*नेत्र शिविर में 122 नेत्र रोगियों का पंजीकरण किया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र की साधन सहकारी समिति लिमिटेड मरसंडा में सहकारिता विभाग के सौजन्य से सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
साधन सहकारी समिति मरसंडा में आयोजित नेत्र शिविर में 122 नेत्र रोगियों का पंजीकरण किया गया, आंख अस्पताल की डॉक्टर शबा द्वारा नेत्र रोगियों की जांच की गई जिसमें 35 मोतियाबिंद के मरीजों को बस द्वारा आंख अस्पताल सीतापुर ऑपरेशन हेतु भेजा गया, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सिद्धार्थ कुमार आर्य ने बताया कि सभी नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन नेत्र चिकित्सकों द्वारा किया गया।
नेत्र शिविर के अवसर पर तरुण कुमार जिला सहसंयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ, समिति के सचिव, सभापति, प्रधान के अलावा पवन गिरी प्रधान प्रतिनिधि, ब्रजकिशोर दीक्षित प्रधान, मयंक पांडे सभापति, राधेश्याम यादव सचिव, राजेश मिश्रा, प्रमोद सिंह, राम दुलारे, राम दत्त वर्मा रामनिवास वर्मा सहित भारी संख्या में लोग ओर उपस्थित रहे।
May 20 2023, 18:15