*मां दुर्गा की संदिग्ध परिस्थितियों में मूर्ति हुई खंडित*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुलताजपुर में मां दुर्गा की संदिग्ध परिस्थितियों में मूर्ति हुई खंडित। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को गांव के दुर्गा माता मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति खंडित पाई गई। सुबह मंदिर के देखरेख करने वाले मुन्नालाल पुत्र नेतराम की लड़की जब मंदिर परिसर की साफ सफाई करने के लिए गई तो उसने दुर्गा मां की मूर्ति को खंडित अवस्था में देखकर परिजनों को सूचित किया।
मौके पर पहुंचे परिजन व भारी संख्या में ग्रामीणों ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान गोपीलाल को दी, गोपीलाल ने दुर्गा मां की मूर्ति की खंडित होने का समाचार पुलिस को दिया, मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी व पुलिस कर्मियों ने मौके का निरीक्षण कर बताया कि, मंदिर परिसर में दुर्गा मां एवं शंकर जी की मूर्तियां फर्श पर रखी हुई है । जिसमें से मां दुर्गा की मूर्ति शुक्रवार को किसी कारणवश खंडित अवस्था में पाई गई है कोई भी आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया जा रहा है।
ग्रामीणों को दुर्गा मां की नई मूर्ति स्थापित करने के लिए कहा गया है, इस संबंध में मंदिर के प्रबंधक मुन्ना लाल ने बताया कि मंदिर में दुर्गा मां एवं भगवान शंकर की मूर्तियां रखी है जिसमें दुर्गा मां की मूर्ति की स्थापना की जा चुकी है, मंदिर परिसर में कोई ताला नहीं लगाया जाता है मूर्ति तोड़ने का किसी पर भी कोई शक भी नहीं है, लखीमपुर से लाकर नई मूर्ति की स्थापना की जाएगी एवं खंडित मूर्ति को विधि विधान से पूजन कर पवित्र नदी में प्रवाहित कर दिया जाएगा।
May 19 2023, 16:26