*भगवान श्री कृष्ण के बताए हुए रास्ते पर चलकर और प्रभु की आराधना कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं: सांसद*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध देवस्थान महामाई दरबार अनिया कलां में वृंदावन धाम से आए कलाकारों द्वारा रासलीला एवं श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर आज मंगलवार को राजेश वर्मा सांसद, सुनील वर्मा पूर्व विधायक लहरपुर के द्वारा महा माई के दरबार में श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री कृष्ण रास लीला कार्यक्रम में पहुंचकर भगवान के दिव्य स्वरूपों का दर्शन कर आरती पूजन किया।
इस अवसर पर राजेश वर्मा सांसद ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के बताए हुए रास्ते पर चलकर और प्रभु की आराधना कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। वृंदावन धाम से आई कथा व्यास शिया किशोरी ने उपस्थित श्रद्धालुओं पर श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, श्रीमद्भागवत कथा इस कार्यकाल में प्रभु की कृपा पाने का सर्वोत्तम एवं सरल साधन है।
इस मौके पर वृंदावन धाम के कलाकारों द्वारा भगवान श्री राधा कृष्ण की अद्भुत लीला के द्वारा भक्तों को आनंद रस से सिंचित किया गया। कार्यक्रम संयोजक संजय शुक्ला ने माल्यार्पण कर राजेश वर्मा सांसद, सुनील वर्मा पूर्व विधायक का स्वागत किया गया कार्यक्रम में वीरेंद्र पुरी, सुरेश गुप्ता, संजय वर्मा, धीरू यादव, राजेश शुक्ला, ओम प्रकाश शुक्ला, सुधाकर मिश्रा, कौशल अवस्थी, अमर सिंह, अखिलेश दीक्षित, अजय शुक्ला, राजू सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।
May 16 2023, 19:57