*महान अत्याचारी राक्षस रावण और कुंभकर्ण के अन्याय और अत्याचार से धरती कराह उठी*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला टांडा सालार मोहल्ले में चल रही श्री शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति पर गुरुवार सांध्य बेला में अयोध्या से आए कथाव्यास आचार्य राघव जी महाराज ने कहा कि मानव जीवन के उच्च आदर्शों को प्रस्तुत करती है श्री राम कथा, श्री राम कथा समस्त दुखों को हरने वाली है कथा व्यास ने भगवान श्री राम जन्म की दिव्य कथा सुनाकर श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कथा व्यास ने सर्व मंगलकारी भगवान श्रीराम की पावन कथा सुनाते हुए कहा कि महान अत्याचारी राक्षस रावण और कुंभकर्ण के अन्याय और अत्याचार से धरती कराह उठी । ऋषियों ,देवताओ के साथ ब्रह्मा ने भगवान श्री हरि से दुष्टों का संहार करने की प्रार्थना की । इस पर प्रभु श्री राम के रूप मे भगवान का अवतार होता है जिन्होने मर्यादापुरुषोत्तम बनकर मानव जीवन के उदात्त आदर्श स्थापित किए जो सभी के लिए अनुकरणीय हैं और इसीलिए श्रीरामचरितमानस सर्वलोकमंगलकारी है ।
रात में बेला में कथा की समाप्ति के अवसर पर इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी वीरेंद्र पुरी ,विशाल कपूर, भगवानदीन त्रिवेदी, विमलेश अवस्थी,अनिल द्विवेदी,पंकज द्विवेदी, दीपूद्विवेदी,नीरज गौड, विनीत जायसवाल, देवेश अवस्थी,ऋषभ,आलोक सहित हजारों की संख्या मे श्रोता उपस्थित रहे । आयोजक मण्डल ने कथाव्यास आचार्य राघव जी के साथ ही सभी आगंतुक विद्वानों का सम्मान किया । कथा के बाद देर रात तक सुंदर झांकियों का भी दर्शकों ने आनंद लिया । नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के कथामंच का संचालन साहित्यकार डाॅ रजनीश मिश्र ने किया ।
May 19 2023, 18:14