*नगर पालिका परिषद लहरपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देने का सिलसिला जारी*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) नगर पालिका परिषद लहरपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देने का सिलसिला आज सोमवार भी चलता रहा, साहित्यक और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी गई, नागरिकों एवं समर्थकों के द्वारा मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने कहा कि, सभी का सम्मान और स्वागत है, नगर वासियों के लिए मेरे दरवाजे सदैव खुले हुए हैं बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए कार्य करूंगा। अखिल भारतीय व्यापार मंडल लहरपुर के अध्यक्ष रियाज अहमद, आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशरफ बिलाल, साहित्यिक संस्था दबिस्तान ए अदब के अध्यक्ष अनवर बिस्वानी, गुलजार एजुकेशन सोसाइटी के रविश अनवर, लहरपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय , सीनियर उपाध्यक्ष जेड आर रहमानी, श्रवण जायसवाल ,अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष संजय गौड़, लहरपुर बार के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद बाजपेई, हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष संतोष कश्यप, शायर जुबेर वारिस, नफीस अहमद, मोहम्मदआकिब, अपना दल एस के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल, अधिवक्ता श्रीकांत सिंह, राजीव मिश्रा, हरिनाम सिंह, सुमन देवी ,कृपा शंकर पांडेय आदि ने फूल माला पहनाकर हाजी जावेद अहमद को जीत की बधाई दी।

*नाजायज तमंचा, कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार*


कमलेश मेहरोत्रा (लहरपुर सीतापुर) । अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस के द्वारा सूचना के आधार पर सोमवार को नाजायज तमंचा, कारतूस के साथ एक व्यक्ति को बंदी बनाया गया।

नगर के मोहल्ला बेहटी निवासी अर्पित कुमार पुत्र विनोद कुमार को कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर चौकी पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर मोहल्ला बेहटी के निकट 1नाजायज तमंचा 12 बोर एवं एक जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ बंदी बनाने में सफलता प्राप्त की। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि बंदी बनाए गए अभियुक्त के विरुद्ध धारा 25(1- B)के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय भेजा गया।

*प्रभु अपने भक्तों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं: पंडित राजन त्रिवेदी*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला टांडा सालार में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ एवं संत सम्मेलन में कथा व्यास पंडित राजन त्रिवेदी ने कहा कि प्रभु अपने भक्तों का मान रखने के लिए अपनी प्रतिज्ञा भी भूल जाते हैं उन्होंने महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा कि, अपने भक्तों की लाज रखने के लिए भगवान ने स्वयं अपनी प्रतिज्ञा तोड़ दी और द्रौपदी की लाज बचाने नंगे पैर दौड़े चले आए।

भीष्म के प्रहार से व्याकुल अर्जुन की रक्षा के लिए सुदर्शन चक्र उठा लिया । कथा व्यास ने कहा कि प्रभु अपने भक्तों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। कथा व्यास मोहिनी किरण ने अजामिल की कथा सुनाते हुए कहा कि एक पापी व्यक्ति भी किसी भी प्रकार से यदि भगवान के नाम का उच्चारण कर लेता है तो परमात्मा उसे सद्गति प्रदान करते हैं ।

कथाव्यास मोहनी-किरण दोनों बहनों ने कहा कि मनुष्य को अपने अच्छे बुरे कर्मों का फल अवश्य भोगना पड़ता है इसलिए गृहस्थ जीवन का पालन करते हुए अच्छे कर्म करें और प्रभु की आराधना करें। कथा व्यास दोनों बहनों ने अपनी मधुर वाणी और संगीतमयी कथा से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

*निर्दलीय प्रत्याशी हाजी जावेद अहमद ने बड़ा उलटफेर करते हुए सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद कैसर जहां को दी करारी शिकस्त*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी हाजी जावेद अहमद ने बड़ा उलटफेर करते हुए सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद कैसर जहां को दी करारी शिकस्त।

शनिवार सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग चुनाव परिणाम जानने के लिए मतगणना स्थल खेमकरण इंटर कॉलेज के सामने बाग में जमा थे, तहसील और पुलिस प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल खेमकरण इंटर कॉलेज मार्ग का आवागमन रोक दिया गया था यहां तक पत्रकारों को भी खेमकरण इंटर कॉलेज के अंदर मोबाइल ले जाने से मना कर दिया गया ।

जिससे प्रत्येक चक्र का परिणाम की जानकारी लोगों तक नहीं पहुंच सकी। चुनाव पर्यवेक्षक डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने भी मतगणना स्थल का दौरा किया, उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्र के अनुसार निर्दलीय हाजी जावेद अहमद को कुल 17484 मत एवं सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद कैसर जहां को 14490 मत प्राप्त हुए हाजी जावेद अहमद को 29 94 मतों से विजई घोषित किया गया।

उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र ने विजई प्रत्याशी हाजी जावेद अहमद को जीत का प्रमाण पत्र दीया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे तहसीलदार शशी बिंद द्विवेदी सहित भारी संख्या में हाजी जावेद के समर्थक एवं तहसील कर्मी उपस्थित थे।

*तालगांव पुलिस की गौ मांस तस्करों से हुई मुठभेड़ में एक गौ तस्कर को लगी गोली*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तालगांव पुलिस की गौ मांस तस्करों से हुई मुठभेड़ में 1 गौ तस्कर को लगी गोली, पुलिस ने गौ मांस तस्करों के पास से एक सेंट्रो कार , लगभग एक क्विंटल गौमांस, 2 तमंचा, 1खोखा व 2 कारतूस बरामद करने का दावा किया।

 

तालगांव पुलिस ने लश्करपुर पुल के निकट बिसवां की ओर से आ रही एक सेंट्रो कार को जांच हेतु रोकने का प्रयास किया तो उसमे सवार लोगो ने पुलिस पर फायर झोंक दी जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही की, पुलिस की फायरिंग से कार छोड़कर भाग रहे एक गौ तस्कर को बाए पैर में गोली लगी है, पुलिस ने इरफान , सलीम निवासी गांव एरुआ थाना सकरन को बंदी बनाया जिसमें इरफान पुत्र बबलू के बाएं पैर में गोली लगी है।

 पुलिस ने धारा 307/ 3/5/8 गौवध अधिनियम 3/25 आर्म एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर बंदी बनाए गए अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि उप निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता, आरक्षी नीरज कुमार, प्रदीप शुक्ला व नीरज यादव व पुलिस टीम के सहयोग से अभियुक्तों को बंदी बनाया गया।

*दो दिन लापता युवक का तालाब में उतराता मिला*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के मोहल्ला टांडा सालार स्थित काशीराम कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय ताहिर पुत्र मोहम्मद अहमद जोकि विगत शुक्रवार से लापता था उसका शव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रुढा भवनाथपुर स्थित मनीराम तालाब में बरामद। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ताहिर विगत 12 मई से लापता था जिसका शव आज रविवार को सुबह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रुढा भवनाथपुर स्थित मनीराम तालाब में उतराता हुआ ग्रामीणों के द्वारा देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों के आग्रह पर शव को परिजनों को सौंप दिया। 

कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि, मृतक ताहिर मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसकी गुमशुदगी कल शनिवार को उसके भाई इजराइल के द्वारा दर्ज कराई गई थी, परिजनों ने प्रार्थना पत्र देकर पीएम न कराने की मांग की थी जिस पर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।

*यज्ञ मंडप की भभूत एवं अन्य पूजन सामग्री का विसर्जन भारी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ किया गया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला टांडा सालार स्थित श्री बड़ा शिव मंदिर में विगत 30 अप्रैल को श्री रुद्र महायज्ञ एवं मानस वेदांत सम्मेलन की पूर्णाहुति के उपरांत आज शुक्रवार को यज्ञ मंडप की भभूत एवं अन्य पूजन सामग्री का विसर्जन भारी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ किया गया।

जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन, अबीर गुलाल उड़ाते हुए उल्लास पूर्वक पूजन सामग्री का विसर्जन शारदा सहायक नहर ने किया। पूजन सामग्री विसर्जन के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर भारी श्रद्धा के साथ भभूत एवं अन्य पूजन सामग्री को सिर पर रखकर भजन कीर्तन करते हुए विधि विधान से शारदा सहायक नहर में विसर्जित किया।

इस मौके पर यात्रा में प्रतिभाग कर रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। विसर्जन यात्रा में प्रमुख रूप से रामकिशन द्ववेदी, उमेश द्विवेदी, शैलेंद्र द्विवेदी, कैलाश द्विवेदी, विजय द्विवेदी, सदानंद द्विवेदी, नीरज द्विवेदी, कृष्ण कांत द्विवेदी, सोनू द्विवेदी, दिवाकर द्विवेदी, गौरव द्विवेदी, राजा केवट, भन्नू यादव सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

*लहरपुर बार एसोसिएशन ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कानपुर बार एसोसिएशन के आवाहन पर आज शुक्रवार को एक ज्ञापन लहरपुर बार एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित उपजिलाधिकारी की अनुपस्थित में नायब तहसीलदार वाजिद अली को सौंपा गया।

ज्ञापन में मांग की गई है कि अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया जाए, मृतक अधिवक्ता के उत्तराधिकारी को सहायता राशि 5 लाख से बढ़ाकर 25 लाख की जाए, अधिवक्ताओं को कार्यस्थल पर आवासीय भूखंड आवंटित किए जाएं, पुस्तकालय हेतु धनराशि आवंटित की जाए, युवा अधिवक्ताओं को अनुग्रह राशि प्रदान की जाए, अधिवक्ताओं को वाहन, गृह निर्माण हेतु ब्याज मुक्त ऋण दिया जाए, अधिवक्ताओं से विवाद की स्थिति में दोषीअधिकारी , कर्मचारियों को विरुद्ध न्यायिक कार्य में बाधा उत्पन्न करने के लिए दंडित किया जाए, न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं की लिए सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएं।

इस अवसर पर अध्यक्ष देवेन्द्र पाण्डेय एडवोकेट, जे एल मिश्र,कमलेश वर्मा,प्रमोद बाजपेई, के पी त्रिपाठी, एस एन मिश्र, श्रवण जायसवाल,हरद्वारी लाल जायसवाल,प्रशांत मिश्र,रोहित गौड़, बूटा सिंह,सरोज अवस्थी, जेड आर रहमानी, हरनाम सिंह, श्रीकांत मिश्र, सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

*पंचायत भवनों का निरीक्षण सीडीओ अक्षत वर्मा ने किया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के विकासखंड परसेंडी के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ( SLWM ) योजना के तहत कराये गये कार्यों का ग्राम पंचायत परसेंडी, तालगांव व जरेली में कूड़ा घर, पंचायत भवनो का निरीक्षण सीडीओ अक्षत वर्मा ने किया।

निरीक्षण के दौरान परसेंडी ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की सीडीओ ने सराहना की और बताया कि सभी कूड़ा घरों को समय रहते जल्द ही संचालित किया जाए। सीडीओ अक्षत वर्मा ने सभी पंचायत भवन में मौजूद पंचायत सहायकों से आयुष्मान कार्ड, जाति, आय, निवास के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान एडीपीआरओ मानवेन्द्र यादव , डीसी SLWM अखिलेश गौतम, खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रभान, एडीओ पंचायत रमेश मिश्रा , कंसल्टिंग इंजिनियर संजय वर्मा , अवर अभियंता लघु सिंचाई , सचिव सुरेश वर्मा , विवेक कुमार , आनन्द सिंह ,प्रधान अनूप सिंह, आबिद अली सहित सभी पंचायत कर्मी उपस्थित थे।

*टीबी रोगियों को खोजने को 15 से चलेगा विशेष अभियान*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। टीबी मुक्त भारत बनाने की कड़ी में आगामी 15 मई से क्षय रोगियों को खोजने का एक विशेष अभियान चलाया जाएगा।

यह अभियान 21 कार्य दिवसों तक चलाया जाएगा। इस दौरान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स (एचडब्ल्यूसी) के जरिए क्षय रोगियों को खोजने का काम किया जाएगा। इस संबंध में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक द्वारा संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि शासन के निर्देश पर अभियान के सफल संचालन के लिए कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की भूमिका अहम है। अभियान में आशा कार्यकर्ता और एएनएम का भी सहयोग लिया जाएगा। यह अभियान उन क्षेत्रों में चलेगा जो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से दूर हों और जहां पिछले दो सालों में अधिक टीबी रोगी या कोविड रोगी चिन्हित हुए हों। प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर हर सप्ताह तीन-तीन शिविर लगाए जाएंगे। शिविर से पहले आशा कार्यकर्ता और एएनएम अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित करेंगी। आशा कार्यकर्ता और एएनएम शिविर वाले दिन चिन्हित व्यक्तियों को शिविर पर लाएंगी जहां पर उनके बलगम को एकत्र कर जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर तुरंत ही मरीज का नोटिफिकेशन कर इलाज शुरू कर दिया जाएगा।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एसके शाही ने बताया कि जिला स्तर पर अभियान का पर्यवेक्षण खुद सीएमओ, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) और जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (डीसीपीएम) करेंगे। ब्लॉक स्तर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक और ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर इस अभियान का पर्यवेक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि दो हफ्ते या उससे अधिक समय से लगातार खांसी का आना, खांसी के साथ बलगम और बलगम के साथ खून आना, वजन का घटना एवं भूख कम लगना, लगातार बुखार रहना, अधिक मात्रा में पसीना आना, सीने में दर्द होना टीबी के लक्षण हैं। इन लक्षणों वाले व्यक्तियों को तुरंत क्षय रोग केंद्र पर जाकर टीबी की जांच करानी चाहिए। जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर मरीज को तुरंत उपचार शुरू कराना चाहिए और उपचारित मरीज को इलाज का पूरा कोर्स करना चाहिए।