*ग्राम न्यामुपुर में गन्ने से भरा ट्रक पलटा, 4 लोग दबे एक किशोरी की मौके पर मौत*
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। तालगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम न्यामुपुर में गन्ने से भरा ट्रक पलटा, 4 लोग दबे एक किशोरी की मौके पर मौत। जानकारी के अनुसार तालगांव कोतवाली क्षेत्र के लहरपुर विश्वा मार्ग पर ग्राम न्यामुपुर के निकट भीषण सड़क हादसा , लहरपुर की तरफ से जा रहा गन्ने से भरा ट्रक ओवरलोड होने के कारण मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया।
जिसके नीचे शहनाज पुत्री अज्ञात,हसीना पुत्री सिराजुद्दीन उम्र 35 वर्ष निवासी नेपालगंज , मुफिदा पुत्री निसार उम्र 13 वर्ष निवासी न्यामुपुर व दो अज्ञात बालिकाएं घायल हो गयीं जिसमे मुफिदा की मौके पर ही मौत हो गई,घटना की जानकारी मिलते ही सीओ लहरपुर सुजीत दुबे,तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी, तालगांव कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर, लहरपुर कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी सहित भारी संख्या पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से गन्ने को हटाया।
घायलों को घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। मुख्य मार्ग पर ट्रक के पलट जाने से सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई, घटना की सूचना पाकर मौके पर हजारों ग्रामीण जमा हो गए, भाजपा विधायक निर्मल वर्मा, लहरपुर सपा विधायक अनिल वर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
May 17 2023, 17:09