*पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुलरी पुरवा में लटका रहा ताला*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुलरी पुरवा में एक सजग नागरिक ने विद्यालय का वीडियो बनाकर किया वायरल।
जिसमें विद्यालय के गेट में ताला लगा हुआ है और छात्र पढ़ने के लिए विद्यालय खुलने का इंतजार कर रहे हैं। इस वीडियो में रसोईया व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी धर्मेश भी विद्यालय के खुलने का इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।वायरल वीडियो बुधवार सुबह8:15 बजे का है।
ज्ञातव्य है कि विद्यालय खुलने का समय प्रातः 7:30 बजे का है परंतु विभागीय उदासीनता के चलते क्षेत्र के अधिकांश विद्यालय समय से खोले वा बंद नहीं किए जाते हैं। इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी से बात की गई उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञातव्य है कि जब से उक्त शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने लहरपुर का चार्ज लिया है तब से शिक्षा व्यवस्था बे पटरी हो चुकी है और उनके द्वारा कभी भी किसी का फोन उठाया नहीं जाता।
May 17 2023, 17:11