*ज्येष्ठ सावित्री व्रत अमावस्या पर भारी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने बट वृक्ष की परिक्रमा कर अखंड सौभाग्य की कामना की*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर प्रांगण में आज शुक्रवार को ज्येष्ठ सावित्री व्रत अमावस्या के पावन अवसर पर भारी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने बट वृक्ष की परिक्रमा कर अखंड सौभाग्य की कामना की इस पावन अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।
आज शुक्रवार अमावस्या बट सावित्री व्रत के पावन अवसर पर नगरम ग्रामीण क्षेत्रों में सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा कर अखंड सौभाग्यवती होने की कामना की, श्री रामलीला मैदान स्थित पक्के तालाब तीर्थ पर लगे वटवृक्ष पर सुबह से ही भारी संख्या में सुहागिनों ने वट वृक्ष की पूजा कर अखंड सौभाग्य की कामना की। सूर्य कुंड मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान कर मंदिर प्रांगण में स्थित कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।
इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह हवन पूजन किया और आयोजित भंडारों में प्रसाद ग्रहण किया। अमावस्या के पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक विशाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं ने अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की और बच्चों ने मेले का आनंद उठाया। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
May 19 2023, 17:19