*लहरपुर बार एसोसिएशन ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कानपुर बार एसोसिएशन के आवाहन पर आज शुक्रवार को एक ज्ञापन लहरपुर बार एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित उपजिलाधिकारी की अनुपस्थित में नायब तहसीलदार वाजिद अली को सौंपा गया।

ज्ञापन में मांग की गई है कि अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया जाए, मृतक अधिवक्ता के उत्तराधिकारी को सहायता राशि 5 लाख से बढ़ाकर 25 लाख की जाए, अधिवक्ताओं को कार्यस्थल पर आवासीय भूखंड आवंटित किए जाएं, पुस्तकालय हेतु धनराशि आवंटित की जाए, युवा अधिवक्ताओं को अनुग्रह राशि प्रदान की जाए, अधिवक्ताओं को वाहन, गृह निर्माण हेतु ब्याज मुक्त ऋण दिया जाए, अधिवक्ताओं से विवाद की स्थिति में दोषीअधिकारी , कर्मचारियों को विरुद्ध न्यायिक कार्य में बाधा उत्पन्न करने के लिए दंडित किया जाए, न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं की लिए सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएं।

इस अवसर पर अध्यक्ष देवेन्द्र पाण्डेय एडवोकेट, जे एल मिश्र,कमलेश वर्मा,प्रमोद बाजपेई, के पी त्रिपाठी, एस एन मिश्र, श्रवण जायसवाल,हरद्वारी लाल जायसवाल,प्रशांत मिश्र,रोहित गौड़, बूटा सिंह,सरोज अवस्थी, जेड आर रहमानी, हरनाम सिंह, श्रीकांत मिश्र, सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

*पंचायत भवनों का निरीक्षण सीडीओ अक्षत वर्मा ने किया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के विकासखंड परसेंडी के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ( SLWM ) योजना के तहत कराये गये कार्यों का ग्राम पंचायत परसेंडी, तालगांव व जरेली में कूड़ा घर, पंचायत भवनो का निरीक्षण सीडीओ अक्षत वर्मा ने किया।

निरीक्षण के दौरान परसेंडी ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की सीडीओ ने सराहना की और बताया कि सभी कूड़ा घरों को समय रहते जल्द ही संचालित किया जाए। सीडीओ अक्षत वर्मा ने सभी पंचायत भवन में मौजूद पंचायत सहायकों से आयुष्मान कार्ड, जाति, आय, निवास के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान एडीपीआरओ मानवेन्द्र यादव , डीसी SLWM अखिलेश गौतम, खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रभान, एडीओ पंचायत रमेश मिश्रा , कंसल्टिंग इंजिनियर संजय वर्मा , अवर अभियंता लघु सिंचाई , सचिव सुरेश वर्मा , विवेक कुमार , आनन्द सिंह ,प्रधान अनूप सिंह, आबिद अली सहित सभी पंचायत कर्मी उपस्थित थे।

*टीबी रोगियों को खोजने को 15 से चलेगा विशेष अभियान*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। टीबी मुक्त भारत बनाने की कड़ी में आगामी 15 मई से क्षय रोगियों को खोजने का एक विशेष अभियान चलाया जाएगा।

यह अभियान 21 कार्य दिवसों तक चलाया जाएगा। इस दौरान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स (एचडब्ल्यूसी) के जरिए क्षय रोगियों को खोजने का काम किया जाएगा। इस संबंध में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक द्वारा संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि शासन के निर्देश पर अभियान के सफल संचालन के लिए कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की भूमिका अहम है। अभियान में आशा कार्यकर्ता और एएनएम का भी सहयोग लिया जाएगा। यह अभियान उन क्षेत्रों में चलेगा जो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से दूर हों और जहां पिछले दो सालों में अधिक टीबी रोगी या कोविड रोगी चिन्हित हुए हों। प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर हर सप्ताह तीन-तीन शिविर लगाए जाएंगे। शिविर से पहले आशा कार्यकर्ता और एएनएम अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित करेंगी। आशा कार्यकर्ता और एएनएम शिविर वाले दिन चिन्हित व्यक्तियों को शिविर पर लाएंगी जहां पर उनके बलगम को एकत्र कर जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर तुरंत ही मरीज का नोटिफिकेशन कर इलाज शुरू कर दिया जाएगा।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एसके शाही ने बताया कि जिला स्तर पर अभियान का पर्यवेक्षण खुद सीएमओ, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) और जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (डीसीपीएम) करेंगे। ब्लॉक स्तर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक और ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर इस अभियान का पर्यवेक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि दो हफ्ते या उससे अधिक समय से लगातार खांसी का आना, खांसी के साथ बलगम और बलगम के साथ खून आना, वजन का घटना एवं भूख कम लगना, लगातार बुखार रहना, अधिक मात्रा में पसीना आना, सीने में दर्द होना टीबी के लक्षण हैं। इन लक्षणों वाले व्यक्तियों को तुरंत क्षय रोग केंद्र पर जाकर टीबी की जांच करानी चाहिए। जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर मरीज को तुरंत उपचार शुरू कराना चाहिए और उपचारित मरीज को इलाज का पूरा कोर्स करना चाहिए।

*यूपी टॉप करने वाली छात्रा प्रियांशी सोनी को मेडल, प्रशस्ति पत्र, बुके देकर सम्मानित किया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ किया गया प्रयास निश्चित ही सफलता दिलाएगा, उक्त उद्गार उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र ने तहसील सभागार में बुधवार को मेधावी छात्र सम्मान समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि जब हम एकाग्रता के साथ और लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करते हैं तो सफलता निश्चित मिलती है। कार्यक्रम को ग्राम न्यायालय न्यायधीश/ न्याय अधिकारी कुणाल कुल भास्कर ने संबोधित करते हुए कहा कि, जो छात्र उच्च अंक अर्जित नहीं कर सके हैं वह निराश ना हो और पूरे प्लान के साथ पुनः तैयारी में लग जाएं और अपनी कमियों को दूर करते हुए फिर से प्रयास शुरू करें, कामयाबी आपके कदम चूमेगी, उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि तहसील महमूदाबाद की छात्रा प्रियांशी सोनी ने बोर्ड उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे आराध्य शुक्ला ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में सीतापुर निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है और निश्चित ही भविष्य में शिक्षा की नई इबारत लिखेगा। कार्यक्रम के आयोजक सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने सीता इंटर कॉलेज की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश की मेरिट में एक छात्रा का यूपी टाप करना और टॉप 20 में 14 छात्रों को स्थान मिलना यह हम सबके लिए गौरव का विषय है उन्होंने बताया कि हमारी तहसील लहरपुर की एक छात्रा ने यूपीपीसीएस में डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल कर तहसील लहरपुर का मान और सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है।

कार्यक्रम को सीता इंटर कॉलेज के प्राचार्य रमेश बाजपेई ने संबोधित करते हुए कहा कि समय की प्रतिबद्धता और समय बद्ध तरीके से किया गया प्रयास कभी भी असफल नहीं होता। कार्यक्रम में यूपी टॉप करने वाली छात्रा प्रियांशी सोनी को मेडल, प्रशस्ति पत्र, बुके देकर सम्मानित किया गया। हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में आठवां स्थान अर्जित करने वाली इशिता श्रीवास्तव, प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्राची गुप्ता, आदित्य वर्मा प्रदेश में दसवां स्थान, श्रेया सिंह को प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त करने वाले को सम्मानित किया गया, इसके अलावा हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश की मेरिट में स्थान पाने वाले आदित्य शर्मा, प्रयाशी सिंह, मनीष कुमार, हर्षित कुमार वर्मा, रवि वर्मा, सचिन कुमार राजपूत, अंशिका वर्मा, माही जायसवाल को सम्मानित किया गया।

इसी श्रंखला में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उत्तर प्रदेश में छठा स्थानप्राप्त करने वाले अंकित यादव, सत्येंद्र पटेल छठी रैंक, अंशिका गुप्ता छठी रैंक, वैभव सिंह के प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त करने पर मेडल, सर्टिफिकेट,े प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूरे प्रदेश की मेरिट में स्थान पाने वाले आस्था रावत, हर्ष वर्मा, हिमांशु यादव, अमन तिवारी, शिखा यादव, निखिल वर्मा, अंशुमान वर्मा, अवनी रस्तोगी, आलोक प्रताप सिंह को भी सम्मानित किया गया यह सभी छात्र सीता इंटर कॉलेज महमूदाबाद के मेधावी छात्र हैं, इसके अलावा जुगुल किशोर गोविंद प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के हाई स्कूल परीक्षा में पुष्पेंद्र यादव, सौरभ राज, संकेत कुमार को भी सम्मानित किया गया।

सरस्वती विद्या मंदिर के इंटरमीडिएट के छात्रों में रिचा वर्मा, मानसी जयसवाल, संस्कार मेहरोत्रा को भी मेडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सेंट बिलाल कान्वेंट इंटर कॉलेज के छात्र फकेहा ताजवर, इफा खान, रुजदा खान, दिव्यांशी वर्मा, अरीशा, श्वेता जयसवाल, मंतशा खान, महविश, फातमा ,जुबेदा, रिजवान, युवराज त्रिपाठी,फराह, आबिद, अर्पित मौर्य, देवांश मिश्रा, गौरव वर्मा, विपुल पांडे, कीर्ति श्रीवास्तव, स्नेहा वर्मा, पिंकू राज समेत हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट के 83 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभु पुरी, अशरफ बिलाल, अफरोज जहां, मोहम्मद अफ्फान, सलीम, टीनू सिंह, तुषार मिश्रा, वकील किंग, भगवानदीन त्रिवेदी, प्रमोद बाजपेई, समीर पुरी, रघुवंश अवस्थी, रईस अहमद, मास्टर फुरकान अली, आशीष मेहरोत्रा, तनवीर सिंह, आदिति टंडन, श्रवण कुमार जयसवाल महामंत्री बार एसोसिएशन, देवेंद्र कुमार पांडे अध्यक्ष बार एसोसिएशन, सैय्यद गयास अहमद समेत गणमान्य नागरिक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

*आवारा मवेशी से टकराने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर हरि प्रसाद चौराहे के निकट आवारा मवेशी से टकराने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल।

एक की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर हरिप्रसाद चौराहे के निकट के निकट बुधवार देर रात गुड्डू पुत्र कामता 30 वर्ष निवासी भवानीपुर, लालू पुत्र रमेश 22 वर्ष निवासी लश्करपुर थाना तालगांव आवारा मवेशी से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए, आनन-फानन में दोनों लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर घायल लालू की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए हुए थे, बताया जा रहा है कि दोनों युवक रिश्ते में साढू हैं।

*महामृत्युंजय जाप के उपरांत हवन व भंडारे का आयोजन किया गया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय तहसील परिसर में स्थित यज्ञशाला प्रांगण में भगवान शिव को प्रसन्न करने हेतु सप्त दिवसीय महामृत्युंजय जाप का आयोजन उप जिलाधिकारी दंपत्ति दिव्या ओझा एसडीएम न्यायिक सदर सीतापुर / उप जिलाधिकारी लहरपुर अनुपम मिश्र द्वारा किया गया। महामृत्युंजय जाप अनुष्ठान पुरोहितों विद्वान व्याकरणाचार्य एवं ब्राह्मणों द्वारा संपन्न कराया गया।

महामृत्युंजय जाप के उपरांत हवन व भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, सांसद राजेश वर्मा, विधायक महमूदाबाद आशा मौर्या सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञातव्य है कि तहसील परिसर में भव्य यज्ञशाला की आधारशिला कई वर्ष पहले रखी गई थी किंतु उसका भव्य निर्माण वर्तमान उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्र द्वारा कराया गया व यज्ञ का आयोजन किया गया।

उप जिलाधिकारी दंपत्ति द्वारा महामृत्युंजय जाप का आयोजन सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावना के अंतर्गत किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत दुबे, वन क्षेत्राधिकारी बृजेश पांडेय, कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी, तहसीलदार शशी बिंद द्विवेदी, अधिशासी अधिकारी नपाप अनिरुद्ध कुमार पटेल सहित समस्त विभागीय अधिकारी व कर्मचारी गणों के साथ-साथ नगर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

*9 दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ एवं संत समागम कार्यक्रम का शुभारंभ*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) नगर के मोहल्ला टांडा सालार निकट शिव मंदिर में बुधवार को 9 दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ एवं संत समागम कार्यक्रम का शुभारंभ विधि-विधान हवन पूजन का साथ प्रारंभ, श्री शतचंडी महायज्ञ के शुभारंभ से पहले एक विशाल कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल क्षेत्र के प्रसिद्ध मनकामेश्वर नाथ सूर्य कुंड मंदिर तक निकाली गई।

जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए जय श्री राम हर हर महादेव के गगनभेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे, कलश यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। नगर के मोहल्ला बागवानी टोला में हाजी जावेद अहमद ने श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया एवं इस भीषण गर्मी में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।

यज्ञ स्थल को पवित्र करने के लिए श्रद्धालु महिलाओं ने सूर्य कुंड मंदिर स्थित पवित्र सरोवर से जल लाकर यज्ञ मंडप को पवित्र किया। इस पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।

*एक सभासद प्रत्याशी ने फर्जी राशन कार्ड बनाकर अपने पक्ष में करवाया मतदान*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर निकाय चुनाव में एक सभासद प्रत्याशी ने फर्जी राशन कार्ड बनाकर अपने पक्ष में करवाया मतदान।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला लोखरियापुर वार्ड नंबर 18 नई आबादी कटरा निवासी शरीफ पुत्र रज्जाक, मंजन पुत्र बच्चन अली,खलीकुन पत्नी रज्जाक पूनम पत्नी रामू, रहमत अली पुत्र निसार अहमद ने कोतवाली पुलिस व उप जिला अधिकारी लहरपुर को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है

कि, विगत 2 मई को वार्ड नंबर अट्ठारह लोखरियापुर से सभासद पद का एक प्रत्याशी पीड़ितों के घर आया और लालच दिया कि 24 घंटे में हम तुम्हारा राशन कार्ड बनवा देंगे।

तुम लोग हमको वोट दे देना, पीड़ितों का आरोप है कि उक्त सभासद प्रत्याशी ने 15 सौ रुपए प्रति राशन कार्ड बनवाने के लिए भी लिया है, 3 मई की रात को उक्त प्रत्याशी ने हम सबको राशन कार्ड की पर्ची पकड़ा कर कहा कि तुम लोगों का कार्ड बन गया है और अब अपना राशन दुकानदार से उठा लिया करना, उक्त प्रत्याशी ने हम सभी से अपने पक्ष में मतदान करने की बात कही, पीड़ितों के अनुसार मतदान के उपरांत जब हम लोगों ने राशन कार्ड की पर्ची पूर्व सभासद को दिखाई तो उन्होंने पूर्ति निरीक्षक आलोक कुमार से जानकारी लेकर बताया कि, श्रीमती सलीमुन, यासमीन, खतीकुन व पूनम के नाम से ना तो कार्ड था, ना है, ना ही कभी सरकारी वेबसाइट से बनाया गया है।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि फर्जी राशन कार्ड बनवाकर मतदान करवाने का प्रार्थना पत्र मंगल वार को मिला है, जांच की जा रही है जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

*साले की बारात में बहनोई की पिटाई, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदपर में साले की बारात में बहनोई की पिटाई, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के भदफ़र निवासी कालू पुत्र रामभरोसे कश्यप ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसके साले की बारात थी जिसमें कुआं ब्याह, खेत पूजन आदि की रस्मों में परिवार की महिलाएं नाच रही थी,इसी बीच गांव के कुछ युवक विशाल, मोनू, रामखेलावन, लोटन शराब पीकर महिलाओं के बीच नाचने लगे, जब उसके द्वारा विरोध किया गया तो उपरोक्त लोगों ने उसे गंदी गंदी गालियां दी और लात घूसों व लाठी-डंडों से जमकर मारा पीटा।

पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को देख कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि रात में घटना की फोन द्वारा जानकारी आई थी, परंतु अभी तक किसी ने कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं दिया है, प्रार्थना पत्र मिलते ही अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

17 वर्षीय युवती ने चुन्नी से लटक कर आत्महत्या कर ली


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव के ग्राम जानीपुर में अज्ञात कारणों के चलते एक 17 वर्षीय युवती ने चुन्नी से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम जानीपुर निवासी मुन्नू पुत्र इमदाद अहमद ने तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि आज मंगलवार सुबह 5:00 बजे जब वह सो कर उठे उनकी पुत्री रहनुमा घर पर नहीं थी, काफी तलाश के बाद रहनुमा का शव उन्ही के भाई के खाली पड़े मकान की कोठरी में दुपट्टे के सहारे लटकते हुए पाया गया, रहनुमा ने चुन्नी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली है।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, परिवारी जन कोई भी आरोप प्रत्यारोप नहीं लगा रहे हैं, शव को पीएम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।