चुनौती से कभी ना डरे और ना हीं भागे..जनता का आशीर्वाद रहा तो वार्ड 26 को आदर्श वार्ड के रूप में विकसित करूंगा : मोहन श्रीवास्तव
![]()
गया। शहर के डीआरडीए कार्यालय में नगर निकाय उप चुनाव के नामांकन के आखरी दिन गया नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने वार्ड संख्या 26 से नामांकन पत्र दाखिल किया है। वे वार्ड पार्षदों समेत समर्थकों के साथ नामांकन कराने पहुंचे थे, जहां सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र भरा।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बाहर पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि वार्ड संख्या 26 से मेरे मित्र अबरार अहमद ने अपना त्याग और बलिदान देकर चुनाव लड़ने का आमंत्रण दिया है। ये दोस्ती हिन्दू मुस्लिम का मिशाल है। इसलिए वार्ड और गया शहर के विकास के लिए गया नगर निगम का चुनाव लड़ना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि निगम का चुनाव चुनौती है। चुनौती से कभी ना डरे हैं, और ना हीं भागे हैं। जनता का आशीर्वाद है। जनता पूरी उम्मीद और आशा के साथ देख रही है। वार्ड संख्या-26 के जनता का आशीर्वाद मिला तो पूरी निष्ठा और विश्वास के साथ विकास करेंगे। पूरी उम्मीद और आशा के साथ चुनाव मैदान में आए हैं। उन्होंने कहा पहले भी इस वार्ड में डिप्टी मेयर पद पर रहकर विकास का काम किया हूँ। इस बार इस वार्ड को आदर्श वार्ड के रूप में विकसित करूंगा। जो कि बिहार और देश दुनिया में नाम रोशन होगा।
वहीं, पूर्व पार्षद अबरार अहमद उर्फ भोला मियां ने बताया कि मोहन जी गया के विकास पुरुष है और मैं इस्तीफा इसलिए दिया हूं कि हमारा वार्ड आदर्श वार्ड बने। इसलिए हम अपने पद से इस्तीफा देकर मोहन जी को चुनाव मैदान में उतारे कर इनका समर्थन कर रहे हैं। मुझे विश्वास है ये वार्ड नंबर 26 को विकास कर आदर्श वार्ड बनाएंगे। उन्होंने वार्ड नंबर 26 के सभी भाई बहन माता- पिता भाई-बहनों से आग्रह करते है कहा कि जैसे मुझे अपना बेटा समझ कर मदद किए हैं, उसी तरह से मोहन श्रीवास्तव को चुनाव जिताये, तब हमारा वार्ड आदर्श वार्ड बनेगा, हमारा सपना पूरा होगा।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।



May 17 2023, 11:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
36.7k