*नाजायज तमंचा, कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार*
कमलेश मेहरोत्रा (लहरपुर सीतापुर) । अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस के द्वारा सूचना के आधार पर सोमवार को नाजायज तमंचा, कारतूस के साथ एक व्यक्ति को बंदी बनाया गया।
नगर के मोहल्ला बेहटी निवासी अर्पित कुमार पुत्र विनोद कुमार को कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर चौकी पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर मोहल्ला बेहटी के निकट 1नाजायज तमंचा 12 बोर एवं एक जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ बंदी बनाने में सफलता प्राप्त की। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि बंदी बनाए गए अभियुक्त के विरुद्ध धारा 25(1- B)के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय भेजा गया।
May 15 2023, 17:47