*महामृत्युंजय जाप के उपरांत हवन व भंडारे का आयोजन किया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय तहसील परिसर में स्थित यज्ञशाला प्रांगण में भगवान शिव को प्रसन्न करने हेतु सप्त दिवसीय महामृत्युंजय जाप का आयोजन उप जिलाधिकारी दंपत्ति दिव्या ओझा एसडीएम न्यायिक सदर सीतापुर / उप जिलाधिकारी लहरपुर अनुपम मिश्र द्वारा किया गया। महामृत्युंजय जाप अनुष्ठान पुरोहितों विद्वान व्याकरणाचार्य एवं ब्राह्मणों द्वारा संपन्न कराया गया।
महामृत्युंजय जाप के उपरांत हवन व भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, सांसद राजेश वर्मा, विधायक महमूदाबाद आशा मौर्या सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञातव्य है कि तहसील परिसर में भव्य यज्ञशाला की आधारशिला कई वर्ष पहले रखी गई थी किंतु उसका भव्य निर्माण वर्तमान उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्र द्वारा कराया गया व यज्ञ का आयोजन किया गया।
उप जिलाधिकारी दंपत्ति द्वारा महामृत्युंजय जाप का आयोजन सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावना के अंतर्गत किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत दुबे, वन क्षेत्राधिकारी बृजेश पांडेय, कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी, तहसीलदार शशी बिंद द्विवेदी, अधिशासी अधिकारी नपाप अनिरुद्ध कुमार पटेल सहित समस्त विभागीय अधिकारी व कर्मचारी गणों के साथ-साथ नगर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
May 11 2023, 16:50