मुखिया ने टीवी मरीजों को दूसरे माह का दिया फ़ूड ऑफ बास्केट किट

गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा पंचायत की मुखिया अनिता देवी द्वारा निक्षय मित्र का दाइत्व का निर्वहन करते हुए सोमवार को दूसरे माह का टीबी से ग्रसीत मरीजों के बीच पोषण युक्त राशन सामग्री बाटी गई. सामग्री देते समय मुखिया ने मरीजों से समय पर दवाई का सेवन करने सहित दिशा निर्देश पालन करते हुए टीबी रोग से मुक्त होने की सलाह दी।

इस मौके पर आम लोगों से सामाजिक कार्य में सहयोग करने के लिए अहवाहन की। टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार द्वारा निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीज को गोद लेकर छः माह तक फ़ूड ऑफ बास्केट देकर टीबी से लड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है। समाज में टीबी मरीजों को लेकर फैले भ्रांतियां और अफवाहों को दूर कर टीबी मुक्त भारत के सपनों को साकार करना है।

इस समाजिक कार्य में भेटौरा पंचायत पहला पंचायत है। मुखिया के नेतृत्व में टीबी मरीजों को आगे बढ़कर मदद करने की पहल की शुरुआत की है। मुखिया द्वारा निक्षय मित्र बनकर समाजिक कार्य किया जा रहा है। इस दौरान प्रतिमा देवी, गुलाबचंद मांझी, गुड्डू मांझी, धर्मेंद्र मांझी, बबीता कुमारी आदि को 5 किलो आटा,5 किलो चावल, एक किलो दाल, 30 पीस अंडा, करुआ तेल सहित अन्य सामग्री आदि दिया गया।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई : सूर्यमंडल चेक पोस्ट पर ट्रक वाहनों से अवैध वसूली कर बिना रसीद कटाए पार कराते दो इंट्री माफिया गिरफ्तार

गया। बिहार के गया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाराचट्टी सूर्य मंडल चेकपोस्ट पर ट्रक वाहनों से अवैध वसूली के कार्यों में संलिप्त दो इंट्री माफिया को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार इंट्री माफिया विपिन कुमार, पिता हरिहर सांव, ग्राम- उचिरमां, थाना शेरघाटी, जबकि दूसरा कमल देव यादव, पिता शिबू यादव, ग्राम- दुलमडीह थाना बाराचट्टी को गिरफ्तार किया गया.

इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने दी है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाराचट्टी सूर्य मंडल चेकपोस्ट से अवैध कार्य में संलिप्त इंट्री माफिया के द्वारा ट्रक वाहनों से अवैध राशि की वसूली कर चेक पोस्ट को बिना रसीद कटाए हुए पार कराया जा रहा है। जिसके बाद सूचना के सत्यापन एवं छापामारी कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी को निर्देशित किया गया। 

जिसके बाद करवाई के दौरान सूर्य मंडल बाराचट्टी से अवैध राशि से बिना रसीद के पार कराए जा रहे दो इंट्री माफिया को मोटरसाइकिल के साथ बाराचट्टी थाना के सहयोग से चेक पोस्ट के समीप खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़ा गया इंट्री माफिया के पास से दो मोटरसाइकिल वाहन जप्त हुआ है। जिस पर एक वाहन का नंबर प्लेट नहीं लगा था। गिरफ्तार दोनों इंट्री माफिया पर बाराचट्टी थाने में कांड संख्या 431/23 दर्ज कर आगे की अग्रिम करवाई की जा रही है। एसएसपी आशीष भारती ने आगे बताया कि चेक पोस्ट पर अवैध कार्य करने वाले इंट्री माफिया के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चलायी जा रही है। जल्द ही अवैध वसूली कार्य में लगे इंट्री माफिया को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों भेजा जाएगा।

रिपोर्ट: स्ट्रीटबज्ज टीम। 

गया में फल्गु नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, तीन में से दो सगे भाई, मौत से गुस्साए लोगों ने अलीपुर चौराहे को किया जाम

गया। जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र फल्गु नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। तीन में से दो सगे भाई हैं। तीनों बच्चे नदी में शौच करने के लिए गए थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। बच्चों की मौत से गुस्साए लोगों ने बुनियादगंज थाना क्षेत्र के निकट अलीपुर चौराहे पर जाम लगा दिया है।

लोगों का कहना है कि जब तक बालू घाट बंद नहीं होता और मृतक के परिवार को 15- 1500000 रुपए मुआवजा नहीं दिए जाते हैं तब तक जाम नहीं हटाया जाएगा। लोगों ने बताया कि अंकुश, निखिल, रितिक तीनों नहाने के लिए नदी में गए थे। इसी दौरान शौच करने के बाद वह बालू उठाव से बने गड्ढे में पानी के लिए गए तो उनके पैर फिसल गए और एक-एक कर तीन डूबने लगे।

तीनों बच्चों की उम्र 12 से लेकर 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है। निखिल और रितिक दोनों सगे भाई हैं। निखिल और रितिक के पिता संतोष यादव ने बताया कि मेरा तो पूरा घर ही उजड़ गया। मेरा बच्चा पढ़ने वाला था। उसे दूसरे लोग नदी में नहाने के लिए दोस्तों के साथ चला गया था। आज मैं बर्बाद हो गया। वह सड़क पर अपने बच्चे के साथ लिपट कर रो रहा है। दहाड़े मार-मार कर चिल्ला रहा है। लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर गए हैं। सड़क को जाम कर दिया है।

शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। निखिल और रितिक के अलावा अंकुश जो नदी में डूबने से मर गया उसके पिता पंकज भी सड़क पर बिलख बिलख कर अपना माथा पटक रहे हैं। इस घटना से पूरा इलाका सदमे में है। वहीं, स्थानीय पार्षद छोटू कुशवाहा, पूर्व पार्षद इंद्रदेव विद्रोही का कहना है कि बालू घाट की वजह से अब तक दर्जनों बच्चों की मौत फल्गु नदी में हो चुकी है। बालू उठाव को लेकर फल्गु नदी में बेतरतीब गड्ढे खोदे गए हैं उसमें 20 से 25 फीट गहरा पानी जमा हुआ है इसकी वजह से आए दिन किसी ना किसी घर में मौत की कहानी सुनने को मिलती है।

महिला थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम

गया। बिहार के गया में महिला थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने दी है।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 14 जून 2020 को महिला थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया था कि आरोपी के द्वारा फोन करके मानपुर बुलाकर मोटरसाइकिल पर बैठाया और इधर से उधर घुमाया और रात्रि 1:00 बजे कंडी नवादा स्कूल के पास आरोपी के द्वारा अपने साथी को फोन करके बुला लिया और बारी-बारी से चार साथियों ने मिलकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पीड़ित युवती ने महिला थाना में लिखित आवेदन के आधार पर थाना में कांड संख्या 06/2020 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। 

इस मामले को लेकर दुष्कर्म की घटना में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी करने का निर्देश दिया गया, जिसके बाद महिला थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिसे आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस कांड में पूर्व में तीन आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

..

शेरघाटी पुलिस ने चार वारंटी को किया गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार

गया/शेरघाटी। शारघाटी थाना की पुलिस ने लम्बे समय फरार चल रहे अभियुक्तों को पकड़ने में कामयाब रही। 

शेरघाटी थाना के मुताबिक आज शेरघाटी थाना की पुलिस थाना क्षेत्र से चार वारंटी को गिरफ्तार किया है जो थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के रहने वाला है। अगले दिन जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेशी की जायेगी। 

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

शेरघाटी में चालक समेत बालू लदा वाहन को पुलिस ने किया जब्त

गया/शरघाटी। शेरघाटी थाना की पुलिस बालू लदा वाहन समेत चालक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। शेरघाटी थाना के मुताबिक बीते कल स्थानीय शहर के बडही टोला से बालू लदा ट्रैक्टर जब्त करते हुए उसके चालक को पकड़ने में कामयाब रही।

चालक का पहचान अर्जून मांझी के तौर पर हुए है। वही, वाहन थाना क्षेत्र के गांव घाघर वासी की है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज व चालक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

टनकुप्पा प्रखंड के गजाधरपुर पंचायत के युवा पूर्व सरपंच की मनाई गई प्रथम पुण्यतिथि

गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड के गजाधरपुर पंचायत के युवा पूर्व सरपंच स्व. राम अक़वाल मांझी की द्वितीय पुण्यतिथि प्राथमिक विद्यालय इमायदपुर के प्रांगण में शनिवार को मनाया गया।

इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि सहित अन्य समाजसेवियों द्वारा चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित करटे हुए दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा विभाग के उप निदेशक रंजीत पासवान, जिला पार्षद उपाध्यक्ष डा. शीतल प्रसाद यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने पूर्व सरपंच के जीवनी एवं उनकी कर्मठता पर प्रकाश डालते हुए समाज को विकसित बनाने के अधूरा सपना को पूरा करने का संकल्प लिया।

पूर्व युवा सरपंच का देहांत दूसरा कोरोना लहर में छह मई 021 को हो गया था। इस मौके अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पश्चिम बंगाल बाम सेफ के राज्य प्रभारी रामलगन भुइयां ने किया। आयोजन मनोज कुमार भारती, राजेश मांझी, रामस्वरूप पासवान, पुतुल देवी ने किया। इस मौके पर सीओ छोटेलाल पासवान, राजीव रंजन, जगदीश चौधरी, देवराज मांझी, सुरेंद्र मांझी सहित अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

गया के धर्म सभा भवन में श्री राम नवमी पूजा समिति द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर शोभायात्रा निकालने वाले को किया सम्मानित

गया। शहर के धर्मसभा भवन के प्रांगण में श्री राम नवमी पूजा समिति द्वारा श्री राम जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकालने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। समिति के सदस्यों ने लोगों को तलवार व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री राम नवमी पूजा समिति के कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष यह आयोजन किया जाता है लेकिन चुनाव के कारण काफी समय बाद यह आयोजन किया गया है. 

जिसमें श्रीराम जयंती के मौके पर जुलूस निकालने वाले लोगों को सम्मानित किया गया है. इसमें सहयोग करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया है. जिन लोगों ने पानी व शरबत की सेवा राम भक्तों को दी, उन्हें भी हमलोगों ने सम्मान दिया है.

ताकि वे प्रोत्साहित हों. वही कुछ ऐसे लोगों को हम चेतावनी देते हैं कि जो लोग शोभायात्रा में बाधा उत्पन्न करेंगे, उन्हें हम लोग मुंहतोड़ जवाब देंगे. इस मौके पर समाजसेवी प्रमोद भदानी, संगठन महामंत्री, उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार, शशिकांत मिश्रा, प्रताप सिंह, देवोत्तम कुमार, राम बारिक, अमित मोहन, नवीन वर्मा, सहित कई लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बिहार के गया में 11 हजार करंट ने बुझा दिया घर का दो चिराग, चाचा के साथ दोनों भाई मोटर पंप कर रहा था ठीक

गया। बिहार के गया में फतेहपुर थाना क्षेत्र के सलैया कला पंचायत के दमकापर गांव में रविवार की सुबह सात बजे लखन यादव का दो पुत्र कपिल यादव 28 वर्ष, राहुल यादव 18 वर्ष की मौत 11 हजार बिजली प्रवाहित करंट की चपेट में आने से हो गया।

सुबह में दोनो भाई घर के पास अपने चाचा कृष्ण यादव के साथ मिलकर मोटर पम्प को ठीक कर रहा था। तभी दोनो भाई का सम्पर्क घर के पास से लटकता हुआ गया 11 हजार प्रवाहित तार के चपेट में आ गया। तत्काल दोनो भाई उसी जगह पर पड़ा रहा। चाचा शोर मचाते हुए ट्रांसफार्मर से बिजली काटने गया। तभी जुटे ग्रामीण दोनो भाई को डंडा मारकर करंट से अलग किया।

लोग चिकित्सा के लिए स्थानीय सामुदायिक प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र ले गया। चिकित्सक प्रारंभिक इलाज के बाद गम्भीर अवस्था देख विशेष चिकित्सा के लिए मेडिकल कालेज गया भेज दिया गया। मेडिकल कालेज पहुचने के बाद चिकित्सको की टीम दोनों भाई का जांच किया इसके बाद मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर घर आ गया। परिजनों ने शव को घर मे बंद कर पिता परमेश्वर से जीवित होने के लिए प्रार्थना करने लगा।

घटना की जानकारी पाकर फ़तेहपुर पुलिस पहुंचकर घटना के बारे ग्रामीणों से जानकारी किया। घटना की सूचना पाकर आहत ग्रामीण घटना स्थल पर काफी संख्या में जुटने लगा। शव के साथ प्रर्थना करने को लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घर का बंद दरवाजा को खोलाकर परिजन को समझाते बुझाते पोस्टमार्टम के लिए राजी कर शव को भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया घर के पास से विभाग द्वारा ले गई 11 हजार की तार ढीला होकर लटक गया है।

झूलता तार के सम्पर्क में आने से घटना घटी है। तार को ठीक करने के लिए विभागीय जेई से कहा गया है। लेकिन उसे ठीक नहीं कराया गया है। घटना स्थल पर पहुंचे एसआई सत्यनरायण शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन के फर्द ब्यान पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। घटना की जानकारी स्थानीय सभी प्रसाशन को दे दिया गया है।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

*बड़ी खबर : हार्डकोर नक्सली श्रीकांत पासवान गिरफ्तार, गया, औरंगाबाद पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर दबोचा*

गया : बिहार के गया में खिजरसराय थाना की पुलिस, एसटीएफ और औरंगाबाद पुलिस की मदद से संयुक्त छापामारी में हार्डकोर नक्सली श्रीकांत पासवान उर्फ गुदर पासवान को गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने दी है. 

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 26 अप्रैल 2010 को वादी मोहम्मद इस्लाम के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था कि साहू ट्रेडर्स खिजरसराय से 250 बोरी ट्रक पर गेहूं लाद कर आ रहे थे कि रास्ते में डेवा ग्राम चिमनी भट्ठा के पास पहुंचे तो देखें कि 15 से 20 की संख्या में हथियार से लैस नक्सलियों द्वारा पहले से सड़क के बीचो-बीच ट्रक को रोक दिया और नक्सलियों द्वारा ट्रक से हमें उतार कर ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया था। 

इस संबंध में खिजरसराय थाना कांड संख्या 96/10 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई। गठित टीम को छापामारी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर खिजरसराय थाना की पुलिस की टीम द्वारा एसटीएफ एवं औरंगाबाद पुलिस के मदद से कांड में फरार नक्सली श्रीकांत पासवान उर्फ गुदर पासवान को गिरफ्तार किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड में संलिप्त 12 नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार नक्सली पर औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना में विभिन्न मामलों में कई दर्जनों कांड दर्ज है।