*यूपी टॉप करने वाली छात्रा प्रियांशी सोनी को मेडल, प्रशस्ति पत्र, बुके देकर सम्मानित किया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ किया गया प्रयास निश्चित ही सफलता दिलाएगा, उक्त उद्गार उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र ने तहसील सभागार में बुधवार को मेधावी छात्र सम्मान समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि जब हम एकाग्रता के साथ और लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करते हैं तो सफलता निश्चित मिलती है। कार्यक्रम को ग्राम न्यायालय न्यायधीश/ न्याय अधिकारी कुणाल कुल भास्कर ने संबोधित करते हुए कहा कि, जो छात्र उच्च अंक अर्जित नहीं कर सके हैं वह निराश ना हो और पूरे प्लान के साथ पुनः तैयारी में लग जाएं और अपनी कमियों को दूर करते हुए फिर से प्रयास शुरू करें, कामयाबी आपके कदम चूमेगी, उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि तहसील महमूदाबाद की छात्रा प्रियांशी सोनी ने बोर्ड उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे आराध्य शुक्ला ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में सीतापुर निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है और निश्चित ही भविष्य में शिक्षा की नई इबारत लिखेगा। कार्यक्रम के आयोजक सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने सीता इंटर कॉलेज की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश की मेरिट में एक छात्रा का यूपी टाप करना और टॉप 20 में 14 छात्रों को स्थान मिलना यह हम सबके लिए गौरव का विषय है उन्होंने बताया कि हमारी तहसील लहरपुर की एक छात्रा ने यूपीपीसीएस में डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल कर तहसील लहरपुर का मान और सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है।
कार्यक्रम को सीता इंटर कॉलेज के प्राचार्य रमेश बाजपेई ने संबोधित करते हुए कहा कि समय की प्रतिबद्धता और समय बद्ध तरीके से किया गया प्रयास कभी भी असफल नहीं होता। कार्यक्रम में यूपी टॉप करने वाली छात्रा प्रियांशी सोनी को मेडल, प्रशस्ति पत्र, बुके देकर सम्मानित किया गया। हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में आठवां स्थान अर्जित करने वाली इशिता श्रीवास्तव, प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्राची गुप्ता, आदित्य वर्मा प्रदेश में दसवां स्थान, श्रेया सिंह को प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त करने वाले को सम्मानित किया गया, इसके अलावा हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश की मेरिट में स्थान पाने वाले आदित्य शर्मा, प्रयाशी सिंह, मनीष कुमार, हर्षित कुमार वर्मा, रवि वर्मा, सचिन कुमार राजपूत, अंशिका वर्मा, माही जायसवाल को सम्मानित किया गया।
इसी श्रंखला में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उत्तर प्रदेश में छठा स्थानप्राप्त करने वाले अंकित यादव, सत्येंद्र पटेल छठी रैंक, अंशिका गुप्ता छठी रैंक, वैभव सिंह के प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त करने पर मेडल, सर्टिफिकेट,े प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूरे प्रदेश की मेरिट में स्थान पाने वाले आस्था रावत, हर्ष वर्मा, हिमांशु यादव, अमन तिवारी, शिखा यादव, निखिल वर्मा, अंशुमान वर्मा, अवनी रस्तोगी, आलोक प्रताप सिंह को भी सम्मानित किया गया यह सभी छात्र सीता इंटर कॉलेज महमूदाबाद के मेधावी छात्र हैं, इसके अलावा जुगुल किशोर गोविंद प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के हाई स्कूल परीक्षा में पुष्पेंद्र यादव, सौरभ राज, संकेत कुमार को भी सम्मानित किया गया।
सरस्वती विद्या मंदिर के इंटरमीडिएट के छात्रों में रिचा वर्मा, मानसी जयसवाल, संस्कार मेहरोत्रा को भी मेडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सेंट बिलाल कान्वेंट इंटर कॉलेज के छात्र फकेहा ताजवर, इफा खान, रुजदा खान, दिव्यांशी वर्मा, अरीशा, श्वेता जयसवाल, मंतशा खान, महविश, फातमा ,जुबेदा, रिजवान, युवराज त्रिपाठी,फराह, आबिद, अर्पित मौर्य, देवांश मिश्रा, गौरव वर्मा, विपुल पांडे, कीर्ति श्रीवास्तव, स्नेहा वर्मा, पिंकू राज समेत हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट के 83 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभु पुरी, अशरफ बिलाल, अफरोज जहां, मोहम्मद अफ्फान, सलीम, टीनू सिंह, तुषार मिश्रा, वकील किंग, भगवानदीन त्रिवेदी, प्रमोद बाजपेई, समीर पुरी, रघुवंश अवस्थी, रईस अहमद, मास्टर फुरकान अली, आशीष मेहरोत्रा, तनवीर सिंह, आदिति टंडन, श्रवण कुमार जयसवाल महामंत्री बार एसोसिएशन, देवेंद्र कुमार पांडे अध्यक्ष बार एसोसिएशन, सैय्यद गयास अहमद समेत गणमान्य नागरिक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
May 12 2023, 16:48