*नगर पालिका परिषद लहरपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देने का सिलसिला जारी*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) नगर पालिका परिषद लहरपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देने का सिलसिला आज सोमवार भी चलता रहा, साहित्यक और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी गई, नागरिकों एवं समर्थकों के द्वारा मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने कहा कि, सभी का सम्मान और स्वागत है, नगर वासियों के लिए मेरे दरवाजे सदैव खुले हुए हैं बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए कार्य करूंगा। अखिल भारतीय व्यापार मंडल लहरपुर के अध्यक्ष रियाज अहमद, आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशरफ बिलाल, साहित्यिक संस्था दबिस्तान ए अदब के अध्यक्ष अनवर बिस्वानी, गुलजार एजुकेशन सोसाइटी के रविश अनवर, लहरपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय , सीनियर उपाध्यक्ष जेड आर रहमानी, श्रवण जायसवाल ,अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष संजय गौड़, लहरपुर बार के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद बाजपेई, हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष संतोष कश्यप, शायर जुबेर वारिस, नफीस अहमद, मोहम्मदआकिब, अपना दल एस के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल, अधिवक्ता श्रीकांत सिंह, राजीव मिश्रा, हरिनाम सिंह, सुमन देवी ,कृपा शंकर पांडेय आदि ने फूल माला पहनाकर हाजी जावेद अहमद को जीत की बधाई दी।
May 15 2023, 19:12