ रही है, एलजेपी (रामविलास) के 14 सीटों पर उम्मीदवार उतरे हैं। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम के दो प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, राजद महागठबंधन में सबसे ज्यादा 69 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। कांग्रेस ने 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अलावा सीपीआइ माले 14, वीआइपी छह, सीपीआइ पांच और सीपीएम तीन सीट पर चुनाव लड़ रही है। आइआइपी पार्टी दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

इन दिग्गजों की किस्मत पहले चरण में दांव पर

पहले चरण में राजद से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राघोपुर और छपरा से भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय, सम्राट चौधरी तारापुर से, मंत्री मंगल पांडेय सीवान से, जिवेश मिश्रा जाले से, संजय सरावगी दरभंगा सदर से, राजू सिंह राजू कुमार सिंह, नितिन नवीन बांकीपुर और लोकगायिका मैथिली ठाकुर अलीनगर सीट, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा से चुनावी मैदान में हैं। वहीं जदयू से मंत्री विजय कुमार चौधरी सरायगंज से, महेश्वर हजारी कल्याणपुर से चुनावी मैदान में हैं।

Natural Migraine Relief with Homeopathy in Hyderabad

Find safe, effective homeopathy in Hyderabad for migraine relief. Spiritual Homeopathy provides holistic care for all four stages of migraine naturally.

Migraines are more than headaches—they are a neurological condition that can disrupt daily life, work, and overall well-being. They often develop in four stages: prodrome, aura, headache, and postdrome. Understanding these stages allows early recognition and effective management.

The prodrome stage is the initial phase, occurring hours or days before the migraine. Patients may experience mood changes, fatigue, food cravings, or neck stiffness. The aura stage may include visual disturbances such as flashing lights, zigzag patterns, blind spots, or sensory changes.

The headache stage is the most intense, lasting 4–72 hours, with severe throbbing pain, nausea, vomiting, and sensitivity to light and sound. Finally, the postdrome stage, or “migraine hangover,” leaves patients feeling exhausted, mentally foggy, or weak for up to 24 hours.

Migraines can be triggered by stress, hormonal changes, irregular sleep, dehydration, missed meals, or exposure to bright lights and loud sounds. Common symptoms include one-sided throbbing headaches, nausea, vomiting, visual disturbances, and heightened sensitivity to light and noise.

Homeopathy in Hyderabad offers a safe, natural, and holistic solution for migraine management. Unlike conventional treatments that only relieve pain temporarily, homeopathy addresses the root causes of migraines. It considers each patient’s unique symptoms, triggers, and overall health. Benefits include personalized care, long-term relief, and improved physical and emotional well-being.

At Spiritual Homeopathy, patients receive expert guidance and holistic treatment for all four stages of migraines. With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, our clinics make professional and compassionate care easily accessible across Hyderabad. Our approach ensures not only symptom relief but also enhanced quality of life.

Don’t let migraines control your life. Take the first step toward lasting relief with homeopathy.

Fast Satta Matka Results: Key To Smart Betting

  

IntroductionThe fast satta matka results has revolutionised the world of traditional satta matka by providing real-time number declaration, instant updates, and a streamlined experience for both newbie and professional users. This industry is driven by accuracy and time, hence getting fast results has become a necessity. 

In this article, we will discuss everything about the world of satta matka, how fast satta matka results have become a crucial part of the game, and what users can do to take the benefit of real-time information. So without wasting any more time in discussion, let’s jump into the post.

What Is Satta Matka?

It’s a form of number-based lottery game which originated in India during the 1950s as a form of cotton exchange. At first, users used to bet on the openings and closing rates for cotton sent to Bombay cotton exchange from the market of New York. Later, it evolved into a structured and famous form of betting which involved different numbers drawn on a pot called “Matka”. 

Nowadays, we have a number of Satta Matka Markets such as Kalyan matka, Rajdhani Day/Night, Milan Day/Night, and others. People used to bet on combinations of numbers and once their numbers match the draw, they will win according to predefined payout rates.

Role Of Fast Satta Matka Results

The people had to wait for hours and even days to know if they won the game or not in the traditional satta matka game. But nowadays with the emergence of digital platforms, the speed of result declaration has been improved drastically. Fast satta matka results are available within the seconds of being released online that enable users to check the outcome in real-time. 

Why Fast Satta Matka Result Matters?

Here are some reasons why fast satta matka result really matters:

Real-Time Decisions

The fast results actually help people to make quick decisions on placing the bet or exiting a game. Even a few seconds could make a drastic difference in high-stakes betting hence fast results are very necessary.

Trust And Transparency

The speedy results contribute to the transparency of the game and people feel more confident and secure during the results declared in real-time without any manipulation.

Convenience

Instead of visiting physical locations or calling agents, you can check results directly using websites and mobile apps from the comfort of their homes.

Better Strategies

With fast data access, people can analyze trends and update their betting strategies on the fly which could lead to better outcomes over time.

Where You Can Find Fast Satta Matka Results

There are numerous mobile apps and websites which specialize in offering real-time satta matka results. These types of platforms update the results within seconds of the draw and also provide additional services such as charts, forums, and other prediction tools.

Key Features Of Fast Result Platforms

Some key features of these platforms are:

Push notifications: Alert will be directly sent to your mobile device as soon as the result is declared.

User-Friendly Interface: It has easy navigation to check current and historical results.

Secure Access: Safe and encrypted browsing for the protection of user data.

Live Updates: You’ll receive instant number declarations for all major markets.

Market Timings: Clear display of open and close time of every market.

There are some famous platforms that also include expert guessing numbers. Matka charts, and provide tips that assist both beginner and experienced players.

Understanding Different Matka Markets With Fast Results

All satta matka markets have unique timings and if you are looking for fast results then knowing each opens and closes is essential. Some popular satta matka markets are:

Kalyan Matka: It is the most popular and trusted matka market which operates every day except Sunday.

Rajdhani Day/Night: This market is popular for its quick turnover and suitable for people who want to play multiple times in a day.

Milan Day/Night: It is another well-established satta matka market with regular timing and high participation.

Main Mumbai: This market is considered as original matka markets and still respected today.

Every matka market has two phases which includes open and close and fast results ensures that all results are published as soon as the draw happens.

Tips For Using Fast Satta Matka Results Wisely

Fast satta matka results are powerful tools but only if you use them smartly. Here’re some tips and tricks to follow:

Set A Budget

Make sure you’re playing with a fixed budget to avoid any deep financial loss. Fast satta matka results might tempt you to bet more frequently so you shouldn’t invest more money than you afford to lose.

Track Historical Data

To get more precise results, use fast result websites to study patterns in number declaration. Past data also offers insights into the randomness and frequency of certain numbers.

Join Community

To get better outcomes and increase your winning chances, you can join matka forums where people share real-time predictions, tips, and number guesses based on fast results.

Try Using Prediction Tools

There are many fast satta matka result websites that provide AI-based and expert driven guessing tools. It will help to reduce the randomness of your bets.

Avoid Chasing Losses

Don’t let the speed of results push you into emotional decisions and stick to your strategy even if you face any losses.

Conclusion

So finally you’re here! Fast Satta Matka Results has become the heartbeat of the modern satta matka ecosystem. It is used to provide real-time access, improve transparency, and enable smarter gameplay for betters around the globe. While the game itself is rooted in luck, speed, and efficiency of result platforms can enhance the experience significantly. No matter whether you are a seasoned player or just beginning your journey, leveraging fast results to stay informed and make better decisions and help you to stay apart from the crowd. You must remember to play this game smartly, safely, and always gamble responsibly. Don’t invest more money than you afford to lose, and enjoy the matka game with fast results.

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्णय से छत्तीसगढ़ को डिजिटल कनेक्टिविटी की बड़ी सौगात, 83 गांवों को मिलेगी 4G सेवा

रायपुर- छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती व आदिवासी बहुल भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के 83 गांवों को अब हाई-स्पीड 4G इंटरनेट सेवाओं से जोड़ा जाएगा। यह ऐतिहासिक निर्णय केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा स्थानीय विधायक रेणुका सिंह के अनुरोध पर लिया गया। इस कदम से “डिजिटल इंडिया” मिशन को जमीनी स्तर पर सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।

त्वरित कार्रवाई में दिखी संकल्प की दृढ़ता

विधायक रेणुका सिंह द्वारा अपने क्षेत्र में नेटवर्क की गंभीर समस्याओं को उठाए जाने के बाद केंद्रीय संचार मंत्री ने तत्काल दूरसंचार विभाग को सर्वेक्षण के निर्देश दिए। सर्वेक्षण के आधार पर भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के 83 गांवों को 4G सैचुरेशन योजना और LWE Phase-1 Upgradation परियोजना में शामिल कर लिया गया है।

सर्वेक्षण ने उजागर की डिजिटल असमानता

रायगढ़ जिले के सीमावर्ती अंचलों में किए गए विश्लेषण में यह सामने आया कि 27 गांवों में पहले से 4G सेवाएं उपलब्ध थीं, लेकिन शेष गांवों में नेटवर्क की बेहद कमी थी। अब अमृतपुर, गरनई, नेवादिह, नटवाही, सोनहारी सहित अन्य गांवों में 4G सेवा विस्तार का कार्य शुरू किया जा चुका है।

केंद्रीय मंत्री संचार मंत्री का विधायक रेणुका सिंह ने व्यक्त किया आभार

विधायक रेणुका सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ के माध्यम से इस निर्णय की जानकारी साझा करते हुए केंद्रीय संचार मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा “विधानसभा चुनाव के दौरान मैंने क्षेत्र की जनता से हर गांव को हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ने का वादा किया था। आज वह संकल्प पूरा होता देखना गर्व और संतोष का क्षण है।”

डिजिटल क्रांति से बदलेगा ग्रामीण जीवन

इस कनेक्टिविटी विस्तार से क्षेत्र के ग्रामीणों को अनेक लाभ मिलेंगे। विद्यार्थियों को जहां ऑनलाइन शिक्षा की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी, वहीं किसानों को सरकारी योजनाओं और कृषि संबंधी जानकारियों तक त्वरित पहुंच प्राप्त होगी। इसके साथ ही स्थानीय व्यापारियों को डिजिटल भुगतान प्रणाली और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा। यह डिजिटल सशक्तिकरण न केवल सूचना तक पहुंच को सरल बनाएगा, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी नई गति प्रदान करेगा।

जल्द जुड़ेंगे और भी गांव

अगली सूची में आनंदपुर, घटमा, भुमका, नारायणपुर, कछाड़ी, मेंड्रा और पटपरटोला जैसे गांवों को शामिल किए जाने की संभावनाएं हैं। क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार भविष्य में और भी गांवों को इस परियोजना से जोड़ा जाएगा।

संचार मंत्रालय कर रहा है मिशन मोड में कार्य

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में संचार मंत्रालय देश के हर कोने में डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए मिशन मोड में कार्यरत है। यह निर्णय उसी निरंतर प्रयास का प्रमाण है, जो ग्रामीण भारत को डिजिटल भारत से जोड़ने की दिशा में किया जा रहा है।

*Vision 2028 fifth phase concludes*

Sports 

 Khabar kolkata sports Desk : The fifth phase of Vision 2028, which began on May 7, concluded today at the JU 2nd Campus Ground, Salt Lake. 

The camp was attended by Bengal Under-14, U-16, U-19 and U-23 boys. 

The youngsters were guided by former India pacer Venkatesh Prasad, former India spinner Narendra Hirwani along with Bengal’s Ashok Dinda.

During the fifth phase, the coaching trio, Prasad, Hirwani and Dinda, focused more on improving and bettering the technical skills of the youngsters. 

Other coaches Ajay Verma, Dattatreya Mukherjee, Sourav Sarkar, Sanjib Sanyal also guided the boys. 

At the start of each session, the coaches delivered inspirational and motivation words to the young boys. The coaches looked at the proceedings and watched the boys’ practice with hawk eyes. As the session went on, the coaches talked to the talents individually. 

 

The short-term goal of Vision 2028 will be to get the various age group squads ready for the domestic season by improving their skills while the long-term goals will be to nurture the future talents and make them fit for various Bengal age group squads.

Pic Courtesy by:CAB

*Vision 2028 fifth phase begins with U-16, U-19 boys’ camps*

 Khabar kolkata sports Desk: The fifth phase of Vision 2028 got underway today at the JU 2nd Campus Ground, Salt Lake, with the Bengal Under-16 and Under-19 boys attending the camps. 

The bowling department was guided by former India pacer Venkatesh Prasad along with Bengal’s Ashok Dinda. 

Other coaches Ajay Verma, Dattatreya Mukherjee, Sourav Sarkar, Sanjib Sanyal also guided the boys. 

The fifth phase of the camp will be divided into two sessions for the first two days. From the third day onwards, the camp will be divided into three sessions being attended by U-16, U-19 and U-23 boys.  

The opening day’s session began with Prasad and Dinda delivering inspirational and motivation words to the young boys. The duo told the boys to use the camp as a learning experience. 

After a brief introduction, the batters took their stance at the crease and the bowlers prepared for their run-up, by practicing their bowling action. The coaches looked at the proceedings and watched the boys’ practice with hawk eyes. As the session went on, the coaches talked to the talents individually. 

 

The short-term goal of Vision 2028 will be to get the various age group squads ready for the domestic season by improving their skills while the long-term goals will be to nurture the future talents and make them fit for various Bengal age group squads.

 Pic Courtesy by: CAB

बिहार चुनावः अंतिम चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान शुरू, दिल्ली धमाके के बढ़ाई गई सतर्कता

#bihar  _

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। आज 20 जिलों की 122 सीटों पर शुरू चुका है। वोटिंग के लिए 45339 मतदान केंद्र बनाएं गए हैं। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पूरे राज्य में 4 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम हुए धमाके के बाद अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

बिहार में आज इन जिलों में वोटिंग

बिहार में आज गयाजी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, भागलपुर, बांका, जमुई, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में वोटिंग की जा रही है।

दिल्ली विस्फोट के बाद हो रही वोटिंग

सोमवार शाम को दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद बिहार में अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। ऐसे में बिहार पुलिस ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। डीजीपी विनय कुमार ने सभी एसपी को संवेदनशील इलाकों, मतदान केंद्रों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया है। सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह चौकन्नी हैं। डीजीपी ने बताया कि केंद्रीय बलों और राज्य पुलिस की संयुक्त टीमें गश्त बढ़ा रही हैं। सीमा क्षेत्रों और नक्सल प्रभावित इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। 

4003 बूथें अतिसंविदनशील घोषित

दूसरे चरण के मतदान के लिए 45339 मतदान केंद्र बनाएं गए हैं। इनमें से 4109 बूथों को संवेदनशील बनाया गया है। इसमें 4003 अतिसंविदनशील बूथ घोषित हैं। यहां पर चार बजे तक मतदान होगा। कटोरिया, बेलहर, चैनपुर, चेनारी, गोह, नवीनगर, कुटुंबा, औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी के (36 बूथ), बोधगया (200 बूथ), रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा, चकाई विधानसभा में बनाए गए बूथों पर शाम चार बजे मतदान होगा। वहीं बोधगया में 106 बूथों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इन बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात रहने का निर्देश दिया गया है। 

नीतीश के “नवरत्नों” की प्रतिष्ठा दांव पर

इस चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, चकाई से सुमित कुमार सिंह, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, अमरपुर से जयंत राज, छातापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू, बेतिया से रेणु देवी, धमदाहा से लेशी सिंह, हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान और चैनपुर से जमा खान शामिल हैं। वहीं नबीनगर से बाहुबली आनंद मोहन सिंह के बेटे चेतन आनंद का भी फैसला आज जनता कर रही है।

महागठबंधन के इन चेहरों की किस्मत का फैसला

वहीं, दूसरे चरण में महागठबंधन की ओर से राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कटिहार की कदवा सीट से कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, लालगंज से बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला और भाकपा (माले) विधायक दल के नेता महबूब आलम उम्मीदवार हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज, सभी दलों के दिग्गज मैदान में

#biharassemblyelectionlastdayofelectioncampaignofsecondphase

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार अभियान आज समाप्त हो जाएगा। दूसरे चरण का प्रचार शाम 5 बजे थम जाएगा। फिर 11 नवंबर को राज्य के 20 जिलों की 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों के नेता आज चुनाव प्रचार में जान झोंकने को तैयार हैं।

प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों के दिग्गज मैदान में

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सासाराम के फजलगंज स्टेडियम में एनडीए प्रत्याशी स्नेहलता के समर्थन में जनसभा करेंगे, जबकि अरवल में भी उनकी सभा होनी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर जिलों में जनसभाएं करेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चार जिलों सीतामढ़ी, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण और मधुबनी में रैलियां करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गोह और मोहनिया में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अरवल, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद और कैमूर में जनसभाएं करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी किशनगंज और पूर्णिया में दो जनसभाएं करेंगे।

इन जिलो में होने हैं मतदान

दूसरे चरण में पश्चिम और पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जिलों में मतदान होना है।

नेपाल सीमा 11 नवंबर तक सील

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में नेपाल की सीमा से लगने वाले जिले जैसे अररिया, सीतामढ़ी भी शामिल हैं। इसके चलते मतदान से पहले भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 11 नवंबर की रात तक बॉर्डर पूरी तरह सील रहेगा। इस दौरान सीमा पार आवाजाही पर रोक रहेगी। दिघलबैंक स्थित एसएसबी की 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी ने शनिवार को ग्राम समन्वय बैठक की। कंपनी कमांडर प्रिय रंजन चकमा ने सीमावर्ती ग्रामीणों से शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

बिहार में 1 बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान, गोपालगंज जिले में सर्वाधिक 46.73 फीसदी वोटिंग

#biharelection2025phase1_voting

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक बिहार में 42.31 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दोपहर एक बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग गोपालगंज और लखीसराय में, जबकि सबसे कम वोटिंग पटना और दरभंगा में हुई है। 

पटना में 37.72 प्रतिशत वोटिंग

राज्य के गोपालगंज जिले में सबसे ज्यादा 46.73 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं। इसके अलावा बेगूसराय में 46.02 प्रतिशत, भोजपुर में 41.15 प्रतिशत, बक्सर में 41.10 प्रतिशत, दरभंगा में 39.35 प्रतिशत, खगड़िया में 42.94 प्रतिशत, लखीसराय में 46.37 प्रतिशत, मधेपुरा में 44.16 प्रतिशत, मुंगेर में 41.47 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 45.41 प्रतिशत, नालंदा में 41.87 प्रतिशत, पटना में 37.72 प्रतिशत, सहरसा में 44.20 प्रतिशत, समस्तीपुर में 43.03 प्रतिशत, सहारनपुर 43.06 प्रतिशत, शेखपुरा में 41.23 प्रतिशत, सिवान में 41.20 प्रतिशत और वैशाली में 42.60 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

दरभंगा में बोगस वोटिंग करते दो गिरफ्तार

दरभंगा के गौड़ाबोराम विधानसभा इलाके से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बोगस वोट करते दो गिरफ्तार किया है। गौड़ाबौराम विधानसभा के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के लगमा गांव के 172 बूथ नंबर पर दो युवक बोगस वोटिंग के मामले में अरेस्ट किए गए। गिरफ्तार युवकों का नाम केशव कुमार और सौरभ कुमार है।

भोजपुर के अगिआंव में लोगों की मतदान से दूरी

भोजपुर जिले के अगिआंव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुसुम्ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 175 पर मतदान के दौरान बड़ा मामला सामने आया है। यहां ग्रामीणों ने मतदान प्रक्रिया का सर्वसम्मति से बहिष्कार कर दिया, जिसके चलते मतदान शुरू होने के कई घंटों बाद भी केवल तीन वोट ही पड़े। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में वर्षों से सड़क की समस्या बनी हुई है, लेकिन जनप्रतिनिधियों द्वारा आज तक कोई समाधान नहीं किया गया। विकास कार्यों के अभाव से आक्रोशित लोगों ने चुनावी प्रतिनिधियों को स्पष्ट संदेश देते हुए मतदान से दूरी बनाई। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग अपने निर्णय पर अड़े रहे।

मधेपुरा में वोट बहिष्कार

मधेपुरा के बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुरलीगंज प्रखंड के दीनापट्टी सखुआ पंचायत के तिलकोरा गांव में बूथ संख्या 92, 93, 94 पर वार्ड 11, 12 और 13 के मतदाता सड़क की समस्या को लेकर वोट बहिष्कार कर दिया है। सुबह से बहुत कम संख्या में लोग मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं। बीडीओ और सीओ लोगों को समझाने पहुंचे हैं, लेकिन लोग लिखित आश्वासन मांग कर रहे थे। इसके बाद दोनों अधिकारी वापस लौट गए।

बिहार में पहले चरण की वोटिंग आज, 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान

#biharassemblyelection2025phase1voting

बिहार में आज पहले चरण का चुनाव होना है। सुबह 7 बजे से बिहार की 121 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई।पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान होने जा रहा है। यह जिले हैं, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर।

नीतीश सरकार के इन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

भाजपा कोटे से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (सीवान), बांकीपुर से नितिन नवीन, तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, लखीसराय से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, दरभंगा के जाले से नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा, दरभंगा शहरी से राजस्व मंत्री संजय सरावगी, कुढ़नी से पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, साहेबगंज से पर्यटन मंत्री राजू कुमार, अमनौर से सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, बिहारशरीफ से पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार और बछवाड़ा से खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता चुनाव मैदान में हैं। वहीं, जद(यू) के पांच मंत्रियों में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी (सराय रंजन), नालंदा से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, बहादुरपुर से समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, कल्याणपुर से सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी और सोनबरसा से मंत्री रत्नेश सदा शामिल हैं।

पहले चरण में इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

पहले चरण में कई चर्चित उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद होगी। इनमें महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, लोकगायिका मैथिली ठाकुर, भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव, जनशक्ति जनता दल के तेज प्रताप यादव, जनता दल (यूनाइटेड) प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और भोला यादव शामिल हैं। अलीनगर सीट पर भी सबकी नजर है, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विनोद मिश्रा से है। वहीं, हाल ही में मोकामा में दुलार चंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार जद(यू) प्रत्याशी अनंत सिंह की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है।

पहले चरण में तीन करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाता

पहले चरण में कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। एक करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष, एक करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिलाएं और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।। इसके अलावा, 1, 00, 904 सर्विस वोटर भी इस चरण में वोट डालेंगे।

दीघा में सबसे अधिक मतदाता

निर्वाचन क्षेत्रों के लिहाज से दीघा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 4,57,657 मतदाता हैं, जबकि बरबीघा में सबसे कम 2,31,998 मतदाता पंजीकृत हैं। क्षेत्रफल के अनुसार बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र सबसे छोटा (16.239 वर्ग किलोमीटर) और सूर्यगढ़ा सबसे बड़ा (62.247 वर्ग किलोमीटर) है।

बिहार चुनावः पहले चरण में तेजस्वी-सम्राट की अग्निपरीक्षा, मैथिली से लेकर खेसारी की प्रतिष्ठा भी दावं पर

#biharelection2025phase1votingkey_candidates 

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान छह नवंबर को है। पहले चरण में 18 जिले के 121 सीटों पर चुनाव होना है। इस बार महागठबंधन की ओर से राजद ने 71, कांग्रेस ने 25, भाकपा माले 13, वीआईपी और सीपीआई छह-छह, सीपीएम और आईआईपी ने दो प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं एनडीए से जदयू ने 57 उतारे हैं। भाजपा के 48, लोजपा (राम) के 14 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो से दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। 

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत तेजस्वी की अग्निपरीक्षा

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले फेज की महत्ता का पता इस बात चल जाता है कि हार-जीत किसी भी गठबंधन की हो, लेकिन सत्ता इसी इलाके के राजनेताओं के हाथों में केंद्रित रहेगी, क्योंकि दोनों गठबंधनों के सूत्रधारों का प्रभाव पहले चरण की सीटों पर सबसे अधिक रहा है। पहले चरण में एनडीए के दो उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत दर्जन भर मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। वहीं इसी चरण में महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव की भी अग्निपरीक्षा होनी है।

पहले फेज में किस पार्टी से कितने प्रत्याशी मैदान में

पहले चरण की 121 सीटों पर एनडीए की ओर से जदयू ने पहले फेज में 57 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। 48 सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ रही है, एलजेपी (रामविलास) के 14 सीटों पर उम्मीदवार उतरे हैं। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम के दो प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, राजद महागठबंधन में सबसे ज्यादा 69 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। कांग्रेस ने 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अलावा सीपीआइ माले 14, वीआइपी छह, सीपीआइ पांच और सीपीएम तीन सीट पर चुनाव लड़ रही है। आइआइपी पार्टी दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

इन दिग्गजों की किस्मत पहले चरण में दांव पर

पहले चरण में राजद से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राघोपुर और छपरा से भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय, सम्राट चौधरी तारापुर से, मंत्री मंगल पांडेय सीवान से, जिवेश मिश्रा जाले से, संजय सरावगी दरभंगा सदर से, राजू सिंह राजू कुमार सिंह, नितिन नवीन बांकीपुर और लोकगायिका मैथिली ठाकुर अलीनगर सीट, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा से चुनावी मैदान में हैं। वहीं जदयू से मंत्री विजय कुमार चौधरी सरायगंज से, महेश्वर हजारी कल्याणपुर से चुनावी मैदान में हैं।

Natural Migraine Relief with Homeopathy in Hyderabad

Find safe, effective homeopathy in Hyderabad for migraine relief. Spiritual Homeopathy provides holistic care for all four stages of migraine naturally.

Migraines are more than headaches—they are a neurological condition that can disrupt daily life, work, and overall well-being. They often develop in four stages: prodrome, aura, headache, and postdrome. Understanding these stages allows early recognition and effective management.

The prodrome stage is the initial phase, occurring hours or days before the migraine. Patients may experience mood changes, fatigue, food cravings, or neck stiffness. The aura stage may include visual disturbances such as flashing lights, zigzag patterns, blind spots, or sensory changes.

The headache stage is the most intense, lasting 4–72 hours, with severe throbbing pain, nausea, vomiting, and sensitivity to light and sound. Finally, the postdrome stage, or “migraine hangover,” leaves patients feeling exhausted, mentally foggy, or weak for up to 24 hours.

Migraines can be triggered by stress, hormonal changes, irregular sleep, dehydration, missed meals, or exposure to bright lights and loud sounds. Common symptoms include one-sided throbbing headaches, nausea, vomiting, visual disturbances, and heightened sensitivity to light and noise.

Homeopathy in Hyderabad offers a safe, natural, and holistic solution for migraine management. Unlike conventional treatments that only relieve pain temporarily, homeopathy addresses the root causes of migraines. It considers each patient’s unique symptoms, triggers, and overall health. Benefits include personalized care, long-term relief, and improved physical and emotional well-being.

At Spiritual Homeopathy, patients receive expert guidance and holistic treatment for all four stages of migraines. With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, our clinics make professional and compassionate care easily accessible across Hyderabad. Our approach ensures not only symptom relief but also enhanced quality of life.

Don’t let migraines control your life. Take the first step toward lasting relief with homeopathy.

Fast Satta Matka Results: Key To Smart Betting

  

IntroductionThe fast satta matka results has revolutionised the world of traditional satta matka by providing real-time number declaration, instant updates, and a streamlined experience for both newbie and professional users. This industry is driven by accuracy and time, hence getting fast results has become a necessity. 

In this article, we will discuss everything about the world of satta matka, how fast satta matka results have become a crucial part of the game, and what users can do to take the benefit of real-time information. So without wasting any more time in discussion, let’s jump into the post.

What Is Satta Matka?

It’s a form of number-based lottery game which originated in India during the 1950s as a form of cotton exchange. At first, users used to bet on the openings and closing rates for cotton sent to Bombay cotton exchange from the market of New York. Later, it evolved into a structured and famous form of betting which involved different numbers drawn on a pot called “Matka”. 

Nowadays, we have a number of Satta Matka Markets such as Kalyan matka, Rajdhani Day/Night, Milan Day/Night, and others. People used to bet on combinations of numbers and once their numbers match the draw, they will win according to predefined payout rates.

Role Of Fast Satta Matka Results

The people had to wait for hours and even days to know if they won the game or not in the traditional satta matka game. But nowadays with the emergence of digital platforms, the speed of result declaration has been improved drastically. Fast satta matka results are available within the seconds of being released online that enable users to check the outcome in real-time. 

Why Fast Satta Matka Result Matters?

Here are some reasons why fast satta matka result really matters:

Real-Time Decisions

The fast results actually help people to make quick decisions on placing the bet or exiting a game. Even a few seconds could make a drastic difference in high-stakes betting hence fast results are very necessary.

Trust And Transparency

The speedy results contribute to the transparency of the game and people feel more confident and secure during the results declared in real-time without any manipulation.

Convenience

Instead of visiting physical locations or calling agents, you can check results directly using websites and mobile apps from the comfort of their homes.

Better Strategies

With fast data access, people can analyze trends and update their betting strategies on the fly which could lead to better outcomes over time.

Where You Can Find Fast Satta Matka Results

There are numerous mobile apps and websites which specialize in offering real-time satta matka results. These types of platforms update the results within seconds of the draw and also provide additional services such as charts, forums, and other prediction tools.

Key Features Of Fast Result Platforms

Some key features of these platforms are:

Push notifications: Alert will be directly sent to your mobile device as soon as the result is declared.

User-Friendly Interface: It has easy navigation to check current and historical results.

Secure Access: Safe and encrypted browsing for the protection of user data.

Live Updates: You’ll receive instant number declarations for all major markets.

Market Timings: Clear display of open and close time of every market.

There are some famous platforms that also include expert guessing numbers. Matka charts, and provide tips that assist both beginner and experienced players.

Understanding Different Matka Markets With Fast Results

All satta matka markets have unique timings and if you are looking for fast results then knowing each opens and closes is essential. Some popular satta matka markets are:

Kalyan Matka: It is the most popular and trusted matka market which operates every day except Sunday.

Rajdhani Day/Night: This market is popular for its quick turnover and suitable for people who want to play multiple times in a day.

Milan Day/Night: It is another well-established satta matka market with regular timing and high participation.

Main Mumbai: This market is considered as original matka markets and still respected today.

Every matka market has two phases which includes open and close and fast results ensures that all results are published as soon as the draw happens.

Tips For Using Fast Satta Matka Results Wisely

Fast satta matka results are powerful tools but only if you use them smartly. Here’re some tips and tricks to follow:

Set A Budget

Make sure you’re playing with a fixed budget to avoid any deep financial loss. Fast satta matka results might tempt you to bet more frequently so you shouldn’t invest more money than you afford to lose.

Track Historical Data

To get more precise results, use fast result websites to study patterns in number declaration. Past data also offers insights into the randomness and frequency of certain numbers.

Join Community

To get better outcomes and increase your winning chances, you can join matka forums where people share real-time predictions, tips, and number guesses based on fast results.

Try Using Prediction Tools

There are many fast satta matka result websites that provide AI-based and expert driven guessing tools. It will help to reduce the randomness of your bets.

Avoid Chasing Losses

Don’t let the speed of results push you into emotional decisions and stick to your strategy even if you face any losses.

Conclusion

So finally you’re here! Fast Satta Matka Results has become the heartbeat of the modern satta matka ecosystem. It is used to provide real-time access, improve transparency, and enable smarter gameplay for betters around the globe. While the game itself is rooted in luck, speed, and efficiency of result platforms can enhance the experience significantly. No matter whether you are a seasoned player or just beginning your journey, leveraging fast results to stay informed and make better decisions and help you to stay apart from the crowd. You must remember to play this game smartly, safely, and always gamble responsibly. Don’t invest more money than you afford to lose, and enjoy the matka game with fast results.

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्णय से छत्तीसगढ़ को डिजिटल कनेक्टिविटी की बड़ी सौगात, 83 गांवों को मिलेगी 4G सेवा

रायपुर- छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती व आदिवासी बहुल भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के 83 गांवों को अब हाई-स्पीड 4G इंटरनेट सेवाओं से जोड़ा जाएगा। यह ऐतिहासिक निर्णय केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा स्थानीय विधायक रेणुका सिंह के अनुरोध पर लिया गया। इस कदम से “डिजिटल इंडिया” मिशन को जमीनी स्तर पर सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।

त्वरित कार्रवाई में दिखी संकल्प की दृढ़ता

विधायक रेणुका सिंह द्वारा अपने क्षेत्र में नेटवर्क की गंभीर समस्याओं को उठाए जाने के बाद केंद्रीय संचार मंत्री ने तत्काल दूरसंचार विभाग को सर्वेक्षण के निर्देश दिए। सर्वेक्षण के आधार पर भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के 83 गांवों को 4G सैचुरेशन योजना और LWE Phase-1 Upgradation परियोजना में शामिल कर लिया गया है।

सर्वेक्षण ने उजागर की डिजिटल असमानता

रायगढ़ जिले के सीमावर्ती अंचलों में किए गए विश्लेषण में यह सामने आया कि 27 गांवों में पहले से 4G सेवाएं उपलब्ध थीं, लेकिन शेष गांवों में नेटवर्क की बेहद कमी थी। अब अमृतपुर, गरनई, नेवादिह, नटवाही, सोनहारी सहित अन्य गांवों में 4G सेवा विस्तार का कार्य शुरू किया जा चुका है।

केंद्रीय मंत्री संचार मंत्री का विधायक रेणुका सिंह ने व्यक्त किया आभार

विधायक रेणुका सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ के माध्यम से इस निर्णय की जानकारी साझा करते हुए केंद्रीय संचार मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा “विधानसभा चुनाव के दौरान मैंने क्षेत्र की जनता से हर गांव को हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ने का वादा किया था। आज वह संकल्प पूरा होता देखना गर्व और संतोष का क्षण है।”

डिजिटल क्रांति से बदलेगा ग्रामीण जीवन

इस कनेक्टिविटी विस्तार से क्षेत्र के ग्रामीणों को अनेक लाभ मिलेंगे। विद्यार्थियों को जहां ऑनलाइन शिक्षा की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी, वहीं किसानों को सरकारी योजनाओं और कृषि संबंधी जानकारियों तक त्वरित पहुंच प्राप्त होगी। इसके साथ ही स्थानीय व्यापारियों को डिजिटल भुगतान प्रणाली और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा। यह डिजिटल सशक्तिकरण न केवल सूचना तक पहुंच को सरल बनाएगा, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी नई गति प्रदान करेगा।

जल्द जुड़ेंगे और भी गांव

अगली सूची में आनंदपुर, घटमा, भुमका, नारायणपुर, कछाड़ी, मेंड्रा और पटपरटोला जैसे गांवों को शामिल किए जाने की संभावनाएं हैं। क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार भविष्य में और भी गांवों को इस परियोजना से जोड़ा जाएगा।

संचार मंत्रालय कर रहा है मिशन मोड में कार्य

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में संचार मंत्रालय देश के हर कोने में डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए मिशन मोड में कार्यरत है। यह निर्णय उसी निरंतर प्रयास का प्रमाण है, जो ग्रामीण भारत को डिजिटल भारत से जोड़ने की दिशा में किया जा रहा है।

*Vision 2028 fifth phase concludes*

Sports 

 Khabar kolkata sports Desk : The fifth phase of Vision 2028, which began on May 7, concluded today at the JU 2nd Campus Ground, Salt Lake. 

The camp was attended by Bengal Under-14, U-16, U-19 and U-23 boys. 

The youngsters were guided by former India pacer Venkatesh Prasad, former India spinner Narendra Hirwani along with Bengal’s Ashok Dinda.

During the fifth phase, the coaching trio, Prasad, Hirwani and Dinda, focused more on improving and bettering the technical skills of the youngsters. 

Other coaches Ajay Verma, Dattatreya Mukherjee, Sourav Sarkar, Sanjib Sanyal also guided the boys. 

At the start of each session, the coaches delivered inspirational and motivation words to the young boys. The coaches looked at the proceedings and watched the boys’ practice with hawk eyes. As the session went on, the coaches talked to the talents individually. 

 

The short-term goal of Vision 2028 will be to get the various age group squads ready for the domestic season by improving their skills while the long-term goals will be to nurture the future talents and make them fit for various Bengal age group squads.

Pic Courtesy by:CAB

*Vision 2028 fifth phase begins with U-16, U-19 boys’ camps*

 Khabar kolkata sports Desk: The fifth phase of Vision 2028 got underway today at the JU 2nd Campus Ground, Salt Lake, with the Bengal Under-16 and Under-19 boys attending the camps. 

The bowling department was guided by former India pacer Venkatesh Prasad along with Bengal’s Ashok Dinda. 

Other coaches Ajay Verma, Dattatreya Mukherjee, Sourav Sarkar, Sanjib Sanyal also guided the boys. 

The fifth phase of the camp will be divided into two sessions for the first two days. From the third day onwards, the camp will be divided into three sessions being attended by U-16, U-19 and U-23 boys.  

The opening day’s session began with Prasad and Dinda delivering inspirational and motivation words to the young boys. The duo told the boys to use the camp as a learning experience. 

After a brief introduction, the batters took their stance at the crease and the bowlers prepared for their run-up, by practicing their bowling action. The coaches looked at the proceedings and watched the boys’ practice with hawk eyes. As the session went on, the coaches talked to the talents individually. 

 

The short-term goal of Vision 2028 will be to get the various age group squads ready for the domestic season by improving their skills while the long-term goals will be to nurture the future talents and make them fit for various Bengal age group squads.

 Pic Courtesy by: CAB