*'सुपर-30' की तर्ज पर चल रही रूचि की 'अनूठी पाठशाला'*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए देशभर में चर्चित संस्थान 'सुपर-30' के संस्थापक आनंद कुमार के बारे में आज हर कोई जानता है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन ने उनके जीवन पर फिल्म भी बनाई। इन्हीं आनंद की प्रेरणा का अब असर दिखने लगा है। आनंद से प्रेरित होकर कस्बे के मुहल्ला अमर नगर मलिन बस्ती की रहने वाली 23 वर्षीया युवा रूचि वर्मा भी इसी तरह की एक कोचिंग चला रही है। रूचि ने गरीब छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है। खास बात यह है कि इसके बदले में रूचि किसी भी बच्चे से कोई शुल्क नहीं लेती है।

परास्नातक की छात्रा रूचि वर्मा के घर के आसपास रहने वाले अधिकांश परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं। ऐसे में कई बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहें हैं और कई बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं। इसे देखते हुए कई परिवारों ने रूचि से अपने बच्चों को कुछ समय देने का आग्रह किया। जिस पर रूचि ने अपने घर के बाहर बने बरामदे में ऐसे बच्चों को शिक्षित करने की योजना बनाई। अब से तीन साल पहले रूचि ने इस अनूठी पाठशाला की बुनियाद रखी। वर्तमान में उसके पास आसपास के 36 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। रूचि की पाठशाला में कक्षा एक से कक्षा पांच तक के बच्चे पढ़ रहे हैं। इनमें से स्कूल न जाने वाले बच्चों को वह पूरी तरह से शिक्षित कर रही है, साथ ही जो बच्चे जिस भी विषय में कमजोर हैं, वह सभी बच्चे शाम को रूचि की पाठशाला पर एकत्र होकर संबंधित विषय को पढ़ते हैं।

रूचि बताती है कि वह खुद एक गरीब परिवार से हैं। उसका सपना उच्च शिक्षा हासिल करने का है, लेकिन आर्थिक तंगी मेरी शिक्षा में बाधक बनी है। मैं नहीं चाहती हूं कि मेरी ही तरह कोई बच्चा प्राथमिक शिक्षा से वंचित रह जाए, इसलिए मैं बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दे रही हूं। बच्चों को जो भी विषय स्कूल में पढ़ाए जाते हैं, मैं प्रतिदिन उन्हें बच्चों को फिर से पढ़ाती हूं, जिससे कि वह हर विषय को अच्छी तरह से समझ लें। इस पाठशाला के चॉक, डस्टर आदि का खर्च समाजसेवी एवं सेवा भारती संस्था के बिसवां इकाई के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल वहन करते हैं। नारायण अग्रवाल बताते हैं कि रूचि की पाठशाला में राष्ट्रीय पर्वों के अवसर पर ध्वजारोहण भी किया जाता है। इन मौके के अलावा अन्य अवसरों पर बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किया जाता है। जिसका व्यय भी नारायण अग्रवाल द्वारा वहन किया जाता है।

क्या कहते हैं एसडीएम

बिसवां के उप जिलाधिकारी पीएल मौर्या ने गरीब बच्चों को शिक्षित करने जैसे पुनीत कार्य के लिए रूचि वर्मा को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि अभी ऐसे कई 'समझदारों' को इस देश की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब तक समाज में योग्य शिक्षक नहीं बनेंगे तब तक भारत के विश्वगुरु बनने का सपना साकार नहीं हो सकता है।

*नेत्र शिविर में 122 नेत्र रोगियों का पंजीकरण किया गया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र की साधन सहकारी समिति लिमिटेड मरसंडा में सहकारिता विभाग के सौजन्य से सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

साधन सहकारी समिति मरसंडा में आयोजित नेत्र शिविर में 122 नेत्र रोगियों का पंजीकरण किया गया, आंख अस्पताल की डॉक्टर शबा द्वारा नेत्र रोगियों की जांच की गई जिसमें 35 मोतियाबिंद के मरीजों को बस द्वारा आंख अस्पताल सीतापुर ऑपरेशन हेतु भेजा गया, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सिद्धार्थ कुमार आर्य ने बताया कि सभी नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन नेत्र चिकित्सकों द्वारा किया गया।

नेत्र शिविर के अवसर पर तरुण कुमार जिला सहसंयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ, समिति के सचिव, सभापति, प्रधान के अलावा पवन गिरी प्रधान प्रतिनिधि, ब्रजकिशोर दीक्षित प्रधान, मयंक पांडे सभापति, राधेश्याम यादव सचिव, राजेश मिश्रा, प्रमोद सिंह, राम दुलारे, राम दत्त वर्मा रामनिवास वर्मा सहित भारी संख्या में लोग ओर उपस्थित रहे।

*महान अत्याचारी राक्षस रावण और कुंभकर्ण के अन्याय और अत्याचार से धरती कराह उठी*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला टांडा सालार मोहल्ले में चल रही श्री शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति पर गुरुवार सांध्य बेला में अयोध्या से आए कथाव्यास आचार्य राघव जी महाराज ने कहा कि मानव जीवन के उच्च आदर्शों को प्रस्तुत करती है श्री राम कथा, श्री राम कथा समस्त दुखों को हरने वाली है कथा व्यास ने भगवान श्री राम जन्म की दिव्य कथा सुनाकर श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कथा व्यास ने सर्व मंगलकारी भगवान श्रीराम की पावन कथा सुनाते हुए कहा कि महान अत्याचारी राक्षस रावण और कुंभकर्ण के अन्याय और अत्याचार से धरती कराह उठी । ऋषियों ,देवताओ के साथ ब्रह्मा ने भगवान श्री हरि से दुष्टों का संहार करने की प्रार्थना की । इस पर प्रभु श्री राम के रूप मे भगवान का अवतार होता है जिन्होने मर्यादापुरुषोत्तम बनकर मानव जीवन के उदात्त आदर्श स्थापित किए जो सभी के लिए अनुकरणीय हैं और इसीलिए श्रीरामचरितमानस सर्वलोकमंगलकारी है ।

रात में बेला में कथा की समाप्ति के अवसर पर इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी वीरेंद्र पुरी ,विशाल कपूर, भगवानदीन त्रिवेदी, विमलेश अवस्थी,अनिल द्विवेदी,पंकज द्विवेदी, दीपूद्विवेदी,नीरज गौड, विनीत जायसवाल, देवेश अवस्थी,ऋषभ,आलोक सहित हजारों की संख्या मे श्रोता उपस्थित रहे । आयोजक मण्डल ने कथाव्यास आचार्य राघव जी के साथ ही सभी आगंतुक विद्वानों का सम्मान किया । कथा के बाद देर रात तक सुंदर झांकियों का भी दर्शकों ने आनंद लिया । नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के कथामंच का संचालन साहित्यकार डाॅ रजनीश मिश्र ने किया ।

*ज्येष्ठ सावित्री व्रत अमावस्या पर भारी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने बट वृक्ष की परिक्रमा कर अखंड सौभाग्य की कामना की*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर प्रांगण में आज शुक्रवार को ज्येष्ठ सावित्री व्रत अमावस्या के पावन अवसर पर भारी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने बट वृक्ष की परिक्रमा कर अखंड सौभाग्य की कामना की इस पावन अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।

आज शुक्रवार अमावस्या बट सावित्री व्रत के पावन अवसर पर नगरम ग्रामीण क्षेत्रों में सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा कर अखंड सौभाग्यवती होने की कामना की, श्री रामलीला मैदान स्थित पक्के तालाब तीर्थ पर लगे वटवृक्ष पर सुबह से ही भारी संख्या में सुहागिनों ने वट वृक्ष की पूजा कर अखंड सौभाग्य की कामना की। सूर्य कुंड मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान कर मंदिर प्रांगण में स्थित कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।

इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह हवन पूजन किया और आयोजित भंडारों में प्रसाद ग्रहण किया। अमावस्या के पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक विशाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं ने अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की और बच्चों ने मेले का आनंद उठाया। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

*मां दुर्गा की संदिग्ध परिस्थितियों में मूर्ति हुई खंडित*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुलताजपुर में मां दुर्गा की संदिग्ध परिस्थितियों में मूर्ति हुई खंडित। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को गांव के दुर्गा माता मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति खंडित पाई गई। सुबह मंदिर के देखरेख करने वाले मुन्नालाल पुत्र नेतराम की लड़की जब मंदिर परिसर की साफ सफाई करने के लिए गई तो उसने दुर्गा मां की मूर्ति को खंडित अवस्था में देखकर परिजनों को सूचित किया।

मौके पर पहुंचे परिजन व भारी संख्या में ग्रामीणों ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान गोपीलाल को दी, गोपीलाल ने दुर्गा मां की मूर्ति की खंडित होने का समाचार पुलिस को दिया, मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी व पुलिस कर्मियों ने मौके का निरीक्षण कर बताया कि, मंदिर परिसर में दुर्गा मां एवं शंकर जी की मूर्तियां फर्श पर रखी हुई है । जिसमें से मां दुर्गा की मूर्ति शुक्रवार को किसी कारणवश खंडित अवस्था में पाई गई है कोई भी आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया जा रहा है।

ग्रामीणों को दुर्गा मां की नई मूर्ति स्थापित करने के लिए कहा गया है, इस संबंध में मंदिर के प्रबंधक मुन्ना लाल ने बताया कि मंदिर में दुर्गा मां एवं भगवान शंकर की मूर्तियां रखी है जिसमें दुर्गा मां की मूर्ति की स्थापना की जा चुकी है, मंदिर परिसर में कोई ताला नहीं लगाया जाता है मूर्ति तोड़ने का किसी पर भी कोई शक भी नहीं है, लखीमपुर से लाकर नई मूर्ति की स्थापना की जाएगी एवं खंडित मूर्ति को विधि विधान से पूजन कर पवित्र नदी में प्रवाहित कर दिया जाएगा।

*एक जेसीबी व दो ओवरलोड वाहनों को किया सीज*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परिवहन विभाग एवं पुलिस ने विशेष जांच अभियान चलाकर आज गुरुवार को अनाधिकृत रूप से स्कूल में संचालित 4 मारुति वैन एक जेसीबी व दो ओवरलोड वाहनों को आवश्यक प्रपत्र न दिखा पाने पर सीज कर दिया गया।

ज्ञातव्य है कि क्षेत्र में भारी संख्या में विभिन्न स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने के लिए अवैध वाहन संचालित है। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि एआरटीओ के द्वारा दो मारुति वैन का चालान किया गया, दो ओवरलोड वाहनों, एक जेसीबी एवं 4 मारुति वैन को कोतवाली में सील करने की कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि अवैध वाहनों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।

*श्री शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति में भारी संख्या में पहुंचे भक्त*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) नगर क्षेत्र के मोहल्ला टांडा सालार में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति के पावन अवसर पर क्षेत्र के पूज्य संत त्यागी बाबा के आगमन पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने सभी से सत्कर्म करने एवं सन्मार्ग पर चलने की अपील की।

इस अवसर पर नैमिषारण्य धाम से आए कथाव्यास आचार्य विनय मोहन वाजपेई ने श्रीमद्भागवत से उद्धव-गोपी संवाद का वर्णन करते हुए कहा कि अत्याचारी कंस को मारने के लिए देवकीनंदन भगवान श्रीकृष्ण वृंदावन मे नंद-यशोदा सहित प्राणवल्लभा गोपियों को छोड़कर मथुरा चले गए। श्रीकृष्ण को सगुण साकार ब्रह्म के रुप मे मानने वाली गोपियों का विरह वर्णन शब्दों मे व्यक्त नहीं किया जा सकता उन्होंने अपने परम सखा और ज्ञान के अभिमान मे चूर उद्धव को यह कहकर वृंदावन भेजा कि वे गोपियों को भी कुछ ज्ञान दे आएं।

जिससे उन्हे मुझसे विरक्ति हो जाए, अपने ज्ञान का अहंभाव रखने वाले उद्धव जिस समय वृंदावन धाम को पूछते हैं तो उन्हें कण कण से कृष्ण की मधुर धुन सुनाई देने लगी अपने को संभालते हुए वह किसी तरह गोपियों के सम्मुख पहुंचे और जैसे ही श्रीकृष्ण के संदेश के रूप मे निर्गुण निराकार ब्रह्म का वर्णन शुरू किया तो मानो गोपियों के हृदय मे विरह की ज्वाला धधक उठी शं उद्धव के ब्रह्म ज्ञान की धज्जियां उड़ाते हुए अपने अकाट्य तर्कों से गोपियों ने माखनचोर, नटवरनागर श्रीकृष्ण को सगुण साकार ब्रह्म के रूप मे प्रतिष्ठित किया, लीलापुरुषोत्तम भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य आराधिका गोपियों के प्रेम प्रवाह मे उद्धव का ज्ञान बह गया । आयोजक मण्डल के सदस्य विमलेश अवस्थी,अनिल द्विवेदी,दीपू द्विवेदी,रामूद्विवेदी,पंकज द्विवेदी,नीरज गौड, विनीत जायसवाल, देवेश अवस्थी सहित अनेक भक्तों के सहयोग से विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया ।

*दो चौपाहिया वाहनों में जोरदार टक्कर*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) ।नगर के मोहल्ला बहलोलपुर स्थित एक्सिस बैंक के निकट आपस में दो चौपाहिया वाहनों में जोरदार टक्कर, कई वाहन क्षतिग्रस्त। प्राप्त जानकारी के अनुसार नसीम खान गुलरिया निवासी लखीमपुर खीरी जोकि अपनी रिश्तेदारी मोहल्ला शेख टोला से आ रहे थे ।

तभी सामने बैक में आ रही कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ठेलिया और एक्सिस बैंक की खड़ी कैश वैन में जाकर टकरा गई। घटना होते ही भारी संख्या में आसपास के लोग मौके पर आ गए और इसकी घटना की सूचना पुलिस को दी गई। दुर्घटना में नसीम खान निवासी गुलरिया लखीमपुर खीरी को सर में चोटें आई हैं, दुर्घटना करने वाली गाड़ी का चालक कार छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना करने वाली कार को अपने कब्जे में ले लिया।

*पूर्व प्रधान सोमनाथ दीक्षित का लंबी बीमारी के बाद निधन*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भाजपा नेता, कवि, लेखक, समाजसेवी एवं पूर्व प्रधान सोमनाथ दीक्षित का लंबी बीमारी के बाद निधन, हजारों की संख्या में शुभचिंतकों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई। भारतीय जनता पार्टी नेता एवं परसेंडी ब्लॉक के ग्राम रिखोना के पूर्व प्रधान सोमनाथ 73 वर्ष का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया ।

उनके निधन की सूचना पर भारी संख्या में लोगों ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी, सांत्वना देने वालों में प्रमुख रूप से सुरेश राही कारागार राज्य मंत्री, भरत त्रिपाठी पूर्व एमएलसी, अचिन मेहरोत्रा जिला अध्यक्ष, उमेश द्विवेदी सदस्य विधान परिषद, राजीव रंजन मिश्रा, नैमिस रत्न तिवारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, विश्राम सागर राठौर जिला मंत्री, सत्य प्रकाश मिश्रा अध्यक्ष डी सी डी एफ, मनोज कुमार त्रिवेदी, हरीश शुक्ला, प्रताप नारायण तिवारी, अभिषेक सिंह, विशंभर दयाल तिवारी, ध्रुव कुमार शुक्ला, रामजीवन, ओम प्रकाश शुक्ला प्रधान राही सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

*ग्रीन हेल्थ सर्विस की तरफ से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी पर ईएमआरआई, ग्रीन हेल्थ सर्विस की तरफ से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न। ईएमएलसी डिपार्टमेंट से प्रशिक्षक अनुज वर्मा और जिला प्रभारी अभिषेक अवस्थी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी में प्रशिक्षण कार्यक्रम में एमरजैंसी मेडिकल टेक्निशियन को, गंभीर मरीजों को सही तरीके से प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल तक कैसे पहुंचाया जाए।

यदि गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा होती है तो एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कैसे कराया जाए उसके बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया, उन्होंने बताया कि 108 व 102 को संचालित करने वाली संस्था ईएमआरई ग्रीन हेल्थ सर्विस समय-समय पर एमटी व पायलट को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देकर उन्हे किसी भी प्रकार की आकस्मिक परिस्थितियों में गंभीर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकें इसके लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

प्रशिक्षण में प्रमुख रुप से ईएमटी की वेशभूषा, रिकॉर्ड का रखरखाव व दवाओं के बारे में जानकारी, अस्पताल पहुंचने से पहले मरीज को बेहतर प्रीहॉस्पिटल केयर तथा कार्डियक अरेस्ट पेशेंट (हृदयाघात मरीज) को सीपीआर देकर व अन्य इमरजेंसी में पेशेंट को बेहतर उपचार देते हुए हॉस्पिटल तक सुरक्षित पहुंचाने के बारे में प्रशिक्षित किया गया।