सी एम आदर्श उच्च विद्यालय इचाक के नवमी एवम दसवीं के छात्राओं का इचाक के ऐतिहासिक धरोहर सूर्य मंदिर का शैक्षणिक भ्रमण
हज़ारीबाग: ग्रीष्मावकाश के उपलक्ष में सीएम आदर्श उच्च विद्यालय इचाक के नौवीं एवं दसवीं छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण किया गया सबसे पहले छात्राओं ने भ्रमण करने हेतु प्रधानाध्यापक जीवन कुमार से अनुमति ली इसके बाद सभी छात्र छात्राएं भ्रमण करने हेतु निकले इस इस पर प्रोफेसर मनोज कुमार ने बताया कि भूगोल में शैक्षणिक भ्रमण का महत्वपूर्ण स्थान है ।
शैक्षणिक भ्रमण से बच्चे आगे की ओर अग्रसारित होते हैं बच्चों को कामाख्या नारायण के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दिए कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर मनोज कुमार शिक्षक ओंकार मेहता की भूमिका रही जिन्होंने कहा कि ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करना और बच्चो को जानकारी देना बहुत महत्वपूर्ण है।इसमें विद्यालय के छात्राओं में कुमकुम कुमारी प्रीति कुमारी कृति, आर्या स्वेता खुशबू स्वीटी निशा सावित्री पूजा खुशबू निधि मुस्कान दिव्या सोनाक्षी निशा अन्नू तन्नू फरहद फलक मीनाक्षी कुमारी तथा अनेक छात्राएं भाग लिए।
May 20 2023, 19:51