संकुल स्तरीय कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को निर्धारित समय में प्राप्त कर, मिशन को सफल बनाने के लिए मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय नवागांव नेवादा प्रथम में संकुल स्तरीय कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । कार्यशाला में शिक्षक संकुलों के द्वारा कार्य योजना प्रस्तुत कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने निपुण भारत मिशन के लक्ष्य ,उद्देश्य ,निपुण तालिका और निपुण सूची के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि, कक्षा शिक्षण करते समय सभी शिक्षक कक्षा अनुसार दक्षताओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षण योजना के अनुसार टी एल एम का प्रयोग करते हुए कक्षा शिक्षण करें,जिससे पाठ का विकास सुगमता पूर्वक सरल और रोचक होगा ।
संकुल शिक्षक रामचंद्र वर्मा ने छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिया कि, अभिभावकों से संपर्क करने के साथ-साथ छात्रों से भावनात्मक जुड़ाव रखें । संकुल शिक्षक जुबेर वारिस ने कक्षा शिक्षण प्रभावी बनाने में प्रिंट रिच सामग्री तथा गणित और विज्ञान किट के महत्व पर प्रकाश डाला ।शिक्षक राजेश वर्मा ने उपचारात्मक शिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए विभिन्न प्रकार के ट्रेकर के बारे में भी चर्चा की ।संकुल शिक्षक मोहम्मद आमिर ने बिग बुक, सहज पुस्तकों के प्रयोग के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर आलोक शुक्ला ,आशीष कुमार ,दीपक पटेल ,ज्ञान प्रभा, राजू कुमार ,चंद्रेश कुमार आदि ने अपने-अपने अनुभव और विचार प्रस्तुत किए।
May 16 2023, 15:40