भारत का अंतरिक्ष एवं परमाणु कार्यक्रम सूचना प्रौद्योगिकी ,विश्व शांति एवं मानवता के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं अंतरिक्ष विज्ञान में आगे आए देश की नई पीढ़ी।


बेतिया पश्चिम चंपारण। आज 11 मई 2023 को ऑपरेशन शक्ति( राजस्थान के पोखरण में परमाणु परीक्षण) की 25 वीं वर्षगांठ एवं राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी, तत्कालीन रक्षा मंत्री स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडीज,

तत्कालीन भारत के परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम, विभिन्न वैज्ञानिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव सह ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन डॉ0 एजाज अहमद (अधिवक्ता ) डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शाहनवाज अली अमित कुमार लोहिया , मदर ताहिरा चैरिटेबल वेलफेयर ट्रस्ट की निदेशक एस सबा, डॉ महबूब उर रहमान एवं अल बयान के संपादक डॉ सलाम ने संयुक्त रूप से कहा कि आज ही के दिन 11 एवं 13मई 1998 ई0 को

भारत ने विश्व शांति सूचना प्रौद्योगिकी एवं अंतरिक्ष विज्ञान में कदम बढ़ाते हुए राजस्थान के पोखरण में परमाणु केंद्र पर परीक्षण किए थे। भारत का परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण कार्यों एवं उद्देश्यों के लिए है। भारत के परमाणु कार्यक्रम 1944 निरंतर होता आ रहा है। देश की स्वतंत्रता के बाद विभिन्न अवसरों पर इस दिशा में सकारात्मक कार्य किए गए।

1967 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए सूचना प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान एवं मानव जीवन को सरल एवं सुलभ बनाने के उद्देश्य से मई 1974 में पहला परमाणु परीक्षण स्माइलिंग बुद्धा नामक किया था। भारत का परमाणु कार्यक्रम मानव जीवन सरल एवं सुलभ बनाने एवं वैज्ञानिक कार्यों के लिए रहा है। इस अवसर पर देश के युवाओं से आह्वान करते हुए डॉ0 एजाज अहमद ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं अंतरिक्ष विज्ञान मे आगे आएं देश की नई पीढ़ी। विशेष रुप से चंपारण की युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि देश के विकास में चंपारण के युवाओं का अतुल्य योगदान रहा है। अतः नई पीढ़ी की नैतिक जिम्मेवारी है

कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं अंतरिक्ष विज्ञान में चंपारण के युवा सकारात्मक रूप से हिस्सा ले। इस अवसर पर स्वच्छ भारत के ब्रांड एंबेसडर डॉ0 एजाज अहमद, अमित कुमार लोहिया ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल एवं बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के डॉ0 शाहनवाज अली ने संयुक्त रुप से कहा कि हमेशा से भारत का कार्यक्रम विश्व में शांति स्थापित करने एवं मानवीय मूल्यों के लिए रहा है।

इस अवसर पर वक्ताओं ने रूस एवं यूक्रेन से आह्वान करते हुए कहा कि बातचीत से ही जटिल समस्याओं का हल हल आधुनिक सभ्य समाज में निकाला जाता रहा है। आधुनिक सभ्य समाज में हिंसा एवं युद्ध के लिए कोई जगह नहीं है। महात्मा गांधी एवं संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्माताओं ने युद्ध एवं हिंसा का सदैव विरोध किया है।

रोटरी क्लब ने लगाई निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर

आज रामचन्द्र प्रसाद गोदावरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर पुरानी बाजार में रोटरी क्लब की स्थानीय इकाई द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया. क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद ने बताया कि विद्यालय के नवम और दशम के 175 छात्र,छात्राओं का नगर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक और क्लब के उपसचिव डा0 फैसल सिद्दिकी द्वारा नेत्र जाँच किया गया.

  

 डा़ फैसल सिद्दीकी ने कहा कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए।

ताकि समय रहते अंधापन से बचा जा सके. कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया क‍ि नेत्र जांच में राहुल कुमार को मोतियाबिंद तथा अर्चना कुमारी अंजलि कुमारी, कृति कुमारी,रंजीत राज को दूरदृष्टि की बीमारी का प्रकोप देखा गया है साथ ही कविता कुमारी को एक आँख से बिल्कुल नहीं दिखाई देता है

जबकि उसे इसका आज तक एहसास नहीं हुआ. सभी को विशेष जाँच एवं सही चिकित्सा के लिए डा़ फैसल सिद्दीकी के क्लिनिक पर जाने की सलाह दी गई साथ ही अन्य दृष्टि दोष के लिए छात्र छात्राओं के बीच निःशुल्क दवा का वितरण किया गया.

      

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य वाणी कांत झा एवं विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद ने डा0 फैसल सिद्दिकी को अंग वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया एवं रोटरी क्लब के सभी सदस्यों का आधार व्यक्त किया.

  

 इस अवसर पर ई0 उमेश जायसवाल,कृष्ण कुमार पाठक,रोट्रेक्ट क्लब के निशांत कुमार और शुभम खंडेलवाल के अतिरिक्त विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक उपस्थित थे.

ABVP की ओर से बिहार में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता रोजगार समस्या एवं बार-बार शिक्षक नियमावली में परिवर्तन के विरोध में एक दिवसीय धरना.

बेतिया नगर स्थित समाहरणालय के पास किया एक दिवसीय धरना किया गया। धरना को संबोधित करते हुए चंपारण के विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने कहा कि आज जिस प्रकार शिक्षक भर्ती नियमावली मे बार-बार परिवर्तन किया जा रहा है

इससे साफ जाहिर है कि बिहार सरकार की शिक्षा नीति ढुलमुल है। सरकार छात्र युवा को ठगने के लिए बार-बार नियमावली मे परिवर्तन कर रोजगार देने से बच रही है। यह बिहार सरकार के छात्र एवं युवा विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

बिहार सरकार को एक दीर्घकालिक शिक्षक नियमावली लागू करना चाहिए। वहीं जिला संयोजक अभिजीत राय ने कहा की बिहार की शिक्षा बदहाल स्थिति से गुजर रही है आने वाले समय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलना कठिन हो जाएगा बिहार की मेघा के साथ खिलवाड़ किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री जी शायद यह भूल गए हैं की उनकी राज्य में स्थापना 74 के छात्र आंदोलन के समय हुई थी लेकिन अगर ऐसे कार्य करेंगे तो हम जैसे छात्र उनको सत्ता से ऊँखाड़ फेंकेने का कार्य करेंगे।

प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विशाल झा मोहित गुप्ता सुशांत सिंह ने कहा कि जिले में भी शैक्षणिक अराजकता व्याप्त है

नामांकन एवं अन्य कार्यों में अवैध उगाई हो रही है लेकिन सरकार प्रशासन कुंभकरण रूपी नींद में सोई हुई है। इस अवसर पर नगर मंत्री रंजीत श्रॉफ नगर सह मंत्री अभिषेक गुप्ता तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋचा श्रीवास्तव ने भी धरना को संबोधित किया।

मौके पर कॉलेज अध्यक्ष सितांशु मिश्रा, खेलकूद मंत्री अभयानन्द दीक्षित आदी ने भी अपना सम्बोधन रखा। मौके पर अमित श्रीवास्तव, चंदन सैनी, सागर श्रीवास्तव, अंकित तिवारी धर्मेश गुप्ता , सुशांत सिंह प्रियेश गौतम आशीष गुप्ता निखिल अमित श्रीवास्तव जुनेद आलम , इशान आलम , आदित्य मौसम, प्रशांत मिश्रा अंकित अभिषेक रोहित राय , राकेश शिवम धनु आदि सैकड़ों कार्यकर्त्ता छात्र उपस्थित रहे।

महापौर के स्थल निरीक्षण में अधूरी मिली दो खंडों में नाला एवं पीसीसी सड़क निर्माण की तीन साल पुरानी योजना

बेतिया: इंद्रपुरी मुहल्ले में जल निकासी की समस्या और जल जमाव की शिकायत मिलने पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बुधवार को नगर आयुक्त के साथ खुद से स्थल निरीक्षण किया।

 जहां वर्ष 2019-20 में ही स्वीकृत कुल 23.57 लाख की लागत वाली पीसीसी सड़क और दो खंडों में नाला निर्माण योजना का एक भाग तीन साल से अधूरा रह जाने की जानकारी मिली थी। नगर आयुक्त शंभू कुमार के साथ मौके पर पहुंचने पर जल जमाव और अधूरा नाला निर्माण की शिकायत को सही पाया गया। पीसीसी सड़क और दो खंडों में से एक खंड का नाला निर्माण वर्ष 2020 के मार्च अप्रैल में ही अधूरा छोड़ दिए जाने को महापौर ने बड़ी लापरवाही करार दिया। 

तीन साल से अधूरी पड़ी इस योजना को बरसात शुरु होने से पहले हर हाल में पूरी कर लेने का सख्त निर्देश महापौर श्रीमती सिकारिया द्वारा दिया गया। तब संवेदक ने बताया की कुछेक स्थानीय लोगों के विरोध के कारण योजना तब अधूरी रह गई थी। 

तब नगर आयुक्त ने कहा कि सरकारी भूखंड और सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर के नगर निगम की योजना को बाधित करना कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नाला निर्माण पूरा नहीं हुआ तो अतिक्रमणकारी और संवेदक दोनों पर कार्रवाई होगी। तब दर्जनों मुहल्ले वासियों की मौजूदगी में महापौर गरिमा देवी सिकरिया ने कहा कि अधूरे नाला निर्माण और ऐसे जल जमाव से आस पास के लोगों सहित पूरे इंद्रपुरी को परेशानी है। 

उन्होंने तीन साल पूर्व स्वीकृत योजना संख्या -36/2019-20 के अनुसार बृज मोहन उपाध्याय के घर से हरेंद्र मणि त्रिपाठी के घर तक के नाला का कार्य आज ही शुरू करा देने का आदेश देकर नाला निर्माण का कार्य शुरू कराया। 

इस मौके पर स्थानीय नगर पार्षद के पति मोहम्मद सरफराज, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, कनीय अभियंता मनीष कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 आरंभ होने की 166वीं वर्षगांठ पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन

              

बेतिया: सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में भारत की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857आरंभ होने की 166 वी वर्षगांठ पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ,बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।

इस अवसर पर सर्वप्रथम डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ अमित कुमार लोहिया, डॉ शाहनवाज अली, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन, मदर ताहिरा चैरिटेबल वेलफेयर ट्रस्ट की निदेशक एस सबा, डॉ महबूब उर रहमान एवं अल बयान के संपादक डॉ सलाम ने संयुक्त रूप से 1857 के महानायक स्वतंत्रता सेनानी बहादुर शाह जफर , बेगम हजरत महल,रानी लक्ष्मीबाई , तात्या टोपे ,वीर कुंवर सिंह , स्वतंत्रता सेनानियों एवं अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 10 मई 1857को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का शंखनाद हुआ था। स्वतंत्रता सेनानियों ने बहादुर शाह जफर को स्वतंत्रता आंदोलन का मुखिया मानते हुए उन्हें फिर से दिल्ली के गद्दी पर बैठाया था। मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के नेतृत्व में रानी लक्ष्मीबाई, कुंवर सिंह, बहादुर शाह, नाना साहब, तातिया टोपे और बेगम हजरत महल के साथ देश की हजारों स्वतंत्रता सेनानी शामिल थे।

लखनऊ के नजदीक बेगम हजरत महल एवं झांसी की रानी के नेतृत्व भारतीयों के प्रति अंग्रेज शासकों का व्यवहार उचित नहीं था। 1857 के आंदोलन के बाद भारत के हजारों युवाओं को मौत के घाट उतार दिया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 मे दिल्ली के खूनी दरवाजा जिसे लाल दरवाजा भी कहा जाता है। दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर दिल्ली गेट के निकट स्थित है। यह दिल्ली के बचे हुए 13 ऐतिहासिक दरवाजों में से एक है। यही वह दरवाजा है जहां अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के दो बेटों व एक पोते को अंग्रेजों ने बर्बरता पूर्वक मानवी तरीके से धोखे से शहीद कर दिया था।

 

यही वह दरवाजा है जहां अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के दो बेटों व एक पोते को 1857 में अंग्रेजों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी हत्याकांड से इस दरवाजा के नाम खूनी दरवाजा रख दिया गया। जिस रोड पर यह दरवाजा स्थित है, देश के स्वाधीन होने के बाद इस रोड का नाम बहादुर शाह जफर मार्ग रखा गया।खूनी दरवाजा पुरानी दिल्ली के लगभग आधा किलोमीटर दक्षिण में फिरोज शाह कोटला मैदान के सामने स्थित है। 

इसके पश्चिम में मौलाना आजाद चिकित्सीय महाविद्यालय का द्वार है। यह असल में दरवाजा न होकर तोरण है। भारतीय पुरातत्व विभाग ने इसे सुरक्षित स्मारक घोषित किया है। इस दरवाजे का का नाम खूनी दरवाजा तब पड़ा जब यहां मुगल सल्तनत के तीन शहजादों को हत्या कर लटका दिया गया। इनमें शामिल थे अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के बेटे मिर्जा मुगल और मिर्जा सुल्तान और बहादुर शाह के पोते अबू बकर।

ब्रिटिश जनरल विलियम हॉडसन ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान गोली मार हत्या कर दी। मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर के आत्मसमर्पण के अगले ही दिन विलियम हॉडसन ने तीनों शहजादों को भी समर्पण करने पर मजबूर कर दिया। 22 सितम्बर को जब वह इन तीनों को हुमायूं के मकबरे से लाल किले ले जा रहा था। इन शहजादों को विश्वास में लिया गया था कि उन्हें लालकिला ले जाया जाएगा। जहां उन पर मुकदमा चलेगा। उनका विद्रोह में योगदान नहीं है तो उन्हें मुक्त कर दिया जाएगा। उन दिनों अंग्रेजों की अदालत लालकिला में थी। 

वहीं मामलों की सुनवाई होनी थी। अंग्रेज सैनिक तीनों शहजादों को हुमायूं के मकबरे से लेकर लालकिला के लिए चले थे तो उनके पीछे बड़ी संख्या में जनता हो ली थी। 

शहजादों की गिरफ्तारी पर जनता में भारी रोष था। ब्रिटिश जनरल विलियम हाडसन भी अंग्रेज सैनिकों के साथ था। खूनी दरवाजे पर हाडसन ने तीनों शहजादों को रोका, उन्हें नग्न किया और कतार में खड़ा कर गोलियां दाग कर मार डाला। इसके बाद शवों को इसी हालत में ले जाकर कोतवाली के सामने लटका दिया गया। 

डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता कहते हैं कि शहजादों की हत्या और उन्हें कोतवाली पर लटकाए जाने का मकसद अंग्रेजों द्वारा जनता में भय व्याप्त करना था ताकि विद्रोह में शामिल होने से अन्य लोग डरें। मगर इससे उल्टा हुआ।

 निर्दोष शहजादों को इस तरह से मार देने से जनता में अंग्रेजों के प्रति भयंकर आक्रोश पैदा हुआ। लोग गुस्से से भर गए और बागी सैनिकों का हर तरह से साथ देने लग गए थे। इस मंच के माध्यम से हम सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

भवन के मूल स्वरूप की रक्षा के साथ ऐतिहासिक महाराजा हरेंद्र किशोर पुस्तकालय का होगा जीर्णोद्धार:गरिमा

बेतिया।

नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकरिया ने नगर आयुक्त शंभू कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण एवं कनीय अभियंता मनीष कुमार के साथ मंगलवार को नगर के ऐतिहासिक धरोहर महाराजा हरेंद्र किशोर जिला केंद्रीय पुस्तकालय के जीर्णोद्धार को लेकर निरीक्षण किया। इस मौके पर नगर निगम के अभियंता को उन्होंने इस धरोहर और परिसर के मूल स्वरूप को सुरक्षित रखते और बनाते हुए 21.08 लाख रूपये से जीर्णोद्धार का निर्देश दिया।

नगर निगम की महापौर श्रीमती सिकारिया द्वारा पूरे परिसर का अवलोकन किया गया। मौके पर मौजूद पुस्तकालयाध्यक्ष ज्योति प्रकाश के साथ विस्तार पूर्वक पुस्तकालय की स्थिति पर चर्चा की। इसी क्रम में उन्होंने परिसर में अध्ययन और ग्रुप स्टडी के लिए नियमित रूप से पहुंचने वाले विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए अध्ययनशील विद्यार्थियों से भी बात करते हुए सबको शाबासी देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आप सब होनहारों के लिए जरूरी सुविधाओं का विस्तार और परिसर को महाराजा हरेंद्र किशोर पार्क के रूप में विकासित किया जाएगा। महापौर श्रीमती सिकारिया के द्वारा बताया गया कि नगर निगम इस ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करने में पूरा सहयोग करेगा।

इसी क्रम में उन्होंने पुस्तकालय जैसे प्रतिष्ठित विरासत की सुरक्षा और संरक्षण की सोच अपनी प्राथमिकताओं में शामिल होने की बात कही। पुस्तकालय भवन की क्षतिग्रस्त छत और दीवारों की उम्दा मरम्मत के साथ टिकाऊ और आकर्षक रंग रोगन के साथ उपयुक्त सौंदर्यीकरण कार्य को नगर निगम बोर्ड द्वारा सर्व सहमति से दे दिए जाने की जानकारी दी। इस धरोहर के साथ ई. लाइब्रेरी, वाईफाई, सीसीटीवी बुक सेल्फ इत्यादि की सुविधा से पुस्तकालय को सुसज्जित कराए जाने की जानकारी दी। नगर आयुक्त ने कहा कि यहाँ काफी संख्या में छात्र अध्ययन करते हैं।

उनके लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के क्रम में सभी सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे l इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के द्वारा पुस्तकालयाध्यक्ष को प्रतियोगी पत्रिकाएं एवं रोजगार समाचार पत्र की व्यवस्था जल्द करने का निर्देश दिया गया।

इससे पूर्व डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने पुस्तकालयाध्यक्ष ज्योति प्रकाश के साथ नगर निगम महापौर के नगर आयुक्त शंभू कुमार के साथ पहुंचने पर पुरजोर स्वागत किया और सभी लोगों ने कविवर नेपाली जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा यह भी बताया गया कि निगम के नवअधिगृहित क्षेत्र में भी जगह चिन्हित कर पुस्तकालय एवं ई-लाइब्रेरी बनाने की योजना है।

पत्नी को हत्या करने वाला पति को 24 घंटा में पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल


बेतिया पश्चिम चम्पारण मैनाटांड़ प्रखण्ड क्षेत्र के पुरुषोतमपुर थाना अंतर्गत बलीरामपुर गांव में शनिवार की रात्रि एक पति ने आपने ही पत्नी को गला दबाकर हत्या कर दिया था।हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गया था।

मृतिका के मां के आवेदन पर पुरुषोतमपुर पुलिस ने करवाई करते हुए आरोपी अबुलैश देवान को 24 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वही इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की आरोपी अबुलैश देवान बलीरामपुर गांव निवासी ने आपने पत्नी की हत्या कर दिया था,जिसको रविवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर बेतिया न्यायालय के लिए भेज दिया गया।।

मझौलिया पुलिस ने अपराध की योजना बनाते समय दो अपराधियों को एक देसी पिस्टल और दो जिंदा गोली के साथ धर दबोचा..

बेतिया मोहन सिंह मझौलिया पुलिस ने अपराध की योजना बनाते समय दो अपराधियों को एक देसी पिस्टल और दो जिंदा गोली के साथ धर दबोचा है जबकि तीन अपराधी भागने में सफल रहे पुलिस ने उनके पास से एक मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल भी बरामद किया है

उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के नानोसती जगदीशपुर मुख्य पथ में नानोसती न्यू पेट्रोल पंप के पास पांच मोटरसाइकिल सवार अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं सूचना के आलोक में मझौलिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर दो अपराधियों को धर दबोचा जबकि तीन अपराधी भागने में सफल रहे पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल एवं दो जिंदा गोली बरामद किया है

और एक मोटरसाइकिल तथा वह मोबाइल भी जप्त किया है गिरफ्तार अपराधियों में मझौलिया थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर वार्ड नंबर 11 निवासी प्रमुख कुमार 20 वर्ष पिता असेसर यादव एवं पुरुषोत्तमपुर तिवारी टोला निवासी सुकेश पटेल 20 वर्ष पिता प्रेमभूषण पटेल शामिल हैं छापामारी दल में मझौलिया थाना के प्रशिक्षु दरोगा राजीव रंजन कुमार, जमादार बिहारी प्रसाद निराला आदि शामिल थे

गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती एवं भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य कार्यक्रम का किया आयोजन । 


 भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती एवं भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन ।   आज दिनांक 9 मई 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले के जन्मदिवस एवं भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ,बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले, महात्मा गांधी, अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली,डॉ अमित कुमार लोहिया, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ,मदर ताहिरा चैरिटेबल वेलफेयर ट्रस्ट की निदेशक एस सबा डॉ महबूब उर रहमान एवं अल बयान के संपादक डॉ सलाम ने संयुक्त रुप से कहा कि आज ही के दिन महान स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले का जन्म 9 मई 1866 ई को हुआ था। उनका सारा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा ।

गोपाल कृष्ण गोखले भारत के एक स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी, विचारक एवं सुधारक थे। उनका जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में हुआ था। वे एक महान स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ ही एक मंझे हुए राजनीतिज्ञ भी थे। महात्मा गांधी ने राजनीति के बारे में उनसे बहुत कुछ सीखा और इसीलिए वह राष्ट्रपिता के राजनीतिक गुरु कहलाए।

 महात्मा गांधी के गुरु के रूप में ही जानते हैं । गोपाल कृष्ण गोखले ने महात्मा गांधी के साथ देश के अनेक स्वतंत्रता सेनानियों को स्वाधीनता आंदोलन में दिशा प्रदान की थी। 

 गांधी जी को अहिंसा के जरिए स्वतंत्रता आंदोलन की प्रेरणा गोखले से ही मिली थी। उन्हीं की प्रेरणा से गांधी जी ने दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ आंदोलन चलाया था। गांधी जी के आमंत्रण पर 1912 में गोखले खुद भी दक्षिण अफ्रीका गए एवं रंगभेद की निन्दा की तथा इसके खिलाफ आंदोलन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। प्रवक्ताओं ने कहा कि गोपाल कृष्ण गोखले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने धर्म जाति से ऊपर उठकर मानवता ,नागरिक अधिकारों एवं स्वाधीनता के लिए संघर्ष का नेतृत्व किया था ।

उन्होंने एशिया अफ्रीका एवं लैटिन अमेरिका के देशों से भेदभाव, अन्याय, रंगभेद नीति का विरोध करते हुए सबके लिए मानवता, नागरिक अधिकारों एवं स्वाधीनता के लिए सपना देखा था। उनके आंदोलन को महात्मा गांधी एवं उनके सहयोगियों ने विश्व के अनेक हिस्सों में स्वाधीनता का मशाल जलाया एवं सदियों से गुलामी की जंजीरों से मानवता को स्वतंत्र कराया था।

मुखिया व सरपंच पद के उपचुनाव को लेकर मुखिया पद पर तीन व सरपंच पद पर तीन कुल छह महिला उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया

सिकटा(चितरंजन कुमार गुप्ता)।

सिकटा प्रखंड के धनकुटवा पंचायत के मुखिया व सरपंच पद के उपचुनाव को लेकर सोमवार को मुखिया पद पर तीन व सरपंच पद पर तीन कुल छह महिला उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।उक्त पंचायत के मुखिया व सरपंच पद सामान्य कोटि के महिलाओं के लिए आरक्षित है।

एआरओ सह बीएओ अमरनाथ मिश्र ने बताया कि सरपंच पद पर रिंकू देवी,पूर्व सरपंच पति राजू साह,गुड्डी देवी,पति राकेश मिश्र व धनमति देवी,पति नगनारायण यादव तथा मुखिया पद पर आरथी,पति धनजू बारी,नुरून नेशा,पूर्व मुखिया सह मुखिया पति अतीउर्रहमान व साकरा खातुन,पति शेख कलामुद्दीन नामांकन दाखिल किया है।

यहां बता दे कि अब तक मुखिया पद पर दस तथा सरपंच पद पर नौ महिला उम्मीदवारों ने नामांकन-पत्र दाखिल किया है।