*सरकारी क्रय केन्द्रों पर ही गेंहू बेंचे किसान, ग्राम पंचायतों के माध्यम सेे गेहूँ बेचने पर 27 रुपये प्रति कुंतल अनुदान की है व्यवस्था : डीएम*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। किसान दिवस में कृषि एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगणों के साथ ही विभिन्न विकास खण्डों से किसान एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
उप कृषि निदेशक द्वारा गत किसान दिवस बैठक में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण की स्थिति से अवगत कराया गया, जिसमें पाया गया कि विभिन्न विभागों की छह शिकायतों में से चार शिकायतों का निस्तारण हो पाया था। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसानों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार निस्तारण कर अनुपालन आख्या एक सप्ताह में जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाये।
जिलाधिकारी द्वारा कृषकों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सर्वाधिक शिकायतें नलकूप तथा सिंचाई विभाग से प्राप्त हुयी। जिलाधिकारी द्वारा सभी किसान भाइयों तथा किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से अपील की गयी कि वह अपना गेंहूँ सरकारी क्रय केन्द्रों पर ही बेंचे क्योंकि ग्राम पंचायतों के माध्यम सेे गेहूँ बेचने पर 27 रू0 प्रति कु0 अनुदान की व्यवस्था है।
अन्त में जिलाधिकारी की अनुमति से किसान दिवस समापन की घोषणा की गयी।
May 17 2023, 18:01