*हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, बजरंग बाण का पाठ किया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। जेष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न श्री हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, बजरंग बाण का पाठ किया गया, इस मौके पर विभिन्न मंदिरों में भजन आरती के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया।
जेष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार को नगर के खतराना चौराहे पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आयोजक आशीष मेहरोत्रा द्वारा हनुमान जी की पूजा अर्चना आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया, उसके बाद आयोजित भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। जेष्ठ मास के द्वितीय पावन मंगलवार के अवसर पर विभिन्न मंदिरों ,चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर विशाल भंडारे का आयोजन कर हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई।
ग्राम कल्याणपुर के बहादुरपुर के राधा कृष्ण बजरंगबली संकट मोचन मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा कर प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम के संयोजक रामनरेश, बाबू, रामचंद्र वर्मा ने बताया यह कार्यक्रम कई पीढ़ियों से प्रत्येक वर्ष आयोजित होता रहा है। द्वितीय मंगलवार को नगर क्षेत्र के शुक्ला मेडिकल स्टोर, विस्वां चौराहा गेट, केशरी गंज स्थित श्री हनुमान मंदिर आदि पर भी शरबत वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
क्षेत्र के महावीरन मंदिर, भोलिया बाबा श्री हनुमान मंदिर, श्री हनुमत निवास मंदिर, बजरंगा मंदिर, छन्नू लाल द्वारका प्रसाद मंदिर, जंगली नाथ एवं सूर्य कुंड स्थित श्री हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ ने पूजा अर्चना की।
May 16 2023, 19:55