*भक्तों की रक्षा और दुष्टों का संहार करने के लिए होता है भगवान का अवतार : मोहनी किरण शुक्ला*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला टांडा सालार शिव मंदिर प्रांगण में, चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ एवं संत समागम में कथा व्यास बहनें मोहनी किरण शुक्ला ने कहा कि, भक्तों की रक्षा और दुष्टों का संहार करने के लिए होता है भगवान का अवतार, इस पावन अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की पावन कथा सुनाते हुए कहा, यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत ।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् अर्थात जब जब धरती पर अत्याचार, अनाचार, अन्याय और पापकर्म बढ़ जाते हैं, दुराचारियों के कुकर्मों से धरती कराह उठती है तो सज्जनों की रक्षा के लिए, धर्म, न्याय और सत्य की स्थापना के लिए अनेक रूपों मे अवतार लेकर भगवान विश्व का कल्याण करते हैं । इस मौके पर कथा व्यास बहनों ने कंस के अत्याचारों की कथा कहते हुए कहा निरंकुश और अत्याचारी कंस के अत्याचारों से जब पृथ्वी पर चारों ओर हाहाकार मच गया तब उसके अत्याचारों से पृथ्वी को मुक्ति दिलाने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने अवतार लिया।
भगवान श्री कृष्ण के जन्म की पावन ओर मनोरम कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि, भगवान श्रीकृष्ण ने बाल लीलाएं करते हुए कंस के साथ अनेक अत्याचारी राजाओं का संहार किया और पृथ्वी को कंस और उसके अत्याचारी सहयोगियों से मुक्त कराकर श्री मदभगवद्गीता के माध्यम से संसार को कर्मयोग का उपदेश दिया । पवन कथा के अवसर पर विमलेश अवस्थी, अनिल द्विवेदी,दीपू द्विवेदी,रामू द्विवेदी,नीरज गौड, विनीत जायसवाल, देवेश अवस्थी सहित भारी संख्या में उपस्थिति श्रद्धालुओं को कथा व्यास बहनों ने अपनी अमृतमयी वाणी से मंत्रमुग्ध कर दिया । मंच का संचालन डाॅ रजनीश मिश्र ने किया ।
May 16 2023, 15:39