*पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुलरी पुरवा में लटका रहा ताला*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुलरी पुरवा में एक सजग नागरिक ने विद्यालय का वीडियो बनाकर किया वायरल।

जिसमें विद्यालय के गेट में ताला लगा हुआ है और छात्र पढ़ने के लिए विद्यालय खुलने का इंतजार कर रहे हैं। इस वीडियो में रसोईया व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी धर्मेश भी विद्यालय के खुलने का इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।वायरल वीडियो बुधवार सुबह8:15 बजे का है।

ज्ञातव्य है कि विद्यालय खुलने का समय प्रातः 7:30 बजे का है परंतु विभागीय उदासीनता के चलते क्षेत्र के अधिकांश विद्यालय समय से खोले वा बंद नहीं किए जाते हैं। इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी से बात की गई उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञातव्य है कि जब से उक्त शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने लहरपुर का चार्ज लिया है तब से शिक्षा व्यवस्था बे पटरी हो चुकी है और उनके द्वारा कभी भी किसी का फोन उठाया नहीं जाता।

*ग्राम न्यामुपुर में गन्ने से भरा ट्रक पलटा, 4 लोग दबे एक किशोरी की मौके पर मौत*


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। तालगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम न्यामुपुर में गन्ने से भरा ट्रक पलटा, 4 लोग दबे एक किशोरी की मौके पर मौत। जानकारी के अनुसार तालगांव कोतवाली क्षेत्र के लहरपुर विश्वा मार्ग पर ग्राम न्यामुपुर के निकट भीषण सड़क हादसा , लहरपुर की तरफ से जा रहा गन्ने से भरा ट्रक ओवरलोड होने के कारण मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया।

जिसके नीचे शहनाज पुत्री अज्ञात,हसीना पुत्री सिराजुद्दीन उम्र 35 वर्ष निवासी नेपालगंज , मुफिदा पुत्री निसार उम्र 13 वर्ष निवासी न्यामुपुर व दो अज्ञात बालिकाएं घायल हो गयीं जिसमे मुफिदा की मौके पर ही मौत हो गई,घटना की जानकारी मिलते ही सीओ लहरपुर सुजीत दुबे,तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी, तालगांव कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर, लहरपुर कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी सहित भारी संख्या पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से गन्ने को हटाया।

घायलों को घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। मुख्य मार्ग पर ट्रक के पलट जाने से सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई, घटना की सूचना पाकर मौके पर हजारों ग्रामीण जमा हो गए, भाजपा विधायक निर्मल वर्मा, लहरपुर सपा विधायक अनिल वर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।

*ओवरलोड मौरंग लदे दो ट्रकों को पकड़कर किया गया सीज*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परिवहन विभाग, खनन विभाग व पुलिस के द्वारा बिना उचित प्रपत्र ओवरलोड मोरंग से लदे ट्रकों के अवैध संचालन की सूचना पर क्षेत्र से ओवरलोड मौरंग लदे दो ट्रकों को पकड़कर किया गया सीज।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे ओवरलोड मौरंग लदे ट्रकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए परिवहन विभाग, खनन विभाग व पुलिस विभाग की टीम के द्वारा विश्वा तिराहा गेट के निकट जांच हेतु रोका गया।

आवश्यक प्रपत्र न दिखा पाने पर कोतवाली लाकर सीज करने की कार्यवाही की गई। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि आवश्यक प्रपत्र ना होने पर दोनों मौरंग लदे ट्रकों को सीज किया गया है आगे की कार्रवाई खनन विभाग व परिवहन विभाग द्वारा की जाएगी।

*भगवान श्री कृष्ण के बताए हुए रास्ते पर चलकर और प्रभु की आराधना कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं: सांसद*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध देवस्थान महामाई दरबार अनिया कलां में वृंदावन धाम से आए कलाकारों द्वारा रासलीला एवं श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर आज मंगलवार को राजेश वर्मा सांसद, सुनील वर्मा पूर्व विधायक लहरपुर के द्वारा महा माई के दरबार में श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री कृष्ण रास लीला कार्यक्रम में पहुंचकर भगवान के दिव्य स्वरूपों का दर्शन कर आरती पूजन किया।

इस अवसर पर राजेश वर्मा सांसद ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के बताए हुए रास्ते पर चलकर और प्रभु की आराधना कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। वृंदावन धाम से आई कथा व्यास शिया किशोरी ने उपस्थित श्रद्धालुओं पर श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, श्रीमद्भागवत कथा इस कार्यकाल में प्रभु की कृपा पाने का सर्वोत्तम एवं सरल साधन है।

इस मौके पर वृंदावन धाम के कलाकारों द्वारा भगवान श्री राधा कृष्ण की अद्भुत लीला के द्वारा भक्तों को आनंद रस से सिंचित किया गया। कार्यक्रम संयोजक संजय शुक्ला ने माल्यार्पण कर राजेश वर्मा सांसद, सुनील वर्मा पूर्व विधायक का स्वागत किया गया कार्यक्रम में वीरेंद्र पुरी, सुरेश गुप्ता, संजय वर्मा, धीरू यादव, राजेश शुक्ला, ओम प्रकाश शुक्ला, सुधाकर मिश्रा, कौशल अवस्थी, अमर सिंह, अखिलेश दीक्षित, अजय शुक्ला, राजू सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।

*हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, बजरंग बाण का पाठ किया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। जेष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न श्री हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, बजरंग बाण का पाठ किया गया, इस मौके पर विभिन्न मंदिरों में भजन आरती के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया।

जेष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार को नगर के खतराना चौराहे पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आयोजक आशीष मेहरोत्रा द्वारा हनुमान जी की पूजा अर्चना आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया, उसके बाद आयोजित भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। जेष्ठ मास के द्वितीय पावन मंगलवार के अवसर पर विभिन्न मंदिरों ,चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर विशाल भंडारे का आयोजन कर हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई।

ग्राम कल्याणपुर के बहादुरपुर के राधा कृष्ण बजरंगबली संकट मोचन मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा कर प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम के संयोजक रामनरेश, बाबू, रामचंद्र वर्मा ने बताया यह कार्यक्रम कई पीढ़ियों से प्रत्येक वर्ष आयोजित होता रहा है। द्वितीय मंगलवार को नगर क्षेत्र के शुक्ला मेडिकल स्टोर, विस्वां चौराहा गेट, केशरी गंज स्थित श्री हनुमान मंदिर आदि पर भी शरबत वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया।

क्षेत्र के महावीरन मंदिर, भोलिया बाबा श्री हनुमान मंदिर, श्री हनुमत निवास मंदिर, बजरंगा मंदिर, छन्नू लाल द्वारका प्रसाद मंदिर, जंगली नाथ एवं सूर्य कुंड स्थित श्री हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ ने पूजा अर्चना की।

संकुल स्तरीय कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को निर्धारित समय में प्राप्त कर, मिशन को सफल बनाने के लिए मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय नवागांव नेवादा प्रथम में संकुल स्तरीय कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । कार्यशाला में शिक्षक संकुलों के द्वारा कार्य योजना प्रस्तुत कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने निपुण भारत मिशन के लक्ष्य ,उद्देश्य ,निपुण तालिका और निपुण सूची के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि, कक्षा शिक्षण करते समय सभी शिक्षक कक्षा अनुसार दक्षताओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षण योजना के अनुसार टी एल एम का प्रयोग करते हुए कक्षा शिक्षण करें,जिससे पाठ का विकास सुगमता पूर्वक सरल और रोचक होगा ।

संकुल शिक्षक रामचंद्र वर्मा ने छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिया कि, अभिभावकों से संपर्क करने के साथ-साथ छात्रों से भावनात्मक जुड़ाव रखें । संकुल शिक्षक जुबेर वारिस ने कक्षा शिक्षण प्रभावी बनाने में प्रिंट रिच सामग्री तथा गणित और विज्ञान किट के महत्व पर प्रकाश डाला ।शिक्षक राजेश वर्मा ने उपचारात्मक शिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए विभिन्न प्रकार के ट्रेकर के बारे में भी चर्चा की ।संकुल शिक्षक मोहम्मद आमिर ने बिग बुक, सहज पुस्तकों के प्रयोग के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर आलोक शुक्ला ,आशीष कुमार ,दीपक पटेल ,ज्ञान प्रभा, राजू कुमार ,चंद्रेश कुमार आदि ने अपने-अपने अनुभव और विचार प्रस्तुत किए।

*भक्तों की रक्षा और दुष्टों का संहार करने के लिए होता है भगवान का अवतार : मोहनी किरण शुक्ला*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला टांडा सालार शिव मंदिर प्रांगण में, चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ एवं संत समागम में कथा व्यास बहनें मोहनी किरण शुक्ला ने कहा कि, भक्तों की रक्षा और दुष्टों का संहार करने के लिए होता है भगवान का अवतार, इस पावन अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की पावन कथा सुनाते हुए कहा, यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत ।

अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् अर्थात जब जब धरती पर अत्याचार, अनाचार, अन्याय और पापकर्म बढ़ जाते हैं, दुराचारियों के कुकर्मों से धरती कराह उठती है तो सज्जनों की रक्षा के लिए, धर्म, न्याय और सत्य की स्थापना के लिए अनेक रूपों मे अवतार लेकर भगवान विश्व का कल्याण करते हैं । इस मौके पर कथा व्यास बहनों ने कंस के अत्याचारों की कथा कहते हुए कहा निरंकुश और अत्याचारी कंस के अत्याचारों से जब पृथ्वी पर चारों ओर हाहाकार मच गया तब उसके अत्याचारों से पृथ्वी को मुक्ति दिलाने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने अवतार लिया।

भगवान श्री कृष्ण के जन्म की पावन ओर मनोरम कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि, भगवान श्रीकृष्ण ने बाल लीलाएं करते हुए कंस के साथ अनेक अत्याचारी राजाओं का संहार किया और पृथ्वी को कंस और उसके अत्याचारी सहयोगियों से मुक्त कराकर श्री मदभगवद्गीता के माध्यम से संसार को कर्मयोग का उपदेश दिया । पवन कथा के अवसर पर विमलेश अवस्थी, अनिल द्विवेदी,दीपू द्विवेदी,रामू द्विवेदी,नीरज गौड, विनीत जायसवाल, देवेश अवस्थी सहित भारी संख्या में उपस्थिति श्रद्धालुओं को कथा व्यास बहनों ने अपनी अमृतमयी वाणी से मंत्रमुग्ध कर दिया । मंच का संचालन डाॅ रजनीश मिश्र ने किया ।

*प्राथमिक विद्यालय राही में स्थित जर्जर भवन की नीलामी का काम पूरा*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। परसेंडी विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय राही में स्थित जर्जर भवन की नीलामी ग्राम प्रधान मंजू देवी एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष दुर्गेश शुक्ला की उपस्थिति में संपन्न।

शासन के निर्देश पर विभिन्न विद्यालयों में स्थित जर्जर भवनों की नीलामी प्रक्रिया को लेकर आज सोमवार को प्राथमिक विद्यालय राही में स्थित जर्जर भवन की नीलामी सबसे अधिक बोली लगाने वाले अरविंद कुमार सिंह को ₹56520 में दिया गया। इस अवसर पर ओम प्रकाश शुक्ला पूर्व प्रधान राही, मनेश्वर, प्रभाकर शुक्ला, अभिभावक, शिक्षिका शिक्षामित्र उपस्थिति थे।

*नगर पालिका परिषद लहरपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देने का सिलसिला जारी*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) नगर पालिका परिषद लहरपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देने का सिलसिला आज सोमवार भी चलता रहा, साहित्यक और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी गई, नागरिकों एवं समर्थकों के द्वारा मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने कहा कि, सभी का सम्मान और स्वागत है, नगर वासियों के लिए मेरे दरवाजे सदैव खुले हुए हैं बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए कार्य करूंगा। अखिल भारतीय व्यापार मंडल लहरपुर के अध्यक्ष रियाज अहमद, आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशरफ बिलाल, साहित्यिक संस्था दबिस्तान ए अदब के अध्यक्ष अनवर बिस्वानी, गुलजार एजुकेशन सोसाइटी के रविश अनवर, लहरपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय , सीनियर उपाध्यक्ष जेड आर रहमानी, श्रवण जायसवाल ,अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष संजय गौड़, लहरपुर बार के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद बाजपेई, हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष संतोष कश्यप, शायर जुबेर वारिस, नफीस अहमद, मोहम्मदआकिब, अपना दल एस के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल, अधिवक्ता श्रीकांत सिंह, राजीव मिश्रा, हरिनाम सिंह, सुमन देवी ,कृपा शंकर पांडेय आदि ने फूल माला पहनाकर हाजी जावेद अहमद को जीत की बधाई दी।

*नाजायज तमंचा, कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार*


कमलेश मेहरोत्रा (लहरपुर सीतापुर) । अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस के द्वारा सूचना के आधार पर सोमवार को नाजायज तमंचा, कारतूस के साथ एक व्यक्ति को बंदी बनाया गया।

नगर के मोहल्ला बेहटी निवासी अर्पित कुमार पुत्र विनोद कुमार को कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर चौकी पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर मोहल्ला बेहटी के निकट 1नाजायज तमंचा 12 बोर एवं एक जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ बंदी बनाने में सफलता प्राप्त की। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि बंदी बनाए गए अभियुक्त के विरुद्ध धारा 25(1- B)के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय भेजा गया।