यूनिसेफ की कंट्री हेड तथा रीजनल हेड के साथ-साथ पूरी टीम ने श्रवण श्रुति तथा वंडर प्रोजेक्ट कार्यक्रम के पहल को काफी सराहा

गया। यूनिसेफ के अधिकारियों की Noala Skinner Regional director Asian nations के साथ साथ निम्न इंटरनेशनल स्तर के यूनिसेफ की टीम ने समाहरणालय सभाकक्ष में श्रवण श्रुति प्रोजेक्ट पर किए जा रहे कार्यों पर बैठक की गई।

 

1. Noala Skinner, Regional director, UNICEF, South Asia..

2. Cynthia McCaffrey, Representative, UNICEF India

3. Nafisa Binte Shafique, CFO

4. Dr. Siddartha Reddy, Health Specialist

5. Rabi Narayan Parhi, Nutrition Specialist

6. Banku Bihari Sarkar, CP Specialist

7. Pushpa Joshi, Education Specialist

      

टीम ने मंगलवार को जिले में चल रहे श्रवण श्रुति कार्यक्रम के तहत श्रवण की समस्या से पीड़ित बच्चों की पहचान के लिए आयोजित शिविर, स्पीच थेरेपी केंद्र के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया।

टीम ने जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम से मुलाकात की और चर्चा की, कि कैसे श्रवण श्रुति परियोजना सुनने एवं बोलने में कठिनाई की समस्या वाले बच्चों की मदद कर रही है। डीएम ने कहा, "यूनिसेफ की टीम सुनने की समस्या से पीड़ित बच्चों की पहचान करने के लिए चल रहे श्रवण श्रुति कार्यक्रम से काफी प्रभावित हुई है। टीम ने गर्भवती महिलाओं को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चल रहे एक अन्य कार्यक्रम वंडर की भी प्रशंसा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यूनाइटेड स्टेट शिकागो से डॉक्टर नर्मदा भी बैठक में उपस्थित होकर श्रवण श्रुति एवं वंडर प्रोजेक्ट के बारे में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।

शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक शोषण करने के जुर्म में पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण को लेकर थाने में एक युवती मंगलवार को थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई है। मामला स्थानीय शहर के दो अलग-अलग मुहल्ले से जुड़ा है।

जहां नयाबाजार मुहल्ले की रहने वाली एक युवती स्थानीय शहर के नारायण कॉलोनी के रहने वाला छोटू कुमार उर्फ विक्रम कुमार के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराई है।

युवती आवेदन में जिक्र की है कि छोटु कुमार उर्फ विक्रम कुमार शादी का झांसा देकर मुझको शारीरिक शोषण की है। वहीं, पुलिस त्वरीत कारवाई करते हुए अभियुक्त छोटु कुमार उर्फ विक्रम कुमार को गिरफ्तार करते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

जयप्रकाश नारायण अस्पताल में श्रवण श्रुति कार्यक्रम के तहत मेगा जांच शिविर का आयोजन

गया। श्रवण श्रुति कार्यक्रम के तहत जयप्रकाश नारायण अस्पताल में मेगा जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग आज सभी प्रखंडों से बच्चे जो हियरिंग लॉस से संबंधित उन्हें स्क्रीनिंग किया गया। 

कुल 78 बच्चे को स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 42 बच्चे को कानपुर एवं deic (District early intervention center) में रेफर किया गया। इस अवसर पर Noala Skinner Regional director Asian nations के साथ साथ निम्न इंटरनेशनल स्तर के यूनिसेफ की टीम मौजूद थे।  

 

1. Noala Skinner, Regional director, UNICEF, South Asia..

2. Cynthia McCaffrey, Representative, UNICEF India

3. Nafisa Binte Shafique, CFO

4. Dr. Siddartha Reddy, Health Specialist

5. Rabi Narayan Parhi, Nutrition Specialist

6. Banku Bihari Sarkar, CP Specialist

7. Pushpa Joshi, Education Specialist

      

यूनिसेफ की इंटरनेशनल टीम ने वैसे बच्चे जिनका ऑपरेशन हो चुका था, उन बच्चों से मुलाकात कर काफी खुशी जाहिर की। वर्तमान समय में संबंधित बच्चों के सुनने की क्षमता का जानकारी लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, सिविल सर्जन तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

गया कॉलेज के प्राचार्य की मौजूदगी में केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर की छात्र जदयू नेता से बदसलूकी, जड़ा थप्पड़ तो हुआ बवाल

गया। शहर के गया कॉलेज गया के प्राचार्य की मौजूदगी में केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर ने छात्र जदयू नेता से बदसलूकी करते हुए थप्पड़ मारने के बाद गुस्साए छात्र नेताओं ने केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत मगध विश्वविद्यालय कुलपति व गया कॉलेज गया के प्राचार्य से की है।

दरअसल एक छात्रा की समस्या को लेकर छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय के अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा, कुदन कुमार, अमरजीत कुमार गया कॉलेज गया के केमेस्ट्री विभागाध्यक्ष डां वीरेन्द्र कुमार के पास पहुंचे। उन्होंने छात्र जदयू के नेताओं के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें बाहर निकाल दिय गया और शिकायत के बाद जब प्राचार्य वहां पहुंचे तो केमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डां वीरेंद्र कुमार उनके मौजदूगी में भी छात्र जदयू नेता अमरजीत कुमार को धक्का-मुक्की करते हुए थप्पड़ मार दिया।

गया कॉलेज अध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि जब उत्तम कुशवाहा ने केमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार से मुलाकात कर छात्रा की समस्या से अवगत कराने का प्रयास किया, तभी केमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डां वीरेंद्र कुमार ने छात्र जदयू नेता को विभाग से बाहर निकाल कर धक्का-मुक्की करने लगे। तब छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा प्राचार्य दीपक कुमार से मुलाकात करके सारी घटना को अवगत करवाया। तभी प्राचार्य दीपक कुमार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए केमिस्ट्री विभाग पहुंचे और वहां पर पीड़ित छात्र जदयू नेता अमरजीत कुमार सारी घटना को जब समझा रहे थे, उसी दौरान उत्तेजित होकर विभागाध्यक्ष ने अमरजीत कुमार को थप्पड़ मार दिया। 

साथ ही जब बीच-बचाव करने पहुंचे मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा तो उनको भी जान से मारने की धमकी दी। यह सारी घटना गया कॉलेज के प्राचार्य दीपक कुमार के समक्ष हुआ। वहीं, छात्र जदयू के मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने बताया कि गया कॉलेज में विभागाध्यक्ष के द्वारा गुंडागर्दी और दबंगई किया जा रहा है। मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। गया कॉलेज के केमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष के द्वारा छात्रों को प्रैक्टिकल देने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मगध विश्वविद्यालय के कुलपति से भी की गई है। दो दिन बाद छात्र जदयू इस प्रोफेसर के खिलाफ अनशन पर बैठने का काम करेंगे।

रिपोर्ट : मनीष कुमार।

खरीदारी करने आये एक शख्स की दुपहिया वाहन पर चोरों ने हाथ साफ कर डाला

गया/शेरघाटी। सोमवार को स्थानीय शहर में खरीदारी करने आये एक शख्स की दुपहिया वाहन पर चोरों ने हाथ साफ कर डाला। चोरी की घटना स्थानीय शहर के नयाबाजार में घटित हुई।

जहां रोशनगंज निवासी पंकज कुमार नामक शख्स ने अपनी दुपहिया वाहन दुकान के समीप सड़क किनारे पार्क कर जरूरत के समान की खरीदारी करने गया था। जब वह वापस लौटा तो वाहन गायब पायी। काफी खोजबीन के तदोपरान्त वाहन नही मिलने पर आखिरकार पीड़ित अज्ञात के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराएं है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

मुखिया ने टीवी मरीजों को दूसरे माह का दिया फ़ूड ऑफ बास्केट किट

गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा पंचायत की मुखिया अनिता देवी द्वारा निक्षय मित्र का दाइत्व का निर्वहन करते हुए सोमवार को दूसरे माह का टीबी से ग्रसीत मरीजों के बीच पोषण युक्त राशन सामग्री बाटी गई. सामग्री देते समय मुखिया ने मरीजों से समय पर दवाई का सेवन करने सहित दिशा निर्देश पालन करते हुए टीबी रोग से मुक्त होने की सलाह दी।

इस मौके पर आम लोगों से सामाजिक कार्य में सहयोग करने के लिए अहवाहन की। टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार द्वारा निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीज को गोद लेकर छः माह तक फ़ूड ऑफ बास्केट देकर टीबी से लड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है। समाज में टीबी मरीजों को लेकर फैले भ्रांतियां और अफवाहों को दूर कर टीबी मुक्त भारत के सपनों को साकार करना है।

इस समाजिक कार्य में भेटौरा पंचायत पहला पंचायत है। मुखिया के नेतृत्व में टीबी मरीजों को आगे बढ़कर मदद करने की पहल की शुरुआत की है। मुखिया द्वारा निक्षय मित्र बनकर समाजिक कार्य किया जा रहा है। इस दौरान प्रतिमा देवी, गुलाबचंद मांझी, गुड्डू मांझी, धर्मेंद्र मांझी, बबीता कुमारी आदि को 5 किलो आटा,5 किलो चावल, एक किलो दाल, 30 पीस अंडा, करुआ तेल सहित अन्य सामग्री आदि दिया गया।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई : सूर्यमंडल चेक पोस्ट पर ट्रक वाहनों से अवैध वसूली कर बिना रसीद कटाए पार कराते दो इंट्री माफिया गिरफ्तार

गया। बिहार के गया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाराचट्टी सूर्य मंडल चेकपोस्ट पर ट्रक वाहनों से अवैध वसूली के कार्यों में संलिप्त दो इंट्री माफिया को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार इंट्री माफिया विपिन कुमार, पिता हरिहर सांव, ग्राम- उचिरमां, थाना शेरघाटी, जबकि दूसरा कमल देव यादव, पिता शिबू यादव, ग्राम- दुलमडीह थाना बाराचट्टी को गिरफ्तार किया गया.

इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने दी है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाराचट्टी सूर्य मंडल चेकपोस्ट से अवैध कार्य में संलिप्त इंट्री माफिया के द्वारा ट्रक वाहनों से अवैध राशि की वसूली कर चेक पोस्ट को बिना रसीद कटाए हुए पार कराया जा रहा है। जिसके बाद सूचना के सत्यापन एवं छापामारी कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी को निर्देशित किया गया। 

जिसके बाद करवाई के दौरान सूर्य मंडल बाराचट्टी से अवैध राशि से बिना रसीद के पार कराए जा रहे दो इंट्री माफिया को मोटरसाइकिल के साथ बाराचट्टी थाना के सहयोग से चेक पोस्ट के समीप खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़ा गया इंट्री माफिया के पास से दो मोटरसाइकिल वाहन जप्त हुआ है। जिस पर एक वाहन का नंबर प्लेट नहीं लगा था। गिरफ्तार दोनों इंट्री माफिया पर बाराचट्टी थाने में कांड संख्या 431/23 दर्ज कर आगे की अग्रिम करवाई की जा रही है। एसएसपी आशीष भारती ने आगे बताया कि चेक पोस्ट पर अवैध कार्य करने वाले इंट्री माफिया के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चलायी जा रही है। जल्द ही अवैध वसूली कार्य में लगे इंट्री माफिया को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों भेजा जाएगा।

रिपोर्ट: स्ट्रीटबज्ज टीम। 

गया में फल्गु नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, तीन में से दो सगे भाई, मौत से गुस्साए लोगों ने अलीपुर चौराहे को किया जाम

गया। जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र फल्गु नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। तीन में से दो सगे भाई हैं। तीनों बच्चे नदी में शौच करने के लिए गए थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। बच्चों की मौत से गुस्साए लोगों ने बुनियादगंज थाना क्षेत्र के निकट अलीपुर चौराहे पर जाम लगा दिया है।

लोगों का कहना है कि जब तक बालू घाट बंद नहीं होता और मृतक के परिवार को 15- 1500000 रुपए मुआवजा नहीं दिए जाते हैं तब तक जाम नहीं हटाया जाएगा। लोगों ने बताया कि अंकुश, निखिल, रितिक तीनों नहाने के लिए नदी में गए थे। इसी दौरान शौच करने के बाद वह बालू उठाव से बने गड्ढे में पानी के लिए गए तो उनके पैर फिसल गए और एक-एक कर तीन डूबने लगे।

तीनों बच्चों की उम्र 12 से लेकर 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है। निखिल और रितिक दोनों सगे भाई हैं। निखिल और रितिक के पिता संतोष यादव ने बताया कि मेरा तो पूरा घर ही उजड़ गया। मेरा बच्चा पढ़ने वाला था। उसे दूसरे लोग नदी में नहाने के लिए दोस्तों के साथ चला गया था। आज मैं बर्बाद हो गया। वह सड़क पर अपने बच्चे के साथ लिपट कर रो रहा है। दहाड़े मार-मार कर चिल्ला रहा है। लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर गए हैं। सड़क को जाम कर दिया है।

शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। निखिल और रितिक के अलावा अंकुश जो नदी में डूबने से मर गया उसके पिता पंकज भी सड़क पर बिलख बिलख कर अपना माथा पटक रहे हैं। इस घटना से पूरा इलाका सदमे में है। वहीं, स्थानीय पार्षद छोटू कुशवाहा, पूर्व पार्षद इंद्रदेव विद्रोही का कहना है कि बालू घाट की वजह से अब तक दर्जनों बच्चों की मौत फल्गु नदी में हो चुकी है। बालू उठाव को लेकर फल्गु नदी में बेतरतीब गड्ढे खोदे गए हैं उसमें 20 से 25 फीट गहरा पानी जमा हुआ है इसकी वजह से आए दिन किसी ना किसी घर में मौत की कहानी सुनने को मिलती है।

महिला थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम

गया। बिहार के गया में महिला थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने दी है।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 14 जून 2020 को महिला थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया था कि आरोपी के द्वारा फोन करके मानपुर बुलाकर मोटरसाइकिल पर बैठाया और इधर से उधर घुमाया और रात्रि 1:00 बजे कंडी नवादा स्कूल के पास आरोपी के द्वारा अपने साथी को फोन करके बुला लिया और बारी-बारी से चार साथियों ने मिलकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पीड़ित युवती ने महिला थाना में लिखित आवेदन के आधार पर थाना में कांड संख्या 06/2020 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। 

इस मामले को लेकर दुष्कर्म की घटना में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी करने का निर्देश दिया गया, जिसके बाद महिला थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिसे आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस कांड में पूर्व में तीन आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

..

शेरघाटी पुलिस ने चार वारंटी को किया गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार

गया/शेरघाटी। शारघाटी थाना की पुलिस ने लम्बे समय फरार चल रहे अभियुक्तों को पकड़ने में कामयाब रही। 

शेरघाटी थाना के मुताबिक आज शेरघाटी थाना की पुलिस थाना क्षेत्र से चार वारंटी को गिरफ्तार किया है जो थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के रहने वाला है। अगले दिन जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेशी की जायेगी। 

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।