*ओवरलोड मौरंग लदे दो ट्रकों को पकड़कर किया गया सीज*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परिवहन विभाग, खनन विभाग व पुलिस के द्वारा बिना उचित प्रपत्र ओवरलोड मोरंग से लदे ट्रकों के अवैध संचालन की सूचना पर क्षेत्र से ओवरलोड मौरंग लदे दो ट्रकों को पकड़कर किया गया सीज।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे ओवरलोड मौरंग लदे ट्रकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए परिवहन विभाग, खनन विभाग व पुलिस विभाग की टीम के द्वारा विश्वा तिराहा गेट के निकट जांच हेतु रोका गया।

आवश्यक प्रपत्र न दिखा पाने पर कोतवाली लाकर सीज करने की कार्यवाही की गई। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि आवश्यक प्रपत्र ना होने पर दोनों मौरंग लदे ट्रकों को सीज किया गया है आगे की कार्रवाई खनन विभाग व परिवहन विभाग द्वारा की जाएगी।

*भगवान श्री कृष्ण के बताए हुए रास्ते पर चलकर और प्रभु की आराधना कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं: सांसद*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध देवस्थान महामाई दरबार अनिया कलां में वृंदावन धाम से आए कलाकारों द्वारा रासलीला एवं श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर आज मंगलवार को राजेश वर्मा सांसद, सुनील वर्मा पूर्व विधायक लहरपुर के द्वारा महा माई के दरबार में श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री कृष्ण रास लीला कार्यक्रम में पहुंचकर भगवान के दिव्य स्वरूपों का दर्शन कर आरती पूजन किया।

इस अवसर पर राजेश वर्मा सांसद ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के बताए हुए रास्ते पर चलकर और प्रभु की आराधना कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। वृंदावन धाम से आई कथा व्यास शिया किशोरी ने उपस्थित श्रद्धालुओं पर श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, श्रीमद्भागवत कथा इस कार्यकाल में प्रभु की कृपा पाने का सर्वोत्तम एवं सरल साधन है।

इस मौके पर वृंदावन धाम के कलाकारों द्वारा भगवान श्री राधा कृष्ण की अद्भुत लीला के द्वारा भक्तों को आनंद रस से सिंचित किया गया। कार्यक्रम संयोजक संजय शुक्ला ने माल्यार्पण कर राजेश वर्मा सांसद, सुनील वर्मा पूर्व विधायक का स्वागत किया गया कार्यक्रम में वीरेंद्र पुरी, सुरेश गुप्ता, संजय वर्मा, धीरू यादव, राजेश शुक्ला, ओम प्रकाश शुक्ला, सुधाकर मिश्रा, कौशल अवस्थी, अमर सिंह, अखिलेश दीक्षित, अजय शुक्ला, राजू सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।

*हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, बजरंग बाण का पाठ किया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। जेष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न श्री हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, बजरंग बाण का पाठ किया गया, इस मौके पर विभिन्न मंदिरों में भजन आरती के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया।

जेष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार को नगर के खतराना चौराहे पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आयोजक आशीष मेहरोत्रा द्वारा हनुमान जी की पूजा अर्चना आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया, उसके बाद आयोजित भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। जेष्ठ मास के द्वितीय पावन मंगलवार के अवसर पर विभिन्न मंदिरों ,चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर विशाल भंडारे का आयोजन कर हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई।

ग्राम कल्याणपुर के बहादुरपुर के राधा कृष्ण बजरंगबली संकट मोचन मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा कर प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम के संयोजक रामनरेश, बाबू, रामचंद्र वर्मा ने बताया यह कार्यक्रम कई पीढ़ियों से प्रत्येक वर्ष आयोजित होता रहा है। द्वितीय मंगलवार को नगर क्षेत्र के शुक्ला मेडिकल स्टोर, विस्वां चौराहा गेट, केशरी गंज स्थित श्री हनुमान मंदिर आदि पर भी शरबत वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया।

क्षेत्र के महावीरन मंदिर, भोलिया बाबा श्री हनुमान मंदिर, श्री हनुमत निवास मंदिर, बजरंगा मंदिर, छन्नू लाल द्वारका प्रसाद मंदिर, जंगली नाथ एवं सूर्य कुंड स्थित श्री हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ ने पूजा अर्चना की।

संकुल स्तरीय कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को निर्धारित समय में प्राप्त कर, मिशन को सफल बनाने के लिए मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय नवागांव नेवादा प्रथम में संकुल स्तरीय कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । कार्यशाला में शिक्षक संकुलों के द्वारा कार्य योजना प्रस्तुत कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने निपुण भारत मिशन के लक्ष्य ,उद्देश्य ,निपुण तालिका और निपुण सूची के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि, कक्षा शिक्षण करते समय सभी शिक्षक कक्षा अनुसार दक्षताओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षण योजना के अनुसार टी एल एम का प्रयोग करते हुए कक्षा शिक्षण करें,जिससे पाठ का विकास सुगमता पूर्वक सरल और रोचक होगा ।

संकुल शिक्षक रामचंद्र वर्मा ने छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिया कि, अभिभावकों से संपर्क करने के साथ-साथ छात्रों से भावनात्मक जुड़ाव रखें । संकुल शिक्षक जुबेर वारिस ने कक्षा शिक्षण प्रभावी बनाने में प्रिंट रिच सामग्री तथा गणित और विज्ञान किट के महत्व पर प्रकाश डाला ।शिक्षक राजेश वर्मा ने उपचारात्मक शिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए विभिन्न प्रकार के ट्रेकर के बारे में भी चर्चा की ।संकुल शिक्षक मोहम्मद आमिर ने बिग बुक, सहज पुस्तकों के प्रयोग के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर आलोक शुक्ला ,आशीष कुमार ,दीपक पटेल ,ज्ञान प्रभा, राजू कुमार ,चंद्रेश कुमार आदि ने अपने-अपने अनुभव और विचार प्रस्तुत किए।

*भक्तों की रक्षा और दुष्टों का संहार करने के लिए होता है भगवान का अवतार : मोहनी किरण शुक्ला*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला टांडा सालार शिव मंदिर प्रांगण में, चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ एवं संत समागम में कथा व्यास बहनें मोहनी किरण शुक्ला ने कहा कि, भक्तों की रक्षा और दुष्टों का संहार करने के लिए होता है भगवान का अवतार, इस पावन अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की पावन कथा सुनाते हुए कहा, यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत ।

अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् अर्थात जब जब धरती पर अत्याचार, अनाचार, अन्याय और पापकर्म बढ़ जाते हैं, दुराचारियों के कुकर्मों से धरती कराह उठती है तो सज्जनों की रक्षा के लिए, धर्म, न्याय और सत्य की स्थापना के लिए अनेक रूपों मे अवतार लेकर भगवान विश्व का कल्याण करते हैं । इस मौके पर कथा व्यास बहनों ने कंस के अत्याचारों की कथा कहते हुए कहा निरंकुश और अत्याचारी कंस के अत्याचारों से जब पृथ्वी पर चारों ओर हाहाकार मच गया तब उसके अत्याचारों से पृथ्वी को मुक्ति दिलाने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने अवतार लिया।

भगवान श्री कृष्ण के जन्म की पावन ओर मनोरम कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि, भगवान श्रीकृष्ण ने बाल लीलाएं करते हुए कंस के साथ अनेक अत्याचारी राजाओं का संहार किया और पृथ्वी को कंस और उसके अत्याचारी सहयोगियों से मुक्त कराकर श्री मदभगवद्गीता के माध्यम से संसार को कर्मयोग का उपदेश दिया । पवन कथा के अवसर पर विमलेश अवस्थी, अनिल द्विवेदी,दीपू द्विवेदी,रामू द्विवेदी,नीरज गौड, विनीत जायसवाल, देवेश अवस्थी सहित भारी संख्या में उपस्थिति श्रद्धालुओं को कथा व्यास बहनों ने अपनी अमृतमयी वाणी से मंत्रमुग्ध कर दिया । मंच का संचालन डाॅ रजनीश मिश्र ने किया ।

*प्राथमिक विद्यालय राही में स्थित जर्जर भवन की नीलामी का काम पूरा*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। परसेंडी विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय राही में स्थित जर्जर भवन की नीलामी ग्राम प्रधान मंजू देवी एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष दुर्गेश शुक्ला की उपस्थिति में संपन्न।

शासन के निर्देश पर विभिन्न विद्यालयों में स्थित जर्जर भवनों की नीलामी प्रक्रिया को लेकर आज सोमवार को प्राथमिक विद्यालय राही में स्थित जर्जर भवन की नीलामी सबसे अधिक बोली लगाने वाले अरविंद कुमार सिंह को ₹56520 में दिया गया। इस अवसर पर ओम प्रकाश शुक्ला पूर्व प्रधान राही, मनेश्वर, प्रभाकर शुक्ला, अभिभावक, शिक्षिका शिक्षामित्र उपस्थिति थे।

*नगर पालिका परिषद लहरपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देने का सिलसिला जारी*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) नगर पालिका परिषद लहरपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देने का सिलसिला आज सोमवार भी चलता रहा, साहित्यक और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी गई, नागरिकों एवं समर्थकों के द्वारा मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने कहा कि, सभी का सम्मान और स्वागत है, नगर वासियों के लिए मेरे दरवाजे सदैव खुले हुए हैं बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए कार्य करूंगा। अखिल भारतीय व्यापार मंडल लहरपुर के अध्यक्ष रियाज अहमद, आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशरफ बिलाल, साहित्यिक संस्था दबिस्तान ए अदब के अध्यक्ष अनवर बिस्वानी, गुलजार एजुकेशन सोसाइटी के रविश अनवर, लहरपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय , सीनियर उपाध्यक्ष जेड आर रहमानी, श्रवण जायसवाल ,अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष संजय गौड़, लहरपुर बार के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद बाजपेई, हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष संतोष कश्यप, शायर जुबेर वारिस, नफीस अहमद, मोहम्मदआकिब, अपना दल एस के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल, अधिवक्ता श्रीकांत सिंह, राजीव मिश्रा, हरिनाम सिंह, सुमन देवी ,कृपा शंकर पांडेय आदि ने फूल माला पहनाकर हाजी जावेद अहमद को जीत की बधाई दी।

*नाजायज तमंचा, कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार*


कमलेश मेहरोत्रा (लहरपुर सीतापुर) । अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस के द्वारा सूचना के आधार पर सोमवार को नाजायज तमंचा, कारतूस के साथ एक व्यक्ति को बंदी बनाया गया।

नगर के मोहल्ला बेहटी निवासी अर्पित कुमार पुत्र विनोद कुमार को कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर चौकी पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर मोहल्ला बेहटी के निकट 1नाजायज तमंचा 12 बोर एवं एक जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ बंदी बनाने में सफलता प्राप्त की। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि बंदी बनाए गए अभियुक्त के विरुद्ध धारा 25(1- B)के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय भेजा गया।

*प्रभु अपने भक्तों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं: पंडित राजन त्रिवेदी*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला टांडा सालार में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ एवं संत सम्मेलन में कथा व्यास पंडित राजन त्रिवेदी ने कहा कि प्रभु अपने भक्तों का मान रखने के लिए अपनी प्रतिज्ञा भी भूल जाते हैं उन्होंने महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा कि, अपने भक्तों की लाज रखने के लिए भगवान ने स्वयं अपनी प्रतिज्ञा तोड़ दी और द्रौपदी की लाज बचाने नंगे पैर दौड़े चले आए।

भीष्म के प्रहार से व्याकुल अर्जुन की रक्षा के लिए सुदर्शन चक्र उठा लिया । कथा व्यास ने कहा कि प्रभु अपने भक्तों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। कथा व्यास मोहिनी किरण ने अजामिल की कथा सुनाते हुए कहा कि एक पापी व्यक्ति भी किसी भी प्रकार से यदि भगवान के नाम का उच्चारण कर लेता है तो परमात्मा उसे सद्गति प्रदान करते हैं ।

कथाव्यास मोहनी-किरण दोनों बहनों ने कहा कि मनुष्य को अपने अच्छे बुरे कर्मों का फल अवश्य भोगना पड़ता है इसलिए गृहस्थ जीवन का पालन करते हुए अच्छे कर्म करें और प्रभु की आराधना करें। कथा व्यास दोनों बहनों ने अपनी मधुर वाणी और संगीतमयी कथा से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

*निर्दलीय प्रत्याशी हाजी जावेद अहमद ने बड़ा उलटफेर करते हुए सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद कैसर जहां को दी करारी शिकस्त*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी हाजी जावेद अहमद ने बड़ा उलटफेर करते हुए सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद कैसर जहां को दी करारी शिकस्त।

शनिवार सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग चुनाव परिणाम जानने के लिए मतगणना स्थल खेमकरण इंटर कॉलेज के सामने बाग में जमा थे, तहसील और पुलिस प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल खेमकरण इंटर कॉलेज मार्ग का आवागमन रोक दिया गया था यहां तक पत्रकारों को भी खेमकरण इंटर कॉलेज के अंदर मोबाइल ले जाने से मना कर दिया गया ।

जिससे प्रत्येक चक्र का परिणाम की जानकारी लोगों तक नहीं पहुंच सकी। चुनाव पर्यवेक्षक डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने भी मतगणना स्थल का दौरा किया, उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्र के अनुसार निर्दलीय हाजी जावेद अहमद को कुल 17484 मत एवं सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद कैसर जहां को 14490 मत प्राप्त हुए हाजी जावेद अहमद को 29 94 मतों से विजई घोषित किया गया।

उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र ने विजई प्रत्याशी हाजी जावेद अहमद को जीत का प्रमाण पत्र दीया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे तहसीलदार शशी बिंद द्विवेदी सहित भारी संख्या में हाजी जावेद के समर्थक एवं तहसील कर्मी उपस्थित थे।