Hazaribagh

May 11 2023, 19:45

बीएसएफ मेरु में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए महामहिम

बीएसएफ का गौरवशाली इतिहास रहा है, इस पर हम सभी को गर्व है- राज्यपाल

हज़ारीबाग: माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने आज 11 मई को बीएसएफ मेरू कैम्प,हजारीबाग में उपनिरीक्षक बैच संख्या 67 को लेकर आयोजित 'दीक्षांत परेड समारोह' को संबोधित करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का गौरवशाली इतिहास रहा है, इस पर हम सभी को गर्व है। उन्होंने कहा कि हमारे बहादुर जवान राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करने के साथ आतंकवाद, तस्करी एवं आपराधिक गतिविधियों आदि पर नियंत्रण हेतु सदैव सचेष्ट रहते हैं व अथक परिश्रम करते हैं। राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण व कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणा है। 

उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल ने 1971 के युद्ध में अपनी दक्षता व साहस का प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय योगदान दिया है। देश के लिए किए गए सराहनीय कार्य के लिये बीएसएफ को सलाम है। 

राज्यपाल महोदय ने सभी प्रशिक्षु उप-निरीक्षक को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों को मातृभूमि की सुरक्षा व सेवा करने का अहम अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने इन उप निरीक्षकों द्वारा प्रदर्शित परेड की सराहना करते हुए कहा कि ये प्रशिक्षण के दौरान आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत को दर्शाता है। 

उन्होंने कहा कि आपने जिस करियर का चयन किया है, वह चुनौतीपूर्ण व सम्मानजनक है। राष्ट्र की सुरक्षा का अहम दायित्व आप पर है। उन्होंने बीएसएफ के परिजनों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपका सहयोग प्रंशसनीय है। 

उक्त अवसर पर बीएसएफ के जवानों द्वारा बैंड डिस्प्ले एवं योगा का भी प्रदर्शन किया गया।

राज्यपाल महोदय ने सीमा सुरक्षा बल द्वारा लगाये गये शस्त्र प्रर्दशनी का अवलोकन किया।

उक्त अवसर पर माननीय विधानसभा सदस्य मनीष जयसवाल, पुलिस उप-महानिरीक्षक हजारीबाग जोन, उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे, हजारीबाग समेत बीएसएफ मेरू कैम्प के अधिकारीगण व जवान उपस्थित थे।

Hazaribagh

May 11 2023, 19:42

महामहिम राज्यपाल ने सदर प्रखंड के हुटपा एवं नयाखाप पंचायत का किया भ्रमण

हज़ारीबाग: राज्यपाल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हुटपा, में बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए मध्याह्न भोजन के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की तथा बच्चों को मन लगाकर पढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया।

माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने आज बीएसएफ मेरू कैम्प, हजारीबाग में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह में भाग लेने के उपरांत हुटपा, हजारीबाग स्थित पंचायत भवन जाकर वहाँ ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया।

 उन्होंने सखी मंडल की महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक स्थिति की जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल महोदय ने कहा कि पति-पत्नी एक ही गाड़ी के दो पहिये होते हैं, दोनों को एक-दूसरे का साथ देना चाहिये। 

उन्होंने उक्त अवसर पर कहा कि सभी लोगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति जागरूक रहना चाहिये तथा आय का सदुपयोग करना चाहिये, आमदनी को प्राथमिकता के आधार पर ख़र्च करना चाहिये तथा नशापान जैसी बूरी आदतों से दूर रहना चाहिये। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों से बच्चों को शिक्षित करने हेतु विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी कई योजनाएं सरकार द्वारा संचालित हैं। उन्होंने लोगों से लड़ाई -झगड़े से दूर रहते हुए संगठित होकर रहने की नसीहत दी। 

उन्होंने कहा कि किसी योजना का लाभ प्राप्त करने में समस्या आ रही हो तो लोग जिला प्रशासन व जन-प्रतिनिधि से संपर्क स्थापित कर योजना का लाभ प्राप्त करें।

 इस क्रम में ग्राम के मुखिया की अहम भूमिका है। राज्यपाल महोदय ने ग्रामीणों से झारखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, दिव्यांग पेंशन योजना, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर योजना आदि की जानकारी प्राप्त की। 

उक्त अवसर पर राज्यपाल महोदय द्वारा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री कृषि योजना, ट्राई साईकल योजना के लाभुकों के मध्य परिसंपत्ति का वितरण किया गया। इसके उपरांत राज्यपाल महोदय राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हुटपा, हजारीबाग जाकर बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए मध्याह्न भोजन के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की तथा बच्चों को मन लगाकर पढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। 

उन्होंने पाकशाला का निरीक्षण किया तथा वहाँ उपस्थित ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। 

उक्त अवसर पर राज्यपाल महोदय ने उपायुक्त से कहा कि आवास योजनान्तर्गत जिन लाभुकोंको लाभ प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें शीघ्र ही योजना के लाभ से आच्छादित किया करें।

मेहनत व समर्पण से अर्जित उपलब्धि स्थायी व सुखद होता है- राज्यपाल

इसके उपरांत राज्यपाल महोदय हजारीबाग सदर प्रखंड के नयाखाप पंचायत गये। उक्त अवसर पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से उज्जवला योजना, आवास योजना के संदर्भ में पृच्छा करते हुए कहा कि कितने लोगों को लाभ प्राप्त हुआ है एवं किन्हें चाहिये? उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों को आवास योजना का प्राप्त नहीं हुआ है, वे ग्राम सभा के माध्यम से आवेदन दें ताकि अग्रेतर कार्रवाई हो सके। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित योजना के संदर्भ में पृच्छा की।

 राज्यपाल महोदय ने कौशल विकास के संदर्भ में भी जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल महोदय ने कहा कि सम्पन्न होने के लिए मेहनत करना पड़ता है, सिर्फ स्वप्न से नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सफल होने की प्रक्रिया धीमी हो सकती है लेकिन सफलता निश्चित होती है। उन्होंने कहा कि परिश्रम व समर्पण से अर्जित उपलब्धि स्थायी व सुखद होता है। ईश्वर अच्छे लोगों की मदद करते हैं। 

उक्त अवसर पर राज्यपाल महोदय द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों के मध्य परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। वे वहाँ उपस्थित स्कूली बच्चों से भी मिले तथा उन्हें पढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया।

Hazaribagh

May 10 2023, 14:38

संगठनात्मक दायित्व निर्वहन कर 25 दिनों बाद कर्नाटक से हजारीबाग लौटे सदर विधायक


हज़ारीबाग: भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने किया जोरदार अभिनंदन, कहा नए ऊर्जा के साथ जनसेवा और विकास के कार्यों में जुटेंगे.

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल जब से सदर विधानसभा क्षेत्र का दायित्व संभाले हैं तब से पहली बार भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर 25 दिनों तक लगातर कर्नाटक विधानसभा चुनाव-2023 में यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र का संगठनात्मक दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन के पश्चात बुधवार को हजारीबाग लौटे। हजारीबाग लौटते ही विधायक मनीष जायसवाल ने अपने दिन की शुरूआत पूर्व की भांति अपने सेवा कार्यालय में जरूरतमंदों की फरियाद सुनते हुए किया ।

 

विधायक मनीष जायसवाल के 25 दिनों बाद हजारीबाग लौटने की खुशी में भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक बड़ी संख्या में विधायक सेवा कार्यालय पहुंचे जहां उनका अंग-वस्त्र भेंटकर और फूल माला पहनाकर सभी ने जबरदस्त तरीके से अभिनंदन किया । 

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए दायित्व का निर्वहन कर लौटने के बाद एक बार फिर नए ऊर्जा के साथ सक्रिय होकर क्षेत्र के विकास और जनसेवा में समर्पित भाव से जुटेंगे । 

विधायक मनीष जायसवाल के हजारीबाग लौटने पर उनके प्रतिनिधि विशाल वाल्मिकी, अजय कुमार साहू, विजय कुमार, शिवपाल यादव, किशोरी राणा, बालदेव बाबू, मुक्तिधाम सेवा संस्थान के सचिव नीरज कुमार, भाजयुमो नेता विक्रमादित्य राजकरण पांडेय, मणिकांत सिंह उर्फ़ टुन्ना, बीरेंद्र कुमार, सोनू सिंह, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, विशेषांक वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

Hazaribagh

May 09 2023, 18:57

हज़ारीबाग: नगर निगम की हुई समीक्षात्मक बैठक,अवैध निर्माण की जांच करने तथा उस पर कार्यवाई करने का दिया गया आदेश


हज़ारीबाग: नगर आयुक्त ने नगर निगम हजारीबाग के सभी कोषांगों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। नक्शा विभाग को शहर में बन रहे अवैध निर्माण की जांच करने तथा उस पर कार्यवाही करने का आदेश दिया गया। नगर आयुक्त ने वार्डवार होलडिंग टैक्स तथा ट्रेड लाइसेंस की जांच करने हेतु टीम गठित करने का आदेश दिया।

जन्म मृत्यु शाखा को ससमय आवेदनों का निष्पादन करने को कहा गया ,इस हेतु विस्तृत रिकॉर्ड लिखने का आदेश दिया गया, ताकि आवेदक को परेशानी उठानी न पड़े। पी जी एम एस तथा अन्य पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को त्वरित निस्पादन करने का आदेश दिया गया।

   नगर आयुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृरह करने के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त पर्यवेक्षक नियुक्त करने का निदेश श्री राजीव रंजन ,नोडल पदाधिकारी को दिया।नगर आयुक्त ने गत माह के लिये उत्कृष्ट कार्य करने पर तीन सफाई मित्रों को पुरस्कृत किया जिसमे 1000 रुपए प्रोत्साहन राशी तथा एक बैग दिया गया।ये सफाई मित्र है चंदन कुमार,संजय ठाकुर तथा आजाद अहमद।

Hazaribagh

May 09 2023, 16:01

उपायुक्त ने जनता दरबार में आये दो दर्जन से अधिक मामले अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निष्पादन करने का दिया निर्देश


हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष लगभग दो दर्जन से अधिक मामलो के आवेदन आए। 

जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं से निष्पादन की आस लिए आए नागरिकों के फरियाद को सुन उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

उपायुक्त वेश्म में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा आम गैर मजुरूआ रास्ता में जबरन मकान बनाने के संबंध में, एलपीसी निर्गत करने के संबंध में, पारिवारिक विवाद निपटारा के संबंध में, अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान के संबंध में, बरही के कटीयोन में सामुदायिक भवन निर्माण के संबंध में,जीविकोपार्जन के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में,पीएम आवास योजना में अनिमियतता के संबंध में,खतियानी जमीं हड़पने के संबंध में,भू रैयतों का मुआवजा भुगतान करने के संबंध में एवं इस दौरान रोजगार,मनरेगा,भूमि, म्यूटेशन,पेंशन,भूमि अधिग्रहण,आवास, राशन आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन आए तथा उन आवेदनों को मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के आदेश दिए।

Hazaribagh

May 09 2023, 15:58

ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर शरद बाबू की गोली मारकर हत्या

हजारीबाग जिले के बड़कागांव स्थित एनटीपीसी साइट ऑफिस के निकट अपराधियों ने आज मंगलवार को ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर शरद बाबू की गोली मारकर हत्या कर दी है। यह घटना हजारीबाग जिले के बड़कागांव स्थित बरवाडीह। 

बताया जा रहा है कि बड़कागांव मुख्य चौक से एक किलोमीटर दूर स्थित एनटीपीसी के पुराना साइड कार्यालय के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा गोलीबारी किया गया। सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जीएम शरद कुमार की मौत की पुष्टि डॉक्टरों ने की है। 

वहीं बॉडीगार्ड की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि वे गाड़ी में बैठकर कार्यालय जा रहे थे, उसी दौरान दो अपराधी मोटरसाइकिल पर वहां आये और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिससे घटनास्थल पर ही शरद बाबू की मौत हो गयी। उनका बॉडीगार्ड राजेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है।

Hazaribagh

May 08 2023, 21:51

हज़ारीबाग: आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग की बैठक सम्पन्न, दिये गये कई आवश्यक निर्देश।




वन नेशन वन राशनकार्ड की सहज सुलभता सुनिश्चित कराने का निर्देश।

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं संबंधी समीक्षात्मक बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई। 

बैठक में जनवितरण प्रणाली के माध्यम से लाभूकों को मिलने वाले राशन वितरण सहित विविध समस्याओं एवं उनके समाधान की समीक्षा की गई। इस क्रम में लाभूकों के द्वारा नये राशनकार्ड बनाने, राशनकार्ड में नाम जोड़ने, राशनकार्ड से नाम हटाने, वन नेशन वन राशन के तहत प्राप्त आवेदन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि वन नेशन वन राशन के तहत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करते हुए लाभूकों को अपने सुविधा के हिसाब से राशन मिले यह सुनिश्चित करने के लिए प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी के लॉग ईन पर प्राप्त शत प्रतिशत आवेदनों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। 

वहीं हरा राशन कार्ड के लिए आवंटित अनाज का नवम्बर माह के बैकलॉग को पीडीएस दुकानों में कैम्प लगाकर लाभूकों के बीच वितरण करने का निर्देश दिया गया। ताकि लोग लाभान्वित हो सके और अगले माह के वितरण की प्रक्रिया के तहत अनाज उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावे एफसीआई एवं एसएफसी के माध्यम से माह मई का खाद्यन्न का उठाव एवं वितरण 15 मई तक कराने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। वहीं डाकिया योजना के तहत लक्षित समुदाय के घरों तक राशन वितरण करते हुए एप्प के माध्यम से संबंधित आंकड़ों को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया।

 बैठक में पीजीपोर्टल के माध्यम से आमजनता के राशन खाद्यन्न से संबंधित लंबित 67 शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश संबंधित क्षेत्रीय पणन अधिकारियों को दिया गया। 

मौके पर सहकारिता विभाग की समीक्षा के क्रम में लैम्प्स एवं पैक्स को सशक्त करने एवं बुनियादी सुविधाओं को अपग्रेड करने का निर्देश दिया। 

साथ ही सहकारिता विभाग की योजनाओं के तहत अपनी कार्ययोजना को तैयार करने आगामी कृषि मौसम में लोगों को खाद्य बीज की समस्या न हो इसके लिए कृषि विभाग के साथ समन्वय करते हुए योजना क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया गया। 

बैठक में उपायुक्त सहित जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहाकारिता पदाधिकारी, एमओ, सहित संबंधित अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Hazaribagh

May 08 2023, 18:17

बाबूलाल मरांडी ने एक फेसबुक पर एक पोस्टर जारी किया, शीर्षक दिया ''द झारखंड स्टोरी' : करप्शन के किरदार''


राँची। बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने अपने फेसबुक पर एक पोस्टर जारी की है। इस पोस्टर में उन्होंने उन 10 लोगों के नाम जारी किए हैं जो इन दिनों ईडी की रडार में है। 

कुछ को ईडी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है तो कईयों से अब भी पूछताछ कर रही है। बाबूलाल मरांडी ने इसे 'द झारखंड स्टोरी' : करप्शन के किरदार नाम दिया है। उन्होंने लिखा है कि ये कवर पोस्टर किरदारों की बस एक झांकी है। इंतजार कीजिए..बाकि किरदारों के नाम आने बाकीं है।

Hazaribagh

May 08 2023, 16:32

उपायुक्त के निर्देश पर एक साथ जिले के 240 विद्यालयों पर किया गया औचक निरीक्षण

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर आज सोमवार 8 मई को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के समय सारणी के अनुसार शिक्षकों की उपस्थिति की जांच को लेकर जिला स्तर पर गठित टीम के द्वारा प्रातः 7 बजे से औचक निरीक्षण किया गया।

उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित टीम में सभी प्रखंडों के बीडीओ,सीओ तथा जिलास्तरीय अधिकारियों समेत कुल 42 सदस्यों को व्यापक स्तर पर एक साथ औचक निरीक्षण के आदेश दिए थे। 

कई श्रोतों से प्राप्त शिक्षकों की अनुपस्थिति की शिकायत पर उपायुक्त ने समेकित रूप से इस कार्य को अंजाम दिया। 

इसी क्रम में आज उपायुक्त ने भी तीन विद्यालय आनंदा प्लस टू हाई स्कूल, मध्य विधालय,नूरा एवं राजकीयकृत श्री कृष्ण आरक्षी बाल उच्च विधालय,हजारीबाग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में स्वीकृत पद, कार्यरत पद, निरीक्षण के समय उपस्थित शिक्षकों की संख्या, अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित शिक्षकों का नाम एवं पदनाम एवं अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित शिक्षकों की अवधि की गहन जांच की।

आज संपन्न हुए औचक निरीक्षण कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों के कुल 240 विद्यालयों की जांच की गई जिसमें 74 शिक्षक अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाए गए। उपायुक्त ने कहा की राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है लेकिन कई शिक्षक अपने दायित्वों के निर्वहन में रुचि नहीं रखते हुए विद्यालयों में नहीं आते है वैसे गैरजिम्मेवार शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

जिला के सभी सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई के स्तर में गुणात्मक सुधार के लिए उपायुक्त निरंतर प्रयासरत है।

Hazaribagh

May 08 2023, 16:28

उपायुक्त के निर्देश पर एक साथ जिले के 240 विद्यालयों पर किया गया औचक निरीक्षण

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर आज सोमवार 8 मई को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के समय सारणी के अनुसार शिक्षकों की उपस्थिति की जांच को लेकर जिला स्तर पर गठित टीम के द्वारा प्रातः 7 बजे से औचक निरीक्षण किया गया।

उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित टीम में सभी प्रखंडों के बीडीओ,सीओ तथा जिलास्तरीय अधिकारियों समेत कुल 42 सदस्यों को व्यापक स्तर पर एक साथ औचक निरीक्षण के आदेश दिए थे। 

कई श्रोतों से प्राप्त शिक्षकों की अनुपस्थिति की शिकायत पर उपायुक्त ने समेकित रूप से इस कार्य को अंजाम दिया। 

इसी क्रम में आज उपायुक्त ने भी तीन विद्यालय आनंदा प्लस टू हाई स्कूल, मध्य विधालय,नूरा एवं राजकीयकृत श्री कृष्ण आरक्षी बाल उच्च विधालय,हजारीबाग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में स्वीकृत पद, कार्यरत पद, निरीक्षण के समय उपस्थित शिक्षकों की संख्या, अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित शिक्षकों का नाम एवं पदनाम एवं अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित शिक्षकों की अवधि की गहन जांच की।

आज संपन्न हुए औचक निरीक्षण कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों के कुल 240 विद्यालयों की जांच की गई जिसमें 74 शिक्षक अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाए गए। उपायुक्त ने कहा की राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है लेकिन कई शिक्षक अपने दायित्वों के निर्वहन में रुचि नहीं रखते हुए विद्यालयों में नहीं आते है वैसे गैरजिम्मेवार शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

जिला के सभी सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई के स्तर में गुणात्मक सुधार के लिए उपायुक्त निरंतर प्रयासरत है।