*पूर्व प्रधान सोमनाथ दीक्षित का लंबी बीमारी के बाद निधन*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भाजपा नेता, कवि, लेखक, समाजसेवी एवं पूर्व प्रधान सोमनाथ दीक्षित का लंबी बीमारी के बाद निधन, हजारों की संख्या में शुभचिंतकों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई। भारतीय जनता पार्टी नेता एवं परसेंडी ब्लॉक के ग्राम रिखोना के पूर्व प्रधान सोमनाथ 73 वर्ष का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया ।

उनके निधन की सूचना पर भारी संख्या में लोगों ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी, सांत्वना देने वालों में प्रमुख रूप से सुरेश राही कारागार राज्य मंत्री, भरत त्रिपाठी पूर्व एमएलसी, अचिन मेहरोत्रा जिला अध्यक्ष, उमेश द्विवेदी सदस्य विधान परिषद, राजीव रंजन मिश्रा, नैमिस रत्न तिवारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, विश्राम सागर राठौर जिला मंत्री, सत्य प्रकाश मिश्रा अध्यक्ष डी सी डी एफ, मनोज कुमार त्रिवेदी, हरीश शुक्ला, प्रताप नारायण तिवारी, अभिषेक सिंह, विशंभर दयाल तिवारी, ध्रुव कुमार शुक्ला, रामजीवन, ओम प्रकाश शुक्ला प्रधान राही सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

*ग्रीन हेल्थ सर्विस की तरफ से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी पर ईएमआरआई, ग्रीन हेल्थ सर्विस की तरफ से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न। ईएमएलसी डिपार्टमेंट से प्रशिक्षक अनुज वर्मा और जिला प्रभारी अभिषेक अवस्थी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी में प्रशिक्षण कार्यक्रम में एमरजैंसी मेडिकल टेक्निशियन को, गंभीर मरीजों को सही तरीके से प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल तक कैसे पहुंचाया जाए।

यदि गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा होती है तो एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कैसे कराया जाए उसके बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया, उन्होंने बताया कि 108 व 102 को संचालित करने वाली संस्था ईएमआरई ग्रीन हेल्थ सर्विस समय-समय पर एमटी व पायलट को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देकर उन्हे किसी भी प्रकार की आकस्मिक परिस्थितियों में गंभीर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकें इसके लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

प्रशिक्षण में प्रमुख रुप से ईएमटी की वेशभूषा, रिकॉर्ड का रखरखाव व दवाओं के बारे में जानकारी, अस्पताल पहुंचने से पहले मरीज को बेहतर प्रीहॉस्पिटल केयर तथा कार्डियक अरेस्ट पेशेंट (हृदयाघात मरीज) को सीपीआर देकर व अन्य इमरजेंसी में पेशेंट को बेहतर उपचार देते हुए हॉस्पिटल तक सुरक्षित पहुंचाने के बारे में प्रशिक्षित किया गया।

*ग्राम भेलावां में बाप बेटे ने मिलकर महिला व बच्चों को बेरहमी से पीटा*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तालगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भेलावां में बाप बेटे ने मिलकर पत्नी व बच्चों को बेरहमी से पीटा।

जानकारी के अनुसार तालगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भेलावां निवासिनी गीता देवी पत्नी चंद्रपाल ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके पति चंद्रपाल पुत्र रामनाथ, लड़का कुलदीप सास राजवती पत्नी रामनाथ मुझसे व मेरी 4 लड़कियों से कोई सरोकार नहीं रखते है, खाना, खर्चा, बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उसके पति चंद्रपाल ने ली थी वह भी उसने देना बंद कर दिया है।

मामूली बात पर उपरोक्त तीनों लोगों व मेरे लड़के के साले ने उसे व उसकी बच्चियों को मारा पीटा है गंदी-गंदी गालियां दीं हैं, पीड़िता ने कोतवाली ताल गांव में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि थाने में दरोगा ने तहरीर नहीं लिया और भगा दिया।

पीड़िता ने मामले की तहरीर बुधवार को उप जिलाधिकारी को देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की, उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए तालगांव थाना प्रभारी से बात कर कार्रवाई किए जाने का आदेश दिया।

*बिगड़ी दिनचर्या, खानपान और तनाव बन रहा हाइपरटेंशन का कारण*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। हाइपटरटेंशन यह ऐसी समस्या है, जिसे समय पर नियंत्रित न किया गया तो यह ब्रेन स्ट्रोक, हृदयघात, अवसाद, अंधेपन, किडनी फेलियर जैसी गंभीर समस्याओं का कारण बनती है।

चिकित्सक इस बढ़ते खतरे को लेकर सभी लोगों को सावधानी बरतते रहने की सलाह देते हैं। इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 17 मई को इस वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे मनाया जाता है।

सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि आमतौर 50 साल की उम्र के बाद ही लोगों में इस बीमारी के होने की अधिक संभावनाएं रहती हैं। लेकिन बदली जीवनशैली में बीते कुछ सालों से युवा वर्ग तेजी से इसकी चपेट में आ रहा है। आमतौर पर लोग इसके शुरुआती लक्षणों को गंभीरता से नहीं लेते हैं, जो कतई ठीक नहीं है।

यदि हाइपरटेंशन की समस्या हो रही है तो खानपान से लेकर अपनी दिनचर्या ठीक रखें और चिकित्सकीय परामर्श लें। दवाओं के साथ ही अनुशासित जीवनशैली से इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है।

यह हैं जिले के आंकड़े

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस-5) के आंकड़ों के अनुसार जिले में 15 साल से अधिक उम्र की 11.4 प्रतिशत महिलाएं हल्के और 5.5 प्रतिशत महिलाएं मध्यम उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) से पीड़ित हैं। इसके अलावा 17.8 प्रतिशत महिलाएं गंभीर उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं।

इसी तरह यदि पुरुषों की बात करें तो जिले के 15 साल से अधिक उम्र के 16.1 प्रतिशत पुरुष हल्के और 5.7 प्रतिशत पुरुष मध्यम उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) से पीड़ित हैं। इसके अलावा 23 प्रतिशत पुरुष गंभीर उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं।

यह है हाइपरटेंशन

सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि हाई ब्लडप्रेशर या हाइपरटेंशन का कारण हर व्यक्ति में अलग-अलग कारणों से हो सकता है।

चिकित्सकों के अनुसार पुरुषों में महिलाओं की अपेक्षा इसकी परेशानी अधिक होती है। इसके कारणों में किसी बीमारी का पारिवारिक इतिहास, तनाव, असंयमित खानपान, अनियमित जीवशैली, अतिमहात्वाकांक्षा आदि हो सकती है। कुछ मामलों में इसकी वजह आनुवांशिक भी होती है। स्वस्थ व्यक्ति का ब्लड प्रेशर 120/ 80 होता है। यदि यह 140/90 या इससे अधिक है तो यह सेहत के लिए ठीक नहीं है।

हाइपटरटेंशन के लक्षण

एसीएमओ डॉ. उदय प्रताप ने बताया कि उलझन और घबराहट महसूस करना, तेज सिर दर्द होना, नाक से खून आना, अचानक पसीना आने के साथ धड़कनों का बढ़ना, सांस लेने में परेशानी होना, थकान होना, धुंधला दिखना हाइपरटेंशन के लक्षण हैं।

इसे जरूर करें

एसीएमओ डॉ. उदय प्रताप ने बताया कि हाई ब्लडप्रेशर या हाइपरटेंशन से बचने के लिए पर्याप्त नींद लें, बिना चिकित्सकीय परामर्श के किसी भी दवा का लंबे समय तक सेवन न करें, धूमपान, अल्कोहल व तंबाकू उत्पादों के सेवन से बचें, नियमित व्यायाम और योग करें, वजन नियंत्रित रखें तनाव से बचें।

*सरकारी क्रय केन्द्रों पर ही गेंहू बेंचे किसान, ग्राम पंचायतों के माध्यम सेे गेहूँ बेचने पर 27 रुपये प्रति कुंतल अनुदान की है व्यवस्था : डीएम*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। किसान दिवस में कृषि एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगणों के साथ ही विभिन्न विकास खण्डों से किसान एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

उप कृषि निदेशक द्वारा गत किसान दिवस बैठक में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण की स्थिति से अवगत कराया गया, जिसमें पाया गया कि विभिन्न विभागों की छह शिकायतों में से चार शिकायतों का निस्तारण हो पाया था। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसानों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार निस्तारण कर अनुपालन आख्या एक सप्ताह में जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाये।

जिलाधिकारी द्वारा कृषकों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सर्वाधिक शिकायतें नलकूप तथा सिंचाई विभाग से प्राप्त हुयी। जिलाधिकारी द्वारा सभी किसान भाइयों तथा किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से अपील की गयी कि वह अपना गेंहूँ सरकारी क्रय केन्द्रों पर ही बेंचे क्योंकि ग्राम पंचायतों के माध्यम सेे गेहूँ बेचने पर 27 रू0 प्रति कु0 अनुदान की व्यवस्था है।

अन्त में जिलाधिकारी की अनुमति से किसान दिवस समापन की घोषणा की गयी।

*संसार को प्रकृति से प्रेम करने का संदेश दिया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। वैदिक काल से ही सनातन धर्म का प्रमुख स्तंभ है यज्ञ।संत- महात्माओं, ऋषियों,महर्षियों और वैदिक विद्वानों ने यज्ञ के माध्यम से समस्त संसार को प्रकृति से प्रेम करने का संदेश दिया है ।

नगर के टांडा सालार मोहल्ले मे चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ एवं संत सम्मेलन में अयोध्या धाम से पधारे मानस मर्मज्ञ राघव जी महाराज ने कहा कि प्रकृति का पूजन ही यज्ञ की परिकल्पना है, यज्ञ मंडप में सभी तीर्थों का जल लाया जाता हैं, विभिन्न वनस्पतियों का प्रयोग होता है,विद्वान आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रों से सभी देवी देवताओ का आवाहन किया जाता है ।

यज्ञ मंडप की प्रदक्षिणा करने का यही उद्देश्य है कि जो अशक्त असमर्थ है वह भी एक जगह सभी तीर्थों और देवताओ का दर्शन करके अपने जीवन को धन्य बना लें, कथा व्यास ने कहा कि यज्ञ करने से वायुमंडल शुद्ध होता है और वातावरण प्रदूषण मुक्त हो जाता है उन्होंने कहा कि सभी को यज्ञ अवश्य करना चाहिए।

इस अवसर पर विमलेश अवस्थी , अनिल द्विवेदी,रामूद्विवेदी, पंकज द्विवेदी, दीपू द्विवेदी, विनीत जायसवाल, देवेश अवस्थी सहित उपस्थित सैकड़ो भक्तों को महाराज जी ने अपनी अमृतमयी वाणी से भावविभोर कर दिया ।

आयोजक मण्डल ने राघव जी महाराज का व्यासपीठ पर माल्यार्पण करके स्वागत किया । मंच का संचालन डाॅ रजनीश मिश्र ने किया ।

*पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुलरी पुरवा में लटका रहा ताला*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुलरी पुरवा में एक सजग नागरिक ने विद्यालय का वीडियो बनाकर किया वायरल।

जिसमें विद्यालय के गेट में ताला लगा हुआ है और छात्र पढ़ने के लिए विद्यालय खुलने का इंतजार कर रहे हैं। इस वीडियो में रसोईया व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी धर्मेश भी विद्यालय के खुलने का इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।वायरल वीडियो बुधवार सुबह8:15 बजे का है।

ज्ञातव्य है कि विद्यालय खुलने का समय प्रातः 7:30 बजे का है परंतु विभागीय उदासीनता के चलते क्षेत्र के अधिकांश विद्यालय समय से खोले वा बंद नहीं किए जाते हैं। इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी से बात की गई उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञातव्य है कि जब से उक्त शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने लहरपुर का चार्ज लिया है तब से शिक्षा व्यवस्था बे पटरी हो चुकी है और उनके द्वारा कभी भी किसी का फोन उठाया नहीं जाता।

*ग्राम न्यामुपुर में गन्ने से भरा ट्रक पलटा, 4 लोग दबे एक किशोरी की मौके पर मौत*


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। तालगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम न्यामुपुर में गन्ने से भरा ट्रक पलटा, 4 लोग दबे एक किशोरी की मौके पर मौत। जानकारी के अनुसार तालगांव कोतवाली क्षेत्र के लहरपुर विश्वा मार्ग पर ग्राम न्यामुपुर के निकट भीषण सड़क हादसा , लहरपुर की तरफ से जा रहा गन्ने से भरा ट्रक ओवरलोड होने के कारण मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया।

जिसके नीचे शहनाज पुत्री अज्ञात,हसीना पुत्री सिराजुद्दीन उम्र 35 वर्ष निवासी नेपालगंज , मुफिदा पुत्री निसार उम्र 13 वर्ष निवासी न्यामुपुर व दो अज्ञात बालिकाएं घायल हो गयीं जिसमे मुफिदा की मौके पर ही मौत हो गई,घटना की जानकारी मिलते ही सीओ लहरपुर सुजीत दुबे,तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी, तालगांव कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर, लहरपुर कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी सहित भारी संख्या पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से गन्ने को हटाया।

घायलों को घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। मुख्य मार्ग पर ट्रक के पलट जाने से सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई, घटना की सूचना पाकर मौके पर हजारों ग्रामीण जमा हो गए, भाजपा विधायक निर्मल वर्मा, लहरपुर सपा विधायक अनिल वर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।

*ओवरलोड मौरंग लदे दो ट्रकों को पकड़कर किया गया सीज*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परिवहन विभाग, खनन विभाग व पुलिस के द्वारा बिना उचित प्रपत्र ओवरलोड मोरंग से लदे ट्रकों के अवैध संचालन की सूचना पर क्षेत्र से ओवरलोड मौरंग लदे दो ट्रकों को पकड़कर किया गया सीज।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे ओवरलोड मौरंग लदे ट्रकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए परिवहन विभाग, खनन विभाग व पुलिस विभाग की टीम के द्वारा विश्वा तिराहा गेट के निकट जांच हेतु रोका गया।

आवश्यक प्रपत्र न दिखा पाने पर कोतवाली लाकर सीज करने की कार्यवाही की गई। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि आवश्यक प्रपत्र ना होने पर दोनों मौरंग लदे ट्रकों को सीज किया गया है आगे की कार्रवाई खनन विभाग व परिवहन विभाग द्वारा की जाएगी।

*भगवान श्री कृष्ण के बताए हुए रास्ते पर चलकर और प्रभु की आराधना कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं: सांसद*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध देवस्थान महामाई दरबार अनिया कलां में वृंदावन धाम से आए कलाकारों द्वारा रासलीला एवं श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर आज मंगलवार को राजेश वर्मा सांसद, सुनील वर्मा पूर्व विधायक लहरपुर के द्वारा महा माई के दरबार में श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री कृष्ण रास लीला कार्यक्रम में पहुंचकर भगवान के दिव्य स्वरूपों का दर्शन कर आरती पूजन किया।

इस अवसर पर राजेश वर्मा सांसद ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के बताए हुए रास्ते पर चलकर और प्रभु की आराधना कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। वृंदावन धाम से आई कथा व्यास शिया किशोरी ने उपस्थित श्रद्धालुओं पर श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, श्रीमद्भागवत कथा इस कार्यकाल में प्रभु की कृपा पाने का सर्वोत्तम एवं सरल साधन है।

इस मौके पर वृंदावन धाम के कलाकारों द्वारा भगवान श्री राधा कृष्ण की अद्भुत लीला के द्वारा भक्तों को आनंद रस से सिंचित किया गया। कार्यक्रम संयोजक संजय शुक्ला ने माल्यार्पण कर राजेश वर्मा सांसद, सुनील वर्मा पूर्व विधायक का स्वागत किया गया कार्यक्रम में वीरेंद्र पुरी, सुरेश गुप्ता, संजय वर्मा, धीरू यादव, राजेश शुक्ला, ओम प्रकाश शुक्ला, सुधाकर मिश्रा, कौशल अवस्थी, अमर सिंह, अखिलेश दीक्षित, अजय शुक्ला, राजू सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।